
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे, तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे। |
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे, तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
download
तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं, कभी साथ चलता था कोई, अब अकेले चलें जा रहे हैं। |
तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं, कभी साथ चलता था कोई, अब अकेले चलें जा रहे हैं।
download
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं, कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है। |
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं, कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।
download
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है, अकेलेपन का हर एक आँसू, अकेले ही पीना होता है। |
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है, अकेलेपन का हर एक आँसू, अकेले ही पीना होता है।
download
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच, आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच। |
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच, आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।
download
ऐसा भी क्या गुनाह किया, चाहा जो तुम्हें फ़ना होके, इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया। |
ऐसा भी क्या गुनाह किया, चाहा जो तुम्हें फ़ना होके, इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया।
download ❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है। |
जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है।
download
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे, क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे, असल में क्या थे तुम्हारे इरादे। |
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे, क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे, असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।
download
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है। |
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
download यह भी पढ़े :-
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं, मुझे अच्छे लोगों कि नहीं, अच्छे वक़्त कि तलाश है। |
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं, मुझे अच्छे लोगों कि नहीं, अच्छे वक़्त कि तलाश है।
download
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है, जिसका दिल टूटा हो, वो तन्हा,अकेला होता है। |
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है, जिसका दिल टूटा हो, वो तन्हा,अकेला होता है।
download
खुद को खोकर मिले थे तुम, अब साँझ अकेली साथ नहीं तुम। |
खुद को खोकर मिले थे तुम, अब साँझ अकेली साथ नहीं तुम।
download
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं, सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं। |
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं, सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।
download ❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
घिरा हुआ हूं लोगो से, फिर भी अकेला हूँ मै। |
घिरा हुआ हूं लोगो से, फिर भी अकेला हूँ मै।
download
आज तब अहसास हुआ मुझे अकेलेपन का, जब तेरे होते हुए भी किसी और ने तसल्ली दी मुझे। |
आज तब अहसास हुआ मुझे अकेलेपन का, जब तेरे होते हुए भी किसी और ने तसल्ली दी मुझे।
download
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन, तसल्ली बस इतनी सी है, अब कोई फरेब साथ नहीं। |
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन, तसल्ली बस इतनी सी है, अब कोई फरेब साथ नहीं।
download यह भी पढ़े :-
दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें, इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें। |
दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें, इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें।
download
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ, ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ। |
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ, ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
download
गुजर जाती है ज़िन्दगी, यूँ ही गुजर रहे हैं पल, कोई हमसफ़र मिले न मिले, तू अकेला ही चल। |
गुजर जाती है ज़िन्दगी, यूँ ही गुजर रहे हैं पल, कोई हमसफ़र मिले न मिले, तू अकेला ही चल।
download
जब तक थी मर्जी तब तक खेला, फिर तुमने मुझे परे धकेला, साथ अब मेरे मेरी कलम है, समझो न मुझको तुम अकेला। |
जब तक थी मर्जी तब तक खेला, फिर तुमने मुझे परे धकेला, साथ अब मेरे मेरी कलम है, समझो न मुझको तुम अकेला।
download
मेरी जंग थी वक्त के साथ, फिर वक्त ने ऐसी चाल चली, मैं अकेला होता गया। |
मेरी जंग थी वक्त के साथ, फिर वक्त ने ऐसी चाल चली, मैं अकेला होता गया।
download
किसी का कल अकेला था, किसी का आज अकेला है, सुर की तलाश है सबको, यहाँ हर साज़ अकेला है। |
किसी का कल अकेला था, किसी का आज अकेला है, सुर की तलाश है सबको, यहाँ हर साज़ अकेला है।
download
कोई भी सुनलेगा दर्द, ये दुनियां अजनबियों का मेला है, सहानुभूति वही दिखाएगा, जो शक्स दर्द में अकेला है। |
कोई भी सुनलेगा दर्द, ये दुनियां अजनबियों का मेला है, सहानुभूति वही दिखाएगा, जो शक्स दर्द में अकेला है।
Download
अकेले आने और अकेले जाने के बीच अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है। |
अकेले आने और अकेले जाने के बीच अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
download
किसी ने दिल जीत लिया, किसी ने दिल हारा था, जो अकेला रह गया, बस वो दिल हमारा था। |
किसी ने दिल जीत लिया, किसी ने दिल हारा था, जो अकेला रह गया, बस वो दिल हमारा था।
download
अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं, बहुत डराती हैं तुम्हारी यादें मुझे अकेले में। |
अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं, बहुत डराती हैं तुम्हारी यादें मुझे अकेले में।
download
मैं अकेला ही भला हूँ, किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता, तन्हाई रोज़ खुल कर जीता हूँ, भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता। |
मैं अकेला ही भला हूँ, किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता, तन्हाई रोज़ खुल कर जीता हूँ, भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता।
download
आंखो से देखा तो बहुत लोग मिले देखने को, दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया। |
आंखो से देखा तो बहुत लोग मिले देखने को, दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया।
download
जो कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ता है, असल में वह सबसे अकेला होता है। |
जो कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ता है, असल में वह सबसे अकेला होता है।
download
हम वहां काम आएंगे, जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे। |
हम वहां काम आएंगे, जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।
download
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में, मैं गया जिस भी शहर, मैंने खुद को अकेला पाया। |
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में, मैं गया जिस भी शहर, मैंने खुद को अकेला पाया।
download
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता, जब वो अकेला होता है, तो अकेलापन उसके साथ होता है। |
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता, जब वो अकेला होता है, तो अकेलापन उसके साथ होता है।
download
किसी के दर्द में वो अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है। |
किसी के दर्द में वो अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है।
download
तुम अब फिर लौटकर मत आना, अब तन्हाई से मोहब्बत हो चुकी है। |
तुम अब फिर लौटकर मत आना, अब तन्हाई से मोहब्बत हो चुकी है।
download
जाने और कितना अकेला होगा इंसान, आज सेल्फी लेता है, कल खुद ही लाइक करेगा। |
जाने और कितना अकेला होगा इंसान, आज सेल्फी लेता है, कल खुद ही लाइक करेगा।
download
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया। |
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया।
download
जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है, जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है। |
जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है, जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है।
download
यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूँ मैं, तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं। |
यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूँ मैं, तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं।
download
कभी जो वादे करती थी, ज़िदंगी भर साथ निभाने का, वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई, मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई। |
कभी जो वादे करती थी, ज़िदंगी भर साथ निभाने का, वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई, मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।
download
तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता, तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता। |
तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता, तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।
download
अगर बेवफा होता तो भीड़ होती, वफादार हूं इसलिए अकेला हूं। |
अगर बेवफा होता तो भीड़ होती, वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।
download
इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है, वह अकेला होता है, इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता लम्बा होता है। |
इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है, वह अकेला होता है, इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता लम्बा होता है।
download
कभी मेरे होने से मिलो, जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ, मैं अपने आप में। |
कभी मेरे होने से मिलो, जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ, मैं अपने आप में।
download
अकेला हूँ या नहीं इसमें मुझे शंका है, तुम ही बता दो ना भ्रम मेरे मन का है। |
अकेला हूँ या नहीं इसमें मुझे शंका है, तुम ही बता दो ना भ्रम मेरे मन का है।
download
वक्त से उधार माँगी किस्तें चुका रहा हूँ, शायद इस लिए मै अकेला नज़र आ रहा हूँ। |
वक्त से उधार माँगी किस्तें चुका रहा हूँ, शायद इस लिए मै अकेला नज़र आ रहा हूँ।
download
जब अकेला होता हूँ, अकसर तुम्हे बुलाता हूँ, जब तुम नहीं आते हो, टूटकर यादों में खो जाता हूँ। |
जब अकेला होता हूँ, अकसर तुम्हे बुलाता हूँ, जब तुम नहीं आते हो, टूटकर यादों में खो जाता हूँ।
download
अकेला हूँ.. मुकम्मल होने की कोई चाह ना बची, उदास हूं.. संग बैठ हमदर्द बने कोई उम्मीद ना बची। |
अकेला हूँ.. मुकम्मल होने की कोई चाह ना बची, उदास हूं.. संग बैठ हमदर्द बने कोई उम्मीद ना बची।
download
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी, हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है। |
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी, हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
download
अकेला मरने के लिए तैयार हूँ, लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।। |
अकेला मरने के लिए तैयार हूँ, लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।
Download
तुम मेरे बाद हुये हो तन्हा… मैं तेरे साथ भी अकेला था। |
तुम मेरे बाद हुये हो तन्हा... मैं तेरे साथ भी अकेला था।
download We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Alone with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.