Home / Best Whatsapp Status / 75+ Best Birthday Wishes & Quotes For Sister-In Law in Hindi – हैप्पी बर्थडे भाभी
ननद-भाभी और देवर-भाभी का रिश्ता लगाव व प्यार के साथ ही खट्टी-मीठी नोकझोंक से भरा होता है। इस प्यारे से रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए क्यों न भाभी को बढ़िया सी शायरियां भेजी जाएं। खासकर भाभी के बर्थडे पर, क्योंकि भाभी के प्रति अपना प्यार जताने और उनकी अहमियत को बयां करने का इससे बेहतर कोई और मौका हो ही नहीं सकता। भले ही और दिन आप भाभी को धन्यवाद न कह पाते हों, लेकिन बर्थडे के बहाने से आप उन्हें यह एहसास दिला सकते हैं कि आपके दिल में उनके लिए कितना प्यार और सम्मान है। बस तो भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए स्टाइलक्रेज के इस लेख को पढ़ें और भाभी पर शायरियों में से कुछ बेस्ट शायरी चुनकर उन्हें भेज दें। शुरू करते हैं लेख

पढ़िए भाभी के लिए जन्मदिन के संदेश, जो हमने खास आपके लिए लिखे हैं।

भाभी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं- 75+ Birthday Wishes & Quotes for Bhabhi in Hindi

भाभी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उपहार के साथ ही कुछ बेहतरीन हैप्पी बर्थडे विशेज की मदद ली जाए, तो सामने वाले के दिल तक यह बात सीधे पहुंचती है। इसी वजह से हमने लेख में 60 से भी ज्यादा हैप्पी बर्थडे विशेज लिखे हैं, जिनमें से आप अपनी भाभी के लिए कुछ बेहतरीन जन्मदिन संदेश चुन सकते हैं। यहां हार्ट टचिंग हैप्पी बर्थडे विशेज, फनी हैप्पी बर्थडे भाभी शायरी जैसी कई तरह की शायरियों का नया स्टॉक मिलेगा। पढ़ते रहें सबसे पहले हम लेकर आए हैं भाभी के लिए हार्ट टचिंग हैप्पी बर्थडे विशेज।

हार्ट टचिंग हैप्पी बर्थडे विशेज फॉर भाभी – Heart Touching happy Birthday Wishes for Bhabhi In Hindi

यहां दिल को छू लेने वाले कई हैप्पी बर्थडे मैसेज हैं। इनमें से किसी को भी आप भाभी के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश के रूप में चुनकर उन्हें भेज सकते हैं। ये संदेश आपकी भाभी को बताएंगे कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।

  1. घर में मेरे लिए सबसे प्यारी है भाभी,
    इनके हाथों में है मेरी खुशियों की चाबी।
    मेरी प्यारी भाभी को जन्मदिन की ढेरों बधाई!
  1. भैया को तुम सबसे प्यारी,
    मेरी भी हो तुम दुलारी,
    चेहरे पर हमेशा रखना खुशी,
    क्योंकि, आपसे ज्यादा नहीं है कोई कीमती।
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारी भाभी!
  1. ए-ईश्वर मेरी दुआओं का ये असर हो,
    मेरी भाभी सदा-सदा खुश हो,
    जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. घर की रौनक हो आप,
    घर की शान हो आप
    जन्मदिन में मांगी यही है दुआ,
    यूं ही सदा खुश रहो आप।
    हैप्पी बर्थडे टू यू भाभी।
  1. आप इस घर की रौनक हैं
    आप से रोशन हर खुशी है,
    हम सबका ये अच्छा नसीब है,
    कि आप जैसी स्वीट भाभी घर में है।
    आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
  1. आपके इस खास दिन पर हम यही दुआ देते हैं
    आपका जीवन खुशहाली और संपन्नता से भर जाए,
    खुशनसीबी है हमारी जो हमने आपको पाया है,
    उम्मीद करते हैं आप जैसी ही भाभी सबके घर आए।
    हैप्पी बर्थडे भाभी।
  1. इस दुनिया की सबसे प्यारी भाभी को,
    भैया की जाने बहार और इस घर की खुशियों को,
    जन्मदिन की ढेरों बधाइयां बहन जैसी भाभी को।
  1. ईश्वर का मैं शुक्रगुजार हूं कि आप मेरी जिंदगी में हैं। मेरी हर खुशी का ख्याल रखने वाली दुनिया की सबसे प्यारी भाभी को जन्मदिन की खूब सारी बधाई।
  1. दिल में है प्यार, लबों पर हंसी,
    आप हम सबके दिलों में हैं बसी।
    हैप्पी बर्थडे स्वीट भाभी!
  1. आज का दिन आपके लिए ढेरों खुशियां लाए,
    जीवन में आप यश और तरक्की पाएं,
    प्यारी भाभी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

आगे पढ़ें भाभी हैप्पी बर्थडे शायरी

  1. मेरी प्यारी भाभी, आज आपने अपने जीवन का एक और साल पूरा किया। मेरी दुआ है कि आने वाले सालों में आपका जीवन पहले से भी ज्यादा खुशहाल बने। जन्मदिन की ढेरों बधाई।
  1. हम शुक्रगुजार हैं आप हमारे जीवन में आईं,
    इस घर में ढेरों खुशियां लेकर आईं,
    मेरी भाभी को जन्मदिन की खूब सारी बधाई।
  1. आज का दिन है सबसे खूबसूरत, क्योंकि आज जमीं पर एक फरिश्ता था आया,
    ये तो हमारा नसीब अच्छा है कि खुदा ने उसे हमारे घर का सदस्य बनाया।
    हैप्पी बर्थडे भाभी।
  1. मेरे जीवन में एक कमी थी,
    न मेरी कोई दोस्त न बहन थी,
    आपके आने से मेरे जीवन में पूरी हुई ये कमी,
    आप रहो सदा खुश, न आए कभी आंखों में नमी।
    मेरी प्यारी भाभी को सालगिरह की मुबारकबाद!
  1. इस दुनिया में कुछ ही लोग मेरे दिल के करीब हैं,
    आप मेरी जिन्दगी में हैं और ये मेरा नसीब है।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. यूं तो जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता है,
    जब बात हो मेरी भाभी की, तो ये दिन सबसे लाजवाब होता है।
    जन्मदिन ढेरों शुभकामनाएं!
  1. प्यारी भाभी आपको जन्मदिन मुबारक हो,
    मेरी यही दुआ है कि आपका हर सपना साकार हो।
  1. बहन क्या होती है मुझे नहीं पता था, आपके आने के बाद इस खूबसूरत रिश्ते का एहसास हुआ। आप यूं ही सदा खुश रहें, प्यारी भाभी। आपको जन्मदिन की खूब सारी बधाई।
  1. तुमसा कोई प्यारा नहीं,
    कोई और इस घर का सहारा नहीं,
    मेरे घर की खुशियां आपके बिना है अधूरी,
    मेरी दुआ है आपकी हर ख्वाहिश हो पूरी।
    हैप्पी बर्थडे भाभी।
  1. कोई दोराय नहीं कि आप हो दुनिया की सबसे प्यारी भाभी।
    आपके होने से ही है घर में खुशियां और रौनक सारी,
    जन्मदिन की आपको बधाइयां ढेर सारी।

लेख में बने रहें आगे पढ़ें ननद की तरफ से भाभी को बर्थडे विशेज

बर्थडे विशेज टू भाभी फ्रॉम ननद – Birthday Wishes to Bhabhi From Nanad

भाभी और ननद का रिश्ता एकदम अलग होता है। कभी जरूरत पड़ने पर दोनों एक दूसरे के लिए खड़ी हो जाती हैं, तो कभी एक दूसरे से लड़ती हैं। इस प्यारे से रिश्ते को और भी प्यारा बनाने के लिए भाभी को भेजें कुछ प्यारे हैप्पी बर्थडे मैसेज।

  1. आपसे रोशन है मेरा मायका,
    आप हो इस घर की रानी,
    आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी
    आपको मिले जीवन में खुशियां सारी।
  1. तुम करती मेरी दिल पर राज हो,
    मां-पापा को प्यारी, भैया के लिए खास हो,
    मेरी प्यारी भाभी को जन्मदिन की बधाई हो।
  1. मेरा मायका है मुस्कुराता, तुम्हारी मुस्कान से,
    तुम्हारे प्यार के कारण ही मैं यहां आती हूं शान से।
    हैप्पी बर्थडे प्यारी भाभी!
  1. तुम हो हमारे पास तो बना हमारा जीवन खास,
    तुमने सींचा है इस घर को खुशियों से, हमें है ये एहसास।
    हैप्पी बर्थडे डियर भाभी!
  1. मेरे सारे रिश्तों का कॉम्बो पैक हो आप,
    मेरी घर की खुशियां और शान हो आप,
    जन्मदिन पर आपके लिए दुआ है मेरी,
    रहो सदा खुश और छुओ बुलंदियां दिन रात आप।
  1. मैं हूं ननद आपकी,
    आप हो भाभी मेरी,
    मैं सहेली भी हूं आपकी,
    आप हो सखी प्यारी।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. मेरे जीवन में आपने खूबसूरती भर दी,
    इस घर में आपने खुशियों से रोशनी कर दी,
    आप हो हम सब के दिल की चाबी,
    जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्रिय भाभी।
    मेरी प्यारी भाभी को इस खूबसूरत दिन की ढेरों बधाई!
  1. जीवन में आए न कभी कोई गम,
    यही दुआ है मेरी हर दम,
    ओ मेरे भैया की हमदम,
    खुश रहो तुम सातों जन्म।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. ईश्वर बचाए बुरी नजर से आपको,
    रहे दामन दुआओं से भरा आपका,
    हर पल मिले खुशियां आपको,
    जिंदगी का हर पल हो खूबसूरत आपका।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. आज है हैप्पी बर्थडे तुम्हारा,
    यही दुआ है हमारी,
    मुस्कुराता हो जहां तुम्हारा।

