Maa Baap Status for whatsapp | I Love My Parents Quotes in Hindi
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
Click For –
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
Parents Status in Hindi | मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स और शायरी सन्देश
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
जरूर देखिये – फ्रेंडशिप स्टेटस
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं।
इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।
याद रखना –
माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,
पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।
Short Mummy Papa Shayari | माता पिता पर सुविचार
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर में वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
मुझे इतनी “ फुर्सत ” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ” मुस्कुराहट ” देख कर समझ जाता हुँ की “ मेरी तकदीर ” बुलँद हैं।
रुलाना हर किसी को आता है, हँसाना हर किसी को आता हैं
रुला के जो मना ले पापा, रुला के जो खुद रो परे, वो माँ
सारे रिश्तों को निभा कर देखा
माँ बाप के जैसा कोई अपना नहीं देखा
भीड़ बहुत होगी
और नजर माँ बाप ही आएंगे
जैसे जैसे उम्र गुजरती हैं, एहसास होने लगता हैं
माँ बाप हर चीज के बारे में सही कहते थे
वक़्त ने मुझे अच्छी तरह से समझाया के
सिवाए तेरे माँ बाप के कोई भी तेरे साथ मुख्लिस नहीं
जब मां छोड़कर जाती है, तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता…
और जब पिता छोड़कर जाता है, तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता…
हे भगवान ! बस इतना काबिल बनाना मुझे की जिस तरह
मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा, मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ
मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता…
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
पूछा था मैंने भगवान से स्वर्ग का पता,
तो अपनी गोद से उतारकर भगवान ने माँ की बाहों में सुला दिया……
कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी ” माँ ” को दे ना पाया,
उतने सिक्के भी जितने सिक्कों से ” माँ ” मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती !
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में, और बेटा Status लिखता है।
जिंदगी में जादू बहुत देखे, पर यकीन बीमार होने पर मा के
‘ ‘ नजर उतारने ’ ’ वाले जादू पर सबसे ज्यादा हुआ !
आपको पता हैं, प्रेम अंधा क्यों होता है ? क्योंकि आपकी माता ने
आपका चेहरा देखने से पहले ही आपको प्रेम करना शुरू कर दिया था ! !
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने,
माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता !
माॅं के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माॅं की लोरी है
“ दुनिया में बस एक मां❤ बाप ही हैं ऐसे जो 👱
आपको दुनिया में सबसे ज्यादा कामयाब 🚘
✈देखना चाहते हैं ”
जरूर देखें – जीवन की सच्चाई पर लाइफ कोट्स इमेजेस हिंदी भाषा में share This