
जो मांगू दे दिया कर ए ज़िन्दगी, कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा। |
जो मांगू दे दिया कर ए ज़िन्दगी, कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा।
download
जिंदगी का हर सफर आसान बन जाता है, जब मेरे पापा कहते हैं, बेटा तू चल मैं आता हूं। |
जिंदगी का हर सफर आसान बन जाता है, जब मेरे पापा कहते हैं, बेटा तू चल मैं आता हूं।
download
पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं, अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं। |
पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं, अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं।
download
दुनिया को ख़ुशी चाहिए, और मुझे हर ख़ुशी में सिर्फ मेरे पापा चाहिए। |
दुनिया को ख़ुशी चाहिए, और मुझे हर ख़ुशी में सिर्फ मेरे पापा चाहिए।
download
पापा मेरी जान है, पापा मेरी शान है, उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है। |
पापा मेरी जान है, पापा मेरी शान है, उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है।
download
मुझे छाव में रखा और खुद जलता रहा धुप में, मेने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में। |
मुझे छाव में रखा और खुद जलता रहा धुप में, मेने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में।
download ❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
पापा पल पल प्यार देते हैं, अपनी ज़िंदगी हम पर वार देते हैं। |
पापा पल पल प्यार देते हैं, अपनी ज़िंदगी हम पर वार देते हैं।
download
क्या कहूँ उनके बारे में मेरी तो पूरी दुनियाँ ही मेरे पापा हैं। |
क्या कहूँ उनके बारे में मेरी तो पूरी दुनियाँ ही मेरे पापा हैं।
download
माँ की दुआ हर बुरी नज़र से बचाती है, पापा की मेहनत कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाती है। |
माँ की दुआ हर बुरी नज़र से बचाती है, पापा की मेहनत कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाती है।
download यह भी पढ़े :-
दिल में उठा दुखों का तूफान अब शांत सा है, पापा ने आज फिर से गले से जो लगाया है। |
दिल में उठा दुखों का तूफान अब शांत सा है, पापा ने आज फिर से गले से जो लगाया है।
download
पापा प्यार तो उतना ही करते है जितना माँ, बस उनके जताने का तरीका कुछ अलग है। |
पापा प्यार तो उतना ही करते है जितना माँ, बस उनके जताने का तरीका कुछ अलग है।
download
चाहे जितनी गाडी चला लो असली मज़ा तो तब ही आता था, जब पापा घोड़ा बनते थे और हम सवारी करते थे। |
चाहे जितनी गाडी चला लो असली मज़ा तो तब ही आता था, जब पापा घोड़ा बनते थे और हम सवारी करते थे।
download
किस तरह बया करू, पापा की खूबियों को, शब्द ही नहीं मिलते हैं, तारीफ़ के काबिल। |
किस तरह बया करू, पापा की खूबियों को, शब्द ही नहीं मिलते हैं, तारीफ़ के काबिल।
download ❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
घर में रोशनी कुछ बढ़ सी गई, पापा लगता है काम से घर आ गए। |
घर में रोशनी कुछ बढ़ सी गई, पापा लगता है काम से घर आ गए।
download
मां अगर नाविक है तो पिता उसकी कश्ती है, सबकुछ सहकर भी चुप रहे पिता वो हस्ती है। |
मां अगर नाविक है तो पिता उसकी कश्ती है, सबकुछ सहकर भी चुप रहे पिता वो हस्ती है।
download
पापा के पैरों की चप्पल मेरे आ गई, लगता है घर को संभालने की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई। |
पापा के पैरों की चप्पल मेरे आ गई, लगता है घर को संभालने की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई।
download यह भी पढ़े :-
जिदंगी खूबसूरत तो बहुत है, लेकिन सिर्फ माँ बाप के होने से। |
जिदंगी खूबसूरत तो बहुत है, लेकिन सिर्फ माँ बाप के होने से।
download
घर में पापा ही एक ऐसे इंसान हैं, जिनके होने से बेटियां राज करती हैं। |
घर में पापा ही एक ऐसे इंसान हैं, जिनके होने से बेटियां राज करती हैं।
download
मेरे सपनो के खातिर अपनी ज़रूरत को जलाते रहे, हां मेरे अन्धेरे से जीवन में दिया सा हे मेरे पापा। |
मेरे सपनो के खातिर अपनी ज़रूरत को जलाते रहे, हां मेरे अन्धेरे से जीवन में दिया सा हे मेरे पापा।
download
एक दिल है एक जान है, दोना माँ पापा पे कुर्बान है। |
एक दिल है एक जान है, दोना माँ पापा पे कुर्बान है।
download
ज़िद्दी बहुत हूँ मै क्या करूँ, पापा ने कभी कोई ख्वाइश अधूरी ही नहीं राखी। |
ज़िद्दी बहुत हूँ मै क्या करूँ, पापा ने कभी कोई ख्वाइश अधूरी ही नहीं राखी।
download
राह आसां कर दे जो हर राह के कंकर हटा कर, उस फ़रिश्ते को ख़ुदा ने भेजा है पापा बना कर। |
राह आसां कर दे जो हर राह के कंकर हटा कर, उस फ़रिश्ते को ख़ुदा ने भेजा है पापा बना कर।
download
ज़िन्दगी का पहला दोस्त पापा जिनका प्यार बड़ा अनमोल है, और उनके बिना ज़िन्दगी का कोई मोल नहीं। |
ज़िन्दगी का पहला दोस्त पापा जिनका प्यार बड़ा अनमोल है, और उनके बिना ज़िन्दगी का कोई मोल नहीं।
Download
जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा, मैने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा। |
जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा, मैने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा।
download
थक कर चूर हो जाते हैं पापा भी ख्वाहिशों का बोझ ढोते-ढो़ते, थकान को बेच आते हैं बाजार में मेरी मुस्कान खरीदने के लिए। |
थक कर चूर हो जाते हैं पापा भी ख्वाहिशों का बोझ ढोते-ढो़ते, थकान को बेच आते हैं बाजार में मेरी मुस्कान खरीदने के लिए।
download
अपने गमो को छिपा के, हमारी खुशी के लिए मुस्कुराते है, शायद इसीलिए वह पापा कहलाते है। |
अपने गमो को छिपा के, हमारी खुशी के लिए मुस्कुराते है, शायद इसीलिए वह पापा कहलाते है।
download
पैसे से सब मिल जाता है पर माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता। |
पैसे से सब मिल जाता है पर माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता।
download
एक ही सिक्के के दो पहलु, पापा है तो खुशी है, मां है तो मोहब्बत है। |
एक ही सिक्के के दो पहलु, पापा है तो खुशी है, मां है तो मोहब्बत है।
download
नहीं कर सकता बराबरी कोई हवाईजहाज उनकी, पापा के कंधे पर मैंने पूरी दुनिया घूम रखी है। |
नहीं कर सकता बराबरी कोई हवाईजहाज उनकी, पापा के कंधे पर मैंने पूरी दुनिया घूम रखी है।
download
खुशियों से भरा आंगन एक दिन सुनि हो जाती है, जब बेटी बहू बनके पापा के घर से जाती है। |
खुशियों से भरा आंगन एक दिन सुनि हो जाती है, जब बेटी बहू बनके पापा के घर से जाती है।
download
तस्वीरें कम है पापा के साथ मेरी, वो व्यस्त रहते थे मुझे मुस्कुराता हुआ कैद करने में। |
तस्वीरें कम है पापा के साथ मेरी, वो व्यस्त रहते थे मुझे मुस्कुराता हुआ कैद करने में।
download
जताया नहीं कभी कुछ भी लुटा दी जिंदगी हम पर, पापा अपने एहसास के साथ हमें कमज़ोर नहीं होने देते। |
जताया नहीं कभी कुछ भी लुटा दी जिंदगी हम पर, पापा अपने एहसास के साथ हमें कमज़ोर नहीं होने देते।
download
ना रोजा काम आएगा, ना उपवास काम आएगा, मुसीबत में जब होंगे तो बस मां बाप का आशीर्वाद काम आएगा। |
ना रोजा काम आएगा, ना उपवास काम आएगा, मुसीबत में जब होंगे तो बस मां बाप का आशीर्वाद काम आएगा।
download
