हर व्यक्ति को अपनी जिन्दगी में एक जीवन साथी की जरूरत होती हैं. जो ईमानदार हो, वफादार हो और उसकी कद्र करता हो. पर जिन्दगी की सबसे बड़ी कठिनाई ये होती है कि एक अच्छा और सच्चा जीवन साथी कैसे ढूंढें. जिन्दगी प्यार और जज्बातों से नहीं चलती हैं इसलिए किसी की सच्चाई जानकर ही उससे प्रेम या विवाह करें .
इस पोस्ट में बेहतरीन जीवन साथी शायरी, जीवन साथी पर शायरी, जीवन साथी स्टेटस, Jeevan Sathi Par Shayari, Shayari on Husband Wife Relation in Hindi, Life Partner Shayari, Wife Ke liye Shayari Hindi, Miya Biwi Ki Shayari, Shayari for Life Partner in Hindi, Life Partner Status, Life Partner Shayari in Hindi, Life Partner Status in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं .
जीवन साथी पर शायरी
मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई.
तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई.
आप सिर्फ़ मेरी हर ख़ुशी में शामिल नहीं हो,
आपने हर गम में मुझको निखारा है,
आप जैसा जीवनसाथी पाकर यूं लगा
हजारों मुश्किलों के बावजूद ये जीवन कितना प्यारा है .
क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये,
कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये .
तुम्हार हर अदा पर दिल इस कदर फ़िदा है,
जब तुम पास होती हो तो प्यार करते हैं,
जब तुम दूर होती हो तो याद करते हैं,
जब तुम आने वाली होती हो तो इंतजार करते हैं .
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने
इश्क़ का नाम दिया है .
Life Partner Status in Hindi
मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,
तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा .
मेरे नजदीक आकर देख मेरे एहसास की शिद्दत,
मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ .
फिर भी खुश नहीं हूँ धन दौलत हीरा पन्ना है,
तेरे साथ पूरी जिन्दगी बीते बस यही तमन्ना है .
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ .
जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं,
जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता .
Life Partner Shayari
इन लबों पे जो हंसी है
इनकी तू ही है वजह,
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ
मेरा होना है बेवजह .
खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे,
करे तो कयामत तक जुदा न करे,
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पापा तन्हाई में .
किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो,
पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो,
वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो,
और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो .
तन्हाइयों में उनको ही याद करते है,
वो सलामत रहें यहीं फ़रियाद करते हैं,
हम उन्के ही मोहब्बत का इंतजार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं .
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
वैसे तो सब कुछ है मेरे पास
पर तेरे जैसा कोई खास नहीं .
जीवन साथी पर कविता | Life Partner Poem in Hindi
थी मैं एक बेनाम सितारा,
मेरी असल पहचान हो तुम,
खुदा ने जो उसकी इबादत पर मुझे दी,
मेरी मन्नत का ईनाम हो तुम,
अपने हर जनम में जिसे पाना चाहूँ,
वो अनमोल उपहार हो तुम,
भर दो ये सुनी माँग मेरी,
मेरा सारा संसार हो तुम .
Jeevan Sathi Par Kavita
किस से दिल की बात कहें,
कौन यहाँ तुझ सा अपना
कौन यहाँ आँखे पढ़ता है
कौन समझता है सपना
तुम मेर जीवन साथी हो
साया भी हो, हमराही भी,
तुम मेरी बात समझते हो
और बातों की गहराई भी.
– पंकज पाठक
जीवन साथी शायरी
पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको,
जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे .
तुझे पलकों पर बिठाकर रखूँ मैं,
कर के हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा कर रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपकर अपनी जान बना कर रखूँ मैं .
वफ़ा चाहते हो तो पहले वफ़ादार बनो,
जीवन भर का साथ चाहते हो तो
जिसकी उसे जरूरत हो वो किरदार बनो .
कह नहीं सकता कि कितना
मेरे दिल को तुम पर प्यार आया हैं,
तेरे आने से ही मेरे हमसफ़र
पतझड़ जिन्दगी में बहार आया है .
तुम क्या जानों
कितना प्यार है तुमसे,
खुशियों का संसार है तुमसे,
इस जीवन का आधार है तुमसे .
Life Partner Shayari in hindi
उदास मत होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आपके आस-पास हूँ,
पलको को बंद कर जब भी आप दिल में देखोगे
तो मैं हर पल आपके पास आपके साथ हूँ .
चाहत बन गये हो तुम,
कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यूँ आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम .
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता .
मुहब्बत में कितने अफ़साने बन जाते है,
शमां जिसको जलाती है वो परवाने बन जाते हैं,
हासिल करना इश्क़ की मंजिल नहीं होती
इश्क़ को खोकर भी लोग दीवाने बन जाते हैं .
तेरे यादों की एहसास जब मेरे दिल को छूती है,
तब मेरे जिन्दगी की हर आरजू पूरी होती हैं .
Life Partner Status
मेरी हर ख़ुशी का रास्ता,
तुझसे रखता है वास्ता .
