आइए और बस पढ़ते ही चले जाइए। मुझे आशा नहीं यक़ीन हैं की ये Heart Touching quotes in Hindi आपको पसंद आएँगे तो बस अब रुकना कैसा ? चलिए शुरू करते है।
1- रुकना नहीं है मुसीबतों को देखकर, नदियाँ कभी चट्टानों को देख कर रास्ता बदला नहीं करती।
2- मत मांग किसी से सहारे की भीख तेरी मुसीबतों का सहारा तू खुद है।
3- अब दो ही चीज़े मेरे सबसे क़रीब है एक मेरा परिवार और दूसरे मेरे दोस्त, अगर यह दोनों ही नहीं ना हो तो मेरी जिंदगी सबसे बदक़िस्मत होगी।
4- माँ मेरी वाकई बहुत अनपढ़ है, मैं मांग बस एक रोटी की करता हूँ वह मुझे हमेशा ही दो रोटी परोस देती है।
5- दोस्ती प्यार और दान कभी धर्म देख कर नहीं किया जाता।
6- अक्सर जुबां पर हलकी-सी हसी लेकर घूमने वालो का दिल बहुत भारी होता है।
7- इश्क़ दिल से किया जाता है साहब जिस्म से तो बस मतलब पूरे होते हैं।
8- माँ बाप के त्यागों को कभी फ़र्ज़ मत समझ लेना वरना ज़िन्दगी में बहुत पछताओगे।
9- नहीं खोल रहा है भगवान् इस बार भी कामयाबी के दरवाज़े मेरे लिए, शायद और बड़ा दरवाजा ढूंढा है उस ने मेरे लिए।
10- नसीहत देते लोग साथ नहीं देता कोई. वादा करके तो ऐसे तोड़ देते है जैसे नेता हों।
besides understand : –
heart touching quotes in hindi 11- ज़माना भी सिर्फ़ उसे याद रखता है जो कामयाबी की बुनियाद रखता है।
12- दौलत और शौहरत से नहीं खुशियाँ अपनों से मिलती है।
13- दुनिया के सारे शौर शराबों से दूर जब अकेला बैठा तब खुद से मिलने का कहीं मौका मिला।
14- कभी-कभी क्षमताओं का पता जीतने के बाद पता लगता है।
15- माना की पैसा बोलता है पर मैं बहरा हूँ।
16- कुछ अजीब-सा हादसा हुआ है मेरे साथ जिन-जिन को मैंने अच्छे समय से मिलाया था आज उनके पास ही वक़्त नहीं मेरे लिए।
17- मामूली हूँ मैं पर हर कोई मेरे लिए ख़ास है, धोखे खाये काफी पर आज भी मुझे विशवास पर विशवास है।
18- कुछ से माफ़ी मांग लेना और कुछ को माफ़ कर देना यही बड़े दिल की निशानी होती है।
19- धरम को अलग रख दे सभी एक हैं और लालच हटा दोगे तो बन्दे सारे नेक हैं।
20- अत्यधिक गुरूर आ जाये तो याद रखना इंसान और अखबार पुराने हो ही जाते हैं, पर अच्छी खबरे और मीठे बोल बस याद रह जाते हैं।
besides learn : –
heart touching quotes in hindi 21- तलाश कर रहे हो प्यार की एक बार माँ के पास बैठो तो सही तलाश ख़त्म न हो जाये तो कहना।
22- जब दर्द हमदर्द से मिलने लगे तो ज़िन्दगी झरनुम-सी लगने लगती है।
23- मोहोब्बत उसकी जगह अगर खुद से की होती तो अकेला पन ज़रूर होता पर ये दर्द नहीं।
24- कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है।
25- कौन कहता है वक़्त किसी का नहीं होता, मैने मेरे ही वक़्त को मुझे बर्बाद करते देखा है।
26- भीख के शहरी किले मुझे नहीं भा, ते मैं तो जीता हूँ अपने गांव की कुटिया में नवाबों की तरह।
27- अभी ज़रा वक़्त है उसे मुझे आज़माने दो वह रो-रो के पुकारेगी बस मेरा वक़्त तो आने दो।
28- मौसम भी मेरी ज़िन्दगी का अजीब बदला, सब बदल गए पर ना जाने क्यों मैं ना बदला।
28- बैठा हूँ आज कुछ रिश्तों का हिसाब करने, गर वफाओं में तुझे रख दिया तो बाकी रिश्ते नाराज़ हो जेएंगे।
29- सोचता हूँ अगर कुछ ख्वाहिशे अधूरी न होती तो, जीने में मज़ा क्या आता।
30- जब पैसा पास था सारे सांप रेंग कर मेरे तलवे चाटा करते थे, अब पैसा जाते ही मानो मेरे हाथ में लाठी आ गई है।
besides read : –
heart touching quotes in hindi 31- जुबां आईने-सी साफ़ रखने वाले अक्सर लोगो की आँखों में कांच से चुभा करते हैं।
32- कुछ करना चाहते हो तो खुद करना होगा और सारी दुनिया से लड़ने से पहले खुद ही से युद्ध लड़ना होगा।
33- क्यों न नाज़ हो मुझे अपनी मोहोब्बत पर वो अपनी माँ की मोहब्बत की लाज रख कर, मेरी मोहब्बत को भुला रहा है।
34- गर्म कपड़ों के सारे बैग खुल गए प्यार से बुना कोई स्वेटर नहीं निकला।
35- अगर जिस्म से लिपटना ही मोहब्बत है तो अज़गर से बड़ा कोई महबूब नहीं।
36- गरीब अक्सर तबयत का बहाना बनाकर मजबूरियाँ छुपा जाते हैं।
37- थक कर बैठना मंज़ूर है मुझे, राहो में पर गिरकर हार जाना यह मंज़ूर नहीं।
38-हवा के रुख बदलने से कैसा खौफ, मैने तो अपनों को भी वक़्त पर बदलते हुए देखा है।
39- मेरी क़ाबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगा लो की लोग मुझे गिराने की कोशिश नहीं साजिश किया करते हैं।
40- फरेब की आशिकी का ज़माना है अब कपड़े उतरा करते है जिस्म से इश्क़ के नाम पर।
heart touching quotes in hindi 41- लड़को की ज़िन्दगी आसान कहाँ साहब खुअहिशे मर जाती है उनकी ज़िम्मेदारियों के नीचे आ कर।
42- सीख जाते अगर मीठे झूठ बोल पाने का हुनर, तो ना जाने कितने रिश्ते बच जाते टूटने से।
43- ज़िम्मेदारियों के बाज़ार में फ़ुरसतें न जाने कहा खो कर रह गई मेरी।
44- डूब रहा था जब तो समंदर को भी हैरानी हुई सोचने लगा कैसा शक्श है किसी को पुकारता ही नहीं।
45- वक़्त के दलदल में ज़िन्दगी कब सिमट जाती है खबर ही नहीं मिलती।
46- हर दलदल से बहार निकल आता हूँ शायद मेरी माँ मेरे लिए दुआओं में याद कर रही है।
47- समझ गया कलियुग चल रहा है, जब दोस्त और मौसम दोनों बेमौसम बदलने लगे।
48- सिर्फ़ तेरा होकर रह नहीं सकता मैं मुझे तो सारे ज़माने को अपना दीवाना बनाना है।
49- क़त्ल के लिए खंजर की क्या ज़रूरत मेरे लफ्ज़ ही काफी हैं तुम्हारे लिए।
50- ज़िन्दगी सोचकर गुज़ारने वालो कभी इसे जीकर देखो मजा न आ जाये तो कहना।
heart touching quotes in hindi 51-रास्ता क्या तुमने बदला मेरी तो मंज़िल ही बदल गई।
52- उंचाईओं पर पहुंच कर घमंड मत करना दोस्त याद रखना तुमसे ऊपर भी एक मालिक है।
53- पैर ज़मीन पर है मेरे पर नज़रे और हौसले आसमान छू रहे है।
54- कर लूँगा मैं इतना काबिल खुद को की खुदा ज़मीन पर आकर आशीर्वाद भी देगा और शाबाशी भी।
55- अजीब-सी बस्ती में ठिकाना है मेरा जहाँ लोग मिलते कम और झांकते ज़्यादा है।
56- वफ़ा की तलाश में निकले थे घर से वफ़ा तो मिली नहीं अब घर भी कहीं खो कर रह गया।
57- हम चाहे लाख बुरे पर नफरत करने वालों तुम भी तो अच्छे कहाँ हो।
58- सलाहकार तो सभी बने हुए हैं ज़माने में, मेरा मक़सद तो कलाकार बनने का है।
59- कुछ दोस्त क्या ज़हरीले निकले, लोगो दोस्तों की तुलना साँपों से करने लगे।
60- समझ नहीं आया उनके लफ्ज़ थे या तीर सीधा सीने पर आ कर चुभ गए।
heart touching quotes in hindi 61- बस कुछ लिहाज़ अपने माँ बाप की परवरिश का है मुझे वरना कड़वे शब्दों का पिटारा तो मेरे पास भी है।
62- हाथो की लकीरों पर इतना विश्वास मत कर बन्दे तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
63- जिस दिन दिया धोखा मुझे मेरी वफ़ा ने, उस दिन मेरे अंदर की अच्छाई का कत्ले आम हो गया।
64- दम घुट गया मेरे अरमानों का, जब माँ ने कहा पूरी घर की ज़िम्मेदारियाँ अब तेरे कन्धों पर है।
65- जब ज़िन्दगी की अदालत में मुक़दमा एक दूसरे का साथ देने का था, तभी मेरे अपनों ने ही दी मेरे खिलाफ गवाही।
66- ज़माना पीठ पीछे बुराई ही करता रह गया, और हम आगे निकल गए।
67- साजिश की ज़माने ने गिराने की बहुत शायद तभी मेरे सर उठा के चलने पर उन्हें ताज़्ज़ुब होता है।
68- होने वाली है लम्बी ये रात क्योंकि सपनो में मिलने को मुझसे मेरी मेहबूब आने वाली है।
69- तेरे जाने के बाद काली रातों से वफ़ा हो गई मुझे।
70- परिवार को देख कर बस चुप हो जाता हूँ, वरना एक भगत सिंह तो मेरे अंदर भी है।
heart touching quotes in hindi 71-यूँ तो मुझे गिले बहुत मिले है, पर मुझे कोई गिला नहीं।
72- रुक मत बन्दे मुश्किल रास्ते हसीन मंज़िल तक ले ही जाएंगे।
73- क्यों करूँ मैं फ़िक्र मेरे लिए, उड़ती अफवाहों और खोखले बर्तनों का तो काम ही है शोर करना होता है।
74- पीठ पीछे वार होते हैं जलन के हथियार से सगे होते देखे हैं दुश्मन मैने अक्सर व्यापार में।
75- दोस्त तो कई दिखते है अब भी रास्तों में पहले की ही तरह, बस अब वह दोस्ती नहीं दिखा करती आँखों में उनकी।
76- हर दिन नहीं रोता था सिरहाने से चिपक कर, पर तेरी जुदाई ने मुझे ये हुनर भी सीखा दिया।
77- उचाईयों पर बैठा हुआ हूँ मैं, पर तुम्हरी गालियों की आवाज़ मुझे सुनाई नहीं दे रही।
78- माना की हवाओं में ज़हर है, पर सांस लिए बिना रह भी तो नहीं सकते।
79- उसके लफ्ज़ थे या चाक़ू जख्म भर ही नहीं रहे है।
80- वह मेरा खेल ख़त्म करने की बात करते हैं मेरी पारी तो बस अभी शुरू ही हुई है।
heart touching quotes in hindi 81- ना भरी महफिलों में बुलाया करो तालियाँ रूठ जाती है हमारे आने से।
82- सब कुछ लगा दिया था मैने मेरा दाव, पर शायद तभी आज बाज़ी मेरी है।
83- एक दफा मैं कुछ ऐसा लिख गया की ऊपर वाले को भी उसकी लिखी क़िस्मत पर शक हो गया।
84- जुबां खोलते हो धुआँ निकल रहा है, अब कुछ बोलूंगा तो आग लगनी तय है।
85- दुनिया वाले खुद से ऊपर किसी को मानते नहीं है, और फिर लोग कहतें हैं ऊपर वाले पर भरोसा रखो।
86- मैने अपनी सोच को इतना ऊपर कर लिया है कि खुदा भी अब मेरी खुअहिशों को मंज़ूर करने लगा है।
87- कामयाब होना है तो जुबां बंद और कान दोनों खुले रखने होंगे।
88- थक जाओ जो नफरत करते-करते हमे, कभी बैठना हमारे पास प्यार से आके।
89- ज्ञान तो दुनिआ में हर जगह बह रहा है, अब ये हमारे ऊपर है कि हम हर राह पर हाथ धोते चल रहे हैं या नहीं।
90- माना जुबां थोड़ी गन्दी है मेरी पर किरदार और कपड़े हमेशा साफ़ रखता हूँ।
91- माँगा तो मैंने भी चाहतों को ही था खुदा से, नजाने झोली में ये नफ़रतें ही क्यों दिखाई दे रही है।
92- खुद को बदलते देखा है मैने, वक़्त से तेज़ और ज़माने से आगे।
93- अकेले जीना सीख लो दोस्त हर classroom चार दीवारों से घिरा और दोस्तों से भरा नहीं होगा।
94- पास तो सभी के पास होता है प्यार, बस कुछ छुपाने म विश्वास रखतें है तो कुछ बांटने में।
95- आग तो भरी पड़ी है सच्चाई की मेरे अंदर भी, पर फिलहाल शोले उगल कर ही काम चला रहा हूँ।
96- बस अपनी और अपनों की ज़िंदगियाँ बदल दूँ इसी ख्याहिश में जी रहा हूँ।
97-ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं अब तू ज़िन्दगी बन चुकी है।
98- विरासत में शान मिली है मेरे माँ बाप की बदौलत ही जान मिली है।
99- सही उम्र में ही सही ग़लत में फ़र्क़ कर लेना ही परिपक़्वता कहलाती है।
100- भर दो कितनी भी मिटटी नहीं दफना पाओगे मेरे गहरे विचारो को।
heart touching quotes in hindi 101-जब बह गया खून का कतरा-कतरा ज़ख्मो से मेरे तब दिखावे के दोस्तों ने आकर मुझेस मेरा हाल पूछा।
102-क्यों करू भरोसा मैं इन हाथो की लकीरों पर मैं अपनी तक़दीर खुद लिखूंगा।
103-बेअसर-सी हो गयी सभी दवाएँ जब रोग मुझे तेरा लग गया।
104-नीम का पेड़ तो यूँ ही बदनाम है असली कड़वाहट तो लोगों के स्वभाव में आ गयी है।
105-तोड़ दी हमने बेबुनियादी रिश्तों की कच्ची रस्सियाँ अब कटपुतली बन कर और नहीं जी पाएंगे हम।
106-खामोश रातों में अश्क़ आँखों के नाजाने क्यों चीखने लगे।
107-ना जाने क्यों मिलने भी नहीं आते अब वह दोस्त जो कहते थे अब तो दुनिया भी तो साथ ही छोड़ेंगे।
108-ये जो तुम इतनी खामोश हो रखे हो डरता हूँ की कहीं इन खामोशियों की चीख से मैं बहरा न हो जाऊँ।
109-जूते ज़्यादा कीमती हो गए हैं आज कल जान से ज़्यादा।
110-मैंने मदद की मांग की-की थी और वह सलाह देकर चले गए।
111-दफना दो मुझे ज़मीन के कितने भी नीचे मैं बीज हूँ पेड़ बन ही जाऊंगा।
112-नहीं जितने मुझे किले नहीं करना मुझे दुनिया पर राज़ मैं तो बास मेरी माँ के होठों पर मुस्कराहट चाहता हूँ।
113-जंकिरदार ग के मैदान में हाथ पैर मेरे बाँध दो मैं वह मैं अपने दिमाग की धार से तुम्हारे गले काट कर दिखाऊंगा।
114-दुआ दिल से दी थी पर बदले में गाली मिली मुझे तब से मैं भी यही कहता फिरता हूँ भलाई का अब ज़माना नहीं मेहनत।
115-मेहनत और असफलता मिलकर कामयाबी को जन्म देते हैं।
116-किरदार पर ऊँगली भी वह उठाते है जो खुद पेशे से कातिल है।
117-तू बास मेहनत करता जा आज नहीं तो कल जीत निष्चित है।
118-अगर भगवन कोई है तो वह है जन्म देती कोख।
119-असम्भव में संभव पहले से ही मौजूद होता है बस देखने की देरी होती है।
120-मृत्यु ही मोक्ष है जीवन तो एक भ्रम से बढ़कर और कुछ नहीं।
121-तुम चीखते रहो मेरे बारे में तुहारा गला बैठ जाएगा मेरा होंसला नहीं।
122-कामयाबी की फसल मेहनत से उगती है किसी की रहमत से नहीं।
123-मौत भी दूर चली गयी जब माँ ने मेरी आशीर्वाद के लिए हाथ सर पर रख दिया।
124-लगा दो खरोचें जितनी मर्ज़ी मेरे किरदार पर मेरा रब मुझ पर आंच भी नहीं आने देगा।
125-दोस्ती दफ़न हो गयी कफ़न में जब दो दोस्त खुद को बड़ा साबित करने में लग गए।
126-हमने प्यार में जो जान देने की बात कही वह हमसे मतलब निकलने लगे।
127-जल्दी बड़ा होने की दुआ करी थी भगवान् से अब कोस रहा हु क्यों करी थी।
128-फुर्सतों का पता जब ढूंढ़ने की कोशिश की तो पता लगा वह तो सिर्फ़ मौत में है।
129-कामयाबी और जलन एक ही रास्ते के दो राही हैं।
130-अब मिलते नहीं दो दोस्त आपस में ये गलती वक़्त की है या हालात की समझ नहीं आ सका।
131-बेवजह नहीं बदलता कोई करवटे ज़रूर कुछ बेचैनी खाये जा रही है।
132-दर्द में भी सुख है अगर वह तुम से मिला है तो।
133-मालिक तो बस एक है ऊपर वाला बाकी तो बस कुछ दिन के कर्मचारी मात्र हैं।
134-वादा करा तो दोनों ने था न बिछड़ने का पर मैं निभा अकेला ही रहा हूँ।
135-तेरे साथ वह बीता कल मुझे कल भाई याद था और कल भी रहेगा।
136-फ़र्क़ सिर्फ़ तालीम का ही तो है वरना जुबां तो मैं भी गन्दी कर सकता हूँ।
137-शिखर मैं चढ़ता ही चला जाऊंगा तुम बस मेरे गिरने का इंतज़ार ही करते रहो।
138-सवार मैं बादलों पर हूँ अब मुझे तुम्हारी खबर कहाँ।
139-माना हर जगह कीचड़ है पर मैं भी तो कमल हूँ खिल के ही रहूंगा।
140-सवाल उठे मेरी सादगी पर, पर मैं नहीं बदला।
141-हमसे लोगों को यही परेशानी है कि हमे लोगों से कोई परेशानी ही नहीं है।
142-जिसने भी अनदेखा करा है मुझे अंधे-सा, दिखा दूंगा मैं जोर तुम्हे मेरे कंधे का।
143-सर्दी की धुप गर्मी की छाव है वह बड़े समंदर में मेरी छोटी-सी नाव है वह वो मेरी माशूका नहीं है मेरी माँ है।
144-बंद है दिल में राज़ काफी जिस दिन खुल गए सेहलाब आ जाएगा।
145-जीत जाऊंगा उस दिन जिस दिन जानेंगे लोग बाप को मेरी वजह से।
146-शिखवे और शिकायते कायर करते हैं समझदार और सहनशील लोग कोशिश करते हैं।
147-अच्छाई बांटने निकला था रास्ते में नफरत पसंद आ गई।
148-मुझे नहीं आती पतंग-सी चालाकियाँ गले मिलकर गला काट दूँ वह मांझा हूँ मैं।
149-चाहते थे मिटाना उसे अपने दिलो-दिमाग से पर दुआओं में वापस उसी को मांग बैठे।
150-एक दिन भी निभा नहीं पाएंगे मेरा किरदार जो लोग मुझे मशवरे देते हैं हज़ार।
151- घड़ियाँ तोहफे में काफी आयी जन्मदिन पर मेरे अपने मेरे लिए वक़्त न निकल पाए।
152- जहाँ सफाई देनी पड़े हर बार इतने गंदे रिश्ते तोड़ देना ही बेहतर है।
153- रिश्ते निभाने का हुनर तो दुश्मनो से सीखा दोस्तों ने तो दग़ाबाज़ी का ही पाठ पढ़ा था।
154- लोगों के राग मुझे समझ नहीं आते मैं तो अपनी धुन में चलना पसंद करता हूँ।
155- आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए केवल सूरज निकलने से कोई उजाला नहीं होता।
156- इंसान सीखना चाहे तो भूल से भी सीख लेता है वार्ना हज़ारों शिक्षक भी काम पद जाते हैं सीखने को।
157- मेरी शायरी पर तू यूँ इलज़ाम ना लगा मैं दर्द लिखता ज़रूर हूँ पर देता नहीं।
158- बचपन से जवानी कब आई ये तो याद नहीं बस इतना याद है की मोहब्बत मेरी आखिरी शरारत थी।
159- किसी ने पुछा मुझसे की गरीबों में इतनी समझ क्यों होती है, मैंने हंस कर कहा वो बादाम नहीं धोके खाया करते हैं।
160- नसीब वो है जो खुद चल कर आएगा पर क़िस्मत से ज्यादा वही पाएगा जो बैठेगा नहीं भले मंज़िल तक चल कर जाएगा।
161- उसकी वफ़ा में उसका वफादार था मैं उसने मुझे गली का कुत्ता समझ लिया।
162- बस बुराई कर लो मेरी यही ठीक है क्यूंकि मेरी बाबरी करना तुम्हारे बस में नहीं है।
163- उस दिन से मैंने सलाह देना बंद कर दिया जब से वो मेरे तजुर्बे को मेरी अकड़ समझने लगे।
164- मैं नहीं रुकने वाला मुझे शौक रखने का शौक़ नहीं पूरे करने का शौंक है।
165- किसी की मदद करने से पहले मुझसे धर्म नहीं देखा जाता मैं आदमी नहीं इंसान हूँ।
166- मेरे हालातों की वजह से मैं गरीब लगता हूँ पर होंसले तो आज भी अमीरों से अमीर है मेरे।
167- अपने ज़मीर का ज़मींदार शुरुवात में हर कोई होता है बस कुछ लोग उसे किसी और को बेचकर खुद उनके किराएदार हो जाते हैं।
168- हम हारेंगे या जीतेंगे अब बाद में देखेंगे, अब चलने निकले हैं तो चलते रहेंगे तुकेंगे कहाँ ये बाद में देखेंगे।
169- कश्तियाँ हज़ारों की तादाद में किनारे पर ही खड़ी थी हमने एक टक न देखा उनकी तरफ क्यूंकि हमे तो दरिया तैर कर पार करने की पड़ी थी।
170- मैं अभी मौन हूँ इसीलिए तुम जानते नहीं अभी मुझे मैं कौन हूँ।
171- अगर तुम मुझे सिर्फ अपनी ज़रुरत के वक़्त याद करो और मैं तुम्हारे काम न आ सकूं तो मैं सही हूँ खुदगर्ज़ नहीं।
172- जो कह कर गए हैं फिर मिलेंगे वो अब फिर मिलेंगे जब उन्हें कोई काम होगा।
173- जो निभाया न जा सका मेरी वफ़ा से वो वादा हूँ मैं।
174- ज़िन्दगी बीत गई जब इज़्ज़त कमाने में तब पता चला इज़्ज़त पैसों की है इंसान की नहीं।
175- ठोकर खाकर सीधे चलना सीखा हूँ मैं और लोगों को आज भी लगता है की आज जो कुछ भी मेरे पास है सब क़िस्मत का है।
176- अपनी काली कमाई को भी खून पसीने की कमाई वो बताते है वो गलत नहीं बताते बस खून पसीना किसी और का होता है।
177- अहमियत हैसियत को मिलती है और एक हम्म है जो जज़्बात लिए फिरते हैं।
178- मिलना है तो कदर करने वालों से मिलो इस्तेमाल करने वाले तो तुम्हे ढून्ढ ही लेंगे।
179- गुरुर किस बात का करूं मेरे मरने की बाद मेरे अपने ही मुझे छूने के बाद हाथ धोएंगे।
180- लिबाज़ छोटे हो गए तो कुछ ने नज़रें खराब कर ली गलती सोच की थी और दोष लड़की पर डाल दिया।
181- कभी-कभी जो कुछ भी नहीं किया करते वह विजेता बन जाते है। मेहनत करने वाले सरकारी नौकर बनते हैं और बैठ कर खाने वाले नेता बन जाते हैं।
182- जो मेरे फाटे जूतों के संग चलने का जो मज़ाक बनाते हैं अगर वो जूते उन्हें पहनने पड़ जाए तो एक क़दम भी नहीं चल सकेंगे।
183- बदला क्यों लूँ बदलने वालों से अगर वो न बदलते तो मेरी ज़िन्दगी न बदलती।
184- सही को सही बोल देना चाहिए नहीं तो सही खुद को गलत समझ कर सही करना छोड़ देगा।
185- बैठे बैठे कुछ नहीं मिलता, सबर कर के सफर कर के ही संवारती है ज़िन्दगी।
186- लिहाज़ लिबाज़ का नहीं इंसान का कीजिए।
187- कुछ लोग तो इतने भी खुद्दार नहीं होते की उनका होंसला भी किसी से माँगा हुआ होता है।
188- जो बहुत हलके में लेते हैं ज़िन्दगी को उनसे ज़िन्दगी बहुत भारी रकम वसूल करती है।
189- शख्स की शख्सियत का अंदाजा कर्मों से होता है उसके शब्दों से नहीं।
190- झुक जाता हूँ सबके सामने प्यार से लेकिन अपने बाप का सर किले सा ऊँचा करना मेरी ख्वाहिश है।
191- हर गज का हिसाब रखता हूँ किसी का उधार अपने सर पर नहीं लेके जाऊंगा वादा करता हूँ।
192- कश्ती जिस दिन किनारे से मिलेगी मेरी उस किनारे पर मीनारें मिलेंगी।
193- मिटटी का बना इंसान एक दिन मिटटी में मिल जाएगा, सोना कितना भी कमा ले आखिरी नींद में कुछ भी साथ नहीं जाता।
194- हम चलते चले गए और जलने वाले हमे देख कर जलते चले गए।
195- अपना ऐसा नाम बना दूंगा मैं आसमान को खींच कर ज़मीन बना दूंगा।
196- गरीब को क़रीब से देखा तो समझ सका की पैसा सब कुछ खरीद सकता है पर खुशियां नहीं।
197- सीख रहा हूँ अपनी ख्वाहिशों पर बंदिशें लगाना मैंने अपनी ही रूह को किसी और के लिए तड़पते देखा है।
198- सीखा दिया लोगों ने भी मुझे अपने से मतलब रखना यकीन मानो मैं पहले ऐसा नहीं था।
199- कब्र की मिटटी हाथ में लिए सोच रहा हूँ जब लोग मर जाते हैं तो गुरूर कहाँ पड़ा रह जाता है।
200- यक़ीन मानो बुराई का कोई रिश्ता नहीं है मज़हब से, दिलदार इंसान दिल से बात करता है और मतलबी इंसान मतलब से।
201- जो तेरी बातों को अनसुना कर दे उनकी बातों को तू ज़रा कम सुना कर।
202- इस ज़िन्दगी के कठघरे में वक़्त ही वकील है और वक़्त ही अदालत है।
203- ना जाने आशिकी में बादल और ज़मीन की कभी कभी क्या दूरियां आ जाती है की बादल बारिश का फरिश्ता भेजता ही नहीं ज़मीन पर।
204- मैं वो पुराना नहीं रहा बदल गया हूँ ठोकर खा कर संभल गया हूँ।
205- पहले दोस्ती इतनी गहरी थी की हर ख़याल मिलता था अब ख़याल कहाँ मिलेंगे जब दोस्त ही नहीं मिलते।
206- बीत गई मेरी रात बैठे-बैठे ये इस सोच में की ना जाने कितना समय हो गया सुकुन से नहीं बैठे।
207- बैठा हूँ आज कुछ रिश्तों का हिसाब करने, गैर वफाओं में तुझे रख दिया तो बाकी रिश्ते नाराज़ हो जेएंगे।
208- ख्यालों में खोना कोई हमसे सीखे असल ज़िन्दगी में वो मुझे मिले न मिले ख्यालों में मैं उस से रोज़ मिलता हूँ।
209-पलट दूंगा हर उस पन्ने को मैं जिस पन्ने पर निशानी है तेरी।
210- जब बात जज़्बात की आए तो ज़रूरी नहीं की उसके बहाव में तुम हर बार बह ही जाओ।
211- भूल भी आज कल जानबूझ कर ही की जाती है इसीलिए बेहतर है भूल को भूल कर गलतियां ही कर ले।
212- दोनों से ही आखिर में रहा ना गया हम से रिश्ता तोड़ा न गया उन से निभाया ना गया।
213- कमी नहीं मेरे पास किसी चीज़ की फ़र्क़ बस इतना है तुम्हारे पास दौलत बहुत है मेरे पास तजुर्बा बहुत है।
214- खुद्दारी बहुत होती है उन घमंडी दौलत वालों में पैसा छोडो वो तो किसी से माफ़ी तक नहीं मांगते।
215- बड़े चैन से बैठा था वो गरीब पेड़ के नीचे अमीर के पास दौलत बहुत थी पर बैठने का वक़्त नहीं था।
216- जरा सा शोर की करदो आ कर मेरी गलियों में अब यारों की यारियां इन रातों में सन्नाटे में कहीं सो गई है।
217- ज़रिए ज़रा कम हैं गरीबों के पास शौक़ पूरे करने के लिए पर हंसी उनके पास थोड़ी ज्यादा है अमीरो से।
218- माफ़ करना मैं ज़रा ज़्यादा कह गया तुम ज़िन्दगी हो मेरी ये सच नहीं था।
219- मरहम की मजाल नहीं हुई दर्द कम करने की जख्म इतने गहरे थे की करम न उठा सका मरहम उन्हें भरने की।
220- हाँ माना ज़िद्द ज़रूरी है पर वजह का सही होना भी बहुत ज़रूरी है।
221- बातों केह दी थी उन्हें अपनी आँखों के सहारे से तभी अगल-बगल खबर तक लगी किसी को हमारे हवाले से।
222- उनके कहने पर हमने उनके चार बातें क्या माना उन्होंने हर जगह बात फैला दी की हम उनके कहे पर चलते हैं।
223- ज़िन्दगी तब बदल जाती है जब बदला लेने की आदत बन्दे की बदल जाती है।
224- हमने उनके कुछ राज़ पर्दा करने थे उन चुगलियों की महफ़िल में वो इतने तेज़ निकले की उन्होंने मुद्दा ही बदल दिया।
225- हाँ नहीं है मेरे पास लाखों चाहे वालों की फ़ौज पर ये भी तो देखो की मैं उनमे से नहीं जो लाखों को चाहता हो।
226- तुझे प्यार करना अब मेरे बस में नहीं पर तुझे मानाने के लिए हाथ पैर जोड़ना तो मेरे बस के बहार है।
227- याद है मुझे वो bus topology की बात जब तुझसे दो पल बात करना ही मेरे बस के बहार हो गया था।
228- गलती किसकी ये कोण फैसला करेगा जब फैसला करने वाले ही गुन्हेगारों के डर से चुप हो रखे हैं।
229- जहाँ बैठाया जाए तुम्हे बेइज़्ज़त करने के लिए उस बैठक में बैठना मुझे मुनासिब नहीं लगता।
230- राज़ अंदर मेरे भी बहुत है बस मैं किसी का दिल और किसी से किया कभी वादा नहीं तोड़ता।
231- मुझे लौटता देख किनारे पर घर मत बना लेना मैं लहर हूँ समंदर की लौटूंगा ज़रूर।
232- अपनों ने अपनों के लिए ना जाने क्यों इतने ख़्वाब पाल रखे हैं शायद बेखबर हैं वो की उन्होंने आस्तीन के सांप पाल रखे हैं।
233- कमाई दोस्तों की कहीं खो जाती है चंद पैसे कमाने के चक्कर में।
234- डर में यहाँ हर कोई जी रहा है गरीब बुरे वक़्त चलने के कहफ़ में और अमीर कहीं बुरा वक़्त ना आ जाए इस खौफ में।
235- यक़ीन था मुझे तुझ पर बहुत ये रिश्ता क्या टूटा यकीन ही नहीं रहा।
236- अनजानी राहों पर एक बात तो सुकुन की होती है की यहाँ कोई पुराना अपना नहीं मिलेगा।
237- ऐसा नहीं है की हमारे बाजुओं में दम कम है बस फ़र्क़ इतना है हमे किसी का फायदा उठाना नहीं आता।
238- तेरी यादो की वजह से सारे ज़रूरी काम भूल जाता हूँ पर बस एक तेरा नाम तक नहीं भूलता।
239- मत करना घमंड ऊँचाई पर उड़ने का याद रखना चिड़िया कितना ही ऊपर उड़ ले अपनी रोटी उसे ज़मीन पर ही ढूंढनी पड़ती है।
240- जब गुनाहो के दाग चेहरे पर मचलते हैं लोग आदतों के बदले आइना बदलते है।
241- यकीन करो या ना करो लोग तुम से नहीं तुम्हारे वक़्त से हाथ मिलते हैं।
242- याद्दाश इतनी कमज़ोर हो गई है मेरे अपनों की शायद इसीलिए मुझे कोई याद ही नहीं करता।
243- अजीब ज़माना आ गया है आज कल दूसरों का दुःख देख कर भी खुश हो जाते हैं।
244- कोई मांगे या ना मांगे इतनी समझ ज़रूर रखना की इज़्ज़त और और मदद किसी के बिना मांगे ही दे देना।
245- आज कल दोस्त बनाना मुश्किल हो गया है दुश्मनी अपने आप हो जाती है।
246- बोझ कन्धों पर ज़िमींदारियों का ऐसा बैठा है की लेट कर भी कन्धों को आराम नहीं मिलता।
247- हर बन्दे में कुछ न कुछ खामी नज़र आने लगी है इंसान को जैसे शक ही इनकी शक्शियत बन चूका है।
248- बुरा होता है बोझ ज़िम्मेदारियों का ना जाने कितने बन्दों का सपना बंद रखा होगा किसी संदूक में।
249- दास्ताँ दो दिल की अधूरी रह गई दिलों की नज़दीकियों के बावजूद अकड़ की वजह से दूरी रह गई।
250- आज भी उसकी यादों के सहारे मैं चल रहा हूँ शांत हूँ बहार बहार से पर अंदर से तुमसे मिलने को मचल रहा हूँ।
251- हर किसी का कुछ ना कुछ सपना अधूरा पड़ा है तभी जिस से बात करो उसका भी दिल टूटा हुआ है।
252- इन लबों को चुप रहने दो अगर शान्ति चाहते हो खुल गए तो राज़ भी खुल जाएंगे और शान्ति भी भांग हो जाएगी।
253- कुछ लोगों के घमंड इतने नाक पर रहते हैं की वो खुदा को भी नीचा दिखने की ताक पर रहते हैं।
254- नज़दीक काफी है मेरे अपने मुझसे बस ज़रा नज़दीकियां कम है उनके और मेरे बीच में।
255- नज़ारे ये सुमसान गलियों के खूबसूरत लगने लगते थे तब इन गलियों से तुम गुज़रा करती थी।
256- हर क़दम अकेले चलता हूँ क्यूंकि ना किसी का चेला बन कर चलने का मन करता है और ना ही चेलों के संग चलने का मन करता है।
257- अजीब है वो लोग जो तुम बेवजह खुश हो ये उनका दुखी होने का कारण बन जाता है।
258- अफवाहों का ज़माना है हर सच को परखना पड़ता है की ये सच है या नहीं।
259- तोहफा है ज़िन्दगी का दर्द भी हर वक़्त साथ रहता है फिर चाहे गर्मी हो या सर्दी।
260- पहुंचा जब में अकेलेपन के जहाँ में पाया मैंने की मैं अकेले नहीं हूँ यहां पर।
Read more: 200 Best Whatsapp Statuses
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is besides a verify digital seller ( DSIM ) by profession. He has expertness in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing .