हमें मां की तरह पिता का प्यार दिखाई नहीं देता, लेकिन पिता ही ऐसा शख्स है जो हमें दुनिया में अच्छे बुरे का एहसास करवाता है। फादर्स डे हर साल जून में मनाया जाता है, और दुनिया भर में हर कोई इसे सेलिब्रेट करता है। तो आइए पढ़ते हैं सबसे प्रसिद्ध फादर्स डे कोट्स, स्टेटस और शायरी हिंदी में ।
Fathers Day Quotes in Hindi
बाजार में आज कल सब कुछ मिल जाता है,
पर आज भी माँ-बाप का प्यार कही नही मिलता।
जिंदगी में खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
सुनहरा हर कल भी होता हैं
मिलती हैं कामयाबी उन को
जिनके सर पर हमेशा पिता का हाथ होता हैं।
बोझ कितना भी हो,
लेकिन कभी ऊफ तक नहीं करता,
कंधा बाप का है साहब,
बड़ा मजबूत होता है !
फ़ादर्स डे के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ-बाप एक बार मुस्कुरा दे तो सारी जन्नत मिल जाये।
Father Quotes in Hindi – Fathers Day Status in Hindi
पापा मुझको भूल न जाना
गलतियां मेरे दिल पर मत लेना
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना
Happy Fathers Day
संसार के हर पिता को उनके बच्चों के
जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए
बहुत बहुत धन्यवाद
सभी पिताओं को हैप्पी फादर्स डे ।
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
हैप्पी फादर्स डे
Read More – Happy Birthday Shayari & Status in Hindi & English
Papa Ke Liye Shayari
मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।
माता-पिता से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
वोही हमारी एक दुनिया है।
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
भगवान ने माता-पिता बनाया जिनको।
इस दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है पापा
न मजबूरियाँ रोक सकीं, न कोई मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी
Father ’ s Day Par Shayari
Papa Shayari
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं,
जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
और डांट में अपनापन होता होता हैं।
happy Fathers Day Quotes
उसके सर का मक़ाम क्या होगा
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
पापा तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे
पिता दिवस की शुभकामना
जिस घर में माता-पिता हँसते हैं,
भगवान तो स्वयं ही उसी घर में बसते है।
किसी भी मुश्किल का अब बहुत से लोगों को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माता-पिता के पैर छूकर नहीं निकलता।
Read More – Love Shayari in Hindi | लव शायरी Status | Sad
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
माता-पिता के पास रहने के दो फायदे हैं,
एक आप कभी बड़े नहीं होते
दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते।
पिता का गुस्सा कभी गुस्सा नहीं होता,
वो तो सिर्फ उनका प्यार होता है।
कभी भूखा नहीं सुलाया मुझे,
मजबूर बनकर और अपने सपने बेचकर खिलाया मुझे,
बाप ने मजदूर बनकर
Happy Birthday Papa
सूरज और पिता का स्वभाव और गुण एक समान होता हैं,
गरम जरूर होते हैं पर कभी अंधकार छाने नहीं देते
जन्मदिन पर बधाई पापा
मुझे पापा से ज्यादा शाम बहुत अच्छी लगती हैं,
क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं
पर शाम तो पापा को लाती हैं
वो वक्त मेरे लिए सबसे खास होता है
हैप्पी बर्थडे पापा
Read More – Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
Father Daughter Quotes in Hindi
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार,
सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार।
Father ’ s Day Ki Shayari
एक पिता बनना आसान हैं,
पिता का फर्ज निभाना मुश्किल
I Love You Papa
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे पापा को
जिसने हर पल साथ निभाया है
हैप्पी फादर्स डे पापा
हे भगवान ! बस इतना काबिल बनाना मुझे की
जिस तरह मेरे माता-पिता ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ।
समाज को अच्छे पिता की हमेशा जरूरत होती है।
एक अच्छे पिता का समाज में,
और उनकी बच्चों की नजरों में हमेशा अलग ही जगह होती है।
क्या कहूँ उस पिता के बारे में जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर प्यार दिया है
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Happy Fathers Day Papa
Read More – Chai Shayari in Hindi | Tea Quotes & Status
Brother Shayari in Hindi | भाई शायरी
New-born Baby Boy & Girls Unique Names