Life Partner Shayari | Jeevan Sathi Shayari | Life Partner Status | Jeevan Sathi Status
हम तुम्हें इस कदर चाहें,
कि तू मुझे हर वक्त याद आयें .
जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क़ भी होगा और विश्वास भी होगा .
जब तू मेरे दिल पर हाथ रखती है,
मेरे दिल की धड़कने ख़ुशी से मचलती हैं.
दिल से दिल मिल जाए तो जुदा नहीं होते हैं,
ये तो इश्क़ की इबादत के ख़ुदा होते हैं .
Jeevan Sathi Par Shayari
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रूट में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं .
प्यार का तौफा हर किसी को नहीं मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग़ में नहीं खिलता,
इस फूल को कभी टूटने मत देना,
क्योंकि टूटा हुआ फूल वापिस नहीं खिलता .
इन धड़कनों में तुम्हें बसा लूँ,
इन आँखों में तुम्हें सजा लूँ,
मेर दिल की आरजू हो तुम,
इन साँसों में तुम्हें छुपा लूँ .
तेरी आँखों में वो कशिश हैं,
जो दिल को छू जाती है,
तेरी बातों में वो ख़ुशी है,
जो मेरे रूह में समा जाती हैं .
हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है,
कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है,
अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं,
जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है .
Life partner Status Hindi
पल पल मुझसे लड़ते हो तुम,
फिर भी बहुत अच्छे हो तुम .
एक अच्छा जीवनसाथी जिन्दगी में,
गमों को आधा और खुशियों को दुगना कर देता हैं .
हर मौसम में बसंत खिल जाए,
गर तुम-सा एक साथी मिल जाए .
जो दिल में बस जाएँ उसे भुलाया नहीं करते,
सच्चा रिश्ता कभी आजमाया नहीं करते .
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है .
Shayari for Life Partner in Hindi
चेहरे पर तेरे सिर्फ़ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
ज़रा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा .
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस ख़ुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो
फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी .
कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है,
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं .
वो करते है शिकायत हमसे
कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि
हमें हर चेहरे में सिर्फ वो ही नजर आते हैं .
ओ मेरे जीवन साथी, मेरा जीवन तेरा है,
तेरे जीवन पर हक बस मेरा है,
तेरी हर ख़ुशी मुझसे हो,
मेरे गम में बस साथ तेरा हो .
Romantic Love Shayari on Life Partner in Hindi
छुपाना चाहता हूँ तुम्हें अपनी आगोश में इस कदर,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत माँगे,
हो जाऊं मैं मदहोश तुम्हारे इश्क़ में इस कदर
कि होश भी होश में आने की इजाजत माँगे .
आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैं .
जब से आये हो तुम मेरी जिन्दगी में,
हमें ख़ुशी बेपनाह मिली हैं,
तुमसे मोहब्बत हद से ज्यादा
और जीने की वजह मिली है .
Shayari on Husband Wife Relation in Hindi
इक दूजे का हर पल
अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो
जैसे दो जिस्म एक परछाई हो .
Life Partner Shayari | Life Partner Status | Jeevan Sathi Shayari | Jeevan Sathi Status
सोचा न था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा,
जिससे नजरें चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा .
मेरा दिल इक दीया,
तुम इसकी बाती प्रिये,
कहाँ मिलेगा तुम्हें,
मुझसा जीवनसाथी प्रिये .
इक उम्र लुटा दी है उसने,
जाग कर मेरे सिरहाने,
किया जीवन नाम उसके,
कर्ज उतरे इसी बहाने .
जानते हो मेरी ख्वाहिश को
तो इतने मजबूर क्यों हो,
माना चाहते हो तुम मुझ को
फिर इतने दूर क्यों हो .
लाइफ पार्टनर स्टेटस हिंदी
उसके जज्बातों को जब समझोगे,
तभी रिश्तों को इज्जत दे पाओगे .
दिल में शक है तो इश्क़ नहीं हो पायेगा,
रिश्ता आज नहीं तो कल टूट जाएगा .
अगर मेरे जीवन साथी हो तुम,
फिर मुझे किस बात का है गम .
कोई ख़ुदा नहीं है, इश्क़ है तो जरूर कहना,
रिश्तों की कद्र करना और दिल में वफ़ा रखना .
तेरा मेरा रिश्ता जैसे दीया और बाती,
हम दोनों ही है, एक दूजे के साथी.
Life Partner Status Hindi, Life Partner Shayari Hindi, Life Partner Quotes in Hindi, Biwi Ke Liye Status, Pati Ke Liye Status, My Wife Shayari, Romantic Love Shayari for Wife and Husband .
आशा करता हूँ कि इस अर्टिकल में दिए बेहतरीन Life Partner Shayari Status in Hindi ( जीवन साथी पर शायरी स्टेटस ) आपको जरूर पसंद आयें होंगे. आप अपने विचारों को हमसे जरूर साझा करें. हमारी यही कोशिश रहेगी कि हम आपको और भी बढियाँ शायरी और स्टेटस पढ़ने के लिए दें .
इसे भी पढ़े –