Home / Best Whatsapp Status / 250+ 2 Line Shayari in Hindi (Jabardast 2 Line Shayari)
2 Line Shayari में सभी लड़कों और लड़कियों के लिए जबरदस्त 2 Line Shayari का Collection लेकर आये हैं जिन्हें आप 2 Line Status के रूप में लगा सकतें हैं। 2 Line Shayari दोस्तों Whatsapp, Facebook, Social Media पर शेयर करने के लिए 2 Line Shayari ढूंढ रहे हो तो हमारी इस पोस्ट में जबरदस्त 2 Line Shayari है। साथ ही हमारी इस साइट SHAYARIBABA.COM में इस से Related और भी हिंदी Shayari और Status मिलेंगे। जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ फ्री में शेयर कर सकतें हैं।

तुम्हारी यादें हैं जब तक,
मेरी हर साँस जिन्दा है तब तक… ! !

इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं… ! !

जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है,
या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है… ! !

तुम ही रख लो अपना बना कर,
औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर… ! !

दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया… ! !

वक़्त को भी हुआ है ज़रूर किसी से इश्क़,
जो वो बेचैन है इतना कि ठहरता ही नहीं… ! !

नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पे,
और हम टहलते रहते हैं तेरी यादों में… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

किसी की आदत बन जाओ,
मोहब्बत खुद बन जाओगे… ! !

उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम… ! !

तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी,
मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रहे हो तुम… ! !

उठा लो दुपट्टे को ज़मीन से कहीं दाग़ न लग जाए,
पर्दे में रखो चेहरे को कहीं आग न लग जाए… ! !

टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में… ! !

बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने में,
बस सबके गुनाह उजागर नहीं होते… ! !

जो रोशनी में खड़े हैं वो जानते ही नहीं,
हवा चले तो चिरागों की जिंदगी क्या है… ! !

मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते,
है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए… ! !

पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया,
इंसान अपने आप में कितना सिमट गया… ! !

आइना कोई ऐसा बना दे, ऐ खुदा जो,
इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे… ! !

इंसाँ की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं,
दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद… ! !

अब तो चलते हैं बुतकदे से ऐ मीर,
फिर मिलेंगे गर खुदा लाया… ! !

बहुत से लोग थे मेहमान मेरे घर लेकिन,
वो जानता था कि है एहतमाम किसके लिए… ! !

सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पे उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं होती… ! !

यहाँ लिबास की कीमत है आदमी की नहीं,
मुझे गिलास बड़े दे शराब कम कर दें… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालुम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है… ! !

करते हैं मेरी कमियों को बयान ऐसे,
लोग अपने किरदार में फ़रिश्ते हों जैसे… ! !

शायद कोई तराश कर मेरी किस्मत संवार दे,
यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे… ! !

हर इक रात में सौ बार जला और बुझा हूँ,
मुफ़्लिस का दिया हूँ मगर आँधी से लड़ा हूँ… ! !

वो पहले सा कहीं मुझको कोई मंज़र नहीं लगता,
यहाँ लोगों को देखो अब ख़ुदा का डर नहीं लगता… ! !

करम ही करना है तुझको तो ये करम कर दे,
मेरे खुदा तूँ मेरी ख्वाहिशों को कम कर दे… ! !

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाए,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाए… ! !

मेरी शायरी का असर उनपे हो भी तो कैसे हो,
कि मैं एहसास लिखता हूँ तो वो अल्फाज़ पढ़ते हैं… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

दोष कांटो का कहाँ हमारा है जनाब,
पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पे थे… ! !

कोई ताबीज़ ऐसा दो कि मैं चालाक हो जाऊं,
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी… ! !

वाकिफ था मेरी खाना-खराबी से वो शख्स,
जो मुझसे मेरे घर का पता पूछ रहा था… ! !

हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये,
बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये… ! !

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है… ! !

उदासियों कि वजह तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है… ! !

बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं… ! !

ये क्या जगह है दोस्तो ये कौन सा दरिया है,
हद्द-ए-निगाह तक जहाँ ग़ुबार ही ग़ुबार है… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है… ! !

मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे,
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे… ! !

कभी मैं तो कभी ये बात बदल रही है,
कमबख्त नींद से मेरी लड़ाई चल रही है… ! !

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा… ! !

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं… ! !

मंजिल का नाराज होना भी जायज था,
हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे… ! !

तुम और तुम्हारी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यहीं शायद मोहब्बत का पहला अहसास है… ! !

हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो,
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

न रुकी वक़्त की गर्दिश न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला… ! !

गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है,
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते… ! !

मत खाओ कसमे सारी ज़िन्दगी साथ निभाने की,
हम ने साँसो को भी जुदा होते देखा है… ! !

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं… ! !

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही… ! !

कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से,
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से… ! !

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं… ! !

नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी… ! !

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम… ! !

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौने हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए… ! !

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है… ! !

इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते… ! !

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही… ! !

आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था… ! !

मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं,
मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल,
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल… ! !

