हेल्लो दस्तो, यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्यार भरे स्टेटस को पढना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये है Love Status For Girlfriend in Hindi के विशाल संग्रह को लेकर.
दो अलग अलग दिलो को एक कर देने वाला Love “ प्यार ” दुनिया का सबसे खुबसूरत रिश्ता होता हैं. इस रिश्ते में मतलब नहीं छुपा होता हैं, मतलब की दुनिया से दूर प्यार की दुनिया बसी होती है जिसमे सिर्फ प्यार ही प्यार होता है .
[su_heading size=”22″]Love Status For Girlfriend In Hindi[/su_heading]
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Love Status For Girlfriend in Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही गर्लफ्रेंड के लिए प्यार भरे स्टेटस के इमेजेज को भी साझा किया है .
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना .
Love Status For Girlfriend In Hindi
1▪️ दीवारो पर बस एक नाम लिखा था मोहब्बत, बारिश की बूंदों ने उसे चूम-चूम कर मिटा दिया .
2▪️ दुनिया की सबसे अच्छी Feeling वो होती है जब, मैं उससे रूठ जाऊ और वो मुझे मनाने आये .
Love Status For Gf In Hindi
3▪️ और कितना करीब लाऊ तुम्हे मैं, की तुम्हे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता .
4▪️ इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता, आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है .
Love Status For Gf In Hindi
5▪️ अगर मैं अपना प्यार तुम्हें बयान कर सकता तो बताता की में तुमसे कितना प्यार करता हूँ .
6▪️ तुम में मैंने अपना प्यार पाया और अच्छे सबसे मित्र पाया है .
7▪️ तुम्हरा साथ होने से ही मैं जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सकता हूँ .
8▪️ मेरे दिल और आत्मा की गहरायी में जो आपका स्थान है उसे कोई और नहीं ले सकता .
9▪️ जीवन में सबसे बड़ा पाठ है प्यार देना और बदले में प्यार लेना .
यह भी पढ़े :- Best 25+ Selfie Status In Hindi / Selfie Shayari In Hindi
10▪️ जब मैं आपकी आँखों में देखता हूँ, तो आप में मुझे अपनी दुनिया दिखती है .
Girlfriend Status
11▪️ हर दिन जैसे गुजर रहा है मैं आपके नज़दीक और नज़दीक आ रहा हूँ .
12▪️ प्यार सिर्फ प्यार है, इसे समझाना मुश्किल है, लेकिन मैं तुमसे प्यार करता हूँ .
13▪️ जिस Relationship में लड़ाइयां होती है ना, उसी Relationship में हद से ज्यादा प्यार भी होता है .
Love Message For Girlfriend Hindi
14▪️ ना जाने कब आएंगे वो दिन. जब हम आपको Miss नहीं Kiss किया करेंगे .
15▪️ सुन Pagli जब भी मन करता है मीठा खाने का, हम चुपके से तेरी Foto चुम लेते हैं .
Love Message For Girlfriend Hindi
16▪️ तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है, मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है .
17▪️ मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना, जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी .
18▪️ बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम, हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाएँ जा रहे हैं .
19▪️ झाँकना नहीं चाहता हूँ आँखों में तुम्हारी, क्योंकि नशा करने के बाद होंश खो बैठता हूँ मैं .
20▪️ मेरे लिए तो वही मेरी वाली होगी, जो मेरे ब्रेकअप बोलने पर लव यू बोलती होगी .
Whatsapp Romantic Status For Girlfriend In Hindi
Love Status For Gf 21▪️ मै चाहता हूं मै भी हवा की तरह बन जाऊ, की तुझको छूता रहूं और दिखाई ना दू .
22▪️ हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते है, उमरे बित जाती है दिल को दिल बना लेते है .
यह भी पढ़े :- Best 65+ Jai Shree Ram Status In Hindi / श्री राम स्टेटस इन हिन्दी
23▪️ तू मुझे पागल बना दी मै भी तुझे पागल बना दूंगा, देखते ही रह जाओगे तेरा काजल चुरा लूंगा .
24▪️ तू ही प्यार सिखाई तू ही पूछती हो क्या बात है, तू क्या नहीं समझती ये तेरी दी सौगात है .
25▪️ क्यों तडपाती हो दिलरुबा करके इतना सृंगार, श्रिंगार से अच्छा रहेगा कर लो हमसे प्यार .
Whatsapp Status In Love Feeling
26▪️ ये साथ रहे या न रहे पर दिल में प्यार रहेगा, जुदा भी अगर हो जाए तो ये दिल तेरी कहानी कहेगा .
27▪️ मेरे लिए दुआ करो कि मैं तुम्हारी यादों में इतना खो जाऊं, कि अपनी जिंदगी के सारे गमों के बारे में बेपरवाह हो जाऊं .
28▪️ तुझ में जो हमारे लिए वो पागलपन है ना, मेरे लिए वही मेरा सच्चा प्यार है यार और दीदार है .
Whatsapp Status For Girlfriend In Hindi 29▪️ गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया, नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया .
30▪️ काश वो आये और गले लगाकर कहे, पागल मुझे भी नहीं रहा जाता तेरे बिना .
Romantic Status For Girlfriend
31▪️ तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते, बस अपने लगते हो .
32▪️ पहली Mohabbat का एहसास है तू, मिट के मिट न पाए वो Pyaar है तू .
33▪️ Hum आपके Khayalo में ऐसे खोएं रहते है, नींद आती Nahi फिर भी Aankh बंद करके सोये रहते हैं .
Facebook Love Status For Girlfriend 34▪️ लड़ते भी Tumse हैं, Lekin Mohabbat भी Sirf तुमसे करते हैं .
Love Status For Girlfriend In Hindi
35▪️ उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है, जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है .
यह भी पढ़े :- Best 62+ Happy Diwali Status In Hindi / दिवाली स्टेटस हिन्दी
36▪️ दोनों ही मजबूर रहे अपने अपने दायरे में, एक इश्क कर ना सका, और एक इश्क भुला ना सका .
37▪️ जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना, वैसे ही मेरे लिए ख़ुशी का मतलब है तेरे साथ होना .
Romantic Status For Girlfriend
38▪️ उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है, जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है .
39▪️ Girlfriend ऐसी हो जो बोले बस तुम मेरे हो जाओ, कसम से रोज सुबह चाय बनाके पिलाया करूंगी .
40▪️ खफा तुमसे वफा तुमसे, देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे .
Love Status In Hindi For Girlfriend
41▪️ हुआ था शोर पिछली रात को दो चाँद निकले थे, बताओ क्या ज़रूरत थी छत पर तुम्हे टहलने की .
42▪️ मिलने को तुमसे बहाने करू, तू मुस्कुराये और वजह मै बनू .
43▪️ एक ख़्वाब पर गुजार दी ज़िन्दगी हमने, पुरे करे ख्वाबों को ऐसा हमसफ़र चाहिए .
Love Status In Hindi For Girlfriend 44▪️ कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा, जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ पगली .
45▪️ जिंदगी तब तक बहुत हसीन है, जब तक तुम साथ हो .
Hindi Status For Girlfriend
46▪️ उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है .
47▪️ वो मोहब्बत बहुत गहरी है, जो शुरू ही दोस्ती से होती है.
Hindi Status For Girlfriend
48▪️ ज़िन्दगी तो बन ही गयी हो तुम अब मेरी Wife भी बन जाओ .
यह भी पढ़े :- Best 106+ Brother Status In Hindi / Bhai Status In Hindi
49▪️ आप मेरे लिए इतना खास है, जितना धड़कन को सांस है .
50▪️ काश तुम जोर से गले लगा कर कहो, डरती क्यों हो Pagal मैं तुम्हारा ही हूँ .
51▪️ तुम्हारे Saath खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती है, तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है .
Girlfriend Status
52▪️ एक रोज तुमसे हम जरूर मिलेंगे, Dil के सारे अरमान कहेंगे, तुम हमारी सांसें बनना, हम तुम्हारी Jaan बनेंगे .
53▪️ ये अलग बात है की तुझे यकीन नहीं आता लेकिन, ये सच है की मेरा दिल तेरे सिवा और किसी को नहीं चाहता .
54▪️ तेरी मेरी Love Story ऐसी हो, ID तेरी हो मगर DP मेरी हो .
55▪️ किसी को भी नहीं चाहा मैंने Jaan, एक तुझे चाहने के बाद .
56▪️ लोग पूछते हैं तुमने उसमें ऐसा क्या देखा, मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा .
57▪️ मैं नासमझ ही सही मगर वो तारा हूँ, जो Teri एक ख्वाहिश के लिये हजार बार भी टूट जाऊं .
Love Status For Gf
58▪️ ना जाने कौन सा ऐसा छुपा हुआ रिश्ता है Tumse, हजारों अपने हैं पर याद Tum ही आते हो .
59▪️ एक तुम हो जो हर किसी की नज़र मे हो, एक मै हू जिसकी हर नज़र मैं सिर्फ और सिर्फ तुम हो .
60▪️ सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो .
61▪️ हम आपके खयालो में ऐसे खोएं रहते है, नींद आती नहीं फिर भी आँख बंद करके सोये रहते हैं .
यह भी पढ़े :- Best [ 80+ ] Miss You Status In Hindi / Miss You Status
62▪️ तेरी आँखों में कशिश है इस कदर, ये DiL बहलता ही नहीं बल्कि बहक जाने की जिद करता है .
63▪️ प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं, बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो .
64▪️ टकरा गया वो मुझसे किताबें लिए हुए, फिर मेरा दिल और उसकी किताबें बिखर गई .
Best Relationship Status In Hindi
65▪️ सारा बदन एक खुशबु से भर गया, शायद तेरा प्यार कुछ ज्यादा ही बढ़ गया .
Feeling Love Status In Hindi For Girlfriend
66▪️ वो किसी की एक न सुनने वाली, मेरी हर बात सुनती है .
67▪️ न कम होगा न खत्म होगा, ये प्यार है जनाब हर पल होगा .
68▪️ तुम्हारी लवली आँखों ने कुछ इस तरह अट्रैक्ट किया, की हमने सबको नेग्लेक्ट करके सिर्फ तुम्हे ही सेलेक्ट किया .
69▪️ बात सिर्फ इतनी सी थी की तुम अच्छी लगती थी, बात इतनी बढ़ गयी है की तुम्हारे सिवा कोई अच्छा न लगता .
70▪️ रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर, जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती .
Facebook Love Status For Girlfriend
71▪️ जन्नत तो मुझे उसी वक्त मिल गयी थी, जिस वक्त तूने मुझे अपनी बाहो मे जगह दी थी .
72▪️ दिल चुरा कर बड़ी अदा से बोली, वापिस लेने आये हो तो जान भी ले लूंगी .
73▪️ मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस यह समझ लो, लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा है .
यह भी पढ़े :- Best 109+ Emotional Status In Hindi For Facebook
74▪️ बेचैन इस कदर था कि सोया न रात भर, पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चांद पर .
75▪️ खुद मे हम कुछ इस कदर खो जाते है, सोचते है आपको तो आप ही के हो जाते है .
76▪️ मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं, मुझे तुम, तुम्हारा वक्त तुम्हारा प्यार चाहिए .
Whatsapp Status For Girlfriend In Hindi
77▪️ विश्वास है मुझे अपने आप पर की, जिससे प्यार मुझे हो वही हमेशा दिल में मेरे रहेगा .
78▪️ मेरी खुशियाँ सारी तुझमे ही छुपी हैं, कैसे बताऊँ तुम्हे की सारी दुनिया तुम्हे ही मानता हूँ .
79▪️ मेरे जीवन साथी, मैं किसी भी चीज से ज्यादा आपकी भावनाओं की परवाह करता हूं .
80▪️ तुम मेरे जीवन का प्यार हो, और तुम्हारे बिना मेरा जीवन बेकार है .
81▪️ अगर मेरे पास जीने के लिए 60 सेकंड है, तब भी मैं एक-एक पल आपके साथ बिताऊंगा .
82▪️ हर दिन मैं उठता हूं और प्रार्थना करता हूं, कि तुम बस हमेशा मेरे रहो .
83▪️ हर वो मज़ा जो मैंने कभी नहीं किया, मैं बस उसे तुम्हारे साथ करना चाहता हूँ .
Status For Girlfriend
84▪️ मैं तुमसे वादा करता हूं, मैं तुम्हें प्यार करना कभी नहीं छोड़ूंगा .
85▪️ तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो, ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते .
यह भी पढ़े :- Best 100+ Breakup Status In Hindi / Heart Break Status
86▪️ चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना, क्योंकि बहुत बुरा है ये जमाना
87▪️ भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता, मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें .
88▪️ अब नहीं करनी है उनसे ज्यादा बात, क्योंकि रोक नहीं पाते है हम अपने जज्बात .
89▪️ उसके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे .
Love Status For GF In Hindi
90▪️ जिंदगी की हर शाम हसीन हो जाए, अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए .
91▪️ मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है, जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है .
92▪️ ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा, मांग लो तुम जान भी तो ग़म नहीं होगा .
93▪️ तू अपने दिल का जख्म दिखा तो सही, मैं तेरी उम्र भर की दवा ना बन जाऊं तो कहना .
94▪️ तेरे लिए कितना भी करूं काफी नहीं है, तुमने मुझे दोबारा मुस्कुराना जो सिखाया है .
95▪️ काश तुम जोर से गले लगा कर कहो, डरती क्यों हो पागल मैं तुम्हारा ही हूँ .
96▪️ तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है, तेरी आवाज सुनकर ही, न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है .
Love Status For Girlfriend In Hindi
97▪️ अक्सर जब थक जाता हूं दिन भर के कामों से, तो तेरे ख्यालों में खो कर सुकून ढूंढ लेता हूं .
यह भी पढ़े :- Best [ 83+ ] Mahadev Status In Hindi / Mahadev Shayari Hindi
98▪️ पूछा जो उनसे करोगे प्यार कब तक, रख के दिल पे हाथ कहा धड़केगा ये जब तक .
99▪️ मेरे नजदीक आ के देख मेरे एहसास की शिद्दत को, मेरा ये दिल कितना धड़कता है तेरा नाम आने पर .
100▪️ जरुरत नही मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की, मैं लाया ही हूँ तुम्हे लाखो में चुन कर .
101▪️ न चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है, ऐ चाँद सामने न आ, किसी की याद आ जाती हैं.
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Love Status For Girlfriend In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Status को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े .