Reading: 55+ खुद से प्यार शायरी – Self Love Quotes In Hindi| खुद से कैसे प्यार करें | Self Love Caption
55+ One Sided Love Quotes In Hindi : सेल्फ लव कोट्स | Self Love Shayari
खुद से और अपनी जिंदगी से प्यार करना सिखाने वाले सेल्फ लव कोट्स का बेहतरीन कलेक्शन हम खास आपके लिए लेकर आए हैं। नीचे शुरू करते हैं इन सेल्फ लव कोट्स का सिलसिला।
- जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।
- एक पतंग की तरह उड़ना सीखो, जो उड़ती तो आजाद है, लेकिन संस्कारों की डोरी साथ लेकर।
- प्यार करना सीखिए, फिर वो खुद से ही क्यों न हो। आजकल नफरत तो हर कोई करता है।
- जिंदगी मिलती सबको एक सी है,
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं।
- जहां खूब अंधेरा हो, वहां जलता दीया तैयार रखो,
माना मुश्किलों को तुम रोक नहीं सकते,
इसलिए प्यार व हिम्मत की रोशनी बरकरार रखो।
- मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।
- लोग गिरे हुए मकानों की ईंटें तक चुरा ले जाते हैं, इसलिए अपने हौसलों को कभी गिरने मत दो।
- सभी की खुशियों का ख्याल रखते-रखते हम बड़े हो जाते हैं,
फिर एक दिन अचानक ही अपनी खुशी गायब हम पाते हैं।
- चुनौतियों से डरना नहीं, बल्कि उनका सामना करना सीखो,
आसान व समतल सड़कें कभी भी किसी को अच्छा ड्राइवर नहीं बनातीं।
- हम बेशक दिखते अकेले हैं, लेकिन अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं।
- मैं गलत हो सकता/सकती हूं, लेकिन नकारा नहीं। खराब घड़ी भी दिन में एक बार सही समय बताती है।
- जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर शख्स एक दूसरे से और खुद से प्यार करने की कला सीख जाए।
- आपको खुद पर आत्मविश्वास न हो, फिर भी आत्मविश्वासी होने का नाटक कीजिए। एक दिन ऐसा आएगा जब आपको खबर तक न होगी और आपको अपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा होगा।
स्क्रॉल करें
- जिस जगह जाकर सुकून मिले, उस जगह अक्सर जाया कीजिए,
जिस किताब की कहानी कुछ अपनी सी लगे, उसे अपने दिल के करीब रखिए,
जिंदगी बेहद छोटी है, दूसरों के साथ खुद को भी समय व प्यार दीजिए।
- आपका अनुभव ही आपको एक बेहतर इंसान बनाता है, इसलिए अनुभव लेते रहिए और जिंदगी जीते चलिए।
- मैं उस दरख्त की तरह हूं, जिसके पत्ते रोज गिरकर जमीन पर बिखर जाते हैं, लेकिन वह हवाओं से अपना रिश्ता कभी नहीं बदलता।
- भरोसा भी बड़ी अजीब चीज है। खुद पर करो तो यह आपकी सबसे बड़ी ताकत है और दूसरों पर करो, तो यही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी है।
- अगर आपको कोई पागल कहे, तो इस बात को दिल पर मत लीजिए, क्योंकि इस दुनिया में केवल दो ही शख्स ऐसे हैं, जो अपनी जिंदगी खुल कर जीते हैं। उनमें से एक, छोटा बच्चा है और दूसरा आपकी तरह कोई पागल।
- अपनी जिंदगी की हर बात को इतनी गंभीरता से न लीजिए। आप किसी मिसाइल का निर्माण नहीं कर रहे हैं।
- आत्मविश्वास तो हर कोई अपने में ले आता है, लेकिन आत्मसम्मान का तजुर्बा उम्र के साथ आता है।
- कहते हैं कि दूसरों से हमें एक नजर में भी प्यार हो जाता है। फिर खुद से प्यार का हुनर सीखने में पूरी उम्र क्यों लग जाती है?
- भले ही मैं जिंदगी की दौड़ में सबसे पीछे रह गया/गयी हूं, लेकिन उन्होंने मुझसे मेरी जीत छीनी है, जीतने की मेरी हिम्मत नहीं।
- लाखों दुकानें खुली हैं हर चौक चौराहे पर,
लेकिन खुशियां और प्यार खरीदने से नहीं मिलती।
- पैसा कमाने में समय और मेहनत लगती है, लेकिन इंसानियत मुफ्त में भी कमायी जा सकती है। इसी वजह से इंसानियत कमाइए, यह पैसों से बढ़कर साथ निभाती है।
- कई बार टूटा/टूटी हूं, तब जाकर यह समझ आया है कि खुद से प्यार करना समय की जरूरत नहीं, जिंदगी जीने की पहली शर्त होती है।
- अगर आप अपने लिए एक बेहतर दुनिया बनाने की चाह रखते हैं, तो सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास रख अपने से प्यार करना होगा।
- खुद को खुद ही संभालना होगा,
यह दुनिया है साहिब,
यहां पानी की तरह खुद को हर आकार में ढालना होगा।
- आत्मसम्मान एक ऐसी सड़क है, जो देर सवेर ही सही, लेकिन आपको आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचाती है।
पढ़ते रहिए लव योरसेल्फ कोट्स इन हिन्दी
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses
- अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाले भी गजब शान रखते हैं,
व्यापारियों की इस भीड़ में अपनी अलग पहचान रखते हैं।
- काली रात के अंधरे में भी रास्ते बन जाते हैं, बस हमें खुद पर भरोसा रखना होता है।
- तस्वीरों में ही सही खुश रहना सीखिए, क्या पता आपकी तस्वीर देखकर किसी और के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाए।
- किसी का अपमान करने का अर्थ है अपने आत्म सम्मान को खोना, इसलिए अपने आत्म सम्मान को बनाए रखिए।
- रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाए, तो जिंदगी जन्नत बन जाती है। सही कहते हैं कि साइकिल कभी एक पहिये पर नहीं चलती।
- कब्रें कितनी भी क्यों न सज जाएं बोल नहीं पातीं, इसलिए जिंदा रहते ही मुस्कुराना सीख लीजिए।
- जीवन में कामयाबी आपका रंग, शरीर, जात-पात देखकर नहीं आती। खुद पर विश्वास और हिम्मत साथ हो, तो इंसान हर चुनौती को पार कर सकता है।
- उन लोगों का दुनिया की नजरों में खटकना लाजमी है, जो दुनिया के कहने पर नहीं अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं।
जारी है खुद से प्यार शायरी का सिलसिला
- लोगों के मेरे खिलाफ होने से मुझे फर्क नहीं पड़ता। जलते हैं लोग, क्योंकि मेरा मालिक मुझे किसी के आगे झुकने नहीं देता।
- किरदार ऐसा रखिए कि दुनिया आपकी मिसाल दे, वरना लाखों पैदा होते हैं हर रोज यहां।
- जिंदगी में सुकून की ख्वाहिश रखते हो, तो लोगों की बातों और तानों को दिल से लगाना बंद कर दो।
- जो इंसान हर मुश्किलों से लड़ जाता है,
याद रखना वो एक दिन अपनी मंजिल जरूर पाता है।
- अपने आप से प्यार कीजिए,
सब यहां मशगूल है नफरत फैलाने में।
- खुद से प्यार करने वाला मनुष्य एक अपराजय योद्धा के समान होता है।
- कौन क्या सोचता है, इसकी परवाह आप न कीजिए। लोगों की सोच पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है।
- किसी से कोई उम्मीद करना मूर्खता है, उम्मीदें आपको दुख के सिवा कुछ नहीं देतीं।
- अपने आप को अपनी नजरों से देखने की कोशिश कीजिए, इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता।
- छोटी-छोटी बातों पर हमें अपना सम्मान करना आना चाहिए, ऊपरवाले ने हमें यूं ही तो नहीं बनाया होगा।
- आप पेशे से ठेकेदार हैं क्या?
सबकी खुशियों का ठेका जो लिए बैठे हैं।
- अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने हाथों में रखिए। आपकी जिंदगी के मालिक आप हैं, कोई और नहीं।
- जो अपना दोस्त खुद बन जाता है उसे दोस्तों की दोस्ती की जरूरत ही नहीं रहती।
- इस बात को हमेशा याद रखें कि आपकी इच्छा के बगैर किसी के पास यह अधिकार नहीं है कि वह आपको हीन महसूस करवा सके।
- सभी को खुश तो भगवान भी नहीं रख सकता फिर आप तो केवल एक इंसान हैं।
इन खुद से प्यार शायरी और सेल्फ लव कोट्स इन हिन्दी की मदद से आप खुद से प्यार करना सीख सकते हैं। साथ ही ये शायरी पुरानी गलतियों और बुरे टाइम को भुलाकर आगे बढ़़ने का हौसला भी देती हैं। इन सेल्फ लव कैप्शन का यह कलेक्शन एकदम नया है, जो आपको जरूर पसंद आया होगा। इन्हें आप अपने दोस्तों व करीबियों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही इन्हें स्टेटस के तौर पर भी लगा सकते हैं। भविष्य में इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।
Subscribe to our newsletter
Stylecraze will send you personalised content 1 per day
Subscribe to our newsletter
Stylecraze will send you personalised content 1 per day Skin manage hair Eye Makeup smasher fashion Stylecraze Stylecraze constitute this article helpful ?YesNo
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses
Related
The follow two tabs change content below .
- Author
Aviriti Gautam
आवृति गौतम ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से मास कम्युनिकेशन में एमए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत … more