Home / Best Whatsapp Status / जय भीम शायरी स्टेटस | Jay Bhim Shayari Status Quotes in Hindi
Jay Bhim Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में जय भीम शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें .
जय भीम का अर्थ होता है – “ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जय ” या “ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिंदाबाद “. इस वाक्य का प्रयोग बाबासाहेब अम्बेडकर को सम्मान देने के लिए और गरीब-पिछड़ो के मन में एक नई उम्मीद जगाने के लिए किया जाता है. जय भीम का नारा हृदय में एकता, विश्वास, उम्मीद और उत्साह को बढ़ाता है. इसका ज्यादा प्रयोग अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, वामपंथियों, उदारवादियों द्वारा किया जाता है .
बाबासाहेब अम्बेडकर के अनुयायी और इनके आदर्शों को मानने वाले जब मिलते है तो वे एक दुसरे को जय भीम बोलते है. जैसे बहुत लोग मिलने पर या हाथ मिलाने पर राम-राम बोलते है. राजनीतिक लाभ लेने के लिए भी नेता अक्सर “ जय भीम ” तो कभी “ जय भीम जय मीम ” का नारा देते है. बाबासाहेब के अथक परिश्रम से भारत के संबिधान का निर्माण किया, लेकिन नेताओ के स्वार्थ और लालच ने गरीबों की हालत को बद से बदतर कर दिया।
“ जय भीम ” नारे की रचना का श्रेय “ बिहारीलाल हरित ” को जाता है. इन्होंने ही 1946 में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर अपनी कविता के माध्यम से जय भीम का उद्घोष किया था. जब वे कविता कह रहे थे तब बाबसाहेब अम्बेडकर भी वहाँ उपस्थिति थे. बिहारीलाल हरित जी की कविता कुछ इस प्रकार थी.

Best Jay Bhim Shayari
नवयुवक कौम के जुट जावें सब मिलकर कौम परस्ती में,
जय भीम का नारा लगा करे भारत की बस्ती-बस्ती में.

इस पोस्ट में Jay Bhim Shayari in Hindi, Jay Bhim Status in Hindi, Jay Bhim Quotes in Hindi, Jay Bheem Shayari in Hindi, Jay Bheem Status in Hindi, Jay Bheem Quotes in Hindi, जय भीम शायरी, जय भीम स्टेटस, जय भीम पर अनमोल विचार, जय भीम कोट्स आदि दिए हुए है।

Jay Bhim Shayari in Hindi

Jay Bhim Shayari in HindiJay Bhim Shayari in Hindi | जय भीम शायरी इन हिंदी
जिसने संघर्ष करना सिखाया हमको,
शिक्षा की ताकत को बताया हमको,
भूलकर भी मत भूलना उस महान इंसान को
दुनिया कहती है बाबासाहेब अम्बेडकर जिनको।
जय भीम
गरज उठे आकाश सारा,
समंदर छोडें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूँजे “ जय भीम ” का नारा.
Jai Bhim
सबका सम्मान है जय भीम के नारें में,
सबका विश्वास है जय भीम के नारे में,
सबको उम्मीद है जय भीम के नारे से
सबका उत्साह है जय भीम के नारे में.
जय भीम – Jai Bhim

Jay Bhim Status in Hindi

Jay Bhim Status in HindiJay Bhim Status in Hindi | जय भीम स्टेटस इन हिंदी
जय भीम का नारा हमको ताकत देता है,
सदियों का खोया हुआ सम्मान वापस देता है .
बराबरी का अधिकार हमारा दो,
मिलकर ‘ जय भीम ’ का नारा दो .
जिन्दगी में ख़ुशी हो या हो गम,
मरते दम तक ‘ जय भीम ’ कहेंगे हम .

Jay Bhim Quotes in Hindi

Jai Bhim Quotes in HindiJay Bhim Quotes in Hindi | जय भीम कोट्स इन हिंदी
जब हम ‘ जय भीम ’ का नारा
देते है तो लगता है कि कोई
हमारे गरीबों के कुल से निकलकर
इस देश की स्वतंत्रता की बुनियाद
को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण
योगदान दिया है .
किसी भी कौम का विकास
उस कौम की महिलाओ के
विकास से मापा जाता है.
– डॉ. भीम राव अम्बेडकर
जब हृदय में गरीबों के उत्थान,
विकास और तरक्की की भावना
रखकर ‘ जय भीम ’ का नारा लगाया
जाएगा तब बाबासाहेब अम्बेडकर
को सच्ची ख़ुशी मिलेगी।

जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता
नहीं हांसिल कर लेते,
क़ानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है
वो आपके किसी काम की नहीं.
– बाबासाहेब अम्बेडकर

जय भीम शायरी

जय भीम शायरीजय भीम शायरी | Jay Bhim Shayari
‘ जय भीम ’ का नारा
सबके जुबान पर लाया जाएगा,
श्रेष्ठता का अहंकार और असमानता की
खाई को मिटाया जाएगा .
दौलत जिसे मिलती है वो धनवान हो जाता है,
ताकत जिसे मिलती है वो पहलवान हो जाता है,
जिसे बाबासाहेब अम्बेडकर का मन्त्र मिला
वो हर मुसीबत से लड़कर महान हो जाता है .

जय भीम स्टेटस

जय भीम स्टेटसजय भीम स्टेटस | Jay Bhim Status
गरीबों के चेहरे पर मुस्कान प्यारा लगे,
जब उत्साह के साथ जय भीम का नारा लगे .
गरीबों और पिछडो को जगाने वाले भीम थे,
भारत की नई इतिहास लिखने वाले भीम थे .

Jay Bheem Shayari in Hindi

अब हम भी अपने बच्चों को इतिहास सुनाते है,
‘ जय भीम ’ बोलकर उनका आत्मविश्वास जगाते है ,
जिसने सबको समझा एक समान,
ऐसे थे बाबासाहेब अम्बेडकर हमारे महान,
सबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया भीम ने
स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया भीम ने.
जय भीम

Jay Bheem Status in Hindi

देश के वही वीर ‘ जय भीम ’ कहते है,
जो कलम से अपना भविष्य लिखते है .
माना बाबासाहेब अम्बेडकर कितना पढ़ नहीं सकते है,
मगर उनके बताये रास्ते पर तो चल सकते है .
हाथों में किताब और जेब में पेन है,
यही तो बाबासाहेब अम्बेडकर की देन है.

जय भीम शायरी हिंदी

सच्चाई को कभी छोडना नही,
अपने वादो से मुख कभी मोडना नही,
जो भूल गये बाबासाहेब के एहसान को
ऐसे मक्कारो से रिश्ता भूलकर भी जोड़ना नही .
आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका एक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान.
Jai Bhim
इसे भी पढ़े –