Home / Best Whatsapp Status / Facebook Account Hacked होने पर क्या करें -Facebook Id Hacked What Can Do? – Hindihelp4u
Home – टेक्नोलॉजी टिप्स – Facebook Account Hacked होने पर क्या करें -Facebook Id Hacked What Can Do ? Facebook account Hacked होने पर क्या करें, Hello Welcome To Hindi Help 4u यदि आपका Facebook Account Hack हो गया है तो आपको क्या करना चाहिए। ये आपके लिए जानना बहुत जरूरी की यदि किसी ने आपके Facebook Account को Hack कर लिया है तो उसके बाद क्या करें कि वो हमारे Account का गलत Use न कर सके। Facebook id hack hone se bachaye

हाल ही में आये News में Facebook Account Leak होने की बहुत खबरें आ रही हैं जिसके लिए आपको अपने Facebook Account Hacked होने से बचाना है और इस Tutorial को फॉलो करके आप अपने फेसबुक आईडी में Security Enable कर लेना है। साथी आपको इस जानकारी में बताएंगे Facebook ID Hack होने के क्या कारण हो सकते हैं।

सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका Facebook Account Hacked हुआ है या नहीं यह आप अपने द्वारा आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका FB Account Hack हुआ है कि नहीं। यह जानना बहुत आसान है फेसबुक की सेटिंग में लॉग-इन करके आप अपने अकाउंट का Fb Login Status Check करके भी फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है कि नहीं यह जान सकते हैं। आपने अपने फेसबुक अकाउंट को कितनी बार लॉगइन किया है इसका स्टेटस देखने के लिए हमारे नीचे दिए गए स्टेप को Follow करके फेसबुक लॉगिन स्टेटस को चेक करके देख सकते हैं। जिसमें आपका लॉगिन स्टेटस कार्ड देख समय दिया होता है जिसे आप जान सकते हैं आपका अकाउंट किसी अन्य मोबाइल डिवाइस या फिर किसी अन्य लोकेशन पर लॉगिन किया गया है कि नहीं।

Step.1 सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को अपने मोबाइल और कंप्यूटर लैपटॉप की ब्राउज़र में अकाउंट यूजरनेम आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है। Step.2 अपने फेसबुक अकाउंट को लोगिन करने के बाद आपको फेसबुक की Settings में जाना है सेटिंग्स में आपको My Security and Login का ऑप्शन मिलेगा। आपको Security and Login पर क्लिक करना है। Step.3 जैसे ही आप Security and Login पर क्लिक करते हैं आपके साथ Facebook Account login Status Shiw होने लगता है आप इमेज में देख सकते हैं। Where you are login के नीचे मेरे फेसबुक का लोगो स्टेटस दिखाई दे रहा है। My Facebook Account Hacked what i can do Step.4 अगर आपको स्टेटस में लॉगिन डिवाइस या लॉगिन टाइम गलत लिख रहा है तो यह आपकी अभी का स्टेटस जो दिख रहा है वह सही नहीं है तो आपको अपने अकाउंट में हाई सिक्योरिटी को बढ़ा देना चाहिए और लॉगिन पासवर्ड को भी तुरंत चेंज कर देना चाहिए। अगर आपका Facebook Account login Status और डिवाइस किसी अन्य डिवाइस लोकेशन को बता रहा है तू आप इसका मतलब होता है कि आप कोई और भी आपके अकाउंट को लॉगइन कर रहा है किसी अन्य डिवाइस में भी इसके बाद तुरंत आपको अपने फेसबुक पासवर्ड को चेंज करना है Facebook High Security Alert कर देना

Facebook Account Hacked होने पर क्या करें ( What Can I do When My Fb Id Hacked )

समय-समय पर फेसबुक अकाउंट पासवर्ड को चेंज करना बहुत जरूरी है। चलिए जान लेते हैं फेसबुक पासवर्ड को कैसे बदलते हैं। Facebook Account Password Change – Fb id Hacked हो गया है तो आप तुरंत सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को चेंज कर देना हैैै। फेसबुक पासवर्डड को बदलने हैैैैैैैकर दुबारा आपकी फेसबुक आईडी को लॉग इन नहीं पाएगा। Step.1 सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर लेना है लेकिन करने के बाद फेसबुक की सेटिंग में जाना है। Step.2 फेसबुक अकाउंट सेटिंग में आपको सिक्योरिटी एंड लॉगइन ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।

Facebook hacked Password change kare Step.3 अब लोग इन सेक्शन में आपको Change Password का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है जिसके बाद पासवर्ड का ऑप्शन आ जाता है इसमें तीन Block Section दिया होता है।

  1. Current Password- करंट पासवर्ड में आपको अपना फेसबुक का पासवर्ड डालना है जिसके द्वारा आप लोग इन करते थे।
  2. New Password- न्यू पासवर्ड यानी आपको अभी इसमें नया पासवर्ड डालना है जिसे आप बनाना चाहते हैं।
  3. Re-Type New Password- इस सेक्शन में आपको दोबारा अपने नए पासवर्ड को डाल देना है।

Facebook password reset kaise kare सब सही से मरने के बाद नीचे दिए गए चेंज बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप चेंज बटन पर क्लिक करते हैं आपका फेसबुक अकाउंट पासवर्ड बदल जाएगा। जिसे आप दोबारा अपने यूजर नेम और नए पासवर्ड को डालकर देख सकते हैं।

तरीका तब फॉलो करना है। जब आपके Facebook Account password को बदल दिया हो। जिसके कारण नया पासवर्ड बना दिया है। नया फेसबुक अकाउंट बन जाने के कारण आप उसे लॉगिन नहीं कर पा रहे होंगे लोगिन करने पर पासवर्ड गलत बता रहा है तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट के लिए नया पासवर्ड बनाने की जरूरत होती है उसके लिए आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। फेसबुक पासवर्ड को रिसेट कैसे करते हैं इसकी जानकारी हम आपको नीचे दिए गए नहीं मैं बता दिए हैं उस पर क्लिक करके आप फेसबुक पासवर्ड रीसेट करने की पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ सकते हैं और स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

3. Remove Suspicious Application

Facebook account Hacked होने का एक कारण हो सकता है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट में ऐसे Suspicious App add कर रखे हैं जिसमें वायरस हो या वो आपकी आईडी को एक्सेस करता हो तो आपको तुरंत ऐसे ऐप को रिमूव कर देना है। फेसबुक से Suspicious यानी की Third party Apps को Remove कैसे करते हैं इसकी जानकारी हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता देंगे। Step.1 सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करना है लोगिन करने के बाद आपको फेसबुक की Setting में जाना है। Step.2 अब आपको नीचे स्क्रोल डाउन करके Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद Performance Section में आपको Apps Websites and Games पर जाना है। Facebook se attached Third Party app Delete kare Step.3 इसमें अगर आपने अपना FB Account को Third party Apps से Login कर रखा है तो यहां से उसे रिमूव कर दें। रिमूव करने के बाद आप कि फेसबुक अकाउंट से लॉगइन सभी थर्ड पार्टी एप्स हट जाते हैं।

अगर आपका Facebook ID Hacked गया है तो जल्दी से जल्दी Facebook Help Center में रिपोर्ट कर दें इससे आपका अकाउंट को Report Facebook Team द्वारा Review किया जाएगा और आपको Help Suggestions दिया जाएगा।

यदि आप चाहते हैं आपका Facebook Account Hacked ना हो तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट में High Security Alert कर देना चाहिए Facebook Account Safe रखने के लिए। फेसबुक में हाई सिक्योरिटी कैसे लगाएं नीचे आप उस पर फॉलो कर सकते हैं।

  • Create Strong Login Password
  • Use Facebook Two authentication-Fb Account Me Two Step Authentication कैसे लगाएं इस जानकारी को आप hindi Help 4u में Read कर सकते है.
  • Use Login Authentic Apps
  • Use Facebook Login Alert