Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी | Life Status | Shayari
Best Life Quotes In Hindi, लाइफ कोट्स इन हिंदी, Quotes in Hindi, Life Status in Hindi, Life Shayari in Hindi, Life Images Status
Life Quotes in Hindi “ मरने से पहले एक बार खुलकर जी लेना
इसे ही कहते है ज़िंदगी से इश्क़ कर लेना ”
Life Quotes in Hindi “ क्या खूब लिखा है किसी शायर ने
समझ नहीं आता ऐ जिंदगी तेरा फैसला
एक तरफ तू कहती है
सब्र का फल मीठा होता है
और दूसरी तरफ कहती है
वक्त किसी का इंतजार नहीं करता ”
Life Quotes in Hindi “ जिंदगी एक रात है
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है ”
Life Quotes in Hindi “ किसी को परेशान देखकर
अगर आपको तकलीफ होती है
तो यकीन मानिए ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की है ”
Truth of Life Quotes in Hindi Font
Truth of Life Quotes in Hindi Font “ सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा
जीने के लिए एक कमी जरूरी है ”
Facts of Life Quotes in Hindi “ रब के सज़दे और इबादत ने
अब ऐसा बना दिया है मुझे
ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है
और ना किसी की ख़ामोशी ”
Life Quotes in Hindi “ अपने हर अल्फाज में कहर रखता हूँ
चाहे रहूँ खामोश फिर भी असर रखता हूँ ”
Hindi Quotes about Life and Love “ जख्म कहाँ कहाँ से मिले है छोड़ इन बातो को
जिंदगी तू तो ये बता सफर कितना बाकी है ”
Facts of Life Quotes in Hindi
Life Quotes in Hindi “ ठोकरें खाकर भी ना सम्भले
तो मुसाफिर का नसीब
राह के पत्थर तो अपना फर्ज अदा करते है ”
Emotional Quotes in Hindi on Life “ जज़्बात कहते है
ख़ामोशी से बसर हो जाये
दर्द की ज़िद है की दुनिया को खबर हो जाये ”
Life Quotes in Hindi “ देखना कभी नम ना हो
घर के बुजुर्गों की आँखे
छत से पानी टपके
तो अक्सर दीवार कमजोर हो रही होती है ”
Personality Quotes in Hindi “ लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है
जिंदगी जब मायूस होती है
तभी महसूस होती है ”
Hindi Quotes about Life and Love
Life Quotes in Hindi “ दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना
सुना है कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है ”
Learning Quotes in Hindi “ मैंने वक़्त से दोस्ती करली
सुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है ”
Life Quotes in Hindi “ मैंने हर शाम यही सोचा है
उम्र गुजरी है या दिन गुजरा है ”
Simplicity Quotes in Hindi “ लोग कहते है
की इंसान अपनी किस्मत खुद लिखता है
अगर ये सच है
तो अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है ”
Emotional Quotes in Hindi on Life
Life Quotes in Hindi “ कहाँ कहाँ से इकट्ठा करूँ ऐ ज़िंदगी तुझको
जिधर भी देखु तू ही तू बिखरी पड़ी है ”
Zindagi Quotes in Hindi “ काश कोई
इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
की में बारिश में भी रोऊँ
और वो मेरे आँसू पढ़ ले ”
Life Quotes in Hindi “ किसी को घर से निकलते ही मिल गयी मंजिल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा ”
Two Line Shayari In Hindi on Life “ कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर गौर करना
दूसरों के आईने बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी ”
Learning Quotes in Hindi
Life Quotes in Hindi “ ना जाने कौन सी साजिशो का
हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ़ रखा
उतने ही दागदार हो गए ”
Sad Status about Life “ मौत का आलम देखकर तो
जमीन भी दो गज जगह दे दे
फिर ये इंसान क्यूँ जिंदा रहने पर भी
दिल में जगह नहीं देता ”
Life Quotes in Hindi “ नज़रिया बदल के देख
हर तरफ नजराने मिलेंगे
ऐ जिंदगी
यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे ”
Zindagi Sad Shayari “ फेर दो पानी उन पन्नों पर
ताकि धुल जाये सारी स्याही
जिंदगी फिर से लिखने का मन होता है कभी कभी ”
Hindi Quotes about Life
Life Quotes in Hindi “ भरे बाजार से
अक्सर कभी कभी खाली हाथ आता हूँ
कभी ख्वाहिश नहीं होती
कभी पैसे नहीं होते थे ”
Sad Shayari in Hindi for Life “ चापलूसी करने का हुनर हमें आता ही नहीं
वरना अब तक तरक्की तो हमारी भी बहुत होनी थी ”
Life Quotes in Hindi “ जाने क्यों लोग हमें आज़माते है
कुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते है
सच्च ही कहा है कहने वाले ने
सागर के मिलने के बाद
लोग बारिश को भूल जाते है ”
Hindi Suvichar on Life
“ सांसे खर्च हो रही है
बीती उम्र का हिसाब नहीं
फिर भी जिए जा रहे है तुझे
जिंदगी तेरा जवाब नहीं ”
Life Shayari in Hindi
Life Quotes in Hindi “ लफ्जों की दहलीज पर घायल ज़ुबान है
कोई तन्हाई तो कोई महफ़िल से परेशान है ”
Shayari on Zindagi “ ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है ”
Life Quotes in Hindi “ लोग तो बेवजह ही खरीदते हैं आईने
आँख बंद करके भी
अपनी हकीकत जानी जा सकती हैं ”
Life Status in Hindi
Hindi Quotes about Life and Love “ जिस फूल की परवरिश
हमने अपनी मोहब्बत से की
जब वो खुशबू के काबिल हुआ
तो औरों के लिए महकने लगा ”
Life Quotes in Hindi “ साहिल पे बैठा यूँ सोचता हूँ
आज कौन ज़्यादा मजबूर है
ये किनारा जो चल नहीं सकता
या वो लहर जो ठहर नहीं सकती ”
Life Shayari in Hindi “ बहुत रूलाया है इन बेवफा लोगों ने मुझे
ऐ मौत अगर तुम साथ दो
तो इन सबको रूलाने का इरादा है मेरा ”
Sad Status in Hindi for Life
Life Quotes in Hindi “ जिंदगी को
कभी तो खुला छोड़ दीजिए जीने के लिए
क्यूँकि बहुत संभाल के रखी चीज
वक्त पर नहीं मिलती ”
True Lines about Life in Hindi “ सच के चेहरे में यहाँ
झूठ के फसाने देखे
दुश्मनों को जब गौर से देखा
उनमे कई दोस्त पुराने देखे ”
Life Quotes in Hindi “ जर्रे जर्रे में रब की निगाहें करम है
कभी ये नहीं कहना
कि औरों पर ज्यादा और मुझ पर कम है ”
Positive Life Status in Hindi “ बेचैनियां बढ़ी
तो लगा की जिंदगी कुछ खफा है
फिर सोचा चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है ”
Life Status In Hindi
Life Quotes in Hindi “ मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों से मतलब नहीं
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है ”
Life Status in Hindi Font “ दीवानगी हमारी हर राज़ खोल देती है
ख़ामोशी हर बात बोल देती है
लेकिन शिकायत है तो सिर्फ इस दुनिया से
जो दिल के जज़्बात भी पैसों से तोल देती है ”
Life Quotes in Hindi “ कोई दिखाकर रोये कोई छुपाकर रोये
हमें रुलाने वाले हमें रुला कर रोए
मरने का मजा तो तभी है यारो
जब कातिल भी जनाजे पर आकर रोये ”
Royal Life Status in Hindi “ कहां पर क्या हारना है
ये जज्बात जिसके अंदर है
चाहे दुनिया फकीर समझे
फिर भी वो ही सिकंदर है ”
Sad Status about Life
Life Quotes in Hindi “ कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रहना ही ठीक है
जिंदगी जीने की चाहत तो बनी रहती है ”
Two Line Shayari in Hindi on Life “ दिल ने कहा याद करते रहना
मन ही मन बात करते रहना
वो हमारे दिल की फरियाद सुने न सुने
अपना तो फर्ज है उन्हें याद करते रहना ”
Life Quotes in Hindi “ ये इत्र की शीशियां तो यूँ ही इतराती हैं खुद पर
रिश्ते तो आप जैसे लोगों से महकते हैं साहब ”
Best Life Status in Hindi “ ख़ुशी मेरी तलाश में
दिन रात यूँ ही भटकती रही
कभी उसे मेरा घर ना मिला
कभी उसे हम घर पर ना मिले ”
Status about Life
Life Image Status “ ना राज है जिंदगी ना नाराज है जिंदगी
बस जो है वो आज है जिंदगी ”
Zindgi Status in Hindi “ मुझे भी शामिल करो गुनेहगारों की महफ़िल में
मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है ”
Life Quotes in Hindi “ मुझको क्या हक है
मैं किसी को मतलबी कहूँ
मैं खुद ही भगवान को
मुसीबत में याद करता हूँ ”
Sad Zindagi Status in Hindi “ वक्त का सितम तो देखिये
खुद गुजर गया हमें वही छोड़कर ”
Zindagi Sad Shayari
Life Status in Hindi “ जब कोई हाथ और साथ
दोनों ही छोड़ देता है
तब कुदरत कोई न कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है
इसीका नाम जिंदगी है ”
Life Changing Lines “ लौटा जब वो बिना जुर्म की सजा पाकर
सारे परिंदे रिहा कर दिये उसने घर आकर ”
Life Status in Hindi “ जिंदगी की परीक्षा में
ज्यादातर लोग इसलिए असफल हो जाते है
क्योंकि वो दूसरों की नकल करते है
पर वे यह नहीं समझते
की सभी के प्रश्न पत्र भिन्न है ”
Zindagi Se Pareshan Status “ ना पेंच समझता हूँ ना दांव समझता हूँ
प्रेम का भूखा हूँ बस भाव समझता हूँ ”
Life Shayari in Hindi
Life Status Images “ रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना
जो आपकी हंसी के पीछे का दर्द
गुस्से के पीछे का प्यार
और मौन के पीछे की वजह समझ सके ”
Real Life Quotes in Hindi “ लम्हों से बनी है ये जिंदगी
सपनों से सजी है ये जिंदगी
लफ्जों में बयान की है ये जिंदगी
जान ले अब यही है ये जिंदगी ”
Hindi Suvichar on Life Status “ कितना खुशनुमा होगा वो मेरी मौत का मंजर
जब मुझे ठुकराने वाले
खुद मुझे पाने के लिए आंसू बहाएंगे ”
Life Status in Hindi “ जिम्मेदारियां भी खुब इम्तिहान लेती है
जो निभाता है उसी को परेशान करती है ”
Happy Life Status in Hindi
Very Sad Life Status in Hindi “ जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसान होती है
कभी उफ़ तो कभी वाह होती है
ना बदलो कभी अपनी स्माइल
क्यूंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है ”
Life Status in Hindi “ दिल समंदर जैसा रखना साहब
नदियां खुद मिलने आयेगी ”
Touching Lines on Life in Hindi “ अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ, मिला कुछ ”
Life Status in Hindi “ इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी
चलने का ना सही
सम्भलने का हुनर तो आ गया ”
Sad Shayari in Hindi for Life
Two Line Status in Hindi on Life “ शामिल थे जिंदगी में कुछ सस्ते लोग
बस सबक ज़रा महँगा देकर चले गये ”
Life Status in Hindi Images “ मिल जाता है दो पल का सुकून
इस मोबाइल की बंदगी में
वरना परेशान कौन नहीं
अपनी अपनी जिंदगी में ”
Zindagi Status Images “ आंसू जानते है कौन अपना है
तभी तो अपनों के सामने टपक जाते है
मुस्कुराहट का क्या है
वह तो गैरों से भी वफ़ा कर लेती है ”
Life Status In Hindi Images “ अपनी मर्जी से भी
दो चार कदम चलने दे ऐ जिंदगी
तेरे कहने पे तो बरसो चले है ”
Best Inspirational Status about Life in Hindi
Inspirational Status about Life “ जो हद में रहकर धड़के वो धड़कनें कैसी
और जो बेहद ना हुई फिर वो ख्वाहिशें कैसी ”
Life Status in Hindi Images “ सिर्फ यादें रह जाती है याद करने के लिए
और वक्त सब कुछ लेकर चला जाता है ”
Sad Zindagi Status “ बाजार लगा है जनाब खुद के फायदों का
हर पल यहाँ दूसरों की जरूरतों की कीमत
अक्सर कम लगाई जाती है ”
Best Status Images “ भीड़ की आदत नहीं मुझे
थोड़े में जीना सीख लिया है मैंने
चंद दोस्त है चंद दुआएं है
बस इन खुशियों को गले लगा लिया है मैंने ”
Shayari on Zindagi
My Life Status “ बेजुबान महफ़िल में भी
शोर बढ़ जाता है यकीन मानिये
जब भी कोई आपकी खामोशियाँ पढ़ जाता है ”
Life Quotes in Hindi “ यादों के पन्नो से भरी है जिंदगी
सुख और दुःख कि पहेली है जिंदगी
कभी अकेले बैठ कर विचार करके तो देखो
सबंधो के बगैर अधूरी है जिंदगी ”
Deep Shayari on Life “ दुःख इस बात का नहीं
कि दुश्मनों ने तीर चलाया है
दुःख इस बात का है
के निशाना अपनों ने बताया है ”
Life Quotes in Hindi “ सारी उम्र एक ही बात याद रखना
रिश्ते, दोस्ती और इबादत में
बस नियत साफ़ रखना ”
Life Status in Hindi 2 Line
Zindagi Shayari Images “ कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गये
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गये
दोनों का शुक्रिया ”
Life Quotes in Hindi “ सिमटते जा रहे हैं
दिल और दिमाग के रिश्ते
सौदा करने में जो माहिर हैं
बस वही कामयाब हैं ”
Emotional Shayari in Hindi on Life “ जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये ”
Life Quotes in Hindi “ ऐसा नहीं था के हम चिराग नहीं थे
बस कमी ये थी हम उजालों में जले ”
Best Shayari on Life
Hindi Quotes on Life with Images
“ मन ख्वाहिशों में अटका रहा
और जिंदगी हमे जी कर चली गयी ”
Life Status in Hindi with Emoji “ अब तो दिन आकर
सीधा रात पर हीं रुकता है
मुझे याद है
पहले एक शाम भी हुआ करती थी ”
Good Shayari on Life “ कल शीशा था सब देख देखकर जाते थे
आज टूट गया सब बच बच कर जाते है
समय के साथ देखने का
और इस्तेमाल का नजरिया बदल जाता है ”
Life Status in Hindi with Emoji “ जरुरी नहीं की मिठाई खिलाकर ही
दूसरों का मुँह मीठा करे
आप मीठा बोलकर भी
लोगों को खुशियाँ दे सकते है ”
Zindagi Quotes in Hindi
Whatsapp Profile Pic Life Status “ ऐ आईने मुझे भी दे दे
जरा सा इल्म चेहरे बदलने का
आ जाये मुझमें भी हुनर
जमाने के साथ चलने का ”
Life Status in Hindi with Emoji “ जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है
ये एक झूठ है
जिंदगी तो हमे रोजाना मिलती है
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है ”
Heart Touching Sad Status “ हर पल मुस्कुराओ बड़ी खास है जिंदगी
क्या सुख क्या दुःख बड़ी आस है जिंदगी
ना शिकायत करो ना कभी उदास हो
ज़िंदादिली से जीने का एहसास है जिंदगी ”
Life Status in Hindi “ मुझको ढूंढ ही लेती है रोज़ एक नए बहाने से
मुश्किलें वाकिफ़ हो गयी है मेरे हर ठिकाने से ”
Deep Shayari on Life
True Lines about Life in Hindi “ जिंदगी अपने कंधों पे जीती जाती है
दूसरों के कंधों पे तो जनाजे उठा करते हैं ”
Sad Zindagi Status in Hindi “ हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं साहब
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं
इसीलिए घाटे में चल रहे हैं
जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है
सहारा कोई कोई ही देता है
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है ”
Life Status in Hindi “ एक महात्मा से मुलाक़ात हुई
तो मैंने गुज़ारिश की
जिंदगी की कोई नसीहत दीजिये मुझे
उन्होंने सवाल किया कभी बर्तन धोये हैं ?
मैंने हैरान होकर कहा जी धोये हैं
पुछा क्या सीखा ?
मैंने कोई जवाब नहीं दिया
वो मुस्कुराये और कहा बर्तन को बाहर से कम
और अंदर से ज्यादा धोना पड़ता है
बस यही जिंदगी है ”
Life Status in Hindi 2 Line “ चाहे कसूर किसी का भी हो
लेकिन रिश्ते में आंसू हमेशा
बेकसूर के ही बहते है
है ना बात कमाल की
ये जीवन है साहब
उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे
और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ”
Life Shayari in Hindi
Quotes in Hindi “ बंद लिफाफे में रखी चिट्ठी सी है ये जिंदगी
पता नहीं अगले ही पल कौन सा पैगाम ले आये ”
Status on Life and Love “ एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से
पर 1 शर्त पर उसने कहा है
कि तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा ”
Quotes in Hindi “ वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपने से दूर होना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है ”
Status about Life “ अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है
जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है ”
Hindi Quotes on Life with Images
Status about Life “ रुलाये बगैर तो प्याज भी नहीं कटता जनाब
फिर ये तो जिदंगी है ऐसे कैसे कट जायेगी ”
Status about Life Reality “ गुज़रते दिनों का नहीं बल्कि
यादगार लम्हों का नाम है जिंदगी ”
Inspirational Quotes in Hindi about Life “ दिल में उतर जाने की आदत है मेरी
अलग पहचान बनाने की आदत है मेरी
जितना गहरा कोई जख्म देता है मुझे
उतना ही मीठा मुस्कुराने की आदत है मेरी ”
Zindgi Status in Hindi “ दिल में हर राज दबाकर रखते हैं
होठों पर मुस्कुराहट सजाकर रखते हैं
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती हैं
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपाकर रखते हैं ”
Best Life Shayari Images
Life Quotes in Hindi “ अगर वाकई में
कामयाब जिंदगी बनाना चाहते हो
तो याद रखना बेशक पाँव फिसल जाये
पर जुबान को कभी मत फिसलने देना
पाप हमारी सोच से होता हैं
शरीर से नहीं और तीर्थों का जल
हमारे शरीर को साफ करता हैं
हमारी सोच को नहीं ”
Sad Status in Hindi for Life “ बहुत शानदार बात लिखी है
गाँव में नीम के पेड़ कम हो रहे है
घरों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है
जुबान में मिठास कम हो रही है
शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है
किसी महापुरुष ने सच ही कहा था
की जब किताबें सड़क किनारे रख कर बिकेगी
और जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना
के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है ”
Best Life Quotes In Hindi, लाइफ कोट्स इन हिंदी, Quotes in Hindi, Life Status in Hindi, Life Shayari in Hindi, Life Images Status
categories
Instagram पर शायरी,कोट्स,इमेज और स्टेटस के लिए shayaricenter को Instagram पर अभी FOLLOW करे