Home / Best Whatsapp Status / +45 Top Sister Shayari, Quotes,Message, Status In Hindi
Top Sister Shayari, Quotes,Message, Status In Hindi

+45 Top Sister Shayari, Quotes,Message, Status In Hindi

Top Sister Shayari, Quotes,Message, Status In Hindi | Sister Quotes in Hindi | Sister Birthday Wishes | Shayari For Sister | Miss U Sister Status In Hindi दुनिया भाई-बहन का प्यार सबसे अच्छा और पवित्र माना जाता है, क्योंकि ये दोस्त भी होते है और अपने सुख-दुःख के साथी भी. हर भाई अपनी बहन के लिए कुछ न कुछ करना चाहता है और इसीलिए कई बार अपनी भावनाओ को अपनी बहन तक पहुँचाने के लिए कुछ खास लाइन्स का इस्तेमाल करते है, और इसीलिए हम लाये है आपके लिए Shayari, Quotes, Message, Short lines for Sister In Hindi.

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं

मेरी बहन है, मेरी शान.
इस पर है सब कुछ कुर्बान .

रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा .

की हमे नही पता कि क्यों क्या और कैसी होती है..
की हमे नही पता कि क्यों क्या औऱ कैसी होती है…
बस अच्छे कर्मों का फल ? ‍ ? बहन होती है

Sister Shayari

वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ताm,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा

मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना,
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी

Sister Quotes In Hindi

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा
मैं अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन ’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे

मेरी बहना कभी मुझसे लडती है,
कभी मुहसे झगडती है,
लेकिन बिना कहे हर बात
समझने का हुनर भी बहन रखती है

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू

Sister Status in Hindi

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना

हमें नहीं पता क्यों – क्या और कैसी होती है
बस अच्छे कर्मो का फल बहन होती है

जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।

जिस बहन का नहीं है कोई भाई
हाजिर है उसके लिए मेरी कलाई
और इज्जत कर हर बहन की
क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या पराई

Birthday Shayari For Sister

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है।

प्यार में यह भी जरुरी है,
बहनों की लड़ाई के बिना
ज़िन्दगी अधूरी है

Brother And Sister Shayari

जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।

सबसे प्यारी है मेरी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे
इस नये दौर में यूँ ही आगे बढ़ते रहना।

Funny Brother And Sister Quotes in Hindi

वो प्यारी है वो सबसे न्यारी है
हर लम्हा जिसके संग गुजारा है
ओ बहना तू मेरी सबसे प्यारी है

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
इतनी दुआएं पाने के लिये
अपनी बहनों को कुछ तो घूस दो

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है

Miss U Sister Status in Hindi

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।

जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।

जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।

Sister Love Shayari

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,
यूं ही खुश रहना हरदम तुम,
गर आए जिंदगी में कोई गम,
तो मुझसे कहना तुम।

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

जान से बढ़कर है मुझको,
ये मुस्कान तेरी है,
है जो बाक़ीब सही,
बस तू बहन एक मेरी है।

Sister Ke Liye Quotes

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता है,
लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर ये रिश्ता है।

वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है।

मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है,
कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है,
बस यही खास बात है जो,
भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है।

Quotes For Sister in Hindi

आज का दिन बहुत खास है,
बहन के लिये कुछ खास मरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

Brother Sister Quotes in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता

जान से बढ़कर है मुझको,
ये मुस्कान तेरी है,
है जो बाक़ीब सही,
बस तू बहन एक मेरी है।

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो. .
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे. .
मेरी बहन तो साथ हैं

Sister Shayari In Hindi

ऐ खुदा मेरी दुआओं में
इतना असर रहे,
फूलों से भरा सदा,
मेरी बहनों का घर रहे

बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि,
मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

इसे भी पढ़े :

  • Best Sorry Shayari For Sister, Love, Girlfriend (GF, BF), Wife, Friends In Hindi
  • Bhagwan Shri Krishna Shayari, Status, Quotes & Message in hindi
  • Good Night Shayari, Status, Quotes & Messages in Hindi
  • Top FAUG Game Status, Quotes, SMS, Text, Shayari Images in Hindi