Home / Best Whatsapp Status / किसान पर अनमोल विचार | Farmer Quotes Status in Hindi – AchhiAdvice.Com

Farmer Quotes Shayari Status Anmol Vichar – किसान को यदि धरती का भगवान कहा जाय तो यह अतिश्योक्ति नही होगी क्युकी किसान ही इस धरती पर ऐसा इन्सान है जो धरती से अन्न उपजाता है तो हर किसी के लिए जीवन जीने के लिए खाने के लिए भोजन उगाता है और हमारे भारतीय संस्कृति में किसान को “ धरती का अन्नदाता ” कहा गया है लेकिन औद्योगिक क्रांति के बाद विकास की अंधी दौड़ में आज का किसान समय के साथ कही न कही पिछड़ गया है

तो चलिए धरती के इस अन्नदाता किसान के लिए किसान पर कहे गये अनमोल विचार शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी इन Farmer Quotes Shayari Status Anmol Vichar को शेयर कर सकते है और किसान होने पर गर्व होने पर इन कोट्स को अपने Whatsapp, Facebook पर Status लगा सकते है या फिर इन्हें सोशल मीडिया Instagram, Twitter पर शेयर कर सकते है तो चलिए किसान पर कहे गये इन Anmol Vichar को जानते है

किसान पर अनमोल विचार स्टेटस

Farmer Kisan Anmol Vichar Quotes Shayari Status in Hindi

Farmer Quotes
मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान ,
कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान .
सफलता के 100 प्रेरक अनमोल विचार Motivational Hindi Quotes
जब भोजन की थाली सामने आ जाए, तो भोजन के समय ईश्वर को नहीं उस महान किसान को धन्यवाद देना ,
जिसने तुम्हे भुखा न रहने देने की जिम्मेदारी उठा रखी है।
मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ .
सुबह के लिए अनमोल विचार सुप्रभात गुड मार्निंग मैसेज कोट्स
ना कड़ी धुप की फ़िक्र है उसे, ना घनघोर वर्षा की ,
उसे तो सिर्फ दो वक्त की रोटी की फ़िक्र है ,
लेकिन वो भी उसके नसीब में नहीं है।
खाना खाते वक्त ये दुआ जरूर करना दोस्तों – जिसके खेतों से मेरा खाना आया हैं उसके बच्चे कभी भी भूखे न सोये .
लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे, तो बहू कहाँ से पाओगे ?
जरा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहाँ से लाओगे ?
स्वच्छता पर 50 अनमोल विचार Best Quotes on Cleanliness Hindi
वो अभी भी फटे हुए कपडे पहनता है, और दिन रात मेहनत करता है, तभी तो तुम समारोह में नए कपडे पहनकर बड़े शान के साथ ठहलते हो
किसान के कच्चे मकान बारिश में टपकते हैं टूट जाते हैं
फिर भी बारिश की दुआ मांगता हैं .
कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में ,
किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों में .
सफलता के 100 प्रेरक अनमोल विचार Motivational Hindi Quotes
खुद की पर्वा किए बिना दिन रात अन्न उपजाता है, सलाम है इस धरती माँ के पुत्र को जिसके कारण हमारा जीवन मुस्काता है।
छत टपकती हैं, .. उसके कच्चे घर की……
फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की..
रक्षाबंधन 2020 पर बहुत ही बढ़िया निबन्ध Raksha Bandhan Essay in Hindi
किसान के पास पैसे कम हो सकते हैं और बहुत सारी समस्याएँ भी हो सकती हैं पर वो स्वस्थ होता हैं और रात में चैन से सोता हैं .
अनाज दिन ब दिन महंगा होता जा रहा है, लेकिन उसे उपजाने वाला किसान गरीब होता जा रहा है।
मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने जूनून पर
निगाहे लगी हुई है आकाश के मानसून पर .
किसान सबसे सुखी हो सकता हैं यदि वो शिक्षित हो जाएँ..
श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कहे गये 50 अनमोल वचन
क्यों ना सजा दी पेड़ काटने वाले शैतान को
खुदा तूने सजा दे दी सीधे-साधे किसान को .
आजकल शहर के लोगों को इंसान कम कुत्ते ज्यादा प्यारे लगने लगे है।
छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की ,
फिर भी “ बारिश ” हो जाये, तमन्ना हैं किसान की .
शिक्षक पर अनमोल वचन और सुंदर विचार Teacher Best Quotes in Hindi
एक कहावत हैं – “ उत्तम करे कृषि, मध्यम करे व्यापार और सबसे छोटे करे नौकरी ” ऐसा इसलिए कहा गया है क्योकि कृषि करने वाले लोग प्रकृति के सबसे करीब होते हैं और जो प्रकृति के करीब हो वह तो ईश्वर के करीब होता हैं .
नही हुआ हैं अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान ,
चिडियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान .
भगवान का न्याय भी बड़ा अजीब है, खानेवाले को महफूज रखता है, और खिलाने वाले को तकलीफ में।
रामायण के अनमोल विचार Ramayana Quotes Anmol Vichar Status in Hindi+
किस लोभ से “ किसान ” आज भी, लेते नही विश्राम हैं ,
घनघोर वर्षा में भी करते निरंतर काम हैं
शिक्षा के प्रति प्रत्येक किसान को जागरूक होना चाहिए तभी उनका जीवन बेहतर हो सकता हैं .
रहीम दास जी के दोहे Rahim ke Dohe
Kisan Farmer Quotes Shayari Status Anmol Vichar in Hindi
Kisan Farmer Quotes Shayari Status
परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं ,
घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं
मेरे जीवन के सच्चे अनुभव पर सच का आईना दिखाते अनमोल विचार Real quotes of life
घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का।

बढ़ रही हैं कीमते अनाज की ,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की
भारतीय सेना के जोश भरे 20 अनमोल विचार Indian Army Best Quotes
कृषि को व्यवसाय से जोड़कर ही किसानों की समस्याओं का हल किया जा सकता हैं

ग़रीब के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में ,
तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में .
बेटी दिवस पर अनमोल विचार Happy Daughter Day Quotes in Hindi
वो कुदरत के भरोसे पर हल चलाता है, और पसीना बहाता है, खुद के नसीब में दो वक्त की रोटी नहीं फिर भी मेहनत करता रहता है।

किसान के लड़के ने अपने नाम के आगे “ डाक्टर ” जोड़ लिया ,
गाँव में हल ने कोने में पड़े-पड़े दम तोड़ दिया .
प्रकृति पर अनमोल विचार Nature Beautiful Quotes In Hindi
शिक्षित किसान सबसे ज्यादा ख़ुशहाल होते हैं .

मै किसान हूँ, खेती करना मेरा कर्म है, और भूखे हुए को रोटी खिलाना मेरा धर्म है।
पृथ्वी दिवस पर अनमोल विचार Earth Day Famous Quotes in Hindi
फूल खिला दे शाखों पर, पेड़ों को फल दे मालिक ,
धरती जितनी प्यासी हैं उतना तो जल दे मालिक

किसान का जीवन सबसे आदर्श जीवन होता हैं जिसमे परिश्रम, त्याग और संतोष होता हैं .
नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते
चीर के जमीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ…
मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ…

मेरा भारत महान है क्योंकी मेरे देश की पहचान किसान है।
दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ Thought of The Day In Hindi
हमें अपने पूरे जीवन में कभी-कभी डॉक्टर, वकील, इंजिनियर की जरूरत पड़ती हैं
परन्तु हर दिन तीन टाइम हमें किसान की जरूरत पड़ती हैं .
कार्य पर अनमोल विचार | कर्म ही पूजा है Anmol Vichar | काम पर 30 प्रेरक कोट्स
गर्व है मुझे हिंदुस्थान की मिट्ठी पर और इस मिट्ठी में जन्मे किसान पर।

खेती के व्यवसाय में भी फायदा होता हैं, पर खेती करने का एक कायदा होता हैं .
डर के आगे जीत है 50 Motivational Thoughts in Hindi
हर जन्म मिले किसान के घर या फिर कभी जन्म ही ना मिले

भारत सरकार अगर किसानों के लिए कुछ करना चाहती हैं तो उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ की व्यवस्था कर दे .
किसान रातभर नहीं सोता और खेत में काम करता रहता है, ताकि तुम दिनभर भूखे ना रह सको।
ज्ञान की अनमोल और अच्छी बाते | Anmol Gyan Ki Baatein
क्या तुम्हें पता है किसान कैसे जीता हैं, दुःख दर्द के आँसू वो हँसकर पीता हैं .
इस दुनिया को खिलाने वाला बाप है मेरा, और मुझे अपने पिता के किसान होने पर गर्व है।

जिंदगी के हर मोड़ पर ये बात याद रखना। किसानों के तुम कर्जदार हो, उस एहसान को उतारने की सोचना।
जीवन के सकरात्मक विचार 70 Positive Thoughts in Hindi
जिसकी आँखो के आगे, किसान पेड़ पे झूल गया ,
देख आईना तू भी बन्दे, कल जो किया वो भूल गया .

किसान हो तो अपने जमीन को कभी मत बेचना क्योंकि ये माँ होती है .
रोजगार तो नहीं देती है पर दो वक्त का खाना जरूर देती हैं .
छात्र सफलता के लिए प्रेरक उद्धरण Motivational Quotes in Hindi for Students
किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी
क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी

माना किसान गरीब होते है. पैसे नहीं होते है पर कभी अकेले में बैठकर सोचना…
क्या एक किसान जितना तुम्हारे जीवन में सुकून है .
कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे
उन घरो में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं ,
कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं .

4.6/5 – ( 59 votes )