Best neglect You Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
Lover Miss u Shayari खुद को समेट के,
खुद में सिमट जाते है हम,
जब याद तेरी आती है,
फिर से बिखर जाते है हम|Miss u Shayari for Lover जादू है उसकी हर एक बात में,
याद बहुत आती है दिन और रात में,
कल जब देखा था सपना रात में,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में|Miss u Shayari in Hindi for Whatsapp लफ्ज़, अल्फ़ाज़, कागज़ और किताब,
कहाँ कहाँ नहीं रखता,
मैंने तेरी यादो का हिसाब|Miss You Shayari in Hindi for Facebook बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से|
Miss You Shayari तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है|
Yaad Shayari 2 Lines
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी|
Miss uranium Shayari
कैसे अजीब लोग बसते हैं तेरे शहर में,
शौक ए दोस्ती भी रखते हैं और याद भी नहीं करते|
Miss u Shayari in Hindi
जरा मुस्कुराना भी सिखा दे ए ज़िन्दगी,
रोना तो पैदा होते ही सिखा दिया था|
Hindi Miss uranium Sms
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए है मगर स्याही आज भी है|
Miss You Shayari in Hindi for Girlfriend
कुछ कर अब मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
हर रात वो याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता।
Miss u Shayari for Love
मुझे इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है|
Miss You Shayari in Hindi
ऐ जिंदगी ख़त्म कर अब ये यादों के सिलसिले,
में थक सा गया हूँ दिल को तसल्लियाँ देते देते|
Miss You Sms in Hindi
मेरी ज़िंदगी तो है पर उसका, मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब, संग मेरे तू जो नही|
Miss u Shayari in Hindi for Boyfriend
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच,
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली|
Miss u Shayari in Hindi for Love
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा|
Miss Shayari in Hindi Love
काश ये दिल अपने बस में होता,
ना किसी की याद आती ना किसी से प्यार होता|
Miss u Quotes in Hindi
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले|
Miss uracil Msg in Hindi
ज़हर से खतरनाक है ये मोहब्बत
ज़रा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है| 🙁
Miss u Shayari in Hindi for Girlfriend
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।
Miss uracil Shayari in Hindi for Friend
बहुत अजीब होता है यह खेल मोहब्बत का,
अगर कोई एक भी थक जाये तो दोनों हार जाते है|
Miss uracil Shayari for Friend
कुछ ऐसी प्यास थी मेरे लबों के दरमियाँ,
मैं ओढ़ कर समंदर साहिल पे सो गया|
Miss uranium Sms in Hindi for Girlfriend
हो जाओ गर तनहा कभी तो मेरा नाम याद रखना,
मुझे याद हैं सितम तेरे, तू मेरा प्यार याद रखना|
I Miss You Shayari Image
रूह तक नीलाम हो जाती है इश्क के बाज़ार में,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बना लेना|
Miss You Quotes in Hindi
तझे भूलना तो चाहा लेकिन भुला ना पाये,
जितना भुलाना चाहा तुम उतना याद आये|
Miss You Messages in Hindi
ऐसे हिज्र के मौसम कब कब आते हैं,
तेरे अलावा याद हमें सब आते हैं|
Miss uracil Sad Shayari
छुपती नहीं मुहब्बत छुपाने से,
जो दिल में छिपे हों, वो यादों से कभी नहीं जाते|
Miss u Jaan Shayari
घर बना के मेरे दिल में वो इस कदर चली गयी,
ना तो खुद रहती है और ना किसी और को रहने देती है|
Shayari Miss uranium Jaan
जीने का कोई बहाना बता दो,
तेरी याद में रोज़ मरती हूँ मैं| 🙁
Miss You Shayari in Hindi for Boyfriend
बहुत ही अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
जो हारा फिर ना खेला, और जो जीता उसने भी तौबा कर ली|
Miss You Msg in Hindi
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरियाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाए उनको,
क्योंकि हम उनको खुद से भी ज़्यादा प्यार करते है|
Miss Shayari for Girlfriend
तेरी जुदाई ने मुझे इश्क का मतलब समझा दिया,
तलब तो तेरी पहले भी थी,
पर दर्द के इस आलम ने,
तेरे दिल मे होने का यकीन दिला दिया|
मिस यू शायरी
इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर,
कुछ वक़्त भेज दूं,
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है,
अपनों को याद करने की| 🙁
Yaad Shayari in Hindi
अजनबी शहर के अजनबी रास्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे,
मैं बहुत दूर तक युही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे|
Teri Yaad Shayari
नशा हम करते हैं,
इलज़ाम शराब को दिया जाता है,
मगर इल्ज़ाम शराब का नहीं उनका है,
जिनका चेहरा हमें हर जाम में नज़र आता है|
Yaad Shayari in Hindi with Images
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब हम साथ हैं,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा|
Teri Yaad Shayari in Hindi
बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं|
Yaad Shayari Image
आज हद हो गयी प्यार की,
और तेरे इंतज़ार की,
तुम आयी ना वादा करके,