पढ़ते रहें बर्थडे विशेस फॉर भाभी

  1. रहे लबों पर हंसी, आए खुशियों की बहार,
    प्यारी भाभी के जीवन में ये दिन आए बार-बार।
  1. खुशियों के इस मौके पर क्या दूं उपहार तुम्हें,
    दुआओं की पोटली में बांधकर भेज रही हूं प्यार तुम्हें।
  1. आपके चेहरे पर कोई शिकन न आए,
    खुशियों का आपको सारा संसार मिल जाए,
    प्यारी भाभी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. मेरे भैया की रानी, मम्मी पापा की दुलारी,
    जन्मदिन की बधाई हो आपको भाभी प्यारी।
  1. भगवान से क्या मांगू आपके वास्ते,
    हमेशा भरे रहे खुशियों से आपके रास्ते।
    हैप्पी बर्थडे टू माय भाभी!
  1. गमों से आप रहें अनजान,
    होठों पर बनी रहे सदा मुस्कान।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. आपके दिल की हर ख्वाहिश हो पूरी,
    न रहे कभी कोई भी खुशी अधूरी।
    भाभी को हैप्पी बर्थडे!
  1. हम आपके दिल में रहते हैं
    प्यार है आपसे, ये दिल से कहते हैं,
    जन्मदिन पर खुशियां मिलें ढेरों आपको,
    सच्चे दिल से यही दुआ करते हैं।
  1. हमारे घर की खुशियां आपने बढ़ाई
    हम खुशनसीब हैं जो,
    आप हमारे जीवन में आईं
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. मैं हूं आपसे दूर, थोड़ी सी मजबूर,
    पर दिल से दुआ करती हूं,
    आपके इस शुभ दिन पर ,
    आपको मिले खुशियां भरपूर।

स्क्रॉल करें आगे पढ़िए भाभी के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी।

बर्थडे विशेज टू भाभी फ्रॉम देवर – Birthday Wishes to Bhabhi From Devar

देवर भाभी का रिश्ता बेहद खास होता है। इसमें प्यार भरा मजाक और मां के जैसा आदर भी होता है। इन बर्थडे विशेज के साथ आप अपनी भाभी को स्पेशल फील करा सकते हैं।

  1. मेरे घर में आपसे खुशियां हैं खिली,
    मैं हूं किस्मत वाला, जो आप जैसी भाभी मिली।
    भाभी को देवर की ओर से जन्मदिन की ढेरों बधाई!
  1. भाभी आप हो हम सबकी जान,
    आपकी खुशियां रहे सलामत,
    सदा रहे आप पर खुदा मेहरबान।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. मेरा रखती ध्यान हमेशा, न करती आराम तनिक,
    टेस्टी खाना मुझे खिलाती, सुबह से लेकर शाम तक।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. भाभी ओ भाभी तुम मेरी जान हो,
    मेरे घर की खुशियां और शान हो,
    तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है,
    खुदा हमेशा तुम पर मेहरबान हो।
  1. सोच रहा हूं क्या दूं आपको उपहार,
    देता हूं सबसे खूबसूरत तोहफा,
    देवर का भाभी को सम्मान और प्यार।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. कटोरे पर कटोरा,
    कटोरे के ऊपर जेवर,
    आपको नहीं मिलेगा
    कहीं मुझसा प्यारा देवर।
    जन्मदिन की खूब सारी बधाई!
  1. भैया का अरमान हो आप, हमारे घर की शान हो,
    आपके जीवन में रहें खुशियां और लबों पर मुस्कान हो।
    प्यारी भाभी को जन्मदिन की बधाई!
  1. इस दुनिया की सबसे खूबसूरत और खास इंसान,
    मेरी प्यारी भाभी आप हैं अपने देवर की शान।
    जन्मदिन की ढेरों बधाइयां!
  1. आप जो चाहें, वो आपको हासिल हो,
    आप ही मेरी भाभी बनने के सबसे काबिल हो।
    होने वाली भाभी को जन्मदिन की खूब सारी बधाई!
  1. एक वर्ष और बीत गया, आने वाला साल भी हो खुशियों से भरा,
    सबको मिले एक खास इंसान बिल्कुल मेरी भाभी जैसा।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. खुशियों का पिटारा, मेरे घर का सितारा,
    भाभी को मुबारक हो ये जन्मदिन प्यारा।
  1. खुशियां रहें हरी भरी,
    न आए जीवन में कोई कमी,
    बनी रहे होठों पर मुस्कान,
    न आए आंखों में नमी।
    हैप्पी बर्थडे भाभीजी!
  1. संसार की सारी खुशियां आपको मिल जाएं,
    देवर से मिला तोहफा देखकर आपका चेहरा खिल जाए,
    रोज आपके चेहरे पर ऐसी ही खुशी छाए,
    जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
  1. दिल से दुआ है कि आप यूं ही सदा खुश रहो,
    आज के दिन जैसा खुशियों भरा आपका हर दिन हो।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. आपका चेहरा रहे खिला फूलों की तरह,
    आपका नाम रहे रोशन आफताब की तरह,
    आज के दिन की ढेर सारी बधाइयां भाभी,
    यूं ही रहना मेरे संग हमेशा एक दोस्त की तरह।
  1. खुशियों के समंदर का हर मोती आपको नसीब हो
    आपके चाहने वाले सदा आपके करीब हों।
    मेरी प्यारी भाभी को हैप्पी बर्थडे!
  1. खुदा की रहमतों की आप पर बारिश हो
    हर ख्वाहिश हो पूरी, हर दुआ कुबूल हो,
    मेरी स्पेशल भाभी को जन्मदिन की बधाई हो।
  1. आपको ये खूबसूरत शाम मुबारक,
    आंखों में बसा हर ख्वाब मुबारक,
    ये दिन आए आपके जीवन में बार बार,
    स्वीट भाभी आपको जन्मदिन मुबारक।
  1. खुशियां मिले आपको यही चाहते हैं हम,
    हर कदम में आपके साथ हो आपका हमदम,
    अपने देवर को कभी मत समझना आप कम,
    आपके आसपास भी नहीं फटकने दूंगा कोई गम।
  1. फूल खिलते रहें आपकी जिंदगी की राहों में,
    खुशियां चमकती रहे आपकी निगाहों में,
    देवर की यही दुआ है आपके लिए,
    कोई मुश्किल न आएं आपकी राहों में।

पढ़ें बर्थडे विशेज फॉर भाभी अब हम आगे बता रहे हैं कुछ फनी बर्थडे विशेज भाभी के लिए।

फनी बर्थडे विशेज फॉर भाभी – Funny Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi

फनी बर्थडे विशेज और भाभी, है न बेहतरीन कॉम्बिनेशन। अगर भाभी के साथ हंसी-मजाक का रिश्ता है, तो उन्हें कुछ फनी बर्थडे विशेज भेज सकते हैं। नीचे पढ़ें फनी बर्थडे विशेज फॉर भाभी।

  1. चांद से खूबसूरत चांदनी,
    चांदनी से खूबसूरत ये रात,
    उससे भी प्यारा आपका देवर,
    आपके बर्थडे पर लाया हूं मैं घेवर।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. ये पल कुछ खास है,
    बर्थडे भाभी का आज है,
    हमें यह भी पता है,
    भैया की चाबी आपके हाथ है।
    जन्मदिन मुबारक हो!
  1. जीवन रहे खुशियों से भरा, न आए कोई गम
    हैप्पी बर्थडे, मेरे भैया की जानेमन।
  1. सुन भी लीजिए ओ मेरी प्यारी भाभी,
    माना लाखों में मिलती है आप जैसी भाभी,
    लेकिन, करोड़ों में ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा मेरे जैसा देवर।
  1. आपका साथ हमारे लिए खास है,
    आप सुधार दोगी भैया को हमें विश्वास है,
    हैप्पी बर्थडे भाभी।
  1. जिंदगी में यूं तो खुशियों की कोई कमी नहीं,
    लेकिन, अब केक पर और मोमबत्ती लगाने की जगह नहीं।
    भाभी आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई!
  1. भाभी आप हो एक महकता गुलाब,
    भैया की जिंदगी है आपसे गुलजार,
    मुबारक हो जन्मदिन मेरे भाई की जाने बहार।
  1. आपकी दबंगई का लोहा मानूं,
    भैया को बुलाती हो जानू जानूं,
    हैप्पी बर्थडे टू मेरे भैया की जानू।
  1. दुआ है मेरी इस जन्मदिन पर
    आप हो जाओ फनी,
    आज से हर रोज हम पर,
    लुटाओ अपनी सारी मनी ।
  1. इस बर्थडे की खुशियां मनाओ भाभी तुम बड़ी धूमधाम से,
    नाचो खुशी में इतना कि गिरो जमीन पर धड़ाम से!
  1. मेकअप में लगती है जो मिस इंडिया सी,
    वो है मेरी प्यारी-प्यारी भाभी जी,
    मुस्कुराकर मुझे कहती हैं भैया जी,
    लेकिन, नाक है उनकी थोड़ी टेढ़ी सी।
    हैप्पी बर्थडे भाभी जी!
  1. आज हमारे घर यह शुभघड़ी है आई,
    हैप्पी बर्थडे टू मेरे भैया की लुगाई।
  1. वो भले ही कभी थोड़ा सा मुझसे रूठ जाती हैं,
    पर मेरी नौटंकी देखकर छुप-छुपकर मुस्कुराती हैं,
    ऐसा कोई और नहीं, मेरी प्यारी भाभी आप हैं।
    हैप्पी बर्थडे!
  1. बिजली की तरह चमक जाती हो,
    आप बिना मौसम मुझपर बरस जाती हो,
    बूढ़ी होने का नाम नहीं ले रहीं हो,
    कौन सी चक्की का आटा खाती हो।
    यूं ही खूबसूरत रहना जन्मदिन मुबारक हो!
  1. आपके दिल में बस एक कोना चाहिए,
    आप हैं हमारे जीवन में तो,
    न चांदी चाहिए न सोना चाहिए।
    जन्मदिन मुबारक हो भाभी!
  1. बर्थडे पर अपने मुझपर कर दो एक मेहरबानी,
    अपनी जैसी खूबसूरत सी ले आओ एक देवरानी।
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. आपकी याद हमारे दिल में रहती है,
    आपसे जिंदगी गुलजार होती है,
    जब बिजी आए मेरा फोन तो समझ लेना,
    आपकी बहन से मेरी बात होती है!
    हैप्पी बर्थडे भाभी!
  1. यारो सुन लो जरा भाभी का है ये कहना,
    उनको तो हमेशा भैया के दिल में है रहना
    हैप्पी बर्थडे भाभी!

अंत तक पढ़ें लेख आगे जानिए किस तरह से भाभी के लिए बर्थडे संदेश चुनने चाहिए।

भाभी के लिए विशेज कैसे चुनें – How to choose Sister-in-law birthday wishes in Hindi

भाभी के लिए बर्थडे मैसेज चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। इससे भाभी को कुछ बुरा लगने की आशंका भी कम होगी और उनके लिए अच्छे मैसेज भी चुन पाएंगे।

  • भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते समय उनके मान का ध्यान रखें।
  • भाभी घर की अहम सदस्य हैं, इस बात को अपने शब्दों से बयां करें।
  • घर को भाभी पूरा करती हैं, इसलिए ननद और दवर को बर्थडे की बधाई में इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए।
  • भाभी और देवर का रिश्ता दोस्त और मां-बेटे जैसा होता है। इन एहसासों से भरे जन्मदिन के बधाई संदेश चुन सकते हैं।
  • मजाक-मस्ती वाले मैसेज भेजते समय शब्दों का ध्यान रखें।

भाभी का जन्मदिन सिर्फ भैया के लिए ही नहीं, बल्कि घर के हर सदस्य के लिए खास होता है। ऐसे में भाभी को इन बर्थडे विशेज से अच्छा एहसास करा सकते हैं। हमने लफ्जों में आपके लिए भाभी के प्यार और रिश्ते को पिरोया है, जिसे आप अपनी प्यारी भाभी को भेज सकते हैं। इन हैप्पी बर्थडे भाभी संदेश को गिफ्ट के ऊपर लिखने के साथ ही सीधे मोबाइल की मदद से मैसेज के रूप में भेज सकते हैं। इतना ही नहीं, भाभी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं आप स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं।

Subscribe to our newsletter

Stylecraze will send you personalised capacity 1 per day

Subscribe to our newsletter

Stylecraze will send you personalised subject 1 per day Skin care hair Eye Makeup beauty manner... Stylecraze Stylecraze be this article helpful ?YesNo

The be two tabs change content below .

Aviriti Gautam

आवृति गौतम ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से मास कम्युनिकेशन में एमए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत … more