Jiyo Tum Hazaro Saal,
आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने ,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं ,
दुआ है ये हमारी की आज के
दिन वो सब सच हो जाये ,
जन्मदिन की बहुत बहुत सुभकामनाएँ.. ! !
********
जन्मदिन शायरी इन हिंदी
********
Birthday Wishes in Hindi
हमारे लिये खास है आज का दिन ,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन ,
वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है ,
फिर भी कहते है ,
खुब सारी खुशियाँ मिले ,
आपको इस जन्मदिन ,
जन्मदिन की बधाई हो… ! !
*******
हर दिन से प्यारा लगता है ,
हमें ये ख़ास दिन हम जिसे ,
बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है ,
सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है
मुबारक हो जन्मदिन आपको.. ! !
********
Birthday Hindi Shayari Wishes
तुम जो कहो वो हर
ख्वाहिश पुरी हो तुम्हारी ,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी ,
तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुआओं के सिवा ,
यही दुआ है ,
कि बस खुदा रहे तुम से राजी सदा… ! !
glad BIRTHDAY
******
आप वो फूल हो जो गुलशन ,
में नहीं खिलते पर जिस पर ,
आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र ,
है करते आप की ज़िन्दगी हद ,
से ज्यादा कीमती हैं जन्म दिन ,
आप हमेशा मनाये यु ही हँसते हँसते.. ! !
||जन्मदिन मुबारक हो||
********
Jiyo Tum Hazaro Saal,
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है ,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है ,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन ,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है.. ! !
happy Birthday To You .
*******
रब का शुक्रिया कैसे करूँ इस दिन के लिए ,
जिस दिन स्वर्ग से भेजा गया मेरे लिए ,
न जाने मैं क्यों इंतजार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है जो तुम्हारा आज इसलिए.. ! !
*********
जियो तुम हजारो साल
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पर ,
आप का नाम होगा ,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा ,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना ,
हमारी दुआ है की वक़्त भी
एक दिन आपका गुलाम होगा… ! !
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद
********
है आरज़ू आपका नाम पूरे जहां में चमके ,
कामयाबी आपकी फूलों सी महके ,
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर है ये दुआ ,
कि सारे जहां की खुशियाँ आपके जीवन में चहके.. ! !
identical very felicitous Birthday Wish You
***********
सुंदर सा मिले आपको जीवन साथी ,
हर रात हो आपकी शुभरात्रि,चंदा तारे बने इसके साक्षी ,
आपके जन्म पर यह कामना आती.. ! !
********
tum jiyo hazaro saal birthday wishes in hindi,
तोहफा ए दिल दें दूँ या दें दूँ चाँद तारे ,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे ,
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है ,
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे.. ! !
जन्मदिन की शुभकामनाएं
********
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके ,
खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके ,
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँ ही
और हम बने रहे दिल में आपके… ! !
Wishing u a felicitous birthday
********
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो ,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों ,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम ,
कि तेरी हर दुआ ,
हर ख्वाहिश कबूल हो.. ! !
जन्मदिन की बधाई
*********
Jiyo Tum Hazaro Saal,
आज की शाम बहुत खास हैं ,
प्यारी सी सिस्टर के लिए कुछ मेरे पास है ,
तेरे प्यार की खातिर मेरी बहना ,तेरा ये प्यारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ हैं ,
आज तुम्हारा जन्मदिन हैं
इसीलिए सबसे पहले जश्न बाकि सब बाद में.. ! !
********
Happy Birthday Wishes In Hindi,
यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो ,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो ,कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे ,
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे ,फूलो जैसी प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो ,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो ,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.. ! !
*********
दीपक में अगर नूर ना होता ,
तनहा दिल इतना मजबूर ना होता ,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते ,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता.. ! !
*******
whishing birthday shayari in hindi,
पर तुम्हें जितना जाना उतना ,
किसी और को नहीं अब तेरे बिन ,
किसी और का ख्याल भी आए मुझे ,
खुद यह गवारा नहीं है आज की तरह
तुम पूरे साल मुस्कुराते रहना ,
एक दिन से क्या होता है ,
तुम पूरी उम्र यूं ही जगमगाते रहना ,
मैं दुआ करता हूं रब से कि तुम्हारी ,
सारी ख्वाहिशें पूरी हो ,
और इन ख्वाहिशों में एक नाम मेरा भी हो.. ! !
********
alos read : –
Jiyo Tum Hazaro Saal,
बहुत दूर है तुमसे पर दिल तुम्हारे पास है ,
जिस्म पड़ा है यहां पर रूह तुम्हारे पास है ,जन्मदिन है तुम्हारा पर जश्न हमारे पास है ,
जुदा है एक दूसरे से हम पर फिर भी ,
तुम हमारे पास और हम तुम्हारे पास है.. ! !
********
Heart touching Happy Birthday Shayari,
तेरे ख़ूबसूरत चेहरे की हँसी फूलों से महके सदा ,
जहां की खुशियाँ तेरे आंगन में चिड़ियों से चहके सदा ,
खुदा से है ये दुआ मिट जाए अंधेरा ज़िंदगी से तेरे ,
खुशियों का सूरज ख़ुशी बन ज़िंदगी में तेरे चमके सदा ,
आपके शुभ जन्मदिन की आपको शुभ शुभकामनाएँ.. ! !
*******
Please follow and like us:
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses