Hi Guys, here you find out everything refer about Death Status in Hindi, Death Status sayings, wishes, captions. You can use this Status on death anniversary besides to wishes her/his end on every year. Your like partake and comments motivate me to publish such types of beautiful contentedness ( Death Status in Hindi ) over my locate. Without wasting our precious fourth dimension, let ’ s begin to start Death Status in Hindi, Death Status .
Death Status in Hindi
here you check out the collection of Death Status in Hindi, Death Status that helps to change your feel. You can partake them on WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter .
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना,
कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते.
कितना अजीब है-
ना इंसान अपना जन्म देख पाता, और ना ही मरन
उनसे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत क्या चीज है
ज़िन्दगी वो थी जो हम उनकी महफ़िल में गुजार आए
हद तो तब हो गई जब मौत ने भी कह दिया
की मैं अभी नहीं आने वाली हूँ
तू ख़ुदकुशी कर ले मरने के लिए
मौत आ जाये ग़ालिब
बस दिल ना आये किसी पर
मौत से किसकी रिश्तेदारी है आज मेरी तो कल तेरी बरी है
जलोगे तुम भी तड़प में किसी से जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा,
मेरे चिता की आग जब देखोगे तुम्हे प्यार का मेरे एहसास होगा।
तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते .
मौत भी टकराया न जाने कितने बार मुझसे,
पर मैं तेरा दीवाना था किसी और पे कैसे मर सकता था।
मौत जाने चुपके से क्या कह देती है
जाने वालो ने पलट कर कभी देखा ही नहीं
Death Status
ज़िंदगी बैठी थी अपने हुस्न पे फूली हुई,
मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया।
जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम
हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है
अदाओं से, दाँव-पेंच हूबहू करने लगे है वो,
जो मौत की दहलीज़ पर रहकर जीना सीखे ही नही।
अर्ज़ किया है-
नींद आधी मौत है,
जबकि मौत – “ मुकम्मल नींद “
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई
ए खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई
ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले,
आ जाती शब्-ए-फुरकत में तो एहसान होता।
मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है
कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन दोनों का
एक ही काम है एक को दिल चाहिए दुसरी को धड़कन !
न उढाओ ठोकरों में मेरी खाके-कब्र ज़ालिम,
येही एक रह गयी है मेरे प्यार की निशानी।
साँसों के सिलसिले को न दो ज़िंदगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग।
जिसमे ज़िन्दगी लम्बी है वो उम्र मुझे नहीं चाहिए, तुम अगर साथ नहीं मेरे तो वो संसार मुझे नहीं चाहिए।
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की,
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली।
तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको
मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है
एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आ के सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो
आँखे बंद करके कफन में सोते रहे
Death Status in Hindi for whatsapp
ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ,
मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी .
कमाल है न जाने ये कैसा
उनका प्यार का वादा है
चंद लम्हे की जिंदगी और
नखरे मौत से भी ज्यादा हैं…
जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट-घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं
जला है जिस्म तो दिल भी जल गया होगा,
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है ?
धुएँ के साथ उड़ जाने की फ़िराक़ में हूँ,
ना जाने कौन सी भूख की ख़ुराक में हूँ,
धुआँ-धुआँ करके पी रहा हूँ ये ज़िन्दगी,
मौत भी सोच रही है मैं किस ताक़ में हूँ।
वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले
फिर किसी का होने नहीं देती
दुआए जिसकी इतनी असर दिखा देती है
वो माँ है जो अपने बच्चे को
मरने से भी बचा लेती है
तूने बेवफाई की हमसे पर हम ना दगा करेंगे
मौत तक तू सता ले जितना, हम तुझसे कुछ ना कहेंगे
तब होगा तुझे अफ़सोस, जब हम ना इस जहान में रहेंगे
तब कह तू भी कुछ ना पायेगी, बस गम में तेरे आंसू बहेंगे…
Death Status in Hindi for instagram
उम्र तमाम बहार की उम्मीद में गुजर गयी,
बहार आयी है तो मौत का पैगाम लायी है
चैन तो छिन चुका है अब बस जान जाना बाकी है
अभी मोहब्बत में मेरा इम्तेहान बाकी है
मिल जाना वक़्त पर पर ए मौत के फ़रिश्ते
किसी को गिला है किसी का फरमान बाकी है
कितना दिल फरेब होगा वो
मेरी मौत का मंज़र,
मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए
आँसू बहायेंगे
चंद साँसे बची हैं आखिरी दीदार दे दो,
झूठा सही एक बार मगर प्यार दे दो,
ज़िन्दगी तो वीरान थी पर मौत तो गुमनाम न हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हज़ार दे दो
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए .
दिल दे दिया था उसे फिर भी नहीं समझा उसने मेरे प्यार को, शायद मेरे मौत की खबर से ही ख़ुशी मिल जाये मेरे यार को।
न मौत आती है न कोई
दवा लगती है,
न जाने उसने इश्क में
कौन सा जहर मिलाया था
जब तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम,
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम,
मेरी यादों से लिपट कर रोने आओगे तुम,
जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम
अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जायेंगे
मर के भी चैन न पाया तो किधर जायेंगे
मर मर के मुसाफिर ने बसाया है तुझे
रुख सबसे फिराके मुँह दिखाया है तुझे
क्यों अब न लिपट कर सोउ तुझसे ए कब्र
अपनी जिंदगी देकर मैंने पाया है तुझे
जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।
Death Status in Hindi text
मौत तो मानव जीवन की सच्चाई है,
इस सच्चाई से कैसा मुँह छिपाना।
कभी ना कभी वो दिन तो आएगा,
जब होगा इस सच्चाई से सामना।
जब मेरा जनाज़ा इस ज़माने से निकला
मेरे जनाज़े को देखने सारा ज़माना निकला
मगर मेरे जनाज़े में वो न निकले
जिस के लिए मेरा जनाज़ा में निकला
कैसे आ सकती है ऐसी दिल-नशीं दुनिया को मौत
कौन कहता है कि ये सब कुछ फ़ना हो जाएगा
हमेशा ही ज़िन्दगी मुझ पर बेरहम ही रही है, फिर भी मौत नहीं आई इससे बड़ी सजा मेरे लिए क्या होगी।
कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
ज़िंदगी तू ने तो धोखे पे दिया है धोखा
जरा चुपचाप तो बैठो कि दम आराम से निकले,
इधर हम हिचकी लेते हैं उधर तुम रोने लगते हो।
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता…
बिना मौत के ही किसी दिन में जायेंगे हम
आप जो इसी तरह दूर जाते रहोगे हमसे
खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में
अर्ज़ किया है-
जब मौत का बुलावा आता,
तो इंसान कुछ नहीं कर पाता।
सारे रिश्ते-नाते छूट जाते,
सब कुछ धरा-का-धरा रह जाता
मुझे गैरों से गिला शिकवा नहीं
यह तो मेरे अपनों की ही चाल है
इधर आंसू है मेरी मय्यत पर सभी के
उधर उनकी डोली का कमाल है
लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये।
Death Status in Hindi four line, two line
यूँ दिल से दिल को जुदा न कीजियेगा
ज़रा सोच समझ कर फैसला कीजियेगा
अगर जी सकते हो आप मेरे बिना
तो बेशक मेरी मौत की दुआ कीजियेगा
दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया।
उसको छूना जुर्म है तो
मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करो,
मेरे दिल की जिद है की
आज उसे सीने से लगाना है
वो मौत भी बरी सुहानी होगी
जो आप की पियार में आनी होगी
ये दुआ है खुदा से की पहेले हम जाये
क्युं के ये वेल काम की रसम भी तो निभानी होगी
मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ़ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों।
एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आके सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतना खुदगर्ज निकले यारो
आँखे बंद करके कफन में सोते रहे
खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहरे को,
क्यूंकि बार बार कफ़न उठाया नहीं जाता
ज़िन्दगी इतनी भी मज़बूर नहीं ए दोस्त।
दिल से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है।
वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन
फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे
तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको,
मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है।
हमारी ज़िंदगी तो मुख़्तसर सी इक कहानी थी
भला हो मौत का जिस ने बना रक्खा है अफ़्साना
Death Status in Hindi for grandfather, friends, chacha
किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि,
मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं।
तुम आओ और कभी दस्तक तो दो इस दिल पर
प्यार उम्मीद से कम हो तो सज़ा-ऐ-मौत दे देना।
कितनी अज़ीयत है इस एहसास में,
कि मुझे तुझसे मिले बिना ही मर जाना है।
तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे।
चले आओ मुसाफिर आख़िरी साँसें बची हैं कुछ,
तुम्हारी दीद हो जाती तो खुल जातीं मेरे आँखें।
किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि,
मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं।
किससे महरूम-ए-किस्मत की शिकायत कीजे,
हमने चाहा था कि मर जायें सो वो भी नहीं हुआ।
अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे।
मौत से पार पाना इंसान के बस में नहीं,
मगर ज़िन्दगी को संवारना
इंसान के बस में है.Read more: 200 Best Whatsapp Statuses
No related posts .