तब आप उनका डटकर उन मुश्किलों का सामना करे और हसते मुस्कुराते हुए अपनी जिंदगी को जिए, हमें इस दुसरे तरीके से अपने जीवन को ख़ुशी के साथ प्रसन्नता के साथ जीना चाहिए। चूँकि हमें जीवन एक ही बार मिलता है इसलिए हमें इस जीवन को इस तरह से व्यतीत करना चाहिए की अपना जीवन दुसरो के लिए एक सकारात्मक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत हो सके। हमें प्रसन्नता और जीवन को पूरी तरह से खुलकर जीना चाहिए। जिससे की दुसरे लोग भी हमारे जीवन से प्रेरित होकर अपने जीवन को बगिर किसी तनाव के प्रसन्नता के साथ जी सके।
किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी लाइफ का स्टेटस ( Life Status ) सबसे आवश्यक होता है। क्योकि जब तक किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसका स्टेटस खुशियों भरा नही रहेगा तब तक उस व्यक्ति के जीवन का कोई ख़ास महत्त्व नही रह जाता है। लेकिन वही दूसरी ओर जब किसी व्यक्ति के जीवन का स्टेटस ख़ुशी और प्रसन्नता से लबरेज रहता है। तब उस व्यक्ति का जीवन उसके अलावा उसके आस पास रहने वाले लोगो के लिए भी बहुत हद तक महत्त्व रखता है। जब आपके जीवन का स्टेटस प्रसनता और सफलता से जुड़ा होता है। तब आप वास्तव में अपने जीवन को अच्छी तरह से जीते हो।
क्योकि जब तक आपके जीवन में अपनी ख़ुशी तथा सफलता के लिए सार्थक लक्ष्य नही होता है। तब आपका जीवन उस आम की कच्ची कैरी की तरह होता है। जैसे बगैर नमक के खाने पर वह बेस्वाद सी लगने लगती है। लेकिन जब इसी जीवन रूपी कच्ची कैरी पर खुशियो, प्रसन्नता तथा सफलता का प्यारा सा नमक लगता है। तब उस कच्ची कैरी की ही तरह आपके जीवन का स्वाद भी कई गुना अधिक हो जाता है। इसी के साथ ही जब आप जीवन में अपने प्रेरक विचारो से दुसरो को प्रेरित करते हो, तब आपके जीवन के साथ साथ उनके जीवन भी तनाव से हटकर प्रसन्नता तथा खुशियों भरा हो जाता है।
जिससे आपके ही लाइफ स्टेटस Life Status की तरह उनका लाइफ स्टेटस Life Status भी बेहतरीन हो जाता है। इस लाइफ स्टेटस के बेहतरीन आर्टिकल में हम आपके चुनिन्दा और Best Life Status In Hindi लाये है। जिनकी सहायता से आप तो अपने जीवन को खुलकर और प्रसन्नता के साथ जिए तथा अपने आस पास रहने वाले लोगो को भी खुशियों भरा और तनावमुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करे। जिससे उनका लाइफ स्टेटस और आपके जीवन का लाइफ स्टेटस बेहतर से और भी बेहतरीन हो जाए।
Life Status यह हम सबके लिए बहुत जरूरी होता है कि हम सब जिंदगी के जितने पल भी जी रहे हैं, उसे सुकून के साथ जिए। ऐसे तो कहा जाता है कि जिंदगी के हर पल को ऐसे जीना चाहिए जैसे कि वह आपके लिए एक आखिरी पल हो। जिंदगी आपकी कब खत्म हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं।
जिंदगी की परिभाषा देने के लिए इसे बड़े पर्दे पर भी उतारा गया है। जिंदगी को एक ऐसी पहेली कहा गया है, जिसे कभी सुलझाया नहीं जा सकता। इतना ही नहीं जिंदगी शब्द पर बहुत से गाने लिखे गए हैं। जो काफी हिट भी हुए हैं, लेकिन जिंदगी एक ऐसा शब्द है जिसे अनगिनत किताबें लिख कर भी परिभाषित नहीं किया जा सकता।
हमारी जिंदगी में कई लोग आते हैं और चले जाते हैं। हमें लोगों के आने-जाने के पलों को ऐसे जीना चाहिए कि वह बाद में हमारे लिए एक खूबसूरत याद बनकर रह जाए।
हर किसी की जिंदगी में सुख और दुख दोनों आते हैं, लेकिन जब आपकी जिंदगी में दुख आता है, तो हमें इस बात का पूरा भरोसा होना चाहिए कि दुख के पीछे सुख भी जरूर आएगा। ऐसी सोच को पक्का बनाने के लिए हमें ऐसे विचार चाहिए होते हैं, जो हमारे मन को पूरी तरह प्रभावित करें। जो हमारे दिल में इस तरह उतर जाए, कि वह हमारे व्यवहार का हिस्सा बन जाए।
दोस्तों कई बार आपने ऐसी सोच और विचारों के बारे में पढ़ा होगा जो आपको अंदर तक प्रभावित कर देते हैं। यह पढ़ कर ऐसा लगता है मानो जिंदगी बहुत खूबसूरत कहानी है।
Life Status Hindi
“हो सकता है आप में Talent दूसरों से कम हो, पर हार ना मानने की Skill आपको उनसे अलग बनाती है ।”
“जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे, But कोई बात नहीं it’s ok।”
“ज़िन्दगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है ऐ दोस्त, तो कांटों से तालमेल की कला सीखनी होगी।”
“एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से, अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है।” – Life Status in Hindi
“खुद को हमेशा Special समझो क्योकि भगवान कुछ भी फालतू चीज नही बनाते।”
“मुस्कुराहट जीवन में होना चाहिये तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है।”
“दूसरों को सोता देख कर भी जो जाग कर पढ़ रहे हैं वहीं एक दिन इतिहार रचेंगे।”
“जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही है वहीं कल तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी।”
“ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिय उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और प्यार देना चाहता हो।”
“ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।”
“ज़िंदगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िंदगी को कितना जिया, बल्कि ये मायने रखता है कि आप ज़िंदगी में कितना खुश रहे।”
“जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।”
“जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।”
“जिंदगी कभी भी छोटी नही होती, बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।”
“जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है।”
“जिम्मेदारियां भी खुद इम्तेहान लेती हैं, जो जितना निभाता है उसी को उतना परेशान करती हैं।”
“मेहनत इतनी खामोश से करो कि आने वाली सफलता शोर मचा दे।”
“इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से भाग रही है।”
“रुकावटें तो जिंदा इंसान के लिए हैं वरना मैयत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं।”
“जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए,धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नही करते।”
“जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है, सर से चादर न हटे..पाँव भी चादर में रहे।”
“सही मायने में जिंदगी एक खेल है,यह आप पर निर्भर है कि,आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना।”
“जिंदगी एक सर्कस में तनी हुई रस्सी है, अगर संतुलन नही हुआ तो रस्सी से गिरना निश्चित।” – Life Status in Hindi
“ज़िन्दगी जब भी मुझे लगा मैंने तुझे पढ़ लिया, लेकिन न जाने क्यों कम्बख़्त तूने एक और पन्ना खोल दिया।”
“ज़िन्दगी में हमें ऐसे हुनर भी आज़माना चाहिए, जहा अपनो से हो जंग तो कई बार हार भी जाना चाहिए।”
“जो लोग खुद अन्दर से मर जाते हैं वही अक्सर दुसरो को जीना सिखाते हैं।”
“बहुत तेज़ रफ्तार से चल रही है जिंदगी, समझ नहीं पा रहा हूँ की ये पड़ाव है या मेरी मंज़िल।”
“जिंदगी ऐसे जियो कि खुद को पसंद आ जाए, दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदलती है।”
“जिंदगी जीना आसान नही होता, बिना संघर्ष के कोई महान नही होता..जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, तब तक पत्थर भी भगवान नही होता।”
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses
“मै अकेला हूं, मै सब कुछ नहीं कर सकता, इसका मतलब यह थोड़ी, कि मैं कुछ भी नहीं कर सकता।”
“वो जो शोर मचाते है भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदिगी में सफलता जो सख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।”
“हमारी जिन्दगी में कुछ ऐसे खास लक्ष्य भी होना चाहिए जो सुबह उठने पर कुछ खास काम करने के लिए हमें मजबूर कर दे।”
“अगर आप ऐसा कुछ हासिल करना चाहते है जो आप आजतक नहीं कर पाए है तो आपको ऐसा कुछ करना होगा जो आपने आजतक नहीं किया है।”
“जिंदगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो, बल्कि खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।”
“सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है, मेरी मंजिल तो आसमान है इसलिए रास्ता मुहे खुद बनाना है।”
“यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो, और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो।”
“मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ, सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं।”
“हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं।”
“जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना की मेहनत साथ जरूर देगी।”
“वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करो, सुबह उनकी भी होती है जिन्हे कोई याद नहीं करता।”
“अपने भीतर कामयाबी का जूनून होना चाहिए फिर मुश्किलों की क्या औकात है।”
“लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है, चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है।”
“बिना क्रेडिट कार्ड के जब बैंक लोन नहीं देता, तो बिना मेहनत के Success कैसे मिलेगी।”
“शक्ल सूरत में क्या रखा है दोस्तों, असली पहचान तो अपनी कामयाबी से होती है।”
“अगर आप में काबिलियत है तो दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान भी आपसे गले मिलेगा, बस आप में वो काबिलियत होना चाहिए।”
“नाम की दोस्ती और काम की यारी, दूसरों की तरह नहीं है, आदत हमारी।”
“जीतता वही है जो अंत तक लड़ता है, चाहे वो PUBG हो या Zindagi”
“किस्मत का नहीं साहब, सब मेहनत का खेल है।”
“मिले तो Best नहीं तो Next, Life में Formula रखोगे तो कभी भी Sad Feeling वाले Status नहीं रखने पडे़गे।”
“पैसों से खरीद सकते हो सोना चांदी और हीरो के हार, लेकिन पैसों से नही खुरीद सकते माँ बाप के दिये हुए संस्कार।”
“जिंदगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी।”
“किस्मत मेहनत से बदलती है, घर बैठकर सोचते रहने से नहीं।”
“अच्छे विचारों को दिमाग में रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण है अच्छा कर्म करना जिससे अच्छाई वातावरण व समाज में फैल सके।”
“जब रास्ते में कांटे होते हैं तो पैर अपने आप तेज चलने लगते हैं. ये सच्ची बात है कि संघर्ष जितना ज्यादा होता है सफलता उतनी ही बड़ी होती है।”
“मिट्टी के दीपक सा है ये जीवन..तेल खत्म खेल खत्म….!”
Final Words:
बेस्ट लाइफ स्टेटस Best Life Status के इस बेहतरीन आर्टिकल के अंत में हम बस आपको यही कहना चाहते है। की हमारा जीवन वर्तमान समय में उस जलते हुए दीपक के समान हो गया है। जिस दीपक में अगर हम अपने जीवन के जैसे खुशिया और अपने जीवन से जुड़े सफलता से जुड़े लक्ष्य के रूप में तेल अथवा घी न डाला जाए। तब उस जलते हुआ बेहतरीन दीपक ली ज्योति धीमी पड़ने लगती है। और धीरे धीरे समय के गर्त में समाते हुए बुझ ही जाती है। इसलिए हमें चाहिए की हम अपने जीवन को प्रसन्नता के साथ जिए और अधिक से अधिक जरुरतमंदो की सहायता करे।
क्योकि हमें अपने जीवन में असली ख़ुशी का अनुभव केवल तब नही होता जब हम अपना स्वार्थ पूरा करते है। बल्कि हमें तो अपने जीवन का असली सुख जरुरतमंदो की दिल से आर्थिक तथा भावनात्मक रूप से सहायता करते हुए प्राप्त होता है। हमें उम्मीद है की आप आज से अपने जीवन में एक सार्थक लक्ष्य का निर्माण करोगे। क्योकि बगैर सार्थक लक्ष्य तथा बगैर खुशियों भरे जीवन का कोई ख़ास अधिक महत्त्व नही रह जाता है। लेकिन जब हम अपने जीवन को ख़ुशी के साथ जीने के लिए प्रेरित होते है और दुसरो को भी अपना जीवन प्रसन्नता, ख़ुशी और दुसरो की सहायता करते जीने के लिए प्रेरित करते है।
तब आप वास्तव में अपने मनुष्य जीवन का सर्वाधिक आनंद प्राप्त करते है। हमें उम्मीद ही नही पूरी विश्वास भी है की आपको Best Life Status In Hindi तथा बेस्ट लाइफ स्टेटस पर यह बेहतरीन आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया है। इस आर्टिकल के बारे में कमेन्ट बॉक्स में अनमोल विचारो को हमसे जरुर साझा करे।
आशा करते है आपको बेस्ट लाइफ स्टेटस Best Life Status इस आर्टिकल ने जीवन को नए ढंग से जीने के लिए अवश्य ही प्रेरित किया है।
इन्हें पढ़कर हमें इस बात का एहसास होता है कि जिंदगी के मायने कितने गहरे हैं। इसके साथ हमें इस बात का एहसास भी होता है कि किसी की भी जिंदगी क्या अहमियत रखती है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरुर बताये इस को Facebook और अपने Friends के साथ Share करना ना भूलिएगा।
इन्हे भी पढ़ें:-
Pin
11
12
Shares
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses