many peoples searching brusque deplorable shayari and long deplorable shayari which are largely liked by anyone. Today ’ second we provide a solicitation of sad shayari. Please plowshare on sociable media platform and comment on deplorable shayari post .
In this mail, first we write one pipeline deplorable shayari and after that two line sad shayari stake. now we post three line deplorable shayari after two line sad shayari articles. After three line deplorable shayari, we post four wrinkle sad shayari. Please these sad shayari with your family members, friends and sociable media groups.
Sad Shayari one lines
Sad Shayari line in hindi
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर, हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।
Sad Shayari line in hindi images
ये तो सच है, ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है, जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।
sad shayari images
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में, पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।
sad shayari image
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये, मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।
sad shayari one line
जब जज़्बात अपने होते हैं तो वो जज़्बात हैं, और दूसरो के जज़्बात खिलौना हैं।
sad shayari image
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता, अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।
Sad Shayari two lines
sad shayari two line
रुसवाई का डर है… या अंधेरों से मोहब्बत,
अब चाँद को मैं आँगन में उतरने नहीं देता।
two line sad shayari
डूबी हैं मेरी उँगलियाँ खुद अपने लहू में,
ये काँच के टुकड़ों को उठाने के सज़ा है… !
2 line sad shayari
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।
2 lines sad shayari images
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
sad shayari images
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं ।
Sad Shayari three lines
ऐ जिंदगी अब तू ही बता..
ये कौन सा रिश्ता है जो
मेरी आँखों से रिसता है !
कभी किसी चीज के लिए तरसे नहीं थे।
पर ना जाने क्यों ?
आपसे बात करने के लिए तरस जाते हैं।
मुझसे किये गए वादे जब
वो किसी और से करता होगा
हाय वो मुझे याद तो करता होगा
किस मुकाम पे ले आई ये मोहब्बत हमें।
उसे पाया भी नहीं जाता।
और भूलाया भी नहीं जाता।
हमने उनसे प्यार किया, ये मेरे प्यार की हद थी,
हमने उन पर एतवार किया, ये मेरे एतवार की हद थी,
मर कर भी खुली रही मेरी आँखे, ये मेरे इंतज़ार की हद थी।
कोई उम्मीद नहीं थी हमें उनसे मुहब्बत की…
एक ज़िद थी
कि दिल टूटे तो सिर्फ उनके हाथ से टूटे ।
हो सकता है, हमने आपका अनजाने में कभी दिल दुःखा दिया,
लेकिन तूने हमे दुनिया के कहने पर भुला दिया, हम तो इस दुनिया में वैसे भी अकेले ही थे,
तो क्या हुआ तूने हमे ये एहसास दिला दिया।
Sad Shayari four lines
प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं,
बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होगी,
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं।
दुनिया है पत्थर की जज़्बात नही समझती,
दिल में छुपी है जो बात नही समझती,
चाँद तन्हा है तारो की बारात में भी,
दर्द ये चाँद का ज़ालिम रात नही समझती।
मर कर तमन्ना जीने के किसे नही होती,
रो कर खुश होने की तमन्ना किसे नही होती,
कह तो देते हैं जी लेंगे अपनों के बिना,
लेकिन अपनों की तमन्ना किसे नही होती।
जो आँसू दिल में गिरते हैं वो आँखों में नहीं रहते,
बहुत से हर्फ़ वो होते हैं जो लफ़्ज़ों में नहीं रहते,
किताबों में लिखे जाते हैं दुनिया भर के अफ़साने,
मगर जिन में हकीकत हो किताबों में नहीं रहते।
नाराज़ क्यों होते हो ?
चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से,
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के
टुकड़े तो उठा लेने दो।
मेरी खामोशियों में भी फ़साना ढूँढ़ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूँढ़ लेती है,
हकीकत ज़िद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
लेकिन ये आँख फिर सपना सुहाना ढूँढ़ लेती है।
तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे,
मर कर भी साड़ी रस्मे निभाएंगे,
देने को तो कुछ नही है मेरे पास,
लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे।
यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं,
पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं,
वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा,
फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं।
Sad Shayari line in hindi
हमे मोहब्बत में सच्चा यार न मिला,
दिल से चाहे हमे वो प्यार न मिला,
लुटा दें जिसके लिए सब कुछ अपना,
मोहब्बत का ऐसा तलबगार न मिला।
मत चाहो किसी को इतना टूटकर ज़िन्दगी में,
अगर बिछड़ गए तो हर अदा तंग करेगी।
एक तकलीफ उमड़ती है मेरे सीने में।
और दर्द आता है क्यूँ आँसू बनकर ?
आज सँवरी हूँ आईने में बस तेरे लिए,
आज फिर बिखर जाएगा कजरा बहकर।
मौत आये तो शायद दिन संवर जाये।
वरना जिंदगी ने तो मार ही डाला है।
जिम्मेवारियां जब कंधो पर पड़ती है,
तो अक्सर बचपन याद आ जाता हैं।
सर्द रातों मे जगकर हर पल तुम्हें याद करते रहे !
दुआओ मे, ईबादत मे, तेरे लिए फरीयाद करते रहे !
पर इतने दुआओ का न तुझपे असर कोई आया था !
पता नही किस मिट्टी से, रब ने तुझे बनाया था ! !
तुम दिल में न समाते तो भुला देते तुम्हे,
तुम इतना पास न आते तो भुला देते तुम्हे,
ये कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुम से कोई,
आँखों में आँसू ना आते तो भुला देते तुम्हे।
साथ रोती थी, साथ हँसा करती थी !
एक परी मेरे दिल मे बसा करती थी !
किस्मत थी हम जुदा हो गए !
वरना वो मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी ! !
Sad Shayari
उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।
मुझे फुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं
मै तेरी ज़ात से निकलूं तो ज़माना देखूं
यूँ न कहो कि क़िस्मत की बात है
मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसमे !
देखो तुम भी जिन्दा हो देखो मैं भी जिन्दा हूँ ! !
क्या हुआ अगर देखकर मुंह फेर लेते हैं, वो
तसल्ली है, कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी है।
हाथ रचे हैं मेहंदी से,
दरवाजे पर शहनाई है।
मेरी जिंदगी के मालिक ले जा मुझे,
दिल की दुनिया लूटने को आज आई है।
हमेशा जो खुद को सजाये रखते हैं
अंदर और ही हुलिया बनाये रखते हैं
पत्थर आँखें ही दिखाई देती हैं, और
दिल में एक दरया सा रुकाये रखते हैं
तुम क़रीब हो मगर फ़िर भी तुम्हारे बदन से वो मोहब्बत की खूश्बू आती नहीं।
इन हवाओं का रूख भी बदल रहा है, लगता है तुम्हें अब सोहबत मेरी भाती नहीं।
बारिशों का क्या हैं, आजकल तो आँखों से बरसती हैं
तन्हाई में महफ़िल आखिर कहाँ सजा करती हैं
शंमायें भुझती हैं, और परवाने पिघलते हैं….
लोग तो रौशनी के लिए अपना दिल जलाये जाते हैं