चाय बागान भारत की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। चाय मुख्य रूप से भारत के असम और पश्चिम की ओर के भागों में उगती है। चाय की उगाई असम के इलाके के पास होती है। वे पहाड़ो को काट कर सीढ़ी की तरह बनाया जाता है। जिससे पानी ज्यादा देर तक रुका रहता है। असम की चाय अत्यंत महंगे भाव बिकी है। चाय पर चीनी एकाधिकार को तोड़ने के प्रयास में, ब्रिटिश द्वारा भारत में पहली बार चाय की किस्मों की शुरुआत की गई थी।
Chai Shayari in Hindi
महंगाई ने आशिकों को मार रखा है,
ये चाय ही है,
जिसने अभी तक संभाला हुआ है।
तुमसे इश्क ना करे तो क्या करे हम, 💕
मेरे हर मर्ज की दवा हो तुम 💊
रंग सावला सर चढ़ा नशा हो तुम 😍
एक तरफ़ा ही सही,
हम इश्क निभाएंगे, ♡
कभी आना हमारे शहर,
माँ की हाथ की चाय पिलायेंगे। 😊
एक कप चाय के साथ ☕
हाथों में तेरा हाथ हो।
मन में भोलेनाथ का नाम हो,
और आँखे खुलते ही सामने केदारनाथ हो। 🕉
लोगों की दोस्ती पर शक होने लगा है,
क्योंकि चाय पिने वाला आज कल कॉफ़ी जो पिने लगा है।
सफ़र में तो निकल पड़े है,
मगर असली मज़ा तो टपरी पर
पहुँचने के बाद चाय के साथ ही आएगा।
– Chai Shayari in Hindi
रिश्ते तो हमारे भी गहरे हो जाते, 😕
लेकिन उसने चाय पर कभी बुलाया ही नहीं। 💔
सर दर्द के लिए किसी दवाई की जरुरत नहीं है जनाब,
हम तो गर्म चाय पि कर भी ठीक हो जाते है।
– Chai Shayari in Hindi
बैठ जाता हूँ मैं अक्सर वहा
चाय की खुशबु आ रही हो जहा
कॉफ़ी बहुत पसंद थी उसे, पर चाय पिने लगी थी।
मेरे इश्क के लिए वो, कुछ इस तरह जीने लगी थी।
छोटी सी ही सही एक ऐसी मुलाकात हो,
हम तुम चाय और हल्की से बरसात हो।
चाय की तरह मीठी और थोड़ी गरम है तू,
कितना भी गुस्सा करो मुझे पता है की
गुलाब की तरह नरम हो तुम।
मैं काली चाय सा खोलता हुआ,
वो दूध से उसमे पड़ गयी
रंग सावला जरूर हुआ
लेकिन चाय कमाल की बन गई।
इश्क मैं हम चूर है, मोह माया से हम दूर है,
आदत से मजबूर है, हम तो चाय के नाम से ही मशहूर है।
Read More – 50+ Brother Shayari in Hindi
Tea Quotes In Hindi
कशिश इस जगह की हर चीज भुला देती है,
ये शिमला-मनाली है साहब
यहाँ की चाय भी इश्क सीखा देती है।
उजड़ी हुई बस्तियों में किसे ढूंढ रहे हो जनाब,
प्यार में पागल लोग,
अक्सर चाय के ठिकाने पे मिला करते है।
सुबह का ही समय होता है,
जब जन्नत आ एहसास होता है,
आँखे आधी बंद होती है
फिर भी चाय की तलाश होती है।
कुछ तुझ पे उधर है
कुछ मुझ पे उधर है
ये दोस्ती की मीठी यादें
चाय की कर्ज़दार है
सुबह सुबह लीजिए हाथ में चाय का एक प्याला,
होगा आपके जीवन में उजाला ही उजाला।
चाय का है नशा निराला,
एक प्याला देता है आपको जोश निराला।
जब चाय से महक माँ के प्यार की आई,
तब सारा नशा उतर गया प्यार का
तू और मैं जैसे चाय और पार्ले-G
दुःख में चाय और सुख में चाय
सर्दी में चाय और गर्मी में चाय
दिन में चाय और रात में चाय
हम चाय प्रेमी है साहब
सांस लेना भूल जायेंगे
लेकिन चाय पीना नहीं भूलेंगे।
Read More – Famous Swami Vivekananda Life Story in Hindi
Chai Quotes And Status In Hindi
चाय एक चाय के पौधे की पत्तियों से प्राप्त की जाती है। हरी चाय कैमलिया सिनेजिस सयंत्र से बनाई जाती है, केमिला सिनेसिस के सूखे पत्तों और कलियों को विभिन्न प्रकार के चाय बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
महँगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती है,
बस तेरे हाथों की चाय का स्वाद कही ना मिला।
आदत नहीं कुछ, लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।
– Chai Shayari in Hindi
सारी दुनिया एक तरफ,
तेरी यादें और चाय एक तरफ
दोस्तों और अतिथियों के मन को जीतना हो,
या फिर किसी को खुश करना हो,
दें उनके हाथ में चाय का एक प्याला,
और देखें चमत्कार का निराला।
खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना,
किसी और के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर पि लेना।
अजीब मोड़ से गुजर रही है जिंदगी जनाब,
समय और पैसा दोनों साथ है
पर साथ बैठकर चाय पिने वाले दोस्त नहीं है
क्या कहु तेरे बारे में ? जितना कहु कम है,
हर मौसम के साथी हो, हर दर्द को आसानी से भगा देते हो,
परेशानी की तो कोई औकात नहीं है तुम्हारे सामने,
पल भर में सुकून दिला देते हो।
इश्क हुआ था, नुक्कड़ की टपरी पर,
दिल टुटा था, तो नुक्कड़ की टपरी पर,
फिर संभाला भी तो, नुक्कड़ की टपरी ने
कभी धोका नहीं दे सकते है वो लोग,
जिसने इश्क चाय से सीखा हो।
ना दिल में आती हूँ, ना समझ में आती हूँ,
अगर चाय पिलाओगे तो, अभी आती हूँ
तेरी अब चाय से तुलना होने लगी है,
तो तू अब समझ की तू कितना जरुरी होने लगा है।
Read More – 121 New Hindi Short Stories with Moral for Kids
Chai Lover Status
चलो एक कप चाय बनाते है,
तुम चीनी बन कर घुल जाना,
हम पत्ति बनकर रंग जमाते है।
एक ऐसी चाय,
सबको नसीब हो,
एक हाथ में कप हो,
और सामने मेहबूब हो।
हर सफल महिला के पीछे,
पर्याप्त मात्रा में चाय होती है
सुबह की चाय का रंग गहरा लगे है,
इसमें तो तेरे इश्क़ का पहरा लगे है।
कुछ तो खास है तेरी इस चाय में,
पिने वाले का रंग सुनहरा लगे है।
– Chai Shayari in Hindi
सफ़ेद दूध में कुछ चाय पत्तिया गिरी तो रंग सावला हो गया,
एक भोला भला लड़का उससे मिला तोह बावरा हो गया
जिसकी खुश्बू से महकती हैं हवाएं,
क्यों ना आज तुम को हम ऐसी चाय पिलायें।
तू कौन थी और तू क्या थी अब
मेरे लिए ये गुज़रे ज़माने की बात हो गई है।
दौरे जहा की जब मुझे फ़िक्र नहीं
जब से मेरी चाय से मुलाखत हो गई है।
बनना है तो सुबह की पहली चाय की खुशबु की तरह बनो,
जिसके बिना ना मेरी चाय पूरी होती है, ना ही मेरा दिल।
चाय पीते वक्त चर्चा और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा
हम बिलकुल नहीं करते है,
इसलिए तो हम खुश रहते है।
उन्होंने कहा – चाय आपकी सेहत के लिए अच्छी नहीं है
मैं बोला – वह मोहब्बत ही क्या जो तकलीफ ना दे
चाय अमीरी-गरीबी नहीं देखती साहब,
वो सबको बराबर सुकून देती है।
कोई अच्छा कहता है तो कोई बुरा कहता है
सबकी अपनी अलग-अलग राय होती है
मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ
वो कोई और नहीं बल्कि कड़क, सावली, खुशबूदार चाय है।
दिल की तकलीफ को हम, अपनी आदत बना लेते है।
दर्द जब हद से बढ़ जाए, तो चाय बना लेते है।
Read More- New Love Story In Hindi That Will Make Your Day
Tea Shayari And Status In Hindi
जो इंसान, कड़क सर्दी में भी आपको सुबह की चाय पीला दे,
उसके प्यार पे कभी संदेह मत करना।
कोई खास नफरत नहीं है कॉफ़ी से,
हां बस चाय से मोहब्बत थोड़ी ज्यादा है।
मुझे न ताज चाहिए न तख्त चाहिए,
बस यारों के साथ चाय पर वक्त चाहिए
लहाज जरा ठंडा रखे जनाब,
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है
चाय के लिए भगवान का शुक्र है ! चाय के बिना दुनिया क्या करती ? ?
मेरी सारी दलीले बेबुनियाद कर गयी,
वह चाय पर मिली और,
अपने नए रिश्ते की बात कर गयी
तुम्हारा गुस्सा भी चाय जैसा है,
पल भर में ठंडा हो जाता है।
चाय का कप हाथ में लेकर
तुम्हारे बारे में सोचना
एक यही मेरी जिंदगी का
सबसे ख़ूबसूरत लम्हा है
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
बड़ी तसल्ली से सोचता हूँ तुम्हे हर घुट के साथ
बात करने का मजा फ़ोन पे नहीं, सामने बैठ के आता है।
चाय का मज़ा कप में नहीं, प्लेट में पिने से आता है।
एक कप चाय जिंदगी आसान बनाती है
चाय के साथ
उम्र भर का साथ
पसंद है मुझे
जिंदगी में धोका मिलने के बाद
चाय ऐसी दूसरी चीज है
जो इंसान की आँखे खोल देती है
काश मैं तुम्हारे घर के करीब रहता,
रोज मुँह उठाकर, तुम्हारे हाथ की चाय पिने जरूर आता।
अब अपने लोग मुझे गैर और
गैर लोग मुझे अपने लगते है।
अब चाय संग नमकीन,
जैसे दारू संग चखना लगता है।
Read More – Short Bedtime Stories for kids in Hindi
चाय शायरी – Chai Pe Shayari
हरी चाय का उपयोग कैंसर के बचने, पेट के विकार, अवसाद के उपचार और सर्दी के फ्लू इत्यादि से बचने के लिए करना बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।
सुबह सवेरे हर गरीब का निवाला है
बच्चन की मधुशाला नहीं यह चाय का प्याला है
थके हारे लोगों में भी जान आ जाती है
जब सफ़र में चाय की दुकान आती है।
हमने तो बस चाय की बात की थी,
उसने तो प्यार समज लिया
मुड़ कर पीछे ना देख,
जो छूट गया वो तेरा था ही नहीं।
सिवाय चाय के ! !
