Love Feeling Status | Whatsapp Status Video Download
Love Feeling Status | Whatsapp St atus Video Download , feeling love condition, feeling love status in hindi, love feel status for whatsapp, love status, heart touching quotes, amatory video, romance video, whatsapp condition love, sad whatsapp status, dainty status, heart break condition, status for love, beautiful condition, व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड, whatsapp condition punjabi song video download 2020
तुम दुआ के वक्त जरा मुझको भी बुला लेना, दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे ! ! मेरे कंधे पे कुछ यूँ गिरे तेरे आँसू, मेरी सस्ती सी कमीज़ आज अनमोल हो गई ! !
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ, वो एक भोली सी लडकी है जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ ! ! तुम्हारी मिसाल ही यही, की बे-मिसाल हो तुम ! ! उसके होंठो को चूमा तो एहसास हुआ की, एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए ! ! यूँ तो हम अपने आप में गुम थे, सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे ! ! मुझसे मोहब्बत कर लो वरना सज़ा दूँगा, कमर से पकड़ूँगा ओर सीने से लगा लूँगा ! !. ना दिल की चली ना आँखों की, हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए ! !
Love Feeling Status
https://songdownloadmp3free.com/wp-content/uploads/2020/01/Hot__Romantic_Whatsapp_Status_Video___Cute_Couples___Love_Feeling_status360p.mp4
Download
Love Feeling Status
https://songdownloadmp3free.com/wp-content/uploads/2020/01/GirlsLove_Feeling_Status_Video360p.mp4
Download
Love Feeling Status
https://songdownloadmp3free.com/wp-content/uploads/2020/01/Cute_Love_feelingWhatsapp_status_TamilMIND_VOICE360p.mp4
Download
love status
https://songdownloadmp3free.com/wp-content/uploads/2020/01/Cute_Feeling_Love_Attitude_WhatsApp_Status_Video_2019_240p.mp4
Download
मालूम था मालूम है की कुछ भी नहीं हासिल होगा, लेकिन वो इश्क ही क्या जिसमें ख़ुद को तड़पाया ना जाये ! ! सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हु आज भी, वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा हे ! ! कुछ लोग चाहकर भी नही पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में, कहते है की तुम दिल में नही रूह में समा जाते हो ! ! मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो, दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम ! ! हमे तो बस उस का मुस्कुराना अच्छा लगता था, हमे क्या खबर थी की मोहब्बत हो जायेगी ! ! उन आँखों को चैन कहाँ आता है, जिन आँखों में सवार इश्क़ हो जाता है ! ! चलो माना की आपकी आदत है मुसकराना, ऐ जान जरा सोचो कोई मर गया तो क्या करोगी ! ! जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है, कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती है ! !. उसकी मुस्कान से पड़ता है मेरी सेहत में फ़र्क, और लोग पूछते है की दवा का नाम क्या है ! ! दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते है, लोग अब मुझ को तेरे नाम से पहचानते है ! !
Heart touching quotes
https://songdownloadmp3free.com/wp-content/uploads/2020/01/Bholi_Si_Surat___Best_Romantic_love_feeling_WhatsApp_Status_video360p.mp4
Download
Heart touching quotes
https://songdownloadmp3free.com/wp-content/uploads/2020/01/New_love_feeling_whatsapp_statushai_teri_chahat_song_statusnew_template_download_avee_player360p.mp4
Download
love whatsapp status
https://songdownloadmp3free.com/wp-content/uploads/2020/01/Love_feeling_whatsapp_status_kannadanew_whatsapp_status_kannadalove_failure_whatsapp_status_kannad360p.mp4
Download
व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड तू शायद मुझे भूल गई होगी लेकिन, मेरे मोबाइल का लोक आज भी तेरे नाम से खुलता है ! ! मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए, इतना इश्क कैसे हो गया, एक अनजान के लिए ! ! तेरी मेरी कहानी, जैसे बारिशो का पानी ! ! दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो, एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना ! ! वो शख्स मेरे दिल में कुछ ऐसे उतर गया, जैसे वो जानता था मेरे दिल के सारे रास्ते ! ! गलत सुना था की इश्क आँखों से होता है, दिल तो वो भी ले जाते है जो पलकें तक नहीं उठाते ! ! मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो ! ! हाथों की लकीरों में तुम हो ना हो, जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे ! ! एक हम है की खुद नशे में है, एक तुम हो की खुद नशा तुम में है ! ! हमने कहा उनसे की खास हिफाजत किया करे अपनी, बेशक साँसे उसकी है पर जान तो वो हमारी है ! ! खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है, वरना हम दिल चुरा भी लेते है ! !. तू बिन बताये मुझे ले चल कही, जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वही ! !
- व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड वीडियो सांग
कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला ले, अगर आँख खुली तो उठा देना और नहीं खुली तो दफना देना ! ! ये तेरा मेरा रिश्ता भी उस वेल्डिंग की तरह है, दोनों खूब जलते है………जुड़ने के लिए ! ! मैं तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर, ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी ! ! मैं तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर, ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी ! ! मैं तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर, ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी ! ! condition television download पूरी रात जगकर गुजार दूं उसकी खातिर … एक बार वो कहकर तो देखे की मुझे तुम्हारे बिना नींद नहीं आती ! ! मैंने दबी आवाज़ में पूछा मुहब्बत करने लगी हो ? नज़रें झुका कर वो बोली की बहुत ! ! क्या हसीन इत्तेफाक़ था, तेरी गली में आने का, किसी काम से आये थे, किसी काम के ना रहे ! ! ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम, की मुझे जीने के लिए सांसो की नहीं तेरी जरुरत है ! ! दो पल के लिये ही सही मेरी तन्हाइयों में खो जाओ, मैं भी तुम्हारा और तुम भी मेरी हो जाओ ! ! तु मिल गई तो अब खुदा भी नाराज है मुझसे, कहता है की अब तु कुछ मांगता ही नहीं मुझसे ! !. तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत, मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले ! ! तेरे ही ख्वाबों की रंगीन तस्वीर हूँ मैं, अब तेरी मर्जी, चाहे तो मिटा दे या अपने दिल से लगा ले ! ! जिस चिज पे तु हाथ रखे वो चिज तेरी हो और, जिस चिज से तु प्यार करे वो तकदीर सिर्फ मेरी हो ! !. क्यो ना गुरूर करू मैं अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे ! ! ये उनके हुस्न की इन्तेहाँ थी या हमारी दीवानगी का आलम, की जबसे उनको देखा है….देखते ही रह गये ! !. barren whatsapp condition download आज तोहफा लाने निकले थे शहर में तेरे लिये, कम्बख्त खुद से सस्ता कुछ ना मिला ! !
Read more: The 80 Family Love Quotes
मेरी महोब्बत के अपने ही उसुल है, तुम करो न करो पर मुझे साँसो के टुटने तक रहेगी ! ! सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हु आज भी, वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा हे ! ! कई मिलो दूर कोई मुझे महसूस करता है, एक दिल है जो मोहब्बत खूब करता है ! ! उसे मैं दिल में रख लेता अगर होता यह बस में मेरे, उसे सब देखते है ये मुझसे देखा नहीं जाता ! ! मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद, वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी ! ! लिखा था राशि में आज खज़ाना मिल सकता है, अचानक गली में सनम पुराना दिख गया ! ! एक अरसा हो गया मुझे नशा किये यारा… सोचा क्यों न आज तेरा नाम अपने लबों पे लाया जाये ! ! तुझे सिने से लगाकर ये अहेसास होता है, जैसे मेरी दुनिया सिमट गई है इन्ही बाहों में ! ! मरते होंगे लाखों तुझ पर लेकिन, हम तो तेरे साथ मरना चाहते है ! ! ऐ खुदा उनके हर एक लम्हे की हिफाजत करना, मासूम सा चेहरा है, उदास अच्छा नही लगता ! ! whatsapp स्टेटस वीडियो डाउनलोड आईना उसका उससे छीन लाया हूँ मैं, खुद को ही नजरें लगाती रहती है देख-देखकर ! ! मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर, लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं ! ! काश ! मैं चोकलेट हो जाऊ, फिर वो रोज मेरी ख्वाहिश करे ! ! बड़ा अजीब सा डर लगता है जब भी मेरा दिल धड़कता है, कहीं कोई सुन ना ले मेरी धड़कन में तेरा नाम ! ! तु मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है, सुकुन बहुत मिलता है, तुझे अपना सोचकर ! ! मुझे ये दिल की बीमारी नहीं होती, अगर तू इतनी प्यारी नहीं होती ! ! सबसे खफा हो जाना, मगर उससे खफा ना होना, जिसका इस जहां में तुम्हारे सिवा कोई और ना हो ! ! हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें तुम्हारे सिवा ! ! ये आईने तुझे तेरी खबर नहीं दे पायेंगे, मेरी आँखों से पूछ की कितनी हसीन है तू ! ! मैं तुम्हारे उन कैेदियो में से हुँ, जो खुले दरवाजे देखकर भी फरार नहीं होते ! !. बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे, अब बात इतनी बढ़ गई की तुम बिन कुछ भी अच्छा नहीं लगता ! !. स्टेटस वीडियो डाउनलोड उस खुशी का हिसाब कैसे हो… तुम जो पूछ लो जनाब कैसे हो ! ! जुबां कह नहीं पाई मगर आंखें बोलती ही रही, की जीने के लिए सांसो से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है ! ! पढ़ तो लिए है मगर अब कैसे फेंक दूँ, खुशबू तुम्हारे हाथों की इन कागज़ों में जो है ! ! अब तुझे न सोचू तो जिस्म टूटने सा लगता है, एक वक़्त गुजरा है, तेरे नाम का नशा करते करते ! ! उसके जीवन का हर फैसला मेरे लिए अनमोल था, क्योंकि उसने हर फैसले में सिर्फ एक ही लफ्ज कहा- जैसा तुम कहो ! ! अगर कहो तो आज बता दूँ की मुझको तुम कैसी लगती हो, मेरी नहीं मगर जाने क्यों, कुछ कुछ अपनी सी लगती हो ! ! ना जीने का शौक है, मरने की तलब रखते है, दीवाने है हम, दीवानगी गजब रखते है ! ! तू चाहे कितना भी संवर ले पगली, खुशी तो तेरे चेहरे पे तभी आयेगी जब हम तुम्हे देखने आयेंगे ! ! पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीं लगता ! !. लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता, फिर तेरी मुस्कुराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है ! ! भरे बाजार में हर एक लड़की जलेगी, जब अपनी वाली अपने साथ चलेगी ! ! जो पर्दे में खुद को छुपाये हुए है, वही तो कयामत उठाये हुए है ! ! होती अगर मोहब्बत बादल के साये की तरह, तो मैं तेरे शहर में कभी धूप ना आने देता ! ! बस इतना ही कहा था की बरसो के प्यासे है हम, उसने अपने होठों पे होठ रख के हमे खामोश कर दिया ! ! न्यू whatsapp स्टेटस वीडियो जुबां कह न पाई मगर आँखे बोलती ही रही, की मुझे सांसो से पहले तेरी जरूरत है ! ! खुशबू से भीग जाएगा आप के दिल का हर कोना, मेरे दिए गुलाब को ज़रा छूकर तो देखिए ! ! तुम्हे भूलने का सोचूं तो धड़कने एतराज करती हैं ! ! कुछ लडकिया हज़ार मेकअप कर ले पर लड़की नहीं लगती, और एक वो है जो सिर्फ काजल लगाकर हमारी जान ले लेती है ! ! यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बाते नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो ! ! कोई दुश्मनी नहीं ज़िन्दगी से मेरी, बस ज़िद्द है की तेरे साथ जीना है ! ! कितनी मासूम सी है ख्वाहिश आज मेरी, की नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ ! ! दुपट्टा क्या रख लिया सर पर वो दुल्हन नजर आने लगी, उनकी तो अदा हो गई और जान हमारी जाने लगी ! ! हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये, आ जाइये खुद या फिर हमे बुलाइये ! ! सारी दुनिया पानी में है, लेकीन मेरा मन मेरी रानी में है
Tag – Whatsapp Status Video Download, Whatsapp video Status, , Whatsapp Status In Hindi, whatsapp status video recording, love status video, best whatsapp status, punjabi status,30 seconds whatsapp status video Download, romantic video for whatsapp condition, good status, good-for-nothing condition, aroused quotes in hindu, fb status in english, feel status, very deplorable condition, feeling alone status, sad status images, dard dilo ke kam holmium jate, shayari status