दोस्तों जिंदगी में आपने भी कभी न कभी दर्द का अनुभव किया ही होगा। लेकिन किसी के प्यार में मिलने वाला दर्द अलग ही होता है, इश्क़ जितना हँसाता है उससे कहीं ज्यादा रुलाता भी है । आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यही दिखाना चाहते हैं की इश्क़/बेवफ़ाई में कितना दर्द होता है। आशा करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट दर्द भरी शायरी पसंद आएगी।
Dard Bhari Shayari
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता ! !
जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में
आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।
अदाएं कातिल होती हैं
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं
और आँखे गीली होती हैं।
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
Shayari On Dard Bhari with Images
दुआ करना दम भी उसी
दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम
निकले💔
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी
सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये
जिंदगी…
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी
मोहब्बत, मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे, ,, 😔
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी.. ! !
Dard Bhari Shayari in Hindi 160
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में
बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी
का बहाना बना दिया।
उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
कभी रो के मुस्कुराए
कभी मुस्कुरा के रोए
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए .
Dard Bhari Shayari in Hindi Download
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।।
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे
जितना जी चाहे सता लो मुझको
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
ना आंसूओं से छलकते हैं
ना काग़ज़ पर उतरते हैं,
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस
भीतर ही भीतर पलते हैं…
तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है।
अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए
लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।
shayari, dard bhari zindagi hindi
टूट जायेगी तुम्हारी
जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की
याद करने वाला अब याद बन गया🙂
सुना भी कुछ नही,
कहा भी कुछ नही,
पर ऐसे बिखरे हैं जिंदगी की कश्मकश में…
कि टूटा भी कुछ नही,
और बचा भी कुछ नही…
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता।
तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी।
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना
मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं
जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना
Ek Dard Bhari Shayari
ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका..
ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था..
प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.. ,
जीते थे हम भी कभी शान से
महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से
मगर फिर गुज़रे उस मुकाम से
कि नफ़रत सी हो गई मोहब्बत के नाम से
इश्क़ की नासमझी में
हम अपना सबकुछ गवां बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…
और हम अपना दिल थमा बैठे ! !
Dard Bhari Shayari Status
छोड़ते भी नही हाथ मेरा और
थामते भी नही
ये कैसी मोहब्बत है उनकी
गैर भी नही कहते हमे और
अपना मानते भी नही ! !
तू मेरे बिना ही खुश है
तो शिकायत कैसी,
अब मैं तुझे खुश भी ना देखूं
तो मोहब्बत कैसी !
जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ।
लगी है चोट दिल पे दिखा नही सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नही सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है
जिसके लिए तरसते हैं उसे पा नही सकते
कभी कभी करते हैं जिंदगी की तमन्ना
कभी मौत का इंतजार करते हैं,
वो हमसे क्यों दूर हैं पता नही, जिन्हें हम
जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं..🥀
Bewafa Dard Bhari Shayari
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।
ना कोई मंजिल है ना
कोई किनारा है,
ना हम किसी के ना कोई
हमारा है.. ! !
हम बहुत हंसते थे,
जिंदगी ने आज रोना सीखा दिया, ,
सबके साथ बैठना अच्छा लगता था,
आज अकेले रहना सीखा दिया, ,
बात करने का शौक तो बहुत था, पर
जिंदगी ने आज चुप रहना सीखा दिया, , ,
रो पड़ा वो फकीर भी
मेरे हाथों की लकीरें देखकर
बोला तुझे मौत नही
किसी की याद मारेगी।।
मैंने कभी किसी को आजमाया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नही।
Best Dard Bhari Shayari for Boy
प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कभी उसकी जान थे हम !
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊं की कुछ ख़्वाब
अधूरे हैं वरना जीना मुझे भी आता है।
सारे जमाने में बंट गया ‘ वक्त उनका ’
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए. !
नही कोई इस जहां में मुझे समझने वाला
एक आस थी तुझे वो भी टूट गई…
सोचा था हर दर्द बताएंगे
तुमसे मिलकर
तुमने तो इतना भी नही पूछा कि
तुम खामोश क्यों हो…
New Dard Bhari Shayari for Girl
ग़म के दरिया से मिलकर बना है यह सागर,
तुम क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो,
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा,
तुम क्यों ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो।
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..
हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना
बस अकेले रोते हैं, और सो जाते हैं…
गुनाह मालूम नही… ! ! !
पर सजा लाज़वाब मिली है.. ! ! !
किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला,
किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला,
करके इश्क़ कोई ना बच सका,
जो बच गया उसे तन्हाई ने मार डाला।
Dard Bhari Shayari in Hindi Text
जब फुरसत मिले चाँद से मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना,
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज तेरे जाने के बाद।
Jab fursat mile chand southeast mere dard ki kahaani puch lena,
Sirf ek vo hello hai mera hamraaz tere jane ke baad .
************
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।
Tajurbe ne ek hawaii baat sikhai hai,
naya dard hawaii purane ki dawai hai .
************
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।
Log kahate hain ham muskurate bahut hain,
aur ham thak gaye dard chhupate chhupate .
************
शमा जाओ मुझ में तो पता लगे कि दर्द क्या है ?
ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता।
Sama jao mujh me to pata lage ki dard kya hai ?
Ye wo kissa hai jo jubaan southeast bayan nahi hota .
************
बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरे इश्क में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।
Bahut dard hai ye jaan-e-ada tere ishq me,
kaise kah dun ki tujhe wafa nibhani nahi aati .
Facebook Dard Bhari Shayari
वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।
Wo jaan gai thi hame dard me muskurane ki aadat hai,
deti thi naya jakhm wo roj meri khushi ke liye .
************
आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी,
और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।
Aawaj me thahrav tha aankhon me nami ti thi,
aur kah raha tha maine sab kuch bhula diya .
************
इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता,
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता।
ilaaje-darde-dil tumse mere maseeha holmium nahi sakta,
stomach achha kar nahi sakte mai achha holmium nahi sakta .
************
ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।
Zakhm de kar na puch tu bare dard ki shiddat,
dard to fir bhi dard hai kam kya jyada kya .
************
बेवफा वक़्त था.. ? तुम थे.. ?
या मुकद्दर था मेरा.. ?
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।
Bewfa waqt tha.. ? Tum the.. ?
Ya mukaddar tha mera.. ?
Baat itni hello hai qi anjaam judai nikali .
Dard Bhari Shayari for WhatsApp
तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नही.. !
सिवाय आख़िरी सांस के.. ! !
Tere mere beech kuch bhi aakhiri nahi.. !
Siway aakhiri saans ke.. ! !
************
इश्क़ में यार का किरदार मत पूछिए
मरने वालों से खंजर की धार मत पूछिए
Ishq me yaar ka kirdaar mat puchhiye
Marne walon selenium khanjar qi dhaar mat puchhiye .
************
उसका मन देखकर मन लगा बैठे
मन से मन मिला तो वो तंग आ बैठे।
Uska man dekhkar man laga baithe
Man se serviceman mila to wo tang aa baithe .
************
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में,
दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाकी है।
Talaash kar meri kami knockout apne dil me,
Dard holmium to samjh lena rishta abhi baki hai .
************
समेट ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी।
Samet lupus erythematosus jao apne jhuthe wadon ke adhure kisse,
Agali mohabbt me tumhe fir inki jarurat padegi .
2021 Dard Bhari Shayari textbook
वो नाराज हो जाए तो बेचैन हो जाते हैं हम…
हम खफा हो जाए तो वो
वजह तक नही पूछते।
Wo naraj ho jaye to bechain holmium jate hain ham…
Ham khafa holmium jaye to wo wajah tak nahi puchhate .
************
मज़ा चख लेने दो उसे गैरों की मोहब्बत का भी
इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ वो औरों का क्या होगा।
Maja chakh lene do use gairon qi mohabbat ka
Itni chahat ke baad jo mera na harkat-ul-mujahidin wo auron ka kya hoga .
************
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मै कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे।
Kitna aur dard dega barium itna bata de,
Esa kar e khuda meri hasti mita de,
Yun ghut ghut ke jeene southeast to maut behtar hai,
Mai kabhi n jagun mujhe esi need sula de .
************
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्या करें !
Ab tsk gya dil to bawal kya karen,
Khud hello kiya tha pasand abdominal sawal kya karen !
************
गहरी थी रात लेकिन हम खोए नही,
दर्द बहुत था दिल में मगर हम रोए नही,
कोई नही हमारा जो पूछे हमसे,
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नही…
Gahari thi raat lekin ham khoye nahi,
Dard bahut tha dil me magar overact roye nahi,
Koi nahi hamara jo puchhe hamse,
Jaag rahe holmium kisi ke liye ya kisi ke liye soye nahi…
दर्द भरी शायरी
साथ मांगा मिला नही
खुशी मांगी मिली नही
प्यार मांगा किस्मत में था नही
और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।
Sath manga mila nahi
Khushi mangi mili nahi
Pyaar manga kismat me tha nahi
Aur dard bin mange hello mil gya.
************
प्यार के उजाले में गम का अंधेरा आता क्यों है ?
जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है ?
अगर वह मेरा नसीब नही ?
तो खुदा ऐसे लोगों से मिलाता क्यों है।
Pyaar ke ujaale me gam ka andhera aata kyun hai ?
Jisko ham chahe wahi rulata kyun hai ?
Agar wah mera naseeb nahi ?
To khuda east southeast logon southeast milata kyun hai .