Home / Best Whatsapp Status / Best 65+ Birthday Wishes For Nephew In Hindi – हैप्पी बर्थडे भतीजे
चाचा-भतीजे और मामा-भांजे का रिश्ता बहुत खास होता है। जिन भाई-बहनों के साथ हम बचपन में साथ खेले हों, जब उनकी गोद में नन्हा मेहमान आता है, तो वह उनसे भी अजीज बन जाता है। ऐसे में अगर आपके भांजे/भतीजे का बर्थडे हो, तो उसे तोहफे के साथ अलग अंदाज में बर्थडे विश करना तो बनता है। अगर आप भांजे/भतीजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश भेजने के लिए शब्दों का साथ चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंचे हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम भांजे व भतीजे के जन्मदिन पर बेस्ट शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेजकर उनके जन्मदिन को और भी खास बना सकते हैं। विस्तार से पढ़ें

लेख की शुरुआत करते हैं भांजे/भतीजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं से।

भतीजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं – 65+ Birthday Quotes For Nephew in Hindi | Bhanja Birthday Wishes in hindi

हम अक्सर अपनी दैनिक दिनचर्या में इतना उलझे रहते हैं कि हमें अपने प्रियजनों के प्रति अपना स्नेह व अपनापन व्यक्त करने का उचित अवसर नहीं मिल पाता है। ऐसे में जब मौका आपके प्यारे भांजे/भतीजे का बर्थडे का हो, तो आप अपना प्यार जताने के लिए उसे शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। इस लेख में दिए गए भतीजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं से भरे संदेश व हैप्पी बर्थडे विशेज फॉर भांजा को आप अपने भांजे/भतीजे को डेडिकेट कर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

  1. जिस तरह सूरज की रोशनी अंधेरे को दूर कर चारों ओर उजाला कर देती है, उसी तरह ईश्वर तुम्हारे मार्ग में रोशनी ही रोशनी भर दे। तुम्हें कभी भी अंधेरों का सामना न करना पड़े।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे भांजे।
  1. ईश्वर करे आने वाले सौ सालों तक तुम अपना जन्मदिन यूं ही हंसी-खुशी मनाते रहो। जन्मदिन मुबारक हो।
  1.  ऊपरवाला तुम्हें दुनिया की वो सभी खुशियां दे जिसकी तुम कामना करते हो। हैप्पी बर्थडे डिअर।
  1.  शानदार व्यक्तित्व वाले मेरे प्यारे भतीजे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  1. मॉडर्न दुनिया की हैरान कर देने वाली चीजों से मेरा परिचय कराने वाले भांजे को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. कभी-कभी बड़े होने के बावजूद भी छोटों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। तुम मेरे लिए ऐसी ही एक मिसाल हो। हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे से भतीजे।
  1. फूल जैसे कोमल भांजे के लिए फूलों के अनगिनत रंगों की भांति ढेरों शुभकामनाएं। जन्मदिन मुबारक हो।
  1. खुदा करे तुम्हारा यह जन्मदिन तुम्हारे जीवन को अनगिनत खुशियों से भर दे। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भांजे।
  1. आज तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर मैं ऊपरवाले से दुआ करता/करती हूं कि दुनिया की हर एक खुशी तुम्हारे कदमों में आकर बिछ जाए। हैप्पी बर्थडे भांजा।
  1. हम सबके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले प्यारे से भतीजे को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां। हमेशा मुस्कुराते रहो।
  1. ईश्वर करे तुम्हारा जीवन सदा प्यार से भरा रहे। तुम्हें जीवन के हर मोड़ पर केवल प्यार ही मिले। जन्मदिन मुबारक हो।
  1. जिस तरह फूल बाग को अपनी खुशबू से भर देता है, ठीक उसी तरह तुम्हारा जीवन भी खुशियों से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे डिअर भांजे।
  1. जिस तरह सूरज दूर आसमान में चमकता है, उसी तरह तुम भी जीवन की हर एक ऊंचाइयों को हासिल करो। प्यारे भांजे को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. दुआ करता/करती हूं कि आज और आने वाला हर एक दिन तुम्हारे जीवन में ढेरों मुस्कान लेकर आए। जन्मदिन मुबारक हो भांजे।
  1. ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्रिया कि उसने हमारे लिए तुम जैसा नायाब तोहफा भेजा। तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर हम खुशकिस्मत महसूस करते हैं। हमारे भतीजे को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।

पढ़ते रहिए

  1. आज के इस खास दिन पर मैं ईश्वर से तुम्हारी लंबी आयु की कामना करता/करती हूं। ईश्वर करे हर जन्मदिन तुम्हारे लिए एक नई खुशी लेकर आए। हैप्पी बर्थडे मेरे लाडले भांजे।
  1. खुदा करे तुम्हारा दामन दुनिया की हर एक खुशी से भरा रहे। तुम्हें इतना प्यार मिले कि दामन भी छोटा पड़ जाए। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  1. तुम्हारे जन्मदिन पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता/करती हूं कि अगर तुम कभी उससे आसमान का एक तारा मांगो, तो वो तुम्हें पूरा का पूरा आसमान ही सौंप दे। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय भांजे।
  1. भगवान करे तुम्हें लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी मिले। हमेशा स्वस्थ रहना मेरे फेवरेट भतीजे। हैप्पी बर्थडे डिअर।
  1. अपने प्यारे भांजे से दूर हूं, इसलिए यह संदेश भेज रहा/रही हूं। वरना दोनों साथ मिलकर खूब पार्टी करते। जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
  1. 21. केक की मिठास की तरह तुम्हारा हर एक दिन प्रेम व मिठास से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे डिअर भांजे।
  1. ईश्वर करे मेरे प्यारे भतीजे की मासूम आंखें कभी नम ना हों। वो हमेशा मुस्कुराती रहें। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. खुदा करे मेरे भांजे को जीवन में इतना सुख मिले कि वह दुनिया के हर गम से अनजान रहे। प्यारे भांजे को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता/करती हूं कि ईश्वर मेरे भतीजे की आंखों में बसे ख्वाबों को पूरा करने में उसका साथ दें। जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मेरे प्यारे भतीजे।
  1.  तुम्हारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से दुआ करता/करती हूं कि कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय भांजे।
  1. भोले चेहरे की ही तरह भोले दिल वाले मेरे नादान से भांजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे डिअर।
  1. ईश्वर करे मेरे भांजे का मान-सम्मान हमेशा बना रहे। वह जीवन की हर एक चुनौती का सामना डटकर करे। जन्मदिन मुबारक हो भांजे।
  1. खुदा हर बुरी नजर को मेरे भतीजे से दूर रखे। हमेशा मुस्कुराते रहो। हैप्पी बर्थडे।
  1. मेरे प्यारे भांजे, तुम्हारी मुस्कान में वह जादू है, जो मेरी थकान को दूर कर देती है। जीते रहो मेरे नन्हे जादूगर। जन्मदिन मुबारक हो।
  1. खुदा करे कि मेरे भांजे की मंजिल का सुनहरा सफर कभी ना थमे। वह दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करे। हैप्पी बर्थडे डिअर भांजे।

