Happy Rose Day Shayari & Quotes, 7th Feb Wishes Msg in Hindi for Lovers
Happy Rose Day Shayari 2021 Sms Status in Hindi
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं, अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं, तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं | हैप्पी रोज डे ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं | Wish You Prosperous Rose Day ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे हैप्पी रोज डे ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको Happy Rose Day ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये I Love You & Happy Rose Day See – रोज डे पर ब्यूटीफुल फोटोज तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं| हैप्पी रोज डे जानेमन ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
Rose Day Shayari for Boyfriend, Girlfriend | गुलाब पर शायरी
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं गुलाब का दिन मुबारक हो ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे Happy Rose Day 2021 ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
Happy Rose Day ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● 2 line Rose Day Status in Hindi बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ. ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप 2021 रोज डे मुबारक हो ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं. हैप्पी रोज डे मेरे गुलाब ये जरूर देखिये – रोज डे वॉलपेपर फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगी ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं| Wish you a very Happy Rose Day ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●● दर्द भरा स्टेटस गुलाब पर किताब-ए-दर्द का सूखा हुआ गुलाब नहीं होना मुझे
मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नहीं होना मुझे Incoming search terms – rose day shayari
red rose day shayari
rose day shayari 2021
happy rose day shayari messages
valentines day rose sidereal day shayari
lovelyrose day shayari urdu
7th Feb rose day
felicitous rose day scraps
poems rose Hindi
happy rose day shayari
rose day sms in Hindi ये 8th Feb के लिए जरूर देखिये – प्रोपोज़ डे शायरी share This