Love Sms For Wife in Hindi
लोग देखेंगे तो अफ़साने बना डालेंगे.
यूँ मेरे दिल में, चले आओ की आहट भी ना हों .
धड़कन मेरी ठहर जाती है,
जो मुझ पर तेरी नज़र पड़ जाती है .
वो घाट-घाट का पानी पीकर आयी थी
और मुझे इश्क करने का तजुर्बा नहीं था .
Love Status for Wife in Hindi
कभी हर पल तू मेरी नजरों के सामने हुआ करता था,
आज एक पल के लिए भी तुझे देखने को मोहताज हूँ मैं ,
काश होती कोई रस्म ऐसी भी ज़माने में
मैं तुम्हें अपना मानती और तुम मेरे हो जाते .
चारों ओर उसी की ही खुशबु फैली है,
वो महमान अजीब निशानी छोड़ गया है .
Love Sms for Wife in Hindi English
कभी शब्दों में बिखर कर तुममे मैं नाराज होता हूँ
तो कभी शब्दों में गुथकर तुममे मैं मुस्करा लेता हूँ .
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे
हम तहाँ तसल्ली से रहते हैं बेकार उलझाया ना करे .
बाँसुरी से सीख ले ए-जिंदगी सबक जीने का
कितने छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती रहती है .
Hot Love Sms in Hindi For Wife
दोनों की ही आदत काफी मिलती-जुलती है
दोनों ही_Family_के लिए इश्क छोड़ सकते हैं .
बाते तो वो किसी और से करते हैं,
हमे तो बस Mood सही करने के लिए रखा है .
तुमसे बिछड़ कर फर्क सिर्फ इतना हुआ,
तुम्हारा गया कुछ नहीं, मेरा रहा कुछ नहीं !
Love Sms For Wife in Hindi
जब भी वो उदास हों तो मेरा जिक्र कर देना
उसे आदत है मेरी हालत पर मुस्कराने की .
कोरोना कहता है कि इश्क़ मुझसे करो,
सिर्फ छूने भर से ही तुम्हारा हो जाऊंगा .
नहीं रही शिकायत तेरी नजरअंदाजगी से, ,
तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे हैं .
Love Shayari for Gf in Hindi
लोग कहते है मोहब्बत में असर होता है… ! !
कौन से शहर में होता है किधर होता है… ! !
तारीफ आपकी करे कैसे ….अल्फाज़ नहीं मिलते….
आप जैसे किसी और में ये ..अंदाज नहीं मिलते..
मेरे दिल की हालत भी मेरे वतन जैसी है… ! !
जिसको दी हुकुमत उसी ने बर्बाद किया… ! ! !
Hot Love Sms in Hindi For Wife
ना जाने क्यों कोसते है लोग बदसूरती को… ! !
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते है… ! ! !
बस एक इश्क़ हीं तो है, जो गुरूरी है।
वरना सब समझौता है, मजबूरी है।।
तुम जहां भी रहो बस चैन से रहना यारा,
तेरा साथ नहीं ’ .. ’ तेरा सुकून ’ मेरा मकसद है…
Love Messages For Wife in Hindi
मेरी मुहब्बत का कभी तो एहतराम कर,
सच्चा ना सही झूठा ही पर प्यार तो कर..
सिर्फ लफ्ज ही नहीं ये दिलों की कहानी हैं.. ! !
हमारी शायरी ही, हमारे प्यार की कहानी हैं…
कुछ ज्यादा नही जानता मोहब्बत के बारे मे,
बस तुम्हे देख कर मेरी तलाश खत्म हो गई।
Love Quotes for Wife in Hindi
दिल चाहता है कि बहोत करीब से देखे तुम्हे
पर नादान आंखे तेरे करीब आते ही बंद हो जाती है .
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है .
शुक्र है ये दिल सिर्फ धड़कता है,
अगर बोलता तो कयामत आ जाती .
तुम वो शख्स हो जो मुझे बिना बोले समझते हो।
तुम वो हो जो सब कुछ खराब होने पर भी मुझे हँसाता है।
Love Shayari For Wife in Hindi
तू मेरे ❤ दिल पे हाथ रख के तो देख, 💕
मैं तेरे हाथ पे ❤ दिल ना रख दूँ तो कहना…💕
यहाँ हर किसी को दरारों में झांकने की आदत है…
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा…
तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन
और तुम पूछते हो, मुझे याद किया या नही…
कैंसे हो इतना तो पूंछ सकते हो ना.., ,
ये बात तो सिर्फ इश्क़ में नहीं आती ना… ! ! !
मैं लब हूँ लेकिन तुम मेरी बात हो,
मैं तब तक पूरा हूँ जब तक तुम मेरे साथ हो .
अपनी ज़िन्दगी के लम्हे को आपके नाम कर गई,
इसलिए तो आपसे मोहब्बत करके खुद को बदनाम
कर गई…. ! !
झुक के तेरे आगे ये इकरार करता हु
मै तुमसे मेरी जान, बहुत प्यार करता हु .