अपनी हार पर इतना शकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद… ! !

हम ने रोती हुई आँखों को हँसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे… ! !

कौन कैसा है ये ही फ़िक्र रही तमाम उम्र,
हम कैसे हैं ये कभी भूल कर भी नही सोचा… ! !

सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये… ! !

यहाँ सब खामोश हैं कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता… ! !

दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए… ! !

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

हमारी शायरी पढ़कर बस इतना ही बोले वो,
कलम छीन लो इनसे लफ्ज़ दिल चीर देते हैं… ! !

हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए,
जो बुझ गए रात में चिरागों की लौ बढ़ाते हुए… ! !

दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया… ! !

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला… ! !

आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के… ! !

पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं… ! !

एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का,
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का… ! !

जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम,
जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

पूछा न जिंदगी में किसी ने भी दिल का हाल,
अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है… ! !

आईना फैला रहा है खुदफरेबी का ये मर्ज,
हर किसी से कह रहा है आप सा कोई नहीं… ! !

ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है… ! !

निकल आते हैं आँसू गर जरा सी चूक हो जाये,
किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही है… ! !

मिले जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती,
हुई है कद्र हर इक साँस की जब वक़्त आया है… ! !

वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम,
सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे… ! !

कभी तो अपने अन्दर भी कमियां ढूंढे,
ज़माना मेरे गिरेबान में झाँकता क्यूँ हैं… ! !

कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूँ मैं वो शख़्स नहीं,
वो शायर हूँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

जो मुँह तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से,
बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत बदल गई… ! !

हाथ टूटें मैंने गर छेड़ी हों ज़ुल्फ़ें आप की,
आप के सर की क़सम बाद-ए-सबा थी मैं न था… ! !

मेरे जुनून को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख,
रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए… ! !

भूले हैं रफ्ता-रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम,
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए… ! !

किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी,
इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता… ! !

कांटे किसी के हक में किसी को गुलो-समर,
क्या खूब एहतमाम-ए-गुलिस्ताँ है आजकल… ! !

फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शम्में जली,
फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम… ! !

आँख जो कुछ देखती है लब पे आ सकता नहीं,
महव-ए-हैरत हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो जाएगी… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की… ! !

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया… ! !

नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना,
पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना… ! !

लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है… ! !

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरा हर नखरा उठा ले… ! !

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब,
कुछ भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है… ! !

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते… ! !

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता… ! !

पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों,
ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही… ! !

याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कराते हुए हम मिल जायेंगे… ! !

तुम्हारी याद की खुशबू मेरे दामन से लिपटी है,
बड़ा अच्छा सा लगता है तुम्हें ही सोचते रहना… ! !

खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा… ! !

अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,
हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना… ! !

तारे और इंसान में कोई फर्क नहीं होता,
दोनो ही किसी की ख़ुशी के लिऐ खुद को तोड़ लेते हैं… ! !

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

उनसे कहना अपनी किस्मत पे गुरूर अच्छा नहीं होता,
हम ने बारिश में भी जलते हुए घर देखे हैं… ! !

नहीं मालूम हसरत है या तूँ मेरी मोहब्बत है,
बस इतना जानता हूँ कि मुझको तेरी जरूरत है… ! !

बात वफ़ाओ की होती तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी कुछ ना कर सके… ! !

हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है… ! !

बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा… ! !

तोड़ा कुछ इस अदा से तालुक़ उस ने ग़ालिब,
कि सारी उम्र हम अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे… ! !

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा… ! !

खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है… ! !

2 Line Shayari, 2 Line Shayari in Hindi, Jabrdast 2 Line Shayari, Jabrdast 2 Line Shayari in Hindi, Top 2 Line Shayari, Top 2 Line Shayari in hindi2-Line-Shayari

लकड़ी के मकानों में चिरागों को न रखिये, अपने भी यहाँ आग बुझाने नहीं आते… ! !

खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से,
दर्द जान जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से… ! !

ऐ चाँद चला जा क्यूँ आया है तूँ मेरी चौखट पर,
छोड़ गया वो शख्स जिस के धोखे मे तुझे देखते थे… ! !

ज़माने में बस ये दो हादसे नही होते,
हम तुमसे जुदा और तुम हमारे नही होते… ! !

तेरी याद में मेरी कलम भी रो पड़ी तूँ ही बता,
मैं कैसे कह दूँ कि मुझे तुझसे मोहब्बत नहीं… ! !

खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही… ! !

रब ना करें इश्क़ की कमी किसी को सताए,
प्यार करो उसी से जो तुम्हें, दिल की हर बात बताये… ! !

कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
सम्भल जा ऐ-दिल तुझे तो रोने का बहाना चाहिए… ! !

2 Line Shayari की इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़ने के लिए आप का दिल से धन्यवाद करता हूँ। साथ ही हमारी इस Post को Like और शेयर जरूर करें। और नई-नई Post के लिए हमारी इस Website ( SHAYARIBABA.COM ) को Bookmark करें।