बर्थडे कोट्स फॉर नेफ्यू इन हिन्दी पढ़ते रहें

  1. जीवन के किसी भी मोड़ पर खुद को अकेला पाओ, तो याद रखना की हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है। हमेशा मुस्कुराते रहो मेरे प्यारे भांजे। हैप्पी बर्थडे।
  1. आज के इस खास दिन पर मेरी दुआ है कि तुम ताउम्र चांद की तरह रोशन रहो और तारों की तरह जगमगाते रहो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय भांजे।
  1. ईश्वर से प्रार्थना है कि आज की ही तरह हर दिन तुम्हारे लिए रोशनी व खुशियां लेकर आए। हमेशा खुश रहो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  1. तुम्हारे जन्मदिन पर मैं आकाश के हर एक तारे से तुम्हारे लिए एक खुशी मांगता/मांगती हूं। हैप्पी बर्थडे डिअर।
  1. मुझे आज भी वो दिन अच्छी तरह से याद है, जब तुम इस धरती पर आए थे। तुम मेरे लिए पहले भी अमोल थे और हमेशा रहोगे। जन्मदिन मुबारक हो मेरे भांजे।
  1. मेरे प्यारे भांजे के जन्मदिन पर दुआ है कि उसके गम आधे और खुशियां डबल हो जाए। जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. बर्थडे बॉय के लिए लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं। मुस्कुराते रहो प्रिय भतीजे। जन्मदिन मुबारक हो।
  1. प्यारे भांजे, जन्मदिन मुबारक हो। तुम्हारा जीवन प्रेम, शांति, ज्ञान, सफलता व खुशियों से भरा रहे।
  1. दुनिया के सबसे बुद्धिमान व खूबसूरत भतीजे को जन्मदिन की करोड़ों बधाइयां। हैप्पी बर्थडे।
  1. मेरे प्यारे भतीजे, तुम्हें पाकर मैं बहुत ही भाग्यवान महसूस करता/करती हूं। तुम्हारी हर खुशी के साथ मेरी खुशी जुड़ी हुई है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

पढ़ते रहें बर्थडे शायरी फॉर नेफ्यू इन हिन्दी

  1. जिस तरह बगीचे में प्यारा-सा फूल खिला है,
    उसी तरह भांजे के रूप में मुझे प्यारा-सा बेटा मिला है।
    हैप्पी बर्थडे।
  1. मेहनत इतनी करना कि हर कामयाबी पा जाना,
    हिम्मत और ईमानदारी के बल पर पूरी दुनिया में छा जाना।
    हैप्पी बर्थडे।
  1. बेशक तुम हो गए हो बड़े, बन गए तो लंबे चौड़े,
    लेकिन, मेरे लिए तो हमेशा छोटे से बाल गोपाल ही रहोगे।
    हैप्पी बर्थडे डिअर भतीजे।
  1. कामयाबी देख भांजे की मेरी, दुश्मन हो जाएं चूर,
    सफलता ही मिले हमेशा, दुख-दर्द रहे कोसों दूर।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे भांजे।
  1. पाना हर मंजिल अपनी, चेहरे पर मुस्कान रखना,
    घूमना दुनिया का हर इक कोना, लेकिन बड़ों के लिए सम्मान रखना।
    हमेशा मुस्कुराते रहो। हैप्पी बर्थडे।
  1. खूब खाओ जलेबी-समोसे, शुभ घड़ी है आई,
    मेरे नन्हे से भांजे को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।
    जन्मदिन मुबारक हो।
  1. भांजा मेरा बड़ा हो गया है, कल तक था जो नौनिहाल,
    मुस्कुराहट इसकी देख के परिवार मेरा रहता खुशहाल।
    जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. मस्ती भरे दिन हैं, खुशियों की क्या बात है,
    दिल फूले नहीं समाता, जब भांजा मेरे साथ है।
    हैप्पी बर्थडे डिअर भांजा।
  1. फूलों की बरसात हो, दीवाली-सी हर एक रात हो,
    गर्व से छाती चौड़ी कर लेता हूं, जब भतीजे की मेरी बात हो।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे भतीजे।
  1. जन्मदिन तुम्हारा ऐसा मने कि जोश से भरा हो हर एक पल,
    दूर बेशक हम रहें, लेकिन खुशियों से भरा हो तुम्हारा कल।
    जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।
  1. तेरी प्यारी-सी खिलखिलाहट लाती है मेरे चेहरे पर मुस्कान,
    प्रार्थना है मेरी कि पूरे हों तेरे सभी अरमान।
    हैप्पी बर्थडे मेरे लाडले भांजे।
  1. फूलों की तरह खिलना, सूरज की तरह जगना,
    दुआ है मेरी भगवान से, पूरा हो तेरा हर सपना।
    बर्थडे बॉय को जन्मदिन मुबारक हो।
  1. जितना प्यार किया था हीर ने रांझे से,
    उससे भी ज्यादा प्यार मेरे प्यारे भांजे को।
    जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बेटा।
  1. भांजा मेरा राज दुलारा,
    सबकी आंखों का तारा,
    मेरे प्यारे भांजे,
    जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा।
  1. तुम्हारी गलियों में चांद रहे सदा पूरा,
    ख्वाब इतने पूरे हों कि कोई सपना न रहे अधूरा।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय भांजे।
  1. फूलों-सा खिलना,
    सोने-सा चमकना,
    लाख मुश्किलें आए राहों में,
    तुम कभी पीछे न मुड़ना।
    हैप्पी बर्थडे डिअर भांजे।
  1. खुशबू फूलों को मुबारक हो,
    चांदनी तारों को मुबारक हो,
    हंसता रहे भांजा मेरा सदा,
    जन्मदिन भांजे को मुबारक हो।
  1. जिंदगी की राहों में यह सफर कभी न थमने पाए,
    तुम जियो हजारों साल, बार-बार दिल यह गाए।
    जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. समुद्र-सी नीली आंखों वाला,
    भतीजा मेरा बड़ा दिलवाला,
    जन्मदिन मुबारक हो भतीजे को,
    आया दिन खुशियों वाला।
    जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
  1. मुस्कुराते रहो तुम सदा,
    खुदा से मैं यह चाहता हूं,
    किस्मत तुमसे कभी न रूठे,
    आज यही मैं मांगता हूं।
    हमेशा मुस्कुराते रहो। हैप्पी बर्थडे।
  1. भांजा मेरा सलामत रहे,
    मीलों दूर कयामत रहे।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे भांजे।
  1. दिन है खुशी का आज,
    नाचना और गाना है,
    आज जन्मदिन है मेरे भांजे का,
    सारी दुनिया को यह बताना है।
    जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बेटा।
  1. जन्मदिन पर तुम्हारी, खुश है आज सारा परिवार,
    तुम्हारे इस घर में आने से आई महफिलों की बहार।
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भांजे।
  1. हर राह में करें खुशियां इंतजार तुम्हारा,
    फूलों की खुशबू से महकता रहे संसार तुम्हारा।
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  1. करते हैं शुक्रिया भगवान का अदा,
    सलामत रहे मेरा भांजा सदा।
    हमेशा मुस्कुराते रहो लाडले भांजे। हैप्पी बर्थडे।
  1. भांजे के जीवन में यह दिन आता रहे बार-बार,
    आपको बर्थडे विश करते रहें हम हर बार।
    मेरे फेवरेट बॉय को जन्मदिन मुबारक हो।

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हैप्पी बर्थडे विशेज फॉर भांजा पर हमारा यह लेख बेस्ट 65+ बर्थडे विशेज फॉर नेफ्यू इन हिन्दी पसंद आया होगा। अगर आपको इनमें से कोई भी भतीजे/भांजे के लिए जन्मदिन पर शुभकामनाएं संदेश पसंद आए हों, तो आप अपने भतीजे/भांजे का बर्थडे और भी यादगार बनाने के लिए उन्हें ये विशेज भेज सकते हैं। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें और पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।

Subscribe to our newsletter

Stylecraze will send you personalised content 1 per sidereal day

Subscribe to our newsletter

Stylecraze will send you personalised content 1 per sidereal day Skin care haircloth Eye Makeup smasher fashion... Stylecraze Stylecraze be this article helpful ?YesNo

The follow two tabs change content below .

Aviriti Gautam

आवृति गौतम ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से मास कम्युनिकेशन में एमए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत … more