Miss You Papa Shayari, Miss U Papa Shayari In Hindi After Death
Miss You Papa Shayari, Miss U Papa Shayari In Hindi After Death
पिता हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जिसका एहसास उनके जाने के बाद और भी ज्यादा होता है। पिता के जाने से परिवार की नींव ही हिल जाती है। परिवार के एक मजबूत स्तंभ के यूं चले जाने से बच्चों के सिर से जैसे छत ही छिन जाती है। आर्टिकल में नीचे मिस यू पापा स्टेटस इन हिंदी आफ्टर डेथ व शायरियां दी गई हैं, जो आपके एहसासों को बयां करने में मदद करेंगीं।
Best Miss You Papa Status In Hindi After Death And In English Miss You Papa Image, Miss U Papa Poems In Hindi, Missing Father Quotes In Hindi For You. Here We Present You Some Miss U Papa Status In Hindi After Death, Which Can Help You To Express Your Grief And Pain.
ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहने का तरीका सिखाते थे, मेरे पापा मुझे अपने से भी ज्यादा चाहते थे।
Visit Also: Best Fathers Day Messages
ख्वाहिशें तो पहले बहुत थी मेरी, लेकिन आपके जाने के बाद केवल आपसे एक बार मिलने की एक ही ख्वाहिश हैं मेरी।
आपके सीने से बस एक बार लगना चाहता हूँ मैं पापा, प्लीज एक बार मुझसे मिलने आ जाओ पापा।
Visit Also: Father’s Day Wishes From Son
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा, भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए और क्या होगी।
सब यह सोचते हैं की मैंने अपने बाप को खोया हैं, पर उन्हें क्या पता मैंने अपने बाप के साथ-साथ एक सच्चे दोस्त को भी खोया हैं।
Visit Also: Mom And Dad Special Status
खुश रहने के लिए मुझे कभी भी किसी की जरुरत नहीं पड़ती थी, बस मेरे पापा की चेहरे की ख़ुशी ही मुझे हमेशा खुश रखा रखती थी।
छोटे-छोटे संकट के वक्त माँ याद आती है, लेकिन बड़े संकट के वक़्त केवल पिता की याद आती हैं।
Visit Also: Thank You Dad Quotes
पापा Please वापस लौट आओ ना, आपके बिना जीना बहुत मुश्किल हो रहा है।
जिंदगी के इस मोड़ में, मैं बहुत भटक रहा हूँ, पापा आप कहा हो आपका साथ पाने के लिए मैं बहुत तड़प रहा हूँ।
Visit Also: Emotional Father & Daughter Quotes
पापा हर परिष्तिथि में मेरा साथ निभाते थे, वो मुझे कभी भी अपने से दूर नहीं किया करते थे।
Visit Also: Miss You Dad Quotes & Messages
हालात चाहे कैसे भी हो मुझे हमेशा खुश रखा करते थे, पापा मेरे कभी भी मुझे दुखी देखना पसंद नहीं किया करते थे।
मैं तो केवल अपनी खुशियों में हँसता हूँ, पर मेरी हँसी देख कर कोई अपने गम भुलाऐ जा रहा था, वो थे पापा।
अपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थे, क्योंकि पापा हमें कभी भी दुखी नहीं देखना चाहते थे
अब तो हर लम्हा केवल आसुओं में ही गुजरता है, क्योंकि मेरे पापा का साथ अब नहीं रहा हैं।
Visit Also: Happy Father’s Day Wishes
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
Visit Also: Father’s Day Wishes From Daughter
मेरे लिए हमेशा खुशियों की दुआ माँगा करते थे, वो मेरे पापा ही थे जो मुझे कभी भी दुखी नहीं देख सकते थे।
पापा की सलाह मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाती थी, लेकिन उनके जाने के बाद मुझे सही रास्ता दिखाने वाला अब कोई नहीं हैं।
मुसीबतों से लड़ना मुझे मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है, लेकिन उनके जाने के बाद मैंने एक पल भी चैन से नहीं बिताया है।
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses
कामियाबी होने का पाठ पढ़ाया करते थे, पापा हमेशा मेरा हौसलां बढ़ाया करते थे।