परेशानियों से तो हमें मां बाप ही बचाते हैं, वरना लोग तो सिर्फ हाल पूछ के चले जाते हैं। |
परेशानियों से तो हमें मां बाप ही बचाते हैं, वरना लोग तो सिर्फ हाल पूछ के चले जाते हैं।
download
ये जो हर बात को हस हस के सह लेता हूं ना, ये हुनर मैंने मेरे पापा से सीखा हैं। |
ये जो हर बात को हस हस के सह लेता हूं ना, ये हुनर मैंने मेरे पापा से सीखा हैं।
download
सच्ची ख़ुशी तब मिलती है जब पापा के आँखों में सुकून दिखता है। |
सच्ची ख़ुशी तब मिलती है जब पापा के आँखों में सुकून दिखता है।
download
मेरी हर ज़िद कि खातिर जज़्बात में बैह जातें हैं पापा, मुझे आराम देकर ख़ुद तकलीफ में रह जाते हैं पापा। |
मेरी हर ज़िद कि खातिर जज़्बात में बैह जातें हैं पापा, मुझे आराम देकर ख़ुद तकलीफ में रह जाते हैं पापा।
download
सब गलत कहते हैं कि नसीब भगवान लिखते हैं, सच ये है कि नसीब माँ बाप लिखते हैं। |
सब गलत कहते हैं कि नसीब भगवान लिखते हैं, सच ये है कि नसीब माँ बाप लिखते हैं।
download
बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं, किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं। |
बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं, किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं।
download
पापा की याद लबों पे मुस्कान ले के आती हैं, और आंखों को नम कर के जाती हैं। |
पापा की याद लबों पे मुस्कान ले के आती हैं, और आंखों को नम कर के जाती हैं।
download
अपना नाम दे के मेरा औदा बड़ा कर दिया, वो पिता होके खुदा का फर्ज अदा कर दिया। |
अपना नाम दे के मेरा औदा बड़ा कर दिया, वो पिता होके खुदा का फर्ज अदा कर दिया।
download
ये भरोसा ही था ना कि बहुत हँसता था मैं, जब भी उछालते थे पापा हवा में मुझको। |
ये भरोसा ही था ना कि बहुत हँसता था मैं, जब भी उछालते थे पापा हवा में मुझको।
download
मेरी ख्वाहिशों के ख़ातिर अपनी ज़रूरतों को टालते देखा है, मैंने पापा को प्यार जताते देखा है। |
मेरी ख्वाहिशों के ख़ातिर अपनी ज़रूरतों को टालते देखा है, मैंने पापा को प्यार जताते देखा है।
download
पापा मुझे गोद में उठा लो न, मुझे थोड़ा सा आसमाँ छूना है। |
पापा मुझे गोद में उठा लो न, मुझे थोड़ा सा आसमाँ छूना है।
download
थोड़ा गुस्सा है हममे, हाँ थोड़े नादान है हम, पर जैसे भी हैं अपने, माँ पापा की जान है हम। |
थोड़ा गुस्सा है हममे, हाँ थोड़े नादान है हम, पर जैसे भी हैं अपने, माँ पापा की जान है हम।
download
कभी तो ऐसी शाम आये, जो पापा के साथ बीत जाऐ। |
कभी तो ऐसी शाम आये, जो पापा के साथ बीत जाऐ।
download
मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये, मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये। |
मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये, मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये।
download
मेरे कदमों को जो निरंतर संभाले हैं, वो मेरे पापा के पैरों में पड़े छाले हैं। |
मेरे कदमों को जो निरंतर संभाले हैं, वो मेरे पापा के पैरों में पड़े छाले हैं।
download
परिवार की नज़रों में जवान हो गया, पाँव में पापा का जब से जूता आया। |
परिवार की नज़रों में जवान हो गया, पाँव में पापा का जब से जूता आया।
Download
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses
उस शख़्स में मेरा ख़ुदा बसता है, मेरी ज़न्नत का दरवाजा मेरे पापा से खुलता है। |
उस शख़्स में मेरा ख़ुदा बसता है, मेरी ज़न्नत का दरवाजा मेरे पापा से खुलता है।
download We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Papa with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.