Home / Best Whatsapp Status / Best Love Status In Hindi: लव स्टेटस, शायरी इन हिंदी
प्यार इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है। Love Status सही मायने में प्यार भगवान का दिया हुआ एक अनमोल उपहार है।   प्यार एक मीठा अनुभव एक प्यारा एहसास है जो कि इस दुनिया मे बहुत कम लोगों को ही नसीब होता है। सच्चा प्यार मिलना और फिर उसका ज़िन्दगी भर साथ रहना…ऐसा क़िस्मत वालो के साथ ही होता है। लेकिन अगर आपका प्यार आपके साथ नहीं है तो इसका ये मतलब कतई नहीं है कि आपका प्यार सच्चा नहीं है।
बहुत बार ऐसा भी होता है कि दो सच्चे प्रेमी भी किन्ही कारणों से एक दूसरे से अलग़ हो जाते हैं। ये कारण दोनो के बीच की गलतफहमी हो सकती है, या फ़िर समाज और ज़माने द्वारा लगायी गयी बन्दिशें।
अगर आपका प्यार ग़लतफ़हमी की वज़ह से आपसे दूर हो रहा है तो इसमें शायद कही ना कहीं आप दोनों की ही कमी है। जिसे आप आपस मे बात करके सुलझा सकते हैं। अक्सर ऐसा भी ददेखा गया है कि लोग प्यार के रिश्ते में झूठे आत्मसम्मान और अभिमान को लाते हैं। हम ये सोचते हैं कि अगर सामने वाला पहले बात नहीं कर रहा है तो भला हम पहले क्यों करें ?
इसी चक्कर में कई बार हम अपने प्रियतम से भी दूर हो जाते हैं। Love Status In Hindi प्यार के बीच मे कभी भी इस तरह का अभिमान और झूठा आत्मसम्मान नहीं लाना चाहिए। ये रिश्ते की डोर को कमज़ोर करता जाता है। फ़िर धीरे-धीरे हमारा रिश्ता भी कमज़ोर होता जाता है। इसीलिए अगर सामने वाला आपसे किसी बात से नाराज़ है तो इसका ये मतलब नहीं कि आप भी उससे नाराज़ हो जाएं। बल्कि ये समय तो आपके प्यार दिखाने का है। इस वक़्त अगर आप रूठे हुए को मनाकर खुद के क़रीब ले जाएंगे तो आपके प्यार की डोर और मज़बूत होगी।

दोस्तों अगर आप जिसे प्यार करते हैं वो आपके क़रीब हो तो इससे बड़ी ख़ुशी की बात आपके लिए कोई और हो ही नहीं सकती। लेकिन अगर आपका प्यार रूठा हुआ है…तो फ़िर चाहे पूरी दुनिया आपके साथ हो, एक अधूरेपन का अनुभव होता है। ऐसे में हमें कुछ समझ नहीं आता कि हम क्या करें और किधर जाएं ?
कई बार ऐसी स्थिति भी बन जाती है कि हम अपने प्यार से सीधे बात भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप सीधा अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पा रहे हैं तो आप कोई और भी रास्ता अपना सकते हैं। अप्य चाहे तो सोशल मीडिया के सहारे या उन्हें मैसेज भेजकर अपने दिल की बात बता सकते हैं। इसी लिए आज हम आपके लिए कुछ खास लव स्टेटस इन हिन्दी Love Status In Hindi लेकर आये हैं।
आप इन Love Status Hindi को चाहें तो अपने व्हाट्सअप Status पर लगाकर अपने दिल की बात अपने प्यार तक पहुँचा सकते हैं। या फ़िर चाहे तो सीधे मैसेज में भी ये शायरी या कोट्स भेजकर अपनी बात क़रीबी तक पहुँचा सकते हैं।

Hindi Love Status

“वो भी एक दिन किसी और के हो जायेंगे जो कहते है की तुम्हारे अलावा जिंदगी में कोई आ ही नहीं सकता।”

Love Status In Hindi

“जब ना थी मोहब्बत तो सामने आते थे, अब मोहब्बत हो गई तो दिखते भी नहीं है।”

Love Status In Hindi

“जिनका मिलना किस्मत में ना हो, उनसे मोहब्बत कमाल की होती है।”

Love Status In Hindi

“मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे, मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है।”

Love Status In Hindi

“मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी अब मै उसे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।”

Love Status In Hindi

“न जाने इतनी मोहब्बत कंहा से आई है उसके लिए कि मेरा दिल भी उसकी खातिर रूठ जाता है।” 

Love Status In Hindi

“काश तू आए और मुझे गले लगा कर कहे यार अब मेरा भी दिल नहीं लग रहा तेरे बगैर।” 

Love Status In Hindi

“जिंदगी की राहें तब आसान हो जाती है जब परखने वाला नहीं समझने वाला हमसफ़र हो।”

Love Status In Hindi

“आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो बेवफ़ा हुए।”

“गजब की मोहब्बत थी उसकी आँखों में, महसूस तक नहीं होने दिया की वो छोड़ने वाला है।”

Love Status In Hindi

“दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम आपकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।”

“हमे सीने से लगाकर हमारी सारी कसार दूर कर दो हम सिर्फ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो।”

Love Status In Hindi

“हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।”

“काश थम जाते वो दिन जब तुम्हें जान ने लगे थे हम, काश रुक जाते वो पल जब तुम्हें चाहने लगे थे हम।”

Love Status In Hindi

“ऐसा जगाया आपने कि अब तक ना सो सके,
यूँ रुलाया आपने कि महफ़िल में हम ना रो सके,
ना जाने क्या बात है आप में सनम,
माना है जबसे तुम्हें अपना किसी के हम ना हो सके।”

“तुम भूल गए मुझे चलो अच्छा ही हुआ कमसेकम किसी एक की तो रातें सुकून से गुजरे।” 

Love Status In Hindi

“उसकी आँखों में देख जो मेरे ओंठो पर सच्ची सी मुस्कराहट आती थी वो आज भी याद है मुझे।” 

Love Status In Hindi

“मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नहीं, वो मुझे चाहे या मिल जाये ऐसा कोई जरुरी तो नहीं।”

Love Status In Hindi

“तेरी गली का पहला चक्कर आज भी याद है मुझे मै कोई वैज्ञानिक नहीं था पर मेरी खोज लाजवाब थी।” 

Love Status In Hindi

“तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे अब आँख भर आती है मगर तुम नजर नहीं आते।” 

Love Status In Hindi

“मेरी मोहब्बत का एक उसूल है तू जैसी भी हो मुझे कुबूल है।”

Love Status In Hindi

“बहुत फर्क था हम दोनों कि मोहब्बत में मुझे उससे थी और उसे किसी और से।”

Love Status In Hindi

“आज मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं, पर उसने खोया वो जो सिर्फ और सिर्फ उसी का था।”

Love Status In Hindi

“एक दिन हम एक दूसरे को ये सोचकर खो देंगे कि जब वो याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करू।”

Love Status In Hindi

Best beloved Status In Hindi

“तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है, ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है।”

Love Status For Her

“दिमाग की नहीं अब तो तुम दिल की फ़रमाइश बन गयी.
ख्वाब हुआ करती थी तुम कभी पता ही नहीं चला कब ख्वाईश बन गयी।”

“जब भी मैंने तुमसे पूछा तुम्हे मुझसे कितना प्यार है, तो हमेशा ही तुम हॅंसकर क्यों चले जाते हो।”

Love Status In Hindi

“तू ही मेरा दिन है, तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे,अगर तू मेरे साथ है।”

“मेरा प्यार मौसम नहीं जो बदल जायेगा, ये आसमान है जितना दूर जाओगे उतना और बढ़ता जायेगा।”

Love Status In Hindi

“मन करता है तुम्हे गले से लगा लूँ मैं,
तू जब साथ हो तो सारी दुनिया भुला दूँ मैं।”

“दुनिया से क्या लेना देना ही है अब हमे, तुम मिल जाओ बस सब मिल जायेगा हमे।”

Best Love Status

“माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते बहुत है।”

“अगर तुम मेरे नसीब की रेखा हो, तो इस जहाँ में मुझसे ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं।”

Best Hindi Love Status

“मुझे तेरा साथ…ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है…तब तक ज़िन्दगी चाहिए।”

Cute Hindi Love Status

“मुझसे लड़ने झगड़ने का हक़ है तुम्हे… लेकिन छोड़ के जाने का हक़ बिलकुल भी नहीं।”


Happy Love Status

“अफ़सोस है तुम्हे कि मुझसे अब इज़हार क्यों नहीं करते हैं,
क्या करूँ नहीं जानता मैं की खुद से कैसे इज़हार किया करते हैं।”


“लगता है मेरे अरमान सारे पूरे हो गए हैं, ऐसा तब से लग रहा है जब से तुम मिले हो।”


Happy Love Status

“तुमसे जब भी मिलना चाहूं मैं तो तुम हमेशा टाल जाते हो,
प्यार भी नहीं जताते कभी, आखिर किस बात की सजा दे जाते हो।”


“जब मैं तेरे लिए हूँ तू मेरे लिए है, तो क्या मतलब ये दुनिया किसके लिए है।”


Cute Hindi Love Status

“कभी कभी तो दिखती हो उसमे भी चेहरा मुझसे छुपाया न करो,
हँसती हो तो मैं खिल जाता हूँ, न हँस के मुझे तुम मुर्झाया न करो।”


“लोग पूछते हैं तुमने उसमें ऐसा क्या देखा ! मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।”


Relationship Love Status

“मुझे तेरा साथ…ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक ज़िन्दगी चाहिए।”

“ज़िन्दगी का मेरे वो हसीं हिस्सा हो तुम, जिसे निकाल दूँ तो ज़िन्दगी ही न बचे।”


Love Status For Her

“हो सके तो दिलों में रहना सीखो,
गुरुर में तो हरकोई रहता है।”

Sad Love Status In Hin di

“सोच रहें हैं दिल की दास्ताँ लिख दे तुम्हारे लिए, पर नायाब लफ्ज़ हम लाये तो लाये कहाँ से।”

Beautiful Love Status

“कल ही तो तौबा की मैंने शराब से,
कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।”

“प्यार किया है तुमसे सारे रिश्तों को भूलकर, कहीं चले मत जाना मुझे अकेला छोड़कर।”

Hindi Love Status For Him

“शांत मन में हमेशा शोर रहता है,
ये दिल तू है मेरा पर इसमें रहता कोई और है।”

“हर कोई जहाँ में ख़ुशी चाहता है, और मेरी ख़ुशी तो आप हो हम आपको चाहते हैं।”

Love Status For Her

“चाहता हूँ तुझे अपने दिल में छुपाना,
क्योकि बहुत बुरा है ये ज़माना।”

“हो गया है कोई अपना जिसे परवाह है हमारी, अब बताओ कैसे जाने दूं उसे जब वो जान है हमारी।”

Best Hindi Love Status For Gf

“आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें,
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है।”

“तुम मुझसे मिलो न मिलो कभी तो भी चलेगा, पर मेरी हर ख़ुशी में तुम्हे शामिल होना पड़ेगा।”

Love Status For Gf

“मेरी ज़िन्दगी के तालिबान हो,
तुम बेमक़सद तबाही मचा रखी है।”

Beautiful Hindi Love Status

“उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है, क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है और ना ही मेरा प्यार।”


Love Status In Hindi

“ये तो तुम्हारी महोब्बत का कमल है,
वार्ना हम इतनी आसानी से सुधरने वाले नहीं थे।”


“मै मिलने को तुमसे ‘बहाने’ करू, तू मुस्कुराये और वजह मै बनू।”


“तेरी यादोँ के नशे मेँ अब चूर हो रहा हूँ,
लिखता हूँ तुम्हेँ और मशहूर हो रहा हूँ।”


“तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है ! लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है।”


Love Status For Gf

“नाम देने से कौन से रिश्ते सँवर जाते हैं,
जहाँ रूह न बँधे दिल बिखर जाते हैं।”


“इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है।”


“जिनकी संगत मैं ख़ामोश संवाद होते है,
अक्सर वो रिश्ते बहुत ही ख़ास होते हैं।”


“सो जाऊ के तेरी याद में खो जाऊ, ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है।”


Love Status In Hindi

“मोहब्बत तो एक तरफा होती है,
जो हो दो तरफा तो….उसे नसीब कहते है।”

emotional Hindi Love Status

“पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में, किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता।”

Happy Love Status

“हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँ।”

“आज भी है मेरा एक ही वादा मरते दम तक चाहूँ तुझे हद से ज्यादा।”

“मिलावट का जमाना है साहिब,
कभी हमारी हां में हां भी मिला दिया करो।”

“कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।”

Happy Love Status

“ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।”

“मेरी जिंदगी मे खुशियाँ तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।”

“फिर ग़लतफैमियो में डाल दिया,
जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था।”

“सीने से लगा के तुमको ये कहना है ! मै बस तुम्हारा हूँ और अब तेरे हो के रहना है।”

“मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।”

“खुद ही पागल करते हो फिर कहते हो पागल हो तुम।”

“मोहब्बत कभी खत्म नही होती या तो बढ़ती है दर्द बनकर या फिर सुकून बनकर।”
“मोहब्बत तो एक तरफा होती है…. जो हो दो तरफा तो….उसे नसीब कहते है।”

“तुमने ना सुनी धडकन हमारी पर हमने महसूस की सांस तुम्हारी।”

“एक तू और तेरा प्यार, मेरे लिऐ काफी है मेरे यारा।”


“प्यार भी कितना अजीब होता है न, वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर सुकून उसी के पास मिलता है।”
“हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है… फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँ।”

“ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।”

“ये जो तुम कहते रहते हो न की खुश रहा करो तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो।”


“मुझे भी ज़िन्दगी में तुम ज़रूरी मत समझ लेना, सुना है तुम ज़रूरी काम अक्सर भूल जाते हो।”
“कमाल हैं ना …? सांसे मेरी जिंदगी मेरी मोहब्बत मेरी, मगर जीने के लिये जरूरत तेरी।”

final Words : –

दोस्तो यहाँ पर दिए गए सभी Love Status In Hindi हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये हैं। आशा करते हैं कि यहाँ पर दिए गए सभी लव स्टेटस इन हिन्दी आपको जरूर पसन्द आते होंगे। इनकी मदद से आप निश्चित रूप से अपने दिल की बात अपने प्यार तक पहुँचा पायेंगे साथ ही उनके दिल के और क़रीब जा पाएंगे।
दोस्तों आप इन सभी Love Status Hindi को खुद इस्तेमाल करने के साथ ही अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सप पर शेयर करना मत भूलिएगा। इसके साथ ही आपको यहाँ दिए गए सभी लव स्टेटस कैसे लगे, नीचे कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आपके पास खुद की लिखी हुई कुछ शायरी या कोट्स हो तो वो भी नीचे कमेंट में लिखे। हम निश्चित रूप से इसे अपने संग्रह में शामिल करने का प्रायास करेंगे।

हमारे अन्य आर्टिकल:-

Pin

0

Shares