Home / Best Whatsapp Status / Crying Shayari Status Quotes in Hindi | रोना शायरी स्टेटस
Crying Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन रोना शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं, जो आपके दिल को छू लेंगी. इसे पूरा जरूर पढ़े .
रोने से दिल का दर्द हल्का हो जाता हैं पर खत्म नहीं होता हैं. जब दिल टूटता हैं तो बड़ा ही दर्द होता है. उस दर्द को न तो किसी से कहा जाता हैं, ना तो उसे सहा जाता है. महफ़िल अच्छी नही लगती और अकेलापन काटने को दौड़ता हैं. ऐसा तब होता हैं जब इश्क़ में दिल टूटता हैं .
अब बदलते दौर के साथ लोग भी बदलने लगे हैं. इश्क़ में टूटे दिल को लेकर लोग चलने लगे हैं. दिल टूट जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि जिन्दगी ही खत्म हो गयी. कुछ ऐसा बड़ा और अच्छा करों कि उन्हें तुम्हे छोड़ने का अफ़सोस हो. ये जिंदगी ईश्वर का दिया सबसे खूबसूरत तौफा हैं. अगर उसने गम बेहिसाब दिया है तो यकीन मानों ख़ुशी भी बेहिसाब देगा .
इस पोस्ट में बेहतरीन रोना शायरी, रोना शायरी हिंदी, Crying Shayari, Crying Shayari in Hindi, Crying Status, Crying condition in Hindi, Crying Quotes in Hindi, Heart Touching Crying Shayari, Crying Shayari in Urdu, Crying Shayari for bf, Crying shayari in English, Crying Boy Shayari, Crying Girl Shayari आदि दिए हुए हैं. पूरा जरूर पढ़े.

Crying Shayari

ये दिल तब रो देता हैं,
जब इश्क़ में सब खो देता हैं .
रोने से दिल के जख्म भर जायेंगे,
वरना हम तो जीते जी मर जायेंगे .
अब कहाँ ये दिल चैन से सोता है,
तुझे याद करके ये रात भर रोता है .
मेरे नसीब में सिर्फ रोना है,
फिर भी तुझे प्यार करते हैं,
पता है तू अब लौट कर नहीं आएगा
फिर भी तेरा इन्तजार करते हैं .

रोना शायरी

मेरे आँखों का आंसू तुम्हे पानी सा क्यों लगता है,
टूट कर मेरा चाहना तुम्हे नादानी सा क्यों लगता है .
गम में निकले आसुओं को जो न समझा,
वो मोहब्बत को क्या ख़ाक समझेगा .
देखकर इश्क़ के उन तस्वीरों को
अब आँखों में जलन होती हैं .

रोना शायरी हिंदी

Crying Shayari | Crying Status | Crying Shayari in Hindi | Crying Status in Hindi | Crying Quotes in Hindi
सूख गई जो डाली उसपर फूल नहीं खिलते,
इस दुनिया की रीत यही है जिसे चाहो वहीं नहीं मिलते .
जो तुमसे मोहब्बत करें उसे कभी रोने मत देना,
लड़ाई-झगड़े कितने भी हो उसे खोने मत देना .
तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आंसुओं में ढूंढोगे .

Crying Status in Hindi

उसकी आखों में आँसू और पैरों में छालें हैं,
इस दुनिया में कितने लोग उसूलों पर चलने वाले हैं .
आँखों से आसुओं का सैलाब निकला,
पर तस्वीर उसकी आज भी धुधली नही हुई .
मालूम जो होता हमें अंजाम-ए-मोहब्बत,
लेते न कभी भूल के हम नाम-ए-मोहब्बत .

Crying Shayari in Hindi

पानी की जब जरूरत हो
तब बदल बरसते नहीं हैं,
बहुत आँसू बहा लिए तेरी याद में,
अब मिलने को तरसते नहीं हैं .
दिल टूटता है तो आँखों में आँसू होते हैं,
मगर हकीकत में दिल बहुत रोता हैं .
हम सिमटते गये उनमें और
वो हमें भुलाते गए,
हम मरते गये उनकी बेरूखी से
और वो हमें अजमाते गए .
इश्क़ में दिल टूट जाए तो सब रोते है,
पर कुछ बुलंदियों को भी छूते है
क्योंकि वो सबसे अलग होते हैं .
दिल को शीशा मत बनाइयें,
कि कोई भी तोड़ दे,
दिल को पत्थर मत बनाइयें,
कि कोई भी छोड़ दे .

Crying Status

Crying Shayari | Crying Status | Crying Shayari in Hindi | Crying Status in Hindi | Crying Quotes in Hindi
इस दिल में इश्क़ की आहट न होगी,
रो लिया बहुत अब जिन्दगी में राहत होगी .
ना जाने क्यों तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है,
मैं रो पड़ता हूँ जब गुजरा जमाना याद आता हैं .
दर्द है दिल में पर एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता .

Crying Quotes in Hindi

काश ! ! ! कोई होता जो कहता ना रोया कर,
तेरे दर्द से मझे भी दर्द होता हैं.

तेरा हर रोज जिक्र हो मुझे ये मंजूर नहीं,
आँसू मैं क्यों बहाऊं जब मेरा कसूर नहीं .
पुछा था हाल उन्होंने बड़ी मुद्दतों के बाद,
कुछ गिर गया है आँख में कह कर हम रो पड़े .
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूँ तो मोहब्बत कैसी .
जिन्दगी में तन्हाई सबको सताती है,
दिल तोड़ने वालों को भी सबक सिखाती है .

Crying Shayari in English

Hold me… When I am Sad,
Make me Laugh… When I cry,
Love Me… Until I Die…
never Cry for Those who Left you,
Move on to find the who deserves you…
Fake friends leave when you cry…
But true friends cry whin you leave .
You hurt me and made me cry,
Yet, I however Love You.
How Stupid Am I ?
You are allowed to scream,
You are allowed to cry,
But do not give up on life .

Crying Status for Whatsapp and Facebook

मोहब्बत है हमें उनसे इसलिए खामोश रह जाते हैं,
वरना थोड़े बहुत सवाल जवाब हमें भी आते हैं .
जब खत्म हो जाए दिलों का मेल,
तो इश्क़ बन जाता है एक खेल .
अब से हर पल को एक नई रंगत से भरा करूँगा मैं,
हर मौसम में एक दर्द को हँस के रुसवा करूँगा मैं .
मोहब्बत उनकी शायद बट गयी है,
उनकी नजर मुझसे थोड़ी हट गयी है .
खामोशियों से मिल रहे हैं खामोशियों के जवाब,
कैसे कहें कि उनसे बात नहीं हो रही हैं .

Crying Status English

Cry a river.
Build a bridge.
walk over it .
The annoyance of love will never stop,
cry…cry… cry… and try…
I Love walking in the rain,
because no one can see my crying…

इश्क़ में रोना शायरी

इश्क़ दिल ने किया, ख़ुशी पाने के लिए,
दर्द, आँसू, तड़प, तन्हाई तुमने क्यों दिए .
तुम पूछों और मैं ना बताऊँ,
ऐसे तो हालत नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है
और तो कोई बात नहीं .
तुझे याद कर लू तो मिल जाता है दिल को सुकून,
इस दिल के दर्द का इलाज कितना सस्ता है .
दर्द हो दिल में तो दवा कीजिये,
दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये.

आँखें रोती है तो दिल को सुकून मिलता हैं,
क्योंकि मोहब्बत की शुरूआत इसने ही की थी .
रोने से कोई हल नहीं मिलता हैं,
बीता हुआ कल नहीं बदलता हैं .
इसे भी पढ़े –