Happy Birthday Father Status, Quotes and Shayari
पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं, जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं |
हमारी एक ख़ुशी के लिए, अपने सुख भूल ही जाते हैं |
जन्मदिन मुबारक हो पापा उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपाके हसाया हमको,
कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको,
Happy Birthday Papa ❤
अजीज भी आप है,
नसीब भी आप हैं दुनिया की भीड़ में करीब भी आप हैं,
आपकी दुआओ से ही चलती है जिंदगी,
क्युकी खुदा भी आप है, तकदीर भी आप हैं
Wish you a Happiest Birthday Papa
Birthday Quotes for Father
खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता साथ होता है.
glad Birthday, Papa बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाए,
पापा जिए हजारों साल यह है, मेरी आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा
और मेरे मान है मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले,
मेरे अभिमान है मेरे पिता |
हैप्पी बर्थडे पापा Meri ijzzat, meri shohrat, mera rutaba
aur bare maan hai mere pita,
mujhko himmat dene waale,
mere abhimaan hai bare pita.
Happy Birthday Father !
जन्मदिन की लाखों बधाइयाँ मेरे प्यारे पापा
पापा आप मेरे एक पिता होने के अलावा मेरे अच्छे दोस्त है
आपको आपके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।
❤ हैप्पी बर्थडे प्यारे पापा ❤ अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ !
तोहफे दूँ या फूलों के गुलाब का हार दूँ ! !
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा !
उन पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूं ! ! जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे कुदरत कहते है,
सच्चा दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
जीवन भर के लिए हमसफ़र हो तो, उसे मोहब्बत कहते है,
ज़िन्दगी में आप जैसे पिता हो तो, उसे किस्मत कहते है
Happy Birthday Papa Shayari in English
happy Birthday,
Father. ❤ wish you the best
day ever and a lot more to come,
LOVE you very much. happy Birthday, Father. ❤Thank you for life.
❤I appreciate even when you try to kick my fuck.
❤I love you❤ I love you❤ I love you. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
” जन्मदिन मुबारक पापा ”
अगर मैं कभी रास्ता भटक जाऊं !
तो मुझे फिर राह दिखना पापाजी ! !
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी !
कोई दूजा नहीं हैं आपसे बेहतर चाहने वाला ! !
Best Happy Birthday Wishes for Father in hindi
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए !
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता !
पिता सदा ही हमारा ध्यान रखते है !
और निस्वार्थ होकर हमेशा प्यार करते हैं ! कंधो पे मेरे भोज जब बढ़ जाता है
मेरे पापा मुझे सिद्दत से याद आते है,
Wish you a very Happiest Bithday Pappa जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा |
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा
birthday wishes for father in hindi पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है !
मेला में मुझे कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है ! !
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से !
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘ पिता ’ वो दांव है ! ! जब मम्मी डांट रही थी तब कोई
चुपके से हंस रहा था वो थे पापा…
जन्मदिन मुबारक हो पापा…. जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे और ढेर सारा प्यार। न मजबूरियाँ रोक सकती हैं !
न मुसीबतें रोक सकती हैं ! !
आ गए पिता जब बच्चों ने याद किया !
उसे तो मीलों की दूरी भी नहीं रोक सकती हैं ! !
“ Happy birthday dad ” किसी ने पूछा ?
वो कौन सी जगह है जहाँ सभी गलतियां ! !
सभी जुर्म और सभी गुनाह माफ हो जाता है ?
मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल ! !
“Happy birthday papa” पापा ने ही तो सिखलाया हैं ! !
हर मुश्किल में बन कर साया आए हैं ! !
जीवन जीना क्या होता है ! !
जब दुनिया में कोई आया हैं ! !
“Happy birthday papa”
सपने सारे तो मैंने देखे थे,
लेकिन उनको पूरा कोई और
कर रहा थे, वो कोई और नहीं
वो थे मेरे प्यारे पापा।।
“Happy birthday papa”