Best ever Hindi Sad Quotes on Love that will inspire you to love someone and respect the person you love. Sad Quotes are not only for that person who fails on love but besides for those people who lost their lover .

here the solicitation of all categories of Sad Quotes in Hindi for your social Media Facebook, Whatsapp, Twitter, and Instagram. for your Girlfriend, Boyfriend, Husband, Wife, Lover, Him, & Her in all formats Quotes, Status, Images, Text, Word, Line, Wallpaper, Captions, Messages, SMS, Thoughts & Shayari are available.
Sad Love Quotes in Hindi 140
तुम मोहब्बत की बात करते हो आजकल के लोग रिप्लाई भी शक्ल देखकर करते हैं।
Sad Love Quotes in Hindi
सपना कुछ और ही देखा था पर जिन्दगी ने कुछ और ही दिखा दिया।
सच्चाई के इस जंग में कभी झूठे भी जीत जाते हैं। अगर आपका समय अच्छा न हो तो कभी अपने भी बिक जाते हैं।
कुछ सहन करना सीखना चाहिए.. क्योंकि हम में भी ऐसी बहुत सी कमियां हैं.. जिन्हें दूसरे सहन करते हैं।
Sad Love Quotes in Hindi
मुलाकात जरूरी हैं अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।
कभी कभी खुद की बहुत याद आती हैं यार ! कितना खुश रहा करते थे हम पहले।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
एक बार जब किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाए तो फिर वो ज़हर खाए या कसम कोई फर्क नहीं पड़ता है।
गम की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है ।
बस तुम्हे पाने की तमन्ना नहीं रहीं… मोहब्बत तो तुमसे आज भी बेशुमार करते हैं.. !
Read : Love Shayari in Hindi for Girlfriend with Images | लव शायरी हिंदी .
वो शख्स यक़ीनन बड़ी शिद्दत ए तकलीफ़ से गुज़रा होगा.. जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा है।
रिश्ते जब रूठने पर आ जाती हैं तो अच्छाई भी बुराई बन जाती हैं।
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi with Images
जिस्म छू कर तो सब गुजरते है रूह छूता है कोई हजारों में एक।
Sad Love Quotes in Hindi
इस दौर के लोगों में वफ़ा ढूंढ रहे हों, बड़े नादान हो साहब ! ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हों।
छोड़ दिया सफाई देना मिन्नते करना और मनाना जिसको मिलना हैं मिले बाते करनी हैं करे वरना आगे बढ़े।
अनुभव कहता है.. खामोशियां ही बेहतर है शब्द से लोग रूठते बहुत है।
Sad Love Quotes in Hindi
पहली मोहब्बत हमेशा ग़लत शख्स से होती है… और दूसरी मोहब्बत हमेशा ग़लत वक्त पर सही इंसान से हो जाती है।
पतझड़ भी हिस्सा हैं जिन्दगी के मौसम का फर्क सिर्फ इतना है कुदरत में पत्ते सूखते हैं और हकीकत में रिश्ते।
समय से पहले और जरूरत से ज्यादा भरोसा अक्सर सबक बन कर रह जाता हैं।
Broken Heart Touching Lines in Hindi
खूबसूरत चेहरे पर जो मरते हो जनाब ! उसे मरना नहीं भटकना कहते हैं।
आपका अच्छा चाहने वाला आपसे हर मुद्दे पर बात करेगा लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बातें करेगा।
वक्त वो तराजू है जनाब ! जो बुरे वक्त में अपनों का वज़न बता देता है।
इश्क और मेरी बनती नहीं साहब ! वो गुलामी चाहता है और मैं बचपन से आजाद.. !
कितनी अजीब बात है… दूरियों ने… सिखाया… नजदिकियां क्या होती है… !
इंसान की फितरत बस यही है कि वो किसी भी चीज कि कद्र दो बार करता है… मिलने से पहले और खोने के बाद।
Upset Quotes Hindi
जिनकी होंठों पर तुम हंसी ना ला सको उनकी आंखों में आंसू लाने का तुम्हें कोई हक़ नहीं.. !
वो खुशी ही क्या जो सिर्फ मुस्कान से पाओगे कभी ग़म को अपना बना के देखो दुनियां तो नहीं पर दिल जीत जाओगे.. !
