Chai Quotes in Hindi
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आये Quotes on Chai in Hindi का बहुत ही अच्छा कलेक्शन चाय हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हमारे दिन शुरुआत चाय से की होती हे यदि आप भी Chai Lover हे तो आपको ये पोस्ट अवश्य पसंद आएगी !
मजबूत रिश्ते और कड़क
चाय धीरे-धीरे बनते हैं ! !
आज तो चाय पीने आ जाओ,
इतनी धुंध में भला कौन दिखेगा ! !
सुना है सर्दियो में चाय पिलाना,
बड़े पुण्य का काम होता हैं ?
कौन कौन पुण्य करेगा आज ?
एक कड़क चाय और तुम काफी है,
मेरी दिन भरकी थकान मिटाने के लिए ! !
बरसात में घुल रही है महक अदरक की,
आज बूंदों को भी चाय की तलब लगेगी ! !
Chai Quotes
बैठ जाता हूँ वहां चाय बन रही हो जहाँ ! !
भूखे पेट भजन ना होवत है जब कोई न,
हो तो चाय की चुस्की ही मन मोहत है ! !
जब जब तेरी कमी खली है,
तब तब ये दिल चाय और सिगरेट से जला है ! !
चाय की चाह में तेरी शक्ल नज़र आती है,
ऐसे खो जाता हु तेरे ख्यालो में की,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है ! !
जैसे ही लगता है लबो से वो कप,
वो चाय कुछ ज्यादा ही मीठी हो जाती है ! !
Quotes on Chai in Hindi
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे सावला अच्छा लगता है ! !
हम उस मोहब्बत के शहर में रहते है जनाब,
जहाँ सुबह सूरज से नहीं चाय से शरू होती हे ! !
सुनो ना तुम भी कुछ चाय के जैसे हो,
जब तक मिलते नहीं सुकून नहीं आता ज़िन्दगी में ! !
हम चाय पीने वालों के पास एक चमत्कारी इलाज होता है,
मर्ज़ केसा भी हो दवा का नाम चाय होता है ! !
हम चाय के दीवाने हे जनाब इसलिए चाय के,
साथ हमारे दिन की शरुआत करते है और,
गर्म भाप के साथ गमो को उड़ा दिया करते हे ! !
Chai Shayari in Hindi
सुनो मुझे आज की चाय तुम्हारे होठो से पीनी हैं ! !
इंसान का दिल और चाय का कप दोनो हमेशा भरे होने चाहिए ! !
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं ! !
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो ! !
Quotes on Chai
मेरी चाय आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई,
कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो ! !
मेरे दोस्त कमीने पुराने है
सुट्टे के साथ चाय के दीवाने है ! !
उसके गालों का, रंग चाय जैसा था,
फिर क्या आंख बन्द की और चुस्की ले ली ! !
शायरी चाय और तुम आजकल मुझको,
भाती बहुत है मेरे दिल को जलाती बहुत है ! !
मेरी चाय आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई,
कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो ! !
यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो ! !
Chai Shayari in Hindi
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses
सांवला है रंग, थोड़ा कड़क मिजाज है,
सुनो तुम पसंद हो हमे तुम्हारा चाय सा स्वाद है ! !
सुबह की चाय और बड़ो की राय,
समय समय पर लेते रहना चाहिए ! !
चाय की प्याली में तस्वीर वही है कि जो थी,
यूँ चले जाने से मेहमान कहाँ जाता है ! !
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती ! !
मिजाज़ कड़क है पर जिससे भी मिलते हैं
दिन बना देते है खुदा ने हमे बनाया ही चाय सा है ! !
Funny Chai Quotes in Hindi
जितना अच्छा तुम मुँह बनती हो,
काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती ! !
ख़बर तब फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क़ की,
जब मेरे चाय के कप पर तेरे होंठों के निशान मिले ! !
बढ़ जाता है स्वाद चाय की प्याली का,
अगर मूड हो रोमांटिक चाय पिलाने वाली का ! !
हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग को,
दूध से कहीं ज़्यादा देखे हैं मैंने शौक़ीन चाय के ! !
जैसे बेघर को सुकून मिल जाता है रह कर किराय पर,
बस वैसा ही सुकून मिलता है जब मैं बैठता हूँ चाय पर ! !
Chai Quotes in Hindi
दुनिया जलती रहे चाय चलती रहे ! !
पी के मस्त और फ्रेश हो जाते थे ! !
सुबह उठ कर जाते थे लोटा भर के चाय ले आते थे ! !
मैं तुम्हें चाय जरूर पिला सकता हूं,
चांद सितारे तोड़ लाना तो महज झूठी बातें है ! !
चाय पीकर मुंह जला बेठे हो
नए नवेले हो- खामखा मुह जला बेठे हो ! !
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है ! !
Chai Quotes on Love
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह ! !
सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई,
तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो ! !
सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई,
तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो ! !
सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई,
तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो ! !
थोड़ा नशा तू भी करने लगी मिली हो,
जब से चाय और भी मीठी लगाने लगी ! !
Kulhad chai Quotes
चाय और चरित्र जब भी गिरता है,
तो दाग जरूर लगता है ! !
जिसके हक़ में है बस उसी का रहेगा,
मोहब्बत चाय नहीं है जबान जो हर की पियेगा ! !
आदत से मजबूर हैं जनाब
इसमे चाय का क्या कसूर है जनाब ! !
तुम मेरे मोहब्बत में इस कदर समा जाओ
जैसे चाय में हो अदरक की खुशबू ! !
तुम थोड़ा नर्मी से पेश आओ मेरे सामने
मुझे गरम सिर्फ चाय पसंद है ! !
हमे विश्वास है की हमारे द्वारा लाया गया यह Chai Quotes in Hindi का पोस्ट का आपको अवश्य ही पसंद आया होगा, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रो, परिवार जनों के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे कमेंट में बताये की आपको हमारे द्वारा लाया गया ये पोस्ट केसा लगा | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से पोस्ट लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !