Husband wife Shayari
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम ! !
*************
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है !
बताए तो कैसे बताए तुम को,
मेरी जिंदगी मेरी सासे तुमसे है ! !
*************
दिल की यादों में सवारू तुझे,
तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुझे ! !
*************
कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं,
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं,
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं,
इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं।
Wife Husband Shayari
तेरे संग जीने की जुस्तजू में
मैं तेरे बिन जीना ही भूल गये ! !
***************
पति पत्नी के रिश्ते में
तकरार भी है और प्यार भी है
रूठना भी है और मनाना भी है
यह रिश्ता ख़ुशी भी है, खुशियों का संसार भी है
***************
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें।
***************
हस्बैंड वाइफ का रिलेशन सच्चा होना चाहिए
साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए
खुद अपने हाथों से लिखता है हर प्यार की कहानी
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए
Wife Husband Shayari in Hindi
धड़कन मेरी तेरे होने से है,
आशिकी मेरी तेरे होने से है
बतायें तो कैसे बतायें तुझको
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है ! !
***************
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं,
की नाम लिख कर उसे मिटा देंगे ! !
***************
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी ! !
***************
खुद के नाम से तेरा नाम जोड़ने लगी हु,
खुद से बेइंतहा मोहब्बत करने लगी हूँ. !
Husband wife Shayari in Hindi
आपस में निभ जाये तो इस संसार में,
सर्वश्रेष्ठ रिश्ता पति-पत्नी का होता है ! !
***************
शादी एक अनोखा सफर हे,
जहां दो अजनबी मिलते हे,
और न जाने कब एक दूसरे
की जान बन जाते हे..
***************
पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है।
***************
तुम मेरे घर आई थी बिना देखे,
मुझे अपना मान, तुम मेरे घर आई थी
मेरा वादा है तुमसे यहाँ तुझे,
तेरे घर से भी ज्यादा खुशी दूंगा मैं।
Shayari on Husband wife Relation
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,
तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,
तुझे देखके वो याद आती हैं. ! !
***************
तुम्हे मानाने का एक अलग ही मजा है,
तुम्हारा रूठना भी तो एक सजा है।
***************
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ,
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ ! !
***************
आकाश में चाँद हो और तारे ना हो,
मेरे जीवन में साँसे हो और तुम ना हो,
ये हो नहीं सकता।
Husband Wife Love Shayari
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी ! !
**************
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम ! !
***************
बहुत सारी मन्नते मागूँगा तुम्हारे लिए,
क्यों की तुम मुझे जिन्दगी दि है,
मैं तो बेसहारा था प्यार क लिए,
शुक्रिया तुमको मेरी जिन्दगी में आने के लिए
***************
तुम्हारी जैसी कोई देखा नही मैंने,
खुश नसीब हूँ जो तुमको पाया,
इतना प्यार करती हो तुम मुझसे
एक पल भी दूर नहीं होता हूँ तुमसे
Romantic Shayari From Husband to Wife
मुझे बस दो चीजो से डर लगता है
इक तो तुझे खोने से और दूसरा तुझे खोने से ! !
***************
आप मेरी ज़िन्दगी की रौनक और मेरा सकून हैं…
खुदा आप को लम्बी और खुशियों से भरी ज़िंदगी दे !
***************
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश।
***************
इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा कि
हम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर
Husband ki Tareef in Hindi
जिंदगी थोड़ी उलझी, थोड़ी बेगानी थी,
तेरे साथ वक्त गुजरा तब जाके बनी वो प्रेम कहानी थी ! !
***************
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे की,
मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी
***************
मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम।
तुम्हारे बिना अधूरा हू मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम ! !
***************
कब तक रहोगे आखिर यूं दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा आखिर एक दिन जरूर हमसे,
दामन बचाने वाले ये बेरुखी है कैसी ?
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे।
Husband wife Romantic Shayari
मुस्कान हो तुम इस होटों की धड़कन हो तुम
इस दिल की हँसी हो तुम इस चहरे
की जान हो तुम इस धड़कन की ! !
***************
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं ! !
***************
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये
समां मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब
गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब
मेरी मोहब्बत से भरा है।
***************
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया।
Husband And Wife Shayari
बहके-बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब साथ होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।
***************
सुनो जी दिल में तुम्हें बसाया है
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी ! !
***************
सोचा ना था जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिस से नजरे चुराई थी वही जीवन साथी बन जाएगा
***************
कि अब हमने खुद को तुम्हारा कह दिया है,
अब दुनिया को पराया मानता हूं मैं और ! !
Husband wife Love Shayari in Hindi
चलो मुस्कुराने की वजह दुंडते हे
तुम मुजे दुंडो हम तुम्हे दुंडते है ! !
***************
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।
***************
तुमसे गले मिल कर जाना
बस एक बात बतानी है तेरे
सीने में जो दिल धड़कता है
वो मेरी निशानी है
***************
आँखों में नमी तुझसे,
होठों पे हंसी तुझसे,
दिल में धड़कन तुझसे,
साँसों में साँसे तुझसे ! !
Husband wife Shayari Hindi
मैंने माँगी थी खुदा से थोड़ी सी ख़ुशी उन्होंनें
हमेशा हँसाने वाली तुमको दे दिया मुझे।
*************
तुमसे एक दिन की दूरी भी अब बहुत सताती है,
तेरे बिन अब चेहरे पर मुस्कान भी न आती है ! !
***************
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही ! !
***************
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो .
Funny Husband Wife Shayari
इजाजत हो तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊं,
देखो चाँद के पास भी तो एक सितारा है ! !
***************
वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो,
वो चाय भी कोई चाय हे
जिसमे तेरे होंठो सी मिठास न हो ! !
***************
वो मेरे घर आई लक्ष्मी का रूप लेके,
हर किसी की खुशी का ध्यान रखती है,
कैसी भी मुश्किल हो घर पर,
वो मेरे से पहले हर मुश्किल के आगे कदम रखती है ! !
***************
अजीब है ये दिलों के प्यार का रिश्ता
एक रूठे तो रोना दूसरे को पड़ता है ! !
Shayari on Husband wife Relation in Hindi
जाने की एक नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ये खुदा उसे सारा जहाँ देना
जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है ! !
*******************
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं ! !
********************
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे…
पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में…
हमने सिवाए प्यार और कुछ
महसूस ही नही किया ! !
*********************
रब करे की ज़िन्दगी में ऐसा मुकाम आये
मेरी रूह और जान आपके काम आये
रब से दुआ में बस इतना ही मांगते हे की
हर जनम में तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये ! !
Husband Wala Shayari
******************
बहुत हसीं हो तुम बहुत खूबसूरत है तेरा चेहरा,
तुम मेरी चाँद का टुकड़ा हो हमें
तेरा ही इंतजार है लगा रहे है पहरा ! !
*******************
दिल की बात दिल में छुपा लेते हे
हमको देखकर मुस्कुरा देते हे वो
हमसे तो सब पूछ लेते हे
पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हो ! !
*******************
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
*********************
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो ! !
हमे उम्मीद है की हमारी यह Husband wife Shayari की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Husband wife Shayari in Hindi की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे !
और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी | हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !