My Life My Attitude Shayari in Royal Style for Girls & Boys
1) Motivational Attitude Shayari on Hosla
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ा करते हैं।
2) High Attitude Love Shayari in Hindi
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
3) Rajputana Attitude Shayari in Hindi
हम बदलते है, तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है,
कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं ।।
4) Attitude Hindi Shayari on Dushmani & Dadagiri
जब हमारी मुलाकात हमारे दुश्मनो से हो गई,
और भी तेज चाँद सितारों की जगमगाहट हो गई,
हम तो दुश्मनो को जलाकर खाक करने ही वाले थे
फिर ये न जाने क्यूँ अचानक से बरसात हो गई..।।
5) Motivational Attitude Lines for Students & Sports Players
हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे..।।
6) Full Attitude Wala Bhakti Status on Mahakal
मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों में दाग है..।
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खुन में भी आग है।
Also, Visit – Ladkiyo ki Insult Shayari
7) Positive Attitude Shayari on Aitbar
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है..।।
8) Rocking Shayari for Bindas Boys
हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,
हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है,
खुदा की लिखावट को बदलना तो हमारी फ़ितरत है,
हार को जीत में बदल कर हाथो की लकीर बदलते है।
9) Akad Shayari in Hindi Fonts
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।
10) Dabang Shayari on Bhaigiri
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।।।
11) Attitude Status in Hindi for Girls
माना की तू चाँद हैं,
तुझे देखने को लोग तरसते हैं
मगर हम भी सूरज जैसे हैं,
लोग हमे देखकर अपना सर झुकाते हैं।
12) Nawabi Shayari in Hindi Fonts
जो खुशियां हमे खैरात में मिले,
उसे हम पसन्द नही किया करते हैं,
क्योंकि गम में कितने भी काले बादल छा जाएं
फिर भी हम नबाबो की तरह जिया करते हैं।
13) Sad Love Attitude Sms in Hindi
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है..।।
14) Attitude Wali Ishq Shayari for Bewafa
जा वेबफा तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरे इश्क को मिटा दे,
ये इश्क है कोई खेल का मैदान नही,
जिसे कल खेला और आज रो कर भुला दे।
Check this – बॉलीवुड शायरी कलेक्शन
खतरनाक किलर ऐटिटूड शायरी फॉर बदमाश लड़के लड़कियों के लिए
15) Faadu Love Sms for Ex Girlfriend or Boyfriend
माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं,
तनहा थे और तनहा जिए जा रहे है,
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं।
16) Sad Love Hindi Shayari on Attitude & Ego
ठोकर ना लगा मुझे, पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख, कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।
17) Attitude Inspirational Shayari on Life
अपनी ज़िन्दगी में काम करो ऐसा के पहचान बन जाये
इस तरह से चलो के निशान बन जाये,
ज़िन्दगी तो हर कोई काट लिया करता है,
इस तरह से ज़िन्दगी गुजारो के मिसाल बन जाये..।।
18) Ghamand or Guroor Sms by Cool Boy
कहते है हर बात जुबां से, हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते..।।
19) Break Up Love Attitude Hindi Sms
कौन कहता है हम उसके बिना मर जाएंगे,
हम तो दरिया हैं, समुन्दर में उतर जाएंगे,
वो तरस जाएंगे प्यार की एक एक बून्द के लिए,
हम तो बादल है प्यार के, किसी और पर बरस जाएंगे
20) Dhasu Shayari for Lover | कड़क और दमदार शायरी
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।
21) Bindaas Shayari for Stylish Girls & Desi Boys
लाख कोशिशें करते हैं लोग,
पर सबको हासिल तख्तो ताज नही होता है,
शोहरत तो कमाना आसान है,
पर सबका हमारे जैसा इस्टाइल नही होता है।
22) Nawabi Status for Rowdy Boys
आने वाली को रोकता नहीं,
जाने वाली को टोकता नहीं,
मै नवाब हूँ पगली,
इसलिए किसी के सामने झुकता नहीं।
23) Heropanti Shayari for Facebook Friends
हमारी शख्सियत का अंदाज़ा
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए..।।
24) Jhakaas Insult Shayari for Ghamandi Ladki
लाखों के दिलों की धड़कन हमारे लिए धड़कती है,
न जाने कितनो की चूड़ियां हमारे लिए खनकती हैं,
तुम हमारी बेशक न हो सकीं,
लेकिन हमारे लिए तो लाखों तड़पती हैं….।।।।।।।
Click For – लव स्टेटस इन रॉयल स्टाइल
25) ऐटिट्यूड वाली नवाबी शायरी हिंदी में
हम हमेशा आंखों में नमी और अपने इस्टाइल में कभी कमी नही रखते हैं।
ये दुनिया वाले हमे आज दो ही चीजो से जानते हैं,
हम अपनी आंखें शराबी और Attitude नबाबी रखते हैं।
26) Bhai Logo Ke Liye Khatarnak Killer Shayari
हमसे प्यार से मिलोगे तो,
फूलो की तरह खिल जायेगें,
और हमसे नफरत से मिलोगे तो,
काटें नही, हम तलवार बन जायेंगे।
27) Attitude Wali Luck Shayari for Player Boys
दौड़ में हिस्सा वो लोग लेते हैं,
जो अपना लक आज़माया करते हैं,
हम तो खिलाड़ियों के खिलाड़ी हैं,
हम तो लक के साथ खेला करते हैं।
28) High Personality Shayari for Girls & Boys
हम ज़ुबान के तीर चलाया करते हैं,
इशारों में बात किया नही करते।
हम अपने पैर आसमान पर रखने का हौसला रखते हैं,
ज़मीन की चाह हम रखा नही करते।
हम तो वो हैं जो हर हालत को
अपने दम पर बदलना जानते हैं,
हम तो वो हैं जो वक्त को भी बदल डालें
वक्त के आगे झुकना हम गवारा किया नही करते।
29) Logo Ko Jalane Wali Shayari
हम कभी अपनी तारीफ के मोहताज हुआ नही करते,
अगर कोई कर दे अपनी तारीफ,
तो उसे हम इनकार भी नही करते।
30) Aukat Shayari for Dabang Boys
किसी को भी मैं निचा दिखाऊ,
ऐसी मैं अपनी आदत नही रखता,
और कोई मुझे नीचा दिखाए,
तो कोई ऐसी औकात नही रखता।
31) Hatke Shayari in Badshah Style
रास्ते बदल जाएं या टाइम बदल जाये,
कुछ भी हो हम तो अपनी मन्ज़िल पाएंगे,
और जो खुद को समझते हैं राजा
उन्हें एक दिन अपनी महफ़िल में ज़रूर नचाएंगे।
32) Waqt Shayari for Cool Boys
थोड़े ही पलों की खामोशिया हैं,
फिर देखना एक दिन कानो में शोर आएगा,
अभी तो सिर्फ तुम्हारा वक्त ही चल रहा है,
लेकिन अपना तो एक दिन दौर आएगा।
33) Khandani Rajput Status for Whatsapp Group
चिंता को तलवार की नोक पे रखे, वो है राजपूत।
रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाये, वो है राजपूत।
और जिसका सर कटे, फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे, वो है राजपूत।
34) Royal Rajput Shayari in Hindi Lyrics
झुंड मे रहने वालो आजमा कर
देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है,
शेर सा जिगरा है “ राजपूत ” का
हमेशा अकेला निकलता है …।।।।
35) राजपूत घरानो की शायरी in Hindi Characters
हर तलवार पे राजपूतों की कहानी है,
तभी तो ये दुनिया राजपूतों की दीवानी है,
मिट गए राजपूतों को मिटाने वाले,
क्यूंकि दहकती आग मैं तपती राजपूतों की जवानी है।
36) Bigda Hua Nawab Shayari for Nawabi Boys
वैसे तो हम दिल के बहुत अच्छे हैं,
फिर भी लोग खराब कहते हैं,
ये ज़माने वाले हमे बिगड़े हुये नबाब कहते हैं,
इस कदर इस ज़माने ने बदनाम किया है,
अब तो हम पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं।
37) Faadu Shayari for Her in Royal Style
मैंने तुझसे मोहब्बत की है कोई गुलामी नही,
मैं जानता हूँ तू किसी राजकुमारी से कम नही,
लेकिन वो राजकुमारी ही क्या जिसके राजकुमार हम नही।
38) Parwana Shayari on Attitude in Hindi
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।
39) Har Har Mahadev Status
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा,
मैंने कहा की कैलाश तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा…।।।।
Related
Comments
comments