Reading: 55+ Shayari for Ex Girlfriend In Hindi : एक्स गर्लफ्रेंड के लिए शायरी | Ex Girlfriend Shayari
आगे लेख में हम तीन भागों में एक्स गर्लफ्रेंड शायरी लेकर आए हैं।
55+ एक्स गर्लफ्रेंड शायरी : Ex Girlfriend Quotes In Hindi | Shayari For Ex Gf
किसी के प्रति अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करना अक्सर सभी को मुश्किल काम लगता है। ऐसे में अगर कोई बात अपनी भूतपूर्व प्रेमिका को कहनी या उस तक पहुंचानी हो, तो शब्दों की कमी सी खलने लगती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां हम आपके लिए ढेरों एक्स गर्लफ्रेंड शायरी, एटीट्यूड शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड इन हिन्दी लेकर आए हैं। पढ़ना जारी रखें लेख के शुरुआत में एटीट्यूड शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड पढ़ते हैं।
एटीट्यूड शयरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड – Attitude Shayari For Ex Gf
शायरी के जरिए अपने दिल की बात कहना एक बेहद पुराना व कामयाब तरीका रहा है। बस तो शुरू करते हैं शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड इन हिन्दी।
- दोबारा प्यार करने से मैं नहीं घबराता,
क्योंकि हर कोई मेरे एक्स सा नहीं होता।
- हम अपने एक्स को न ब्लॉक करेंगे न डिलीट करेंगे,
अब वो बस हमें बेहद खुश और मजे करते हुए देखेंगे।
- कौन कहता है कि मैंने अपनी एक्स की बेज्जती की,
मैंने तो बस उसे एक साफ आईना दिखाया था।
- जब वो किसी और के साथ घूमती है, तो मैं जलता नहीं,
मुझे पुरानी चीजें देखना और छोड़ी हुई उम्मीदें पालना पसंद नहीं।
- गुरूर न कर सूरत पर अपनी,
मेरी मां का चेहरा तुझसे ज्यादा खूबसूरत है।
- तेरा झूठा प्यार जिंदगी जीना सीखा गया,
अच्छा खासा जी रहा था मैं,
तेरा प्यार पागल बना कर चला गया।
- जो नफरत के काबिल भी नहीं, प्यार मैं उससे कर बैठा,
खैरात में मिली थी उसे जो खुशी, यार मेरा उसे भी लौटा बैठा।
- नवाबों की तरह जीना पसंद है मुझे,
फिर जाने तू कैसे पसंद आ गयी।
- हिसाब नहीं उसका जो हमने तुम पर लुटाया,
गम नहीं करते हम किसी भी बात का लेकिन,
हद तो तब हो गयी जब तूने हमें बेवफा बुलाया।
- वो नाई तो नहीं थी, लेकिन काटती लाजवाब थी।
- मेरी एक्स एक किराये के मकान के जैसी थी,
बहुत सजाया मैंने, लेकिन कभी मेरी न हुई।
- प्यार अंधा होता है तो वह मेरे दर तक कैसे आया होगा?
