Home / Best Whatsapp Status / Miss you mom Quotes in Hindi From Son & Daughter
Hello friends, welcome to Mkstatus.com. Are you looking for missing you mom quotes end in hindi. then you are at veracious place. Get here Miss you mom Quotes in Hindi textbook and images to share on your whatsapp, Facebook, Instagram and other social media plate phase condition & Dp. Express your feel of love towards your beget by sharing this shok messages in hindi language .
furthermore, This Miss you mom Quotes in Hindi will you to show your love with your mother. As we know the relation back of mother is identical impregnable and can ’ thymine be expressed in words.

Miss you mom Quotes in Hindi

Miss you mom Quotes in Hindi

Missing you mom quotes death in hindi

Missing you mom quotes death in hindi

मेरी नन्ही ज़मीन का बड़ा आसमान है मेरी माँ ,
भगवान् के समान नहीं मेरे लिए भगवान् है मेरी माँ।
माँ तुझसे मिलने को बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ
रहा क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाहिश मेरी लम्बी उम्र थी।
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है |
माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है।
माँ तेरा हाथ तो उठ गया सर से पर जानता हूँ
की तेरा साया और तेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।
उस दिन से मैं दूर हो गया खाने के स्वाद से जिस
दिन से नहीं खाया खाना मैंने अपनी माँ के हाथ से।
रास्ते पर चलना सिखाने से लेकर मुझे सही रास्ता
दिखाने तक हर दफा बस तुमने ही मेरा साथ दिया था माँ।

I Miss You Mom Quotes From Son In Hindi

I Miss You Mom Quotes From Son In Hindi

मेरी हर थकान मेरी माँ की सूरत देखकर उतर
जाती थी अब ना थकान उतरती है ना सुकून मिलता है।
लोग मेरे कहने पर भी मुझे अनसुना कर देते हैं |
एक मेरी ही थी जो मेरी खामोशी भी सुन लिया करती थी।
मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था, मेरी माँ
ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।
माँ की एक झलक के लिए मैं हमेशा तरसता रहता हूँ, रोना चाहता हूँ
मगर तू ऊपर से देखती होगी बस इसी वजह से हस्ता रहता हूँ।

I Miss You Mom Quotes From Daughter In Hindi

I Miss You Mom Quotes From Daughter In Hindi

मेरी माँ जन्नत में है मतलब मेरी जन्नत ही जन्नत में है
और मैं यहाँ अकेली इस धरती पर नर्क में हूँ।
तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ ये मैं दिल से चाहता हूँ ,
जिस दिन से तू मुझे छोड़ कर गई है उस दिन से चाहता हूँ।
उसके लबों पर कभी बद्दुआ नहीं होती सिर्फ माँ ही

इकलौती ऐसी वफ़ा है जो किसी भी वजह से बेवफा नहीं होती।

Thanks for visit, we hope the post was in truth helpful to you. Share this Miss you mother Quotes in Hindi language to share on whatsapp and Facebook status & Dp .