
खुदा करे वो लम्हे कभी खत्म न हो, जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो। |
खुदा करे वो लम्हे कभी खत्म न हो, जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो।
download
मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है, मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है। |
मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है, मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है।
download
मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे, मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है। |
मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे, मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है।
download
हर जिद्द पूरी की है मेरी, वह माँ-बाप भी किसी खुदा से कम नहीं। |
हर जिद्द पूरी की है मेरी, वह माँ-बाप भी किसी खुदा से कम नहीं।
download
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे। |
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे।
download
लाख मजबूरी हो अपने माँ-बाप का साथ कभी मत छोड़ना, अगर धरती पे स्वर्ग देखना हो तो अपने माँ-बाप का कभी दिल मत तोडना। |
लाख मजबूरी हो अपने माँ-बाप का साथ कभी मत छोड़ना, अगर धरती पे स्वर्ग देखना हो तो अपने माँ-बाप का कभी दिल मत तोडना।
download ❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं, दुनिया से रूबुरू करवाते हैं, सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान, अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं। |
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं, दुनिया से रूबुरू करवाते हैं, सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान, अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
download
माँ को चूल्हे मे जलता हुआ देखा है, बाप को धुप मे तपता हुआ देखा है, मेने फ़रिश्तो को तो नही देखा, मैने माँ-बाप को ज़रूर देखा है। |
माँ को चूल्हे मे जलता हुआ देखा है, बाप को धुप मे तपता हुआ देखा है, मेने फ़रिश्तो को तो नही देखा, मैने माँ-बाप को ज़रूर देखा है।
download
माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है, लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है। |
माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है, लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है।
download यह भी पढ़े :-
बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है, माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है। |
बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है, माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है।
download
दिल से निभाता रहा मैं इश्क़ की रस्मों को, पर खुदगर्ज़ी में भला कैसे तोड़ देता माँ-बाप की कसमों को। |
दिल से निभाता रहा मैं इश्क़ की रस्मों को, पर खुदगर्ज़ी में भला कैसे तोड़ देता माँ-बाप की कसमों को।
download
अपना एक ख्वाब पूरा करने के लिए वो बहुतों के ख्वाब तोड़ देते है, बड़ी कम्बख्त होती हैं वो औलादे, जो महबूब के लिए माँ-बाप को छोड़ देते है। |
अपना एक ख्वाब पूरा करने के लिए वो बहुतों के ख्वाब तोड़ देते है, बड़ी कम्बख्त होती हैं वो औलादे, जो महबूब के लिए माँ-बाप को छोड़ देते है।
download
औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं, वरना दुनिया वाले तो सिर्फ उँगलियाँ उठाते हैं। |
औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं, वरना दुनिया वाले तो सिर्फ उँगलियाँ उठाते हैं।
download ❤️ Watch Heart Touching Shayari ❤️
मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को, जब ये बिछड़ जाते है तो, रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती। |
मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को, जब ये बिछड़ जाते है तो, रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।
download
ज़ाया हो जाता हैं उन माँ-बाप का प्यार, जब उनकी औलाद कह दे, आपने मेरे लिए किया ही क्या है। |
ज़ाया हो जाता हैं उन माँ-बाप का प्यार, जब उनकी औलाद कह दे, आपने मेरे लिए किया ही क्या है।
download
किसी और की वजह से कभी अपने माँ-बाप को मत खोना, क्यूंकि निहायत ही ज़रूरी है हमारे लिए उनका होना। |
किसी और की वजह से कभी अपने माँ-बाप को मत खोना, क्यूंकि निहायत ही ज़रूरी है हमारे लिए उनका होना।
download यह भी पढ़े :-
जो माँ-बाप हमारे लिए सबसे लड़ा करते थे, आज हम दूसरों के लिए उनसे लड़ा करते हैं। |
जो माँ-बाप हमारे लिए सबसे लड़ा करते थे, आज हम दूसरों के लिए उनसे लड़ा करते हैं।
download
मात-पिता की कर सेवा, तुम पुण्य कमाओ ना, इश्क मोहब्बत के चक्कर में, तुम मात-पिता को छोड़कर ना जाओ ना। |
मात-पिता की कर सेवा, तुम पुण्य कमाओ ना, इश्क मोहब्बत के चक्कर में, तुम मात-पिता को छोड़कर ना जाओ ना।
download
ऐ खुदा! एक दुआ है तुझसे, मुझे इतना ऊपर ना उठा देना, कि माँ-बाप के सामने सर झुका ना सकूँ। |
ऐ खुदा! एक दुआ है तुझसे, मुझे इतना ऊपर ना उठा देना, कि माँ-बाप के सामने सर झुका ना सकूँ।
download
प्यार करना ही है तो माँ-बाप से करके देखो, तुम्हे वो खुशी मिलेगी जो कहीं और नहीं है। |
प्यार करना ही है तो माँ-बाप से करके देखो, तुम्हे वो खुशी मिलेगी जो कहीं और नहीं है।
download
बेफिक्र रहता हूँ जनाब, क्योंकि माँ-बाप जो साथ है, वरना उनसे पूछो जिनके माँ-बाप साथ नहीं होते हैं। |
बेफिक्र रहता हूँ जनाब, क्योंकि माँ-बाप जो साथ है, वरना उनसे पूछो जिनके माँ-बाप साथ नहीं होते हैं।
download
उस खुदा से हमने बस दो ही दुआ मांगी है, माँ-बाप की उम्र और किसी खास की खुशी मांगी है। |
उस खुदा से हमने बस दो ही दुआ मांगी है, माँ-बाप की उम्र और किसी खास की खुशी मांगी है।
download
एक माँ-बाप का प्यार है असली, बाकी तो सब है नकली। |
एक माँ-बाप का प्यार है असली, बाकी तो सब है नकली।
download
ठोकरों से डर कर रो दें इतने भी लाडले नहीं है, हमें मां-बाप ने गिर कर संभलना सिखाया है। |
ठोकरों से डर कर रो दें इतने भी लाडले नहीं है, हमें मां-बाप ने गिर कर संभलना सिखाया है।
download
माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है, उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती है। |
माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है, उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती है।
download
माँ-बाप भी टूटते तारे जैसे होते हैं, जो खुद टूट जाते है लेकिन, बच्चों की ख्वाहिश पूरी करते हैं। |
माँ-बाप भी टूटते तारे जैसे होते हैं, जो खुद टूट जाते है लेकिन, बच्चों की ख्वाहिश पूरी करते हैं।
download
ऐ दिल मत कर यु शिक़वा किसी के जाने को, तेरे पास तो माँ-बाप है, और क्या चाहिए दिल लगाने को। |
ऐ दिल मत कर यु शिक़वा किसी के जाने को, तेरे पास तो माँ-बाप है, और क्या चाहिए दिल लगाने को।
download
मत छोड़ना किसी गैर के लिए अपने माँ-बाप को यारों, जहां तुम्हारा कोई नहीं होता वहां माँ-बाप ही साथ खड़े होते हैं। |
मत छोड़ना किसी गैर के लिए अपने माँ-बाप को यारों, जहां तुम्हारा कोई नहीं होता वहां माँ-बाप ही साथ खड़े होते हैं।
download
माँ-बाप ने दिया हमको बहुत प्यार और दुलार है, तभी तो इस दुनिया पर वो भगवान के अवतार हैं। |
माँ-बाप ने दिया हमको बहुत प्यार और दुलार है, तभी तो इस दुनिया पर वो भगवान के अवतार हैं।
Download
अजीब फितरत है इंसान की जब माँ-बाप के पास थे, तो अपने ही ख्यालों में रहते थे, अब माँ-बाप से दूर हैं, तो वो ही ख्यालों में रहते हैं। |
अजीब फितरत है इंसान की जब माँ-बाप के पास थे, तो अपने ही ख्यालों में रहते थे, अब माँ-बाप से दूर हैं, तो वो ही ख्यालों में रहते हैं।
download We hope you have enjoyed our collection of Shayari for Parents with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.