जब तक पापा का साथ था तब तक हर गम मुझसे दूर था, लेकिन जब से पापा का साथ छूटा हैं तब से हर गम मेरे करीब हैं।
खुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँ, जब से अपने पापा से दूर हुआ हूँ।
क्या बताऊ मै अपनी ज़िन्दगी का हाल, बस पापा के जाने का गम ही तो हैं मेरे पास।
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैं, आज आपके ना होने की वजह से मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।
Miss You Papa Shayari
काश उस वक्त में समझ पाता की आपका गुस्सा करना, गुस्सा करना नहीं बल्कि अपना पन जताना था।
ज़िन्दगी के इस दौर में मेरा अपना अब कोई नहीं, जो था वो अब इस दुनिया में रहा नहीं।
खुशियां मिलना तय होता हैं जब एक पिता का साया उसके बच्चे के साथ रहता हैं।
आपकी बदौलत ही तो मैंने खुद को संभाले रखा था पापा, अब आपके बिना में कैस खुद को संभाल पाउँगा।
खुद पर हमेशा विश्वाश रखना यही कहा करते थे मेरे पापा, इसलिए आज में इन बुलंदियों को छू पाया हूँ।
आपकी कही हर बात मुझे याद हैं पापा, आपके बिना मेरा हर दिन अधूरा है पापा।
जाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गए, मेरे पापा मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए।
आपकी हर डाट मुझे आज भी बखूभी याद हैं पापा, बस आपसे एक बार और डाटे खाने के लिए मुझे आपका कई सालो से इंतज़ार हैं पापा।
खुसनसीब हैं वो लोग अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैं।
मेरी हर ख़ामोशी को वो समझते थे, मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे।
मेरी कामियाबी का राज़ हैं मेरे पापा, आज वो मेरे साथ तो नहीं हैं लेकिन मेरे दिल के बहुत पास हैं मेरे पापा।
जब आप साथ में थे तो ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता था, लेकिन जबसे आपका साथ छूटा हैं तो ज़िन्दगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता हैं।
याद आपकी मुझे आज भी बहुत आती हैं पापा, आपका आशीवार्द लेने के लिए आज भी मै बहुत तड़प रहा हूँ पापा।
For Daily Updates Follow Us On Facebook
Miss You Papa Shayari
आपकी कमी खलती है मुझे, ये खालीपन तड़पता है, बस यूह ही यादे दिल मे समेटे मेरा वक़्त गुज़रता हैं।
मेरे पापा हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया करते थे, मुझे कभी भी किसी चीज की कमी मेहसूस नहीं कराया करते थे।
आपके लिए प्यार आज भी उतना ही हैं पापा, बस कमी हैं तो आपको सामने से प्यार जताने की।
पूरी कायनात यानी दुनिया मैं पिता से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता आप सभी को बधाई एक पिता एक अनमोल चीज होती है जो कि हमारे पास हो तो हम महसूस नहीं कर पाते जब हमारे पास ना हो तब हमें पता लगता है की पिता कितनी बड़ी अनमोल चीज है अगर पिता दुनिया में हो तो हमारी आधी परेशानी यूं ही खत्म हो जाती है और वही अगर पिता दुनिया में ना हो तो हमें छोटी सी भी परेशानी बहुत बड़ी लगने लगती है अगर आप पापा दुनिया में है तो ये आपके लिए बहुत बड़ी खुशनसीबी है कियू की ये खुशनसीबी हर किसी के पास नहीं हूं हर किसी के पिता उनके साथ हमेशा नहीं रहते हैं तो मैं बस यही कहना चाहता हूं मैं आज आपके लिए इसी टॉपिक पर कुछ शायरी लेकर आया हूं
Miss You Papa Status In Hindi After Death देने वाला हूं। अभी के टाइम में आप नर्वस होंगे लेकिन इसी का नाम तो जिंदगी है। जो आया है उसे एक न एक जाना ही है। हमे अब अपने आप पर ध्यान देने चाहिए उनकी सारे सपनो को पूरा करना चाहिए जो आपके पिता जी सोचे थे।
15,078 total views, 30 views nowadays