घडी गुज़र गयी बहार की|
Yaad Shayari in Hindi for Girlfriend
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाइश ना की,
जब जहाँ मिला अपना लिया,
जो ना मिला उसकी ख्वाहिश ना की|
Yaad Bhari Shayari in Hindi
समझते तो हैं हम तेरी,
हमसे बात न करने की हर मजबूरी को,
मगर दिल ये कहता है कि काश,
हम भी तुम्हारी कोई मजबूरी बन गए होते|
quixotic Yaad Shayari
खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में,
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में,
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला,
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में|
Yaad Shayari in Hindi
तुझे भूलकर भी ना भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी ज़माने से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेगें हम|
Yaad Shayari in Hindi Font
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी|
Yaad Shayari in Hindi Font linguistic process
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सादिया बीत गयी, पर वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझमें,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा|
New Yaad Shayari
दर्द बढ़ जाता है आपकी याद में,
हर पल बढ़ जाता है आपकी याद में,
रोते रहते है तनहा हो कर,
और टूट कर बिखर जाते है आपकी याद में|
Best Yaad Shayari in Hindi
हंसी ने लबों पर थिरकना छोड दिया,
ख्बाबों ने सपनों में आना छोड दिया,
नहीं आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आपने भी याद करना छोड दिया|
Tumhari Yaadein Shayari
तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है,
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है,
हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया,
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है|
Miss You Hindi Shayari
प्यार ने तेरे ये कैसा तोहफा दे दिया,
मुझको ग़मों ने पत्थर बना दिया,
तेरी यादों मैं ही कट गयी ये उमर,
तू कहता रहा तुझे मैंने कब का भुला दिया|
Missing You Shayari
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको एसएमएस नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये|
Miss You Hindi Status
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही तो याद करती हैं,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
हर घडी आपका ही इंतज़ार करती हैं|
Yaad Shayari Collection in Hindi
वक़्त के दायरे से हम गुज़र न जाये,
अरमानो के सिलसिले कही बिखर न जाये,
इसलिए आपको बेवकत याद करते है,
कही आपके दिल से हम निकल न जाये|
Yaad Shayari in Hindi 140
रात हुई जब शाम के बाद,
तेरी याद आई हर बात के बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा,
तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद|
Heart Touching Miss You Shayari in Hindi
ज़िन्दगी के हर लम्हो में उन्ही को पाते हैं,
भूल जाएं खुद को पर उन्हें नहीं भुलाते हैं,
जाने क्या बात है उनमे ऐ खुदा,
जितना भूलते हैं वो उतना याद आते हैं|
Hindi Miss U Shayari
मेरी मोहब्बत में वो असर है की याद करोगी,
जब दूर जाऊंगा तो मुझे तुम याद करोगी,
मैंने दीवानगी में दुनिया को भुलाया है,
मेरे साथ गुज़ारे हर एक पल को तुम याद करोगी|
New Miss You Shayari
दिल में छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मै उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबो पर ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे|
Latest Miss You Shayari
एक तन्हा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने एक मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुएं ने भी आपकी तस्वीर बनायीं|
Miss You Shayari 2018
इंतज़ार तो हम भी किया करते हैं,
आपसे मिलने की आस किया करते हैं,
मेरी याद हिचक़ियो की मोहताज़ नही,
हम तो आपको सांसो से याद करते हैं|
Best Latest Miss You Shayari
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा ना करे हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी|
Hindi Miss You Shayari
शिकवा अपने मुकद्दर से नहीं अपने दिल से है,
जो उनकी इजाज़त के बिना ही उन पर मर मिटा,
उनकी भी कोई खता नहीं जो उनसे कुछ कहे हम,
कौन उनके लिए दिन रात तरसता है उनको नहीं पता| 🙁
Hindi Miss You Sms
तेरी धड़कन ही ज़िन्दगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझ से सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा|
Latest I Miss You Shayari in Hindi
कदमो की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते,
दूर होने से एहसास नहीं मरते,
कुछ कदमो का फासला ही सही हमारे बीच,
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम तुमको याद नहीं करते|
top Miss You Shayari in Hindi
हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ इस क़दर,
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।
Miss You Shayari Images
खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड़ पे खड़े है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है|