- वो कहती थी कि मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
दिल तोड़कर फिर उसने मुझे यह बात सीखा दी।
लेख के अगले हिस्से में पढ़ते हैं एक्स गर्लफ्रेंड के लिए कुछ मजेदार शायरियां।
फनी शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड – Funny Shayari For Ex Gf
हंसने और हंसाने के लिए फनी शायरी से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है। चलिए, पढ़ते हैं कुछ चटपटी व गुदगुदाने वाली फनी शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड
- जब मेरी एक्स गर्लफ्रेंड के बेटे ने मुझे मामा बुलाया,
तो जाकर समझ आया कि मामू बनना कैसा लगता है।
- नेताओं कि तरह कई सौ झूठे वादे करके पटाया था उसे,
आखिरकार अगले चुनाव की तरह दगा दे ही गयी।
- पलकों पर तो उसे बैठाना चाहता था,
बस उसके वजन से डर जाता था।
- मैं एक्स की याद में जी भर के रोया
जब काम न बना तो कंबल ओढ़ कर सोया।
- उस दिन आसमान का रंग जितना नीला था,
मेरी एक्स का स्क्रू उतना ही ढीला था।
- दिल है, एक दिन समझ ही जाएगा,
दिमाग का क्या करुं, जिसका तुमने दही बना रखा है।
- झूठा खाने से प्यार बढ़ता है कहकर,
वो अक्सर मेरा सारा खाना खा जाया करती थी।
- उसके बाल थे या मुझे फसाने का जाल,
मेरा खून चूसती थी रोज,
फिर कहती थी मेरे नेचुरल हैं होंठ लाल।
- बादल गरजता है शोरों के साथ,
फिर बारिश होती है जोरों के साथ,
बहुत प्यार करता था मैं एक्स को अपनी,
एक दिन भाग गयी गैरों के साथ।
- नजरें नीची रखती थी, बेहद शरमाती थी,
होश तो तब उड़ गए जब पता चला वो तंबाकू खाती थी।
- उसके खौफ का ऐसा था हम पर असर
भौहें ऊंची कर ले तो हम जाते थे डर।
- मुस्कुराती बहुत थी, मेरे मन को भाती बहुत थी,
डिनर पर ले तो जाता उसे, लेकिन मेरी एक्स खाती बहुत थी।
- एंबुलंस की तरह लगती थी जब लाल बिंदी लगाती थी,
एंबुलंस तो घायलों को ले जाती है, वो घायल करके जाती थी।
लेख में जुड़े रहें और अगले भाग में बर्थडे शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड पढ़ें।
बर्थडे शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड – Birthday Shayari For Ex Gf In Hindi
एक्स गर्लफ्रेंड को जन्मदिन पर विश करने के लिए आप यहां दिए गए बर्थडे शायरी उन्हें भेज सकते हैं। साथ ही इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी एक्स को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।
- आपके होंठों पर मीठी मुस्कान रहे,
आप हर गम से अंजान रहें,
जिंदगी रोशन हो जाए जिसके साथ,
आपके साथ हमेशा वो इंसान रहे।
- आपके लिए हर दर्द को सहा है,
आपका दिल मेरे दिल में रहा है,
जन्मदिन है आज आपका,
इस नाचीज ने हैप्पी बर्थडे कहा है।
- तन्हाइयों से दूर रहना, खुशियों से भरपूर रहना,
ख्वाहिशें पूरी होंगी तुम्हारी, जन्मदिन के जश्न में चूर रहना।
- कभी जान होती थी तुम हमारी,
पहचान होती थी तुम हमारी,
बेशक कहानी अधूरी रह गयी हमारी,
पर खुशियों से भरी रहे दुनिया तुम्हारी।
- साथ न होने का मतलब यह नहीं है कि हम दुश्मन बन जाएं,
ऐसा हो नहीं सकता कि आपका जन्मदिन हो और हम बधाई देने न आएं।
- स्वार्थ नहीं मेरा इसमें जो आपको जन्मदिन की बधाई दे रहा हूं,
किरदार ही कुछ ऐसा दिया है खुदा ने, मैं बस उसे निभाए जा रहा हूं।
- तोहफा नहीं भेज सकता तुम्हें, इसलिए दुआएं भेज रहा हूं,
शामिल नहीं हो सकता जश्न में, इसलिए महकती हवाएं भेज रहा हूं।
- नसीब में नहीं थी तुम, इसीलिए हम एक न हो पाए,
आज जन्मदिन है तुम्हारा, दिन ये बार-बार आए।
- कोमल गुलाब की तरह लहजा है उसका,
ढेरों शुभकामनाएं, आज जन्मदिन है उसका।
- तुम्हारी गलतियों से भी मैंने बेइंतहा प्यार किया है,
आज फिर जन्मदिन के बहाने मैंने अपने प्यार का इजहार किया है।
- कभी प्यार से गले लगाती तो कभी डांटती थी
मुबारक हो उसे जन्मदिन का यह दिन
जो कभी मुझे अपना मानती थी।
- मीठी यादें रह जाती हैं, लेकिन इंसान चला जाता है,
यूं तो जन्मदिन हर साल आता है,
बस विश करने का हक चला जाता है।
- फूलों की वादियों में रहना, तारों की छांव में बसना
जन्मदिन मुबारक हो आपको, हमारा इतना है कहना।
- कदर तो बहुत थी, बस सब्र न कर पाया,
छोड़ दो इन बातों को, आज खास दिन है आया।
लेख के अंतिम भाग में हम लाए हैं एक्स गर्लफ्रेंड की याद में कुछ कोट्स।
मिसिंग एक्स गर्लफ्रेंड कोट्स – Missing Ex Girlfriend Quotes In Hindi
अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद आना और खुद को उसके बारे में सोचने से रोक न पाना, इस बात की निशानी है कि आप उसे मिस कर रहे हैं। ऐसे में अपने दिल को और परेशान न करें और यहां दिए गए मिसिंग एक्स गर्लफ्रेंड कोट्स इन हिन्दी की मदद से अपनी भावनाओं को जाहिर कर दें।
- तुम गए थे जिस रास्ते वह रास्ता आज भी सुनसान है,
कभी तो वापस आओगी लौटकर, दिल में यही अरमान है।
- किसी शोहरत, किसी दौलत की मेरे जीवन में कमी न थी,
हमारे मिलने की कहानी शायद उस खुदा ने लिखी न थी।
- बसंत के बाद पतझड़ क्यों आता है,
क्यों शाख का पत्ता जमीं पर गिर जाता है,
क्यों कोई अपना मिलकर बिछड़ जाता है,
क्यों उसे पाने के लिए दिल तरस जाता है।
- मैंने हमारे रिश्ते की लंबी उम्र का आशीर्वाद मांगा था,
गलती क्या थी मेरी, मैंने तो बस तुम्हारा साथ मांगा था।
- खुशियां ही खुशियां थीं, जिंदगी वो मेरी हो गयी
फिर बिछड़ना पड़ा यूं, किस्मत वो किसी और की हो गयी।
- आज खुश है फूल बहुत अपनी तारीफ सुन-सुन कर,
कल ले जाएगा उन्हें भी कोई बागों से चुन-चुन कर।
- बात उन दिनों की है जब तुम साथ में थी और कोई कमी न थी,
जिंदगी तुम्हारे बिन जीनी पड़ेगी, इस बात की खबर न थी।
- कोई कमी कोई नशा मेरे जीवन में न था
तुमसे मिलने का नसीब मेरे मुकद्दर में लिखा न था।
- मेरे इश्क का अफसाना भी बड़ा अजीब है,
मेरा इश्क आज किसी और के करीब है।
- इस बात से वो अंजान है,
मेरी सांसें आज भी उसके नाम है।
- बिन पूछे उसने यूं दूरी कर ली,
हमारी प्रेम कहानी यूं अधूरी कर दी।
- इस दिल का दर्द उसकी आखिरी निशानी है,
मेरे प्यार की ऐसी अधूरी कहानी है।
एक्स गर्लफ्रेंड के लिए शायरी का यह कलेक्शन एकदम नया है। आप इन शायरियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस के तौर पर लगाकर अपने दिल का हाल अपनी एक्स को बता सकते हैं। इन शायरियों को पोस्ट करने के अलावा मैसेज के रूप में भी भेजा जा सकता है। भविष्य में इस तरह के अन्य लेख पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़े रहें और विज़िट करते रहें हमारी वेबसाइट स्टाइलक्रेज।
Subscribe to our newsletter
Stylecraze will send you personalised contentedness 1 per day
Subscribe to our newsletter
Stylecraze will send you personalised content 1 per day Skin manage hair’s-breadth Eye Makeup smasher fashion Stylecraze Stylecraze be this article helpful ?YesNo
Related
The following two tabs change message below .
- Author
Aviriti Gautam
आवृति गौतम ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से मास कम्युनिकेशन में एमए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत … more