Home / Best Whatsapp Status / Best Lord Radha krishna Love quotes Images for status in Hindi
Hello friends welcome to Mkstatus.com. Are you looking for radha krishna sleep together quotes in Hindi. then you are at good place. Get here Best new lord radha krishna quotes on love in hindi images and text to share on whatsapp and Facebook status. Download this beautiful overlord krishna quotes pictures for Instagram fib .

Radha krishna Love quotes & messages

Get here Best raw Radha krishna Love quotes, messages and captions for sharing for whatsapp, Facebook, Instagram and more social media platform. Best new Radha krishna Love shayari to express your feel of love toward your beloved by sharing this Radha krishna Love quotes & messages images & text .

Radha Krishna love quotes in hindi

Radha Krishna love quotes in hindi

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी ,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला ,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं ,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे ,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए ,
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए।
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता ,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा ,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।

Best Radha Krishna quotes Images

Best Radha Krishna quotes Images

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की ,
मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की।
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन
मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना ,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।

Radha Krishna Love story Quotes

Radha Krishna Love story Quotes

एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना
जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।
रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार ,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
प्यार सबको आजमाता हैं, सोलह हज़ार एक सौ आठ
रानियों से मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं।
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं ,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।

Radha Krishna Love Shayari

Radha Krishna Love Shayari 

कर भरोसा राधे नाम का 

धोखा कभी न खायेगा…. 

हर मौके पर कृष्ण 

तेरे घर सबसे पहले आयेगा 

जय श्री राधेकृष्ण…!!

राधा मुरली-तान सुनावें 

छीनि लियो मुरली कान्हा से 

कान्हा मंद-मंद मुस्कावें 

राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी 

कृष्ण को तान पे,नाच नचावें 

****जय श्री राधे कृष्णा****

गोकुल मैं हैं जिनका वास ,
गोपियो संग करे निवास ,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया ,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
ख्वाईश बस इतनी सी ,
चाहिए एक छोटा सा पल ,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे
वृंदावन धाम में हैं.. कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है…

Radha Krishna Messages in Hindi

Radha Krishna Messages in Hindi

कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो, अब मुरली नही तो सीटी बजाते
चलो राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही, मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।
राधा कहती हैं दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं ,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं, ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं ,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले, ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण ,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती, हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती ,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।

Radha Krishna caption For Instagram in hindi

Radha Krishna caption For Instagram in hindi

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था ,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता ,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं ,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं ,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी ,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में |
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया ,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा
मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा |

Radha Krishna Love Quotes Instagram

Radha Krishna Love Quotes Instagram

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
घर द्वार छोड़ दौड़ी, चली आयी भोली सखियाँ,

सुध बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी प्यार भरी बतिया |

Thanks for visiting. We hope you like this stake about radha krishna quotes of love and truth. Share these radha krishna love quotes with your beloved to improve your relationship and express your feel of love .
More over, you can share this Love shayari in Hindi for girlfriend images to impress your beloved . Or besides sending this romanticist Good morning kiss images .