Read : Radha Krishna Love Quotes in Hindi
कितना खुशनुमा होगा वो..मेरे इंतजार का मंजर भी.. जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिए आंसू बहायेगे।
जो अपने थे वो जानते थे कि निशाना कहा लगाने पर दर्द सबसे ज्यादा होगा।
चलो कुछ दिन सुकून से जिया जाए, गैरो से दूर और अपनो के पास रहा जाए।
जिंदगी की तपिश को सहन कीजिए.. अक्सर वो पौधे मुरझा जाते हैं जिनकी परवरिश छाया में होती है।
सीमेंट से भी एक सीख मिलती है – जोड़ने के लिए नर्म होना जरूरी है और जोड़े रखने के लिए सख्त होना जरूरी है। – A civil engineer
Two Line Sad Status in Hindi
रूबरू खुद से.. अब हो रही है जिंदगी ! अब तक उसके सिवा…कुछ और सोचा ही कहा था.. !
सुलझा हुआ इंसान हो या धागा.. काम आ सकता है..लेकिन उलझा हुआ नहीं..
किसी ने ऐसे ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है, हमने हंसते हुए कहा : पता नहीं पर कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।
बहुत थक गये ऐ जिन्दगी.. ! बेहतर होगा तू हमारा हिसाब करदे.. !
खूबसूरती इंसान का Natureनहीं बताता पर स्वभाव इंसान का Futureबता देता है।
सदैव मुस्कुराते रहिए क्योंकि उदास लोगों को हमदर्द मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।
Sad Status in Hindi
निकले हैं वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने.. किरदार जिनके खुद के मरम्मत मांग रहे हैं.. !
किसी और का हाथ कैसे थाम लूं.. वो तन्हा मिल गया तो क्या जवाब दूंगा.. !
मजबूर नहीं करते अब उसे बात करने को चाहत उसे होगी तो दिल उसका भी करेगा।
उसने मुझसे पूछा.. मेरे बिना रह लोगे.. ? सांस रूक गई.. और उन्हें लगा..हम सोच रहे हैं.. !
खूबसूरती हमेशा दिल और ज़मीर में होती है लोग बेवजह उसे शक्ल और कपड़ों में टटोलते है।
Mobile में नेटवर्क और रिश्तों में अगर भरोसा ना हो तो लोग अक्सर Game खेलने लग जाते हैं।
Sad Life Quotes in Hindi
ऐ ज़िन्दगी ! आ बैठ कही चाय पीते हैं आखिर तू भी तो थक गयी होगी मेरे को भगाते भगाते।
आजकल लोग दिल से दी हुई इज्जत से खुश नहीं होते दिखावे की चापलूसी करने वालों से गर्व महसूस करते हैं।
कुछ रहम कर ये जिन्दगी थोड़ा संवर जाने दे तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे पहला तो भर जाने दे।
ये जो तुमने खुद को बदला है ये बदला है या बदला है।
लौटना मत भूल के भी… इश्क से नफ़रत हो चुकी है अब !
2 Line Hindi Dard Status On Instagram
हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे… पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता।
मेरी जिंदगी कि किताब में वो कुछ इस तरह शामिल हो गए ! मुझे स्याही बना गए और खुद कविता बन गये।
पीते थे जिसके साथ में वो साकी बड़ा हसीन था आदत लगा के जालिम ने मयखाना बदल लिया।
मत कर इतना गुरूर अपने आप पे ये इंसान ! ना जाने खुदा ने कितने तेरे जैसे बना कर मिटा दिए।
जिन रिश्तों में आपकी मौजूदगी का कोई मतलब नहीं हो वहां से मुस्कुरा कर चले जाना ही बेहतर हैं।
मोहब्बत सीखनी हैं तो मौत से सीखो जो एक बार गले लगा ले तो फिर किसी का होने नहीं देती।
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi with Images
Sad Love Quotes in Hindi
Sad Love Quotes in Hindi
Sad Love Quotes in Hindi
Sad Love Quotes in Hindi
Sad Love Quotes in Hindi
Broken Heart Shayari
शायरी के लिए कुछ खास नहीं चाहिए एक यार चाहिए वो भी दगाबाज !
वो प्यार में प्यारी बातें करकर दिल को बहलाना सीख गये हम तो उनके थे, उनके ही रहे वो गैरों के होना सीख गये।
अच्छा सुनो कभी साथ बैठो तो कहूं क्या दर्द है.. ? अब तुम दूर से पूछोगे तो खैरियत ही कहूंगी ना।
देखी है बेरूखी की आज हमने इन्तेहा हम पे नज़र पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गये।
दुनिया का मंहेगा लिक्विड आंसू होता है.. ! जिसमें 1 % पानी और 99 % फिल्लिगं होती है।
एक ही बात सीखता हूं मैं रंगों से गर निखरना है तो बिखरना जरुरी है।
Most Heart Touching Hindi SMS
कुछ इस अदा से तोड़े है ताल्लुक उसने एक मुद्दत से ढूंढ रहा हूं कसूर अपना.. !
तैरना तो आता था हमें लेकिन जब उसने हाथ नहीं पकड़ा तो डूब जाना ही अच्छा लगा।
दिल धोखे में है और धोखेबाज दिल में.. !
एक एहसान करदे मुझ पे… एक पत्थर दिल मुझे भी ला दे।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था… अपना भी ना बनाया और किसी और का होने भी ना दिया।
जिन्हें आपको ग़लत ही समझना है वो लोग, आपके मौन का भी गलत अर्थ निकाल ही लेंगे।
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में… जितनी वो अपनी देता हैं… वरना या तो खुद राओगे या वो आपको रुलाएगा।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
किसी ने क्या खूब कहा हैं, साहब ! बहुत ज्यादा परखने से बहुत अच्छे अच्छे रिश्ते भी टूट जाते हैं रिश्ते मौक़े के नहीं भरोसे के मोहताज होते हैं।
ज़रुरत से ज्यादा इज्जत और वक्त देने से लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है।
जिस “ चांद “ के हजारों हो चाहने वाले दोस्त वो क्या समझेगा एक “ सितारे “ कि कमी को।
हर कोई सो जाता है अपने कल के लिए मगर ये नहीं सोचते कि आज जिसका दिल दुखाया वो सोया होगा कि नहीं।
जब बदलना ही था तो फिर मुझे चाहा ही क्यूं।
छोड़ दिया है हम ने लोगों के पीछे चलना, जिससे जितनी मोहब्बत की उसने उतना गिरा हुआ समझा हमें।
कोई नहीं है दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूं मैं अपने ही क्यो दे रहे हैं जख्म इस बात से हैरान हूं मैं।
Sad Motivational Quotes in Hindi
निभाएं किस तरह रिश्ते समझ में कुछ नहीं आता… किसी से दिल नहीं मिलता… कोई दिल से नहीं मिलता.. !
अकेले कैसे रहा जाता है कुछ लोग यही सीखाने हमारी जिंदगी में आते हैं।
एक हद तक दर्द सहने के बाद इंसान ख़ामोश हो जाता है और ना फिर किसी से शिकायत करता है और ना किसी से उम्मीद रखता है।
आंखों के नीचे के काले घेरे बता रहे हैं कि चेहरे पर जो हंसी है वो असली नहीं है।
चेहरे की चमक और घर की उचाई पर मत जाना घर में अगर माँ -बाप मुस्कुराते हुए मिले तो समझ जाना आशियाना अमीरों का हैं।
जज्बातों कि मौत ही असली मौत होती है फिर सांसों का चलना जिंदगी नहीं होती।
भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम, इंसान को बहुत कुछ सीखा जाता है।
Sad Love Quotes in Hindi for Girl Friend
वक्त तो होता ही है…बदलने के लिए ठहरते तो बस लम्हे हैं।
खूबसूरती इंसान का Natureनहीं बताता पर स्वभाव इंसान का Futureबता देता है।
सदैव मुस्कुराते रहिए क्योंकि उदास लोगों को हमदर्द मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।
कितना जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में, मेरे मुस्कुराने पर जिसने पूछ लिया तुम उदास क्यों हो।
सिर्फ धोखा ही है जो शुद्ध मिलता है
बाकी तो सब कुछ मिलावट ही हैं।
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब ए जिन्दगी ! अभी तो उलझे हैं खुद को सुलझाने में।
कदर करो उनकी जो तुम्हे दिल से चाहते है वरना चेहरे पे तो हर कोई मरता हैं।
Broken Heart Shayari Wallpaper
Broken Heart Shayari
Broken Heart Shayari
Broken Heart Shayari
Broken Heart Shayari
Love Sad Quotes in Hindi for Whatsapp
कहिए किस बात से खफा हो गए हों देरी कि सज़ा आंखों को क्यो दे रहे हों।
इल्मे सारी मेरी, कोरे अफसाने.. उसकी आंखों में क्या लिखा है ? “ मैं क्या जानूं ! ”
रिश्ते अगर निभाते हो तो पचास ग्राम को जीभ को साठ किलो के शरीर पर हावी ना होने दे।
एक नींद हैं जो लोगो को रात भर नही आती और एक जमीर हैं जो हर वक़्त सोया रहता हैं।
वह कहती हैं मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं बगल में खड़ी मेरी मां मुस्कुराने लगी।
Very Sad Heart Touching Quotes in Hindi
चेहरे देख कर दिल लगाया ही नही कभी हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने.. !
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों, नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता ! !
कुछ दिल की मजबुरियां थी कुछ किस्मत के मारे थे साथ वो भी छोड़ गए जो जान से ज्यादा प्यारे थे।
मुफ्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर बदले में जिन्दगी की हर खुशी तबाह की हैं हमने।
जो लोग मुझे समझ ना सके उन्हें हक है मुझे बुरा समझे।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं। लेकिन गलती होने पर समझाकर साथ निभाने वाले बहुत काम मिलते हैं।
2 Line Dard Status in Hindi for Whats app
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ देते हैं।
कदर करने वालो को हमेशा बेकदर लोग मिलते हैं।
सच्ची बात तिरस्कार जब बार बार अपनों से ही मिले तो शब्दों का विवाद उचित नहीं। क्योंकि जो व्यक्ति आपके महत्व को नहीं समझा वो आपके शब्दों और भावनाओं को कैसे समझेगा।
कभी कभी इंसान न टूटता है न बिखरता है बस थक जाता है कभी खुद से कभी किस्मत से तो कभी अपनों से।
I ’ megabyte not a bad person Situation make me bad
Broken Heart Shayari in Word
जिन्दगी तेरी नखरों से तो बेहतर स्कूल की किताब थी। देर से ही सही समझ तो आती थी।
जिम्मेदारियां सिर्फ इंसान को ही नहीं बल्कि उसके सपनों को भी तोड़ देती हैं।
नमक की तरह हो गई हैं जिन्दगी ! लोग स्वाद अनुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।
कड़वा हैं मगर सच है। हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां सुंदरता को रंग से देखा जाता हैं। शिक्षा को मार्क्स से देखा जाता हैं और सम्मान पैसा देख कर दिया जाता हैं।
खामोश सा माहौल, बेचैन सी करवट ना आंखे लगती हैं, ना रात कटती हैं।
किसी की कीमत यह हैं की आप उसके बदले में कितनी जिन्दगी लगा देते हैं।
बचपन ही अच्छा था घड़ी सिर्फ पापा के पास थी और वक़्त हमारे पास।
2 line Hindi Captions for Husband & Wife
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है तो रहने दे मेरी जान ! इश्क़ कोन सा जरूरी है।
मैंने देखा हैं टुटा हुआ आदमी अकेला ही रहना पसंद करता हैं।
कुछ नहीं था हमारे पास फिर भी राजाओं को तरह जिया करते थे। सच में इस बचपन वाली जिन्दगी में बहुत मज़े किया करते थे।
लम्हा भर की शायरी नहीं जिन्दगी भर को दास्तान हो तुम।
टूटी हुई टहनियां भी कहां पर छांव देती हैं हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव ही देती हैं।
Sad Love Quotes for Him in Hindi
हम तो पहले ही मिट चुके हैं ये जो जिस्म देख रहे हो इसमे रूह कहाँ ?
कदर और वक़्त भी कमाल के होते हैं। जिसकी कदर करो वो वक़्त नहीं देता और जिसको वक़्त वक़्त दो वह कदर नहीं करता।
मोह खत्म होते ही खोने खा डर भी निकाल जाता है चाहे दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ता हो या जिन्दगी।
समय दिया करो, अपने रिश्तों को ताजमहल लोगो ने देखा हैं, मुमताज ने कभी नहीं।
यादें खुशबू की तरह होती है चाहे कितनी भी खिड़की दरवाजे बंद कर लो हवा के झोंके के साथ अन्दर आ ही जाती हैं।
Sad Quotes on Love in Hindi
पल पल रंग बदलती है, ये दुनियां ! और लोग पूछते है होली कब हैं.. !
हम से पहले भी मुसाफिर कई गुजरे होंगे कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।
घर में सबसे बड़े थे इसलिए घर से दूर रहना सीख लिया हमने जिम्मेदारी ज्यादा थी हम पर इसलिए बचपन जल्दी छोड़ दिया हमने।
जो सेलफिश होते है वहीं सही होते है साहब ! फिकर करने वालों का तो जीकर भी नहीं होता।
Sad Love Quotes in Hindi for Her with Images
नाराजगी भी एक खूबसूरत रिश्ता हैं जिससे होती हैं वह व्यक्ति दिल और दीमाग दोनों में रहता हैं।
Broken Heart Shayari
बहुत सारी उलझनों का जवाब यही हैं मैं अपनी जगह सही हूं और वो अपनी जगह सही हैं।
Broken Heart Shayari
शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नही हैं हम आंधी से कोई कह दे की औकात में रहे।
Broken Heart Shayari
“Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi”
आसान नही उस इंशान को समझना जो जानता सब कुछ हैं मगर बोलता कुछ नही।
Broken Heart Shayari
अकेले ही लड़नी पड़ती हैं जिन्दगी को जंग सलाह देने वाले बहुत है। साथ देने वाले कोई नहीं।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था एक मैं ही अकेला था बाकी सारा काफिला भी उसका था। एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी। और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था।
तुझे बहेतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नहीं दे पा रहे हम माफ़ करना ये जिन्दगी ! तुझे ही नहीं जी पा रहे हम।
Heart Touching Sad Quotes in Hindi HD Images
छोड़ दिया सफाई देना मिन्नतें करना और मनाना जिसको मिलना हैं मिले, बाते करनी हैं करे, वरना आगे .. !
Broken Heart Shayari
कोशिश करूंगा अपनी तरफ से जिन्दगी का हर लम्हा हर किसी से साथ अच्छे से गुजरे क्योंकि जिन्दगी नहीं रहती लेकिन अच्छी यादे हमेशा जिन्दा रहती हैं।
तस्वीरें लेना भी बहुत जरूरी है साहब ! आइने गुजरा हुआ वक़्त नहीं बताया करते ।
आपकी बातो का जहां सम्मान न हो वहां बाते करना समय की बर्बादी हैं।
Frustrated Quotes in Hindi
इंशान को कभी अपने वक़्त पर घमंड नही करना चाहिए जिंदगी हैं साहब ! छोड़कर चली जाएगी मेज पर होगी तस्वीर और कुर्सी खली रह जाएगी।
Broken Heart Shayari
जिन्दगी जब कठिन समय में नाच नाचती हैं तो ढोलक बजाने वाले अपने जान पहचान वाले ही होते हैं।
हम अपनी इस अदा पर गुरूर करते हैं किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं।
भरोसा नहीं है मुझ पर। यह पूछ कर कितने लोगो से धोखा दिए।
Sad Love Quotes in Hindi Text
शीशे में डूब कर पीते हैं उस जाम को कोशिश तो बहुत की मगर भूल ना पाए एक नाम को।
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मानती हैं नजर और कुछ नहीं दोस्त का दीदार मांगती हैं।
कभी कुछ नया पाने के लिए वो मत खो देना जो पहले से आपका हैं।
गुजर जाते हैं खूबसूरत लम्हे यूं ही मुसाफिरों की तरह यादें वहीं खड़ी रह जाती हैं रुके रास्तों की तरह एक उम्र के बाद उस उम्र की बाते उम्र भर याद आती हैं पर वह उम्र फिर उम्र भर नहीं आती।
अमीर तो हर गली में मिल जाते हैं मुश्किल तो जमीर वालो को ढूंढना है।
आपकी कदर तब होती है जब आपकी जरूरत होती है।
Sad True Love Quotes in Hindi
शीशा हमारा सबसे अच्छा दोस्त हैं क्योंकि जब हम रोते हैं तो वो कभी नहीं हंसता।
उन परिंदो को कैद करना हमारी फितरत में नहीं जो हमारे दिल के पिंजरे में रह कर दूसरों के साथ उड़ने का शौक रखते हैं।
अक्सर झूठे इंसान की बाते मीठी होती है। और सच्चे इंसान की बाते कड़वी होती है ।
जैसे पानी में चलती हुई नाव को एक हवा हिला देती हैं वैसे ही एक गलत आदत आपकी जिंदगी हिला देती हैं।
लोग कदर तभी करते हैं जब उन्हें मुंह लगाना छोड़ दो।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है और रात आपकी यादों में बीत जाती है I
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है हमें आपकी याद दिला जाते है I
लम्हा जो मेरा था वो मैंने उसके नाम कर दिया I कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया I गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया I खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया I
आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है की हमारी जहनों को एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में I
आंखों को कातिल बनाने में नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है I
दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक आने के बाद अहसास हुआ I
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
दाग दिल पर लगी है और हम है की लिबास धोये जा रहे है I
इश्क अगर दायरें में रहा तो शादी में क्या बुराई है I
तुम्हारी ना पसंद करने की अदा हमें बड़ा पसंद आती है I
बहुत दिनों से नजर में थी, पता नहीं किसकी नजर लगी, आज कल नजर नहीं आती I
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते है I
जुर्म का पता नहीं, बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी I
Sad Thoughts in Hindi
अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है I
वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था I
एक बेनाम सी मुहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी I
रिवाजे इश्क न सिखा मुझे मैंने ख्वाहिश ही मिटा दी अपनी, तुझे पाने की हसरत में
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Broken Heart Sad Status Hindi में हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे|
इन्हें भी पढ़े :