सच्चाई ( Sacchai ) और अच्छाई ( Acchai ), दोनों में चाय ( Chai ) है
स्वर्ग का रास्ता एक चायदानी से होकर गुजरता है।
तुम, मैं और चाय Ayeee Hayeee
सावले रंग पर मात जा ग़ालिब,
मैंने दूध से ज्यादा चाय के दीवाने देखे है
अपना टाइम तो नहीं आएगा
पर अपनी चाय ज़रूर टाइम पे आ जाती है
जिंदगी में सबने बेचैनी दे रखी है मुझे,
बस एक चाय ही है जो सुकून देती है
बरसात में घुल रही है महक अदरक की,
आज बूंदो को भी चाय की तलब लगेगी।
बुझ कर जो जल जाए वो चिंगारी होती है,
गुस्से को जो पिघला दे, वो बात सिर्फ चाय में होती है।
एक बोल से उसे जलन है मेरी चाय से,
एक दफा मैंने चाय को इश्क कहा था।
चाय पे बुलाओ तो कुछ घर जैसा माहौल बन जाता है,
ये तेरा कॉफ़ी पे बुलाना ऑफिस जैसा लग जाता है।
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टुटा तो चाय से मोहब्बत हो गई।
हम चाय से मोहब्बत करने वाले लोग हैं जनाब
सावले रंग से तो इसलिए मोहब्बत है हमे।
मुझे चाय और मोहब्बत दोनों से इश्क है,
चाय होठ जलती है और मेहबूब दिल जलाता है।
Read More – Complete Aarti Sangrah in Hindi with PDF Book
Chay Status – Chai Par Shayari
हल्की सी बारिश और एक कप चाय,
साथ में हो पकोड़े तो फिर रिश्ते वाली बात बन जाए।
सारी दुनिया जाए भाड़ में
मैं और मेरी चाय मस्त अपने लाइफ में
असली मोहब्बत तो चाय जैसे सावले रंग से ही है ! !
गोरे तो आज़ादी से पहले भी बेवफा थे।
लोग महीनो भर के प्यार के लिए पागल हुए है,
हमारा क्या,
हम तो उम्र भर के लिए चाय को दिल दे बैठे है।
उसने पूछा चाय ज्यादा प्यारी है या मैं ?
मैंने जल्दी से चाय ख़त्म की और कहा तुम
कड़क ठंडक में
कड़क चाय का मज़ा
शराबी क्या जाने
चाय का नशा
हजार बार तलाशी ली है तुमने मेरे फ़ोन की
बताओ इसमें चाय के आलावा कभी कुछ मिला तो
मेरे हर लम्हे में सुकून भर देती है,
तुम्हारे हाथ की चाय दिसंबर को भी जून कर देती है।
चाय से ही सीखा है मैंने,
चाहे खुद को कितनी भी तकलीफ क्यों ना हो,
दूसरे को हमेशा सुकून और ख़ुशी बाटनी चाहिए।
मेरी हजार उलझनो के बीच
तेरा चाय लेकर आना ही इश्क है
जिंदगी में एक ही ख्वाहिश है की चुल्लू भर चाय में दुब मरना है
हम चाय पीकर लकड़ी नहीं तोड़ पाते,
दिल तो खैर, बहुत दूर की बात है।
हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते
कुछ सफ़र में चाय भी साथ होती है।
Read More – Complete Hanuman Chalisa In Hindi With PDF | श्री हनुमान चालीसा
Chai Ke Upar Shayari – Good Morning Tea Shayari
लव लेटर की जगह अगर एक कप चाय भेजी होती,
तो कसम से आज मैं तुम्हारी होती।
मेरी सिर्फ एक छोटी सी जायदाद है,
हाथ में सिर्फ चाय का गिलास है।
वो तो जान है मेरी, रूठेगी थोड़ी
सब छूटेगा मगर चाय छूटेगी थोड़ी
चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो जिंदगी में,
तुम्हे देखकर ये दिल मुस्कुराता जरूर है।
जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा जी कर आया हूँ,
आज मेरे माँ की हाथ की चाय पि कर आया हूँ।
चाय मतलब सच्चा इश्क।
दर्द क्या होता है, उनसे पूछे
जिसका चाय में बिस्किट गिर गयी हो
भीड़ बस इतनी सी हो
मैं, चाय और तुम
चाय और इश्क के जितने करीब आओ
तालाब उतनी ही बढ़ जाती है।
तेरी यादों की गर्माहट ने मानो,
नस नस में नशा फुक दिया है,
मैंने दिल के घावों को
अभी भी चाय के जरिये भर दिया है।
– Chai Shayari in Hindi
Read More – Best Happy Holi Wishes, Shayari, Quotes, Status in Hindi