Home / Best Whatsapp Status / Sad Shayari in hindi | Sad Shayari status image for whatsapp, fb, Dard Bhari Shayari status
Sad shayari is a well medium to share our sadness in between friend ’ randomness set, syndicate group, girlfriends, boyfriends through social media platform. Today social media platform we share a distribute of deplorable shayari and dard bhari shayari. People besides searches dard bhari shayari or sad shayari which are already fail in love. To express our gloominess among everybody sad shayari is a better choice to contribute our sadness. here we always try to give our best to posting sad shayari and dard bhari shayari on this web log. I am very felicitous with you if this position is contribution on social media to help those people which are fall in love. many peoples search on internet about deplorable shayari and dard bhari shayari for sharing purpose on social media platform .
In India Sad Shayari is become very common to contribute our sadness among everybody through dard bhari shayari. Dard bhari shayari is become more popular in that day because it is more searchable on internet. now, dard bhari shayari become common because deplorable shayari are easily available on each deplorable shayri websites. We post today best sad shayari in hindu. I hope you like it, share it on social media. here we always provide worldly concern best sad shayari huge collection on this web site please motivate me by sharing among yours friends .

Sad Shayari with images

Dard bhari shayari

तुम दर्द होकर भी, कितने अच्छे लगते हो खुदा जाने तुम, हमदर्द होते तो क्या होता… ! !

Dard bhari Shayari image

चलो मत छोड़ना ये डोर…… थामे रहना यूँ ही, मैं इंतजार कर लूँगी…… एक जन्म तन्हा और सही…. ! !

Sad shayari

हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको…मुहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली… ! !

Gam bhari Shayari

तलवार के घाव मिट जाते है लेकिन बातों के घाव हमेशा याद रहते है… ! !

Gam bhari Shayari image

उसे येह वेहम है के, मैं उसे छोड़ ना पाउंगी…
हमे ये ख़ौफ़ है के, रोयेगा आज़मा के मुझे ! !

Gam bhari Shayri images

सारा दिन गुज़र जाता है, खुद को समेटने मै
फिर रात को उसकी यादों की हवा चलती है
और हम फिर बिखर जाते है

Sad Shayari images

कभी किसी को इतना सताया न करो,
अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो,
जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो,
उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया न करो।

Sad Shayari hindi

हमे तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है,
क्यों हमे खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी,
क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है।

Sad Shayari status

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और…
हम किसी और के हुए नही।

Dard Bhari Shayari Status image

जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।

Dard bhari Shayari status

जब तीर लगा था, तब इतना दर्द नहीं हुआ था…जख्म का एहसास तो तब हुआ, जब कमान देखी अपनों के हाथों में…. ! !

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘ कायर ’, बताऊँ तो ‘ शायर ’ ।

जो लोग सबकी फिक्र करते है अक्सर उन्ही की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता

बहुत नाइंसाफी है, ,,
प्यार किसी एक को होता है, सैड शायरी सबको झेलनी पड़ती है ।

वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू, !
टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी ! !

ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।

वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।

हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते ,

ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।

चाहा था जिसको टूटकर आखिर चला गया,
इस दिल मोहब्बत का मुसाफिर चला गया,
बेरंग आज तक है ये तस्वीर प्यार की,
पूरा किये बगैर दिल से हमसफर चला गया।

जिससे लड़ता हूँ मै अब उस को मना लेता हूँ,
खूब बदली है तेरे बाद अपनी आदत मैंने।

दिल कहता है मोहब्बत नहीं क़यामत है ये,
फिर दिल की दीवार पर तेरा चेहरा क्यूँ है,
और भी ज़ख्म हैं तेरे ज़ख्मों के सिवा,
तेरे ही ज़ख्म का दाग इतना गहरा क्यूँ है।

रोज रोते हैं तेरी याद में कुछ तो बोलो,
मेरे अश्कों को ही थोड़ा सा सहारा दे दो।

जिंदगी अब नहीं लगती है हमारी हमको,
जो बची है वो तेरे नाम कर रखी है।

आसान नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का,
ये उनका काम है जो जिंदगी बर्बाद करते हैं।

कभी यादें कभी आँखों में पानी भेज देता है,
वो खुद आता नहीं अपनी निशानी भेज देता है।

Sad Shayari status hindi

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

ज़िन्दगी तो बीत जायेगी ऐ दोस्त,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके।

Dard bhari Shayari

मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं।
कुछ यादें और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है दिल में।

कहता था तू ना मिला मुझे,
तो मैं मर जाऊंगा।
वो आज भी जिंदा है यही बात,
किसी और से कहने के लिए।

आज फिर याद आये,
तुम उन बीते लम्हों में।
आखिर वो लम्हे ही तो हैं,
जिन्हें हम अपना बना पाए।

खामोशियां बोल देती है, जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं, जिनकी मुलाकाते नहीं होती।

राज मत पूछो उन्हें क्यों चाहता है दिल,
गर बता देंगे हकीकत आप भी जाओगे हिल।
इसलिए होंठो को हमने अब दिया है सिल,
ताकि भरते घाव कोई फिर न पाये छिल।

खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ
मैं अपने दिल के दर्द को शायरी में सुना कर आया हूँ
और मुझे पाने की चाहत वो ही नहीं रखती
जिसके लिए मैं महफिलों को ठुकराकर आया हूँ

दिन कटता नहीं अब रात नहीं होती, तेरी मेरी कोई मुलाकात नहीं होती।
अब तो मन भी रेगिस्तान जैसा है, खुशियों की अब बरसात नहीं होती।

नजदीकियां दूर होती गई
ख्वाहिशें मजबूर होती गई
दुआओं के असर लापता हो गए
बद्दुआएं सब मंजूर होती गई