Home / Best Whatsapp Status / Mom Love Quotes | Mom Quotes In Hindi | माँ के लिए खुबसूरत शायरी

Caption For Maa In Hindi

हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है आपके लिए mother quotes in hindi, mom love quotes | वेसे तो माँ का प्यार स्नेह से इतना भरपूर होता है की, उनके लिए लिख पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन मेने मेरे इस लेख में थोड़ी कोशिश करी है, आशा करता हूँ की आपको यह पसंद आएगी |

Mom, mother, masi, Maa Quotes in Hindi माँ के लिए कुछ शब्द माँ का आशीर्वाद लेके Mother Day quotes in hindi ,maa ke liye shayari, maa shayari 2 lines हम आपके के लिए best lines for mother in hindi, mother daughter quotes/thoughts in hindi
,mom love quotes,quotes on mother in hindi माँ पर quotes लाये है। इस तरह के heart touching lines/message for mother in Hindi from daughter, miss you maa quotes in Hindi 2 lines for Instagram,माँ की ममता पर शायरी,माँ पर दो लाइन शायरी, माँ पर कुछ लाइन, माँ के लिए स्टेटस, loving mom quotes in Hindi, emotional lines for maa quotes in Hindi, mummy quotes in Hindi,mothers day status in hindi, caption for maa in Hindi.


वैसे तो हमें इस दुनिया में लाने वाली माँ के प्रति सम्मान के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं है, पर माँ के प्रति अपनी भावनाए प्रकट करने के लिए  मातृ दिवस (Happy Mother’s Day 2021) माँ को सम्मान देने वाले दिन के रूप में मनाया जाता है।

आइये जानते हैं माँ पर कहे गए कुछ अनमोल विचार और शायरी –Mom love quotes

mother quotes in hindi

“लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है ,जो कभी खफा नहीं होती “

quotes on maa

mom love quotes

” मुझे इतनी फुर्सत कहां कि ….
अपनी तकदीर का लिखा देखू
बस माँ की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूं कि…
मेरी तकदीर बुलंद है “

maa thought in hindi

maa quotes in hindi

” माँ तो जन्नत का फूल है..
प्यार करना उसका उसूल है..
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है..
माँ की हर दुआ कबूल है “

maa ka pyar quotes

mother quotes in hindi

” मैं करता रहा शेर जन्नत में रात भर ….
सुबह आंख खुली तो देखा……..
सिर माँ की गोद में था “

mother love quotes in hindi

mom love quotes

” तेरे आंचल में मुझे बहुत सुकून मिलता है
जिंदगी खुशनुमा लगती है, जीने का जुनून मिलता है “

mom love quotes

” मैं अपने छोटे मुंह से कैसे करूं तेरा गुणगान
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है, भगवान “

” जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूं
मेरे रब से पहले ‘मैं बस मेरी माँ को जानता हूं “

” माँ जो भी बनाए उसे बिना नखरे किए खा लिया करो
क्योंकि….
दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिनके पास या तो खाना नहीं होता या माँ नहीं होती “

” मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं
माँ से इस तरह लिपट जाऊ, कि बच्चा हो जाऊ “

mom love quotes

” माँ के रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे, पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता “

” मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहान मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले “

” मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता
क्योंकि…
हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं “

” माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा
खुदा ने रख दी हो जिसके कदमों में जन्नत
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा “

“अपनी जुबान की तेजी उस पर मत चलाना…
जिसने तुम्हें बोलना सिखाया है “

maa quotes in hindi

” माँ की दुआ वक्त तो क्या….
नसीब भी बदल देती है “

” जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना कि…
माँ के बिना कोई घर ना हो, और कोई माँ बेघर ना हो “

Mom quotes in hindi

” माँ मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए
मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए “

” माँ इस धरती पर …
ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है “

” सारी रौनक देख ली जमाने की मगर…
जो सुकून माँ के पहलू में है
वह कहीं भी नहीं “

mother quotes in hindi

” हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए
हजारो दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए, समुंद्र बनाने के लिए
पर माँ अकेली काफी है, बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए “

” हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है “

” बेहद मीठा कोमल होता है
माँ के प्यार से ज्यादा…
कुछ नहीं अनमोल होता है “

” माँ भले ही पढ़ी-लिखी ना हो
लेकिन संसार का महत्वपूर्ण एवं दुर्लभ ज्ञान तो
हमें माँ से ही प्राप्त होता है “

mother quotes in hindi

” ईश्वर हर जगह नहीं मिल सकते
इसलिए उन्होंने माँ का सर्जन किया “

” जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद में उठाकर, जब माँ ने प्यार किया था”

“गम के बदले खुशियां ही देती है
जितनी मर्जी सता लो, पर…
हमारी आंख से आंसू आने पर वह भी रो देती है “

” एक माँ का आँचल
किसी और की तुलना में सबसे अधिक आरामदायक होता है “

” माँ ना होती तो वफा कौन करता
ममता का हक भी कौन अदा करता
भगवान हर एक माँ को सलामत रखें
वरना हमारे लिए दुआ कौन करता “

” मुफ्त में बस माँ का प्यार मिलता है
इसके बाद..
दुनिया के हर रिश्ते के लिए कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है “

” मुझे इतनी फुर्सत कहां कि…
मैं तकदीर का लिखा देखूं
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूं कि…
मेरी तकदीर बुलंद है “

mother quotes in hindi

” तपते बदन पर भीगा रुमाल रखती है
कितनी शिद्दत से माँ ,मेरा ख्याल रखती है “

” माँ वह है जो सब की जगह ले सकती है
लेकिन उसकी जगह कोई नहीं ले सकता “

” जन्नत का हमें पता नहीं…
हम तो माँ के चरणों को ही जन्नत कहते हैं “

” दिन भर की मशक्कत से बदन चूर-चूर था
लेकिन जैसे ही माँ को देखा तो थकान दूर हो गयी “

” कहते हैं कि पहले प्यार को कभी भुलाया नहीं जाता
लेकिन पता नहीं, क्यों लोग….
अपने माँ-बाप के प्यार को भूल जाते हैं “

mom status

mom love quotes

” चखे हैं जाने कितने पकवान महंगे मगर
ए माँ ! तेरी रोटी सारी पकवानों पर भारी है “

” लोग मंदिर मस्जिद में जन्नत तलाश करते हैं
फुर्सत नहीं होती उनको….
माँ के कदम चूमने की “

 ” संसार में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ
सारे गुनाह माफ है..
और वह है ! माँ “

” माँ सबसे महान शिक्षक है
दया, त्याग और प्यार की प्रतिमूर्ति है “

” माँ एक अच्छी बहन है
मां एक अच्छी सहेली भी है
माँ सबकी जगह ले सकती है, लेकिन…
कोई माँ की जगह नहीं ले सकता “

” किसी का दिल तोड़ना मुझे आज तक नहीं आया ,मुझे
क्योंकि प्यार करना,,,
मुझे मेरी माँ ने सिखाया है “

beautiful lines for mother in hindi

mom love quotes

” मुश्किलें भी आसान हो जाती है
यह मेरी माँ की दुआ है
जो हमेशा मेरे साथ रहती है “

” दवा असर ना करें तो नजरें उतारती है
माँ है जनाब, वह कहां हार मानती है “


” मां का होना ही सबसे बड़ी खुशी है
माँ के बिना तो सारी खुशियां अधूरी है “

” मेरी परवरिश में मेरी माँ का हाथ सबसे ज्यादा है
तभी आज तक मेरे अंदर अभी बचपन जिंदा है “

heart touching lines for mother in hindi

” माँ और पिता ऐसे होते हैं…
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है “

mom love quotes

” हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मेंने माँ के उस चेहरे को
जिस पर ,ना थकावट देखी, ना ममता में कभी मिलावट देखी “

दुनिया का पहला प्रेम- माँ

सबसे कीमती वरदान है -माँ

धरती पर ईश्वर की कहानी- माँ

खुशियों के बाग में बागवान- माँ

प्रकृति के सौंदर्य का पहला उपहार- माँ

कांटों भरी राह में फूलों का एहसास -माँ

प्यार और डांट का खट्टा मीठा खेल- माँ

खुशियों के अनमोल खजाने की राह- माँ

कुदरत की संपूर्ण व्यवस्थित व्यवस्था- माँ

गैरों की दुनिया में अपनों का विश्वास- माँ

maa quotes in hindi

” माँ के कदमों तले स्वर्ग है,
माँ ! का आशीर्वाद जीवन की सफलता है “

आशा करता हूँ की आपको यह लेख (mom love quotes) पसंद आया होगा, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये, अपनी राय दे, अगर आपके पास भी माँ के लिए कुछ अच्छी पंक्तियाँ है तो कमेंट करके जरुर बताये |
धन्यवाद |

अधिक पसंद किये गये लेख :-