Happy Birthday Wishes for Father in Hindi – हमारे पिता हमारे जीवन में एक ऐसे व्यक्ति होते है जो हमे डांटते है, यहाँ तक की अपने मुंह से कभी कुछ बोलते नहीं लेकिन अन्दर ही अन्दर हमसे बहुत प्यार करते है। हमे हमारे पिता जी के जन्मदिन को कभी भी मिस नहीं करना चाहिए क्योंकि वो कभी भी हमारे जन्मदिन को नहीं भूलते।
मैंने बहुत से लोगो को देखा है जिन्हें उनके पिता का जन्मदिन याद तक नहीं रहता लेकिन हमे ऐसा नहीं करना चाहिए। आज हम इस दुनिया में है तो सिर्फ उनकी वजह से इसलिए हमे हर हाल में अपने पिता की ख़ुशी को देखना चाहिए और उसमे शामिल भी होना चाहिए।
दोस्तों इस पोस्ट में मैं पापा के जन्मदिन पर शायरी, बधाईयाँ Birthday Wishes for Father in Hindi शेयर कर रहा हूँ इन Birthday Quotes for Father, felicitous Birthday Wishes for Father in Law को आप यहाँ से कॉपी करके अपने पिता जी के whatsapp पर शेयर कर सकते है।
आप हमारे द्वारा लिखी हुई अन्य पोस्ट जैसे की Birthday Wishes for Sister, Birthday Wishes for Daughter को भी पढ़ सकते है।
Happy Birthday Wishes for Father in Hindi
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] जिसने हमारी ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमे,
खुद की नींद चैन खोकर जिसने प्यार से सुलाया हमे,
खुद उदास रहकर जिसने हमेशा हंसाया हमे,
उन प्यारे इंसान को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
हैप्पी बर्थडे पापा [ /su_note ]
मेरे प्यारे पिताजी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आपका आशीर्वाद सदा हमारे ऊपर बना रहे।
हैप्पी बर्थडे पापा
आज का दिन हमारे लिए बहुत ख़ास है
जैसे आप हमारे लिए बहुत ख़ास है
वो मेरे सुपर हीरो हैं जिसका बर्थडे आज है
हैप्पी बर्थडे मेरे सुपर हीरो
मुझको हिम्मत देने वाले, मेरा अभिमान है मेरे पापा
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
भगवान आपको बहुत लम्बी उम्र दे मेरे प्यारे पापा
इस दुनियां के सबसे अच्छे पापा है मेरे पापा
मेरी आँखों की ख़ुशी है मेरे पापा
हैप्पी ब्रिथडे मेरे प्यारे पापा
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] अब मेरे प्यारे पापा के लिए क्या कहना,
वो तो है हम सबके इकलौते गहना।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो [ /su_note ]
मेरे जीवन को आपने संवारा है
आपने हमें सही राह पर चलना सिखाया है
दुनिया में है क्या सही, क्या गलत
सही – गलत का भेद बताया है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं पापा
आज मैं जो कुछ भी हूँ पापा आपकी बदौलत हूँ। आपके आशीर्वाद से मेरा काम चलता है। हैप्पी बर्थडे डिअर पापा
आप हमारे फ़ैमिली का सबसे क़ीमती गहना है
आपके बिना हमारा कोई नहीं अपना है
हैप्पी ब्रिथडे पापा
मुझे इस खूबसूरत दुनियां में लाने के लिए शुक्रिया
हर मोड़ पर मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया
आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्यारे पापा
पापा आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के लिए कामना करता हूँ।
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] मेरे पापा मेरे लिए महान है,
वही तो एक मेरी पहचान है,
मेरी माता मेरे लिए जमीन है,
तो पापा मेरे लिए आसमान है।
जन्मदिन मुबारक हो [ /su_note ]
पापा आप हमारे लिए अनमोल हो
आप ही हमारा गोल्ड हो
हैप्पी बर्थडे टू डिअर पापा
आपका जन्मदिन हो ख़ास
आप हो दिल के सबसे ज्यादा पास
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई पापा
दुनियां की हर ख़ुशी आपको मिले, भगवान आपको लम्बी उम्र दे। हैप्पी बर्थडे पापा, यूँ ही मुस्कान बनी रहे आपके चेहरे पर।
जब आपका हाथ मेरे सर पर होता हैं तो मुझे किसी भी चीज़ से डर नहीं लगता। आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो पापा। हम हर साल आपका जन्मदिन यूँ ही मनाते रहे।
पापा आप सिर्फ मेरे पापा नहीं मेरे दोस्त भी है। मुझे हर मुश्किल का सामना करना सिखाया है और मुश्किलों से भी बचाया है। आपको जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद
Happy Birthady Dad Sms in Hindi
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] पापा आप मेरे एक पिता होने के अलावा मेरे अच्छे दोस्त है आपको आपके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।
हैप्पी बर्थडे प्यारे पापा [ /su_note ]
मेरे प्रिय पापा जी, आप मेरी जान है
आप ही से मेरी शान है
आप जैसा बन पाऊँ
बस यही मेरा अरमान है
हैप्पी बर्थडे डिअर पापा
आसमान से सूरज ने यह पैग़ाम भेजा है
मुबारक़ हो आपको यह जन्मदिन
पापा को बेटे ने यह पैग़ाम भेजा है
दुनियां की हर ख़ुशी
आपके दामन में हो
ख्वाबो की हर मंज़िल
आपके क़दमो में हो
जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं आपको पापा
पापा आप मेरे सुपर हीरो हैं
आपके आगे सारे जीरो हैं
Happy birthday to you
मैं मानता हूं मेरी हंसी में आपकी खुशी है
तो पापा मैं भी आपको बताना चाहता हूं की
आपके अंदर मेरी जान बसी है
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] जिस प्रकार मुझे फूलों की खुशबू अच्छी लगती है,
उसी तरह मुझे मेरे पापा अच्छे लगते है,
जहा भी रहे वो हमेशा खुश रहे,
मुझे उनके लिए बस एक यही दुआ अच्छी लगती है।
आई लव यू पापा हैप्पी बर्थडे [ /su_note ]
मेरे पिताजी ने मुझे
सही राह पर चलना सिखाया है
उनके संस्कार और अच्छे विचार
आज भी हम पर दिखते हैं
वो जिए एक लंबी उम्र
आज उनके जन्मदिन पर
हम यही दुआ करते हैं
पापा आप भले ही हम पर ग़ुस्सा करते हैं लेकिन हम यह भी जानते हैं कि आप हमसे बहुत प्यार करते हैं। हैप्पी बर्थडे डिअर पापा।
सपने मेरे थे, आपके सहारे मैंने पूरे किए
रास्ता आपने दिखाया, मंज़िल मैंने तय किए
आज हम जो भी है, सब है आपके दिए हुए
हैप्पी बर्थडे टू पापा
पिता से मिला हमें इतना प्यार पिता ही मेरा संसार अब बस यही दुआ है रब से की खुशियां मिले उन्हें हर साल हैप्पी ब्रिथडे पापा
पापा आपके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपको ढेरों खुशियों मिले और आप अपने सारे पोते पोतियों की शादी देख पाएं।
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] जिसने अपने कंधो पर मुझे झुलाया,
जिसने अपने कंधो पर मुझे मेला दिखाया,
वो इंसान बस मेरे पापा ही है,
जिनकी वजह से मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।
आपको जन्मदिन मुबारक हो [ /su_note ]
जिसने हमें उंगली पकड़ कर चलना सिखाया
अपने आँसू छुपा कर हमें हंसाया
भला कैसे भूल सकते हैं ऐसे पापा का जन्मदिन
ईश्वर करे हम साल दर साल मनाते रहे आपका जन्मदिन
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे प्यारे पापा का प्यार
जिसके दिल में मैं हमेशा से हूँ
वो है मेरा संसार
हैप्पी बर्थडे पापा
आपको ढेर सारा प्यार
ख़ुशियों से बीते आपका हर दिन
सुहानी हो आपकी हर रात
जिस तरफ पड़े आपके कदम
वहाँ फ़ूलो की हो बरसात
हैप्पी बर्थडे डिअर पापा
पापा का तो क्या ही है कहना
वो तो हमारे परिवार का है गहना
जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे पापा
आप हमेशा ऐसे ही ख़ुश रहना
Birthday Shayari for Father in Hindi
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] मेरी जिन्दगी का नसीब भी वही है,
इस दुनिया की भरी भीड़ में मेरे करीब भी वही है,
बस उन्ही की दुआ से सलामत हूँ आज तक,
मेरे लिए खुदा भी वही है और मेरी तकदीर भी वही है।
विश यू हैप्पी बर्थडे पापा [ /su_note ]
आपने हमें हर मुश्किल से लड़ना सिखाया है
इस बेजान सी दुनिया में जीना सिखाया है
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो पापा
हमारी करते हो हर इच्छा पूरी
पापा आप हो हमारे लिए सबसे जरूरी
Happy birthday my costly dad
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] मेरे पापा, भोले पापा,
सबके प्यारे मेरे पापा,
मेरी पूरी करते है सब इच्छा,
मेरे सबसे प्यारे अच्छे पापा। [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # ffffff ” text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] Mere dad, Pyare dad,
Sabke pyare mere dad,
Meri puri karte hai sab iccha,
Mere sabse pyare acche dad. [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] जब मेरे पापा मुझे गोद में उठाते है,
मन ही मन वो मुस्कुराते है,
खुद उदास रहते हुए भी हमे हँसना सिखाते है,
बच्चो के संग बच्चे बन जाते है। [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # ffffff ” text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] Jab bare papa mujhe idol me uthate hai,
Man hi man wo muskurate hai,
Khud ulster defence association rehte hue bhi hume hasna sikhate hai,
Baccho ke sang bacche bachelor of arts in nursing jate hai. [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] मैं बहुत नसीब वाला हूँ,
मेरे सर पर मेरे पिता का हाथ है,
मेरी सभी ख्वाहिश पूरी हो जाती है,
क्योंकि मेरे पापा हमेशा मेरे साथ है। [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # ffffff ” text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] Mai bahut naseeb wala kraut,
Mere sir par mere pita ka haath hai,
Meri sabhi khwahish puri holmium jati hai,
Kyoki mere papa hamesha bare saath hai. [ /su_note ]
पापा के जन्मदिन की बधाई
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] पापा के बिना मेरी इस दुनिया में क्या शान होती,
अगर मैं ना आता उनकी जिन्दगी में तो मेरी क्या पहचान होती। [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # ffffff ” text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] Papa ke bina meri is duniya me kya shaan hoti,
Agar mai na aata unki jindgi me to meri kya pehchan hoti. [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] पापा, आपके बिना मेरा पूरा जीवन वीरान है,
जिन्दगी के हर रास्ते आपके बिना सुनसान है,
क्या होता अगर मुझे आपका साथ नहीं मिलता,
आपके साथ होने से मेरी हर मंजिल आसान है। [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # ffffff ” text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] Papa, Aapke bina mera pura jiwan viraan hai,
Jindgi ke har raste aapke bina sunsaan hai,
Kya hota agar mujhe aapka saath nahi milta,
Aapke saath hone selenium meri har manjil asaan hai. [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] पापा आप मेरे लिए आसमान के सूरज की तरह हो,
गरम तो बहुत हो लेकिन आपके बिना मेरे जीवन में अँधेरा ही अँधेरा है। [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # ffffff ” text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] Papa aap mere liye aasmaan ke suraj qi tarah holmium,
Garam to bahut holmium lekin aapke bina mere jiwan me andhera hello andhera hai. [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] ए खुदा, मुझे इतनी शक्ति देना कि जैसे मेरे पापा ने मेरी परवरिश की है वैसे ही मैं उनके बुढ़ापे में उनका सहारा बन सकू। [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # ffffff ” text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] Ey Khuda, Mujhe itni shakti dena ki jaise mere dad nebraska meri parvarish qi hai waise hello mai unke budhape me unka sahara ban saku. [ /su_note ]
Birthday Wishes Status for Father
[ su_note note_color= ” # f9f777″ text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] खुद जाग के जिसने सुलाया हमको,
खुद धुप में रहकर छाव में रखा हमको,
कंधो पर बिठा कर मेला दिखाया हमको,
प्रगति की राह पर चलना सिखाया हमको।
उन प्यारे पापा को मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई [ /su_note ]
[ su_note note_color= ” # ffffff ” text_color= ” # 000000″ radius= ” 14″ ] Khud jaag ke jisne sulaya humko,
Khud dhoop me rehkar chhav me rakha humko,
Kandho par bithakar mela dikhaya humko,
Pragati ki rah par chalna sikhaya humko.
Un pyare dad knockout meri taraf selenium janmdin ki bahut-bahut badhai [ /su_note ]
दोस्तों कैसे लगे आपको Birthday Wishes for Father in Hindi हमे ज़रूर से ज़रूर बताये। इन Birthday Wishes in Hindi को अपने पापा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शेयर करे।