Cool Shayari in Hindi
( 1 )
वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते…
( 2 )
जिन्दगी की हर एक उड़ान बाकी हैं,
हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी हैं,
अभी तो सिर्फ़ आप ही परेशान हैं मुझसे,
अभी तो पूरा हिंदुस्तान बाकी हैं…
( 3 )
पलकों Ko झुका कर सलाम करते हैं,
दिल की हर दुआ आपके नाम करते हैं,
कबूल हो तो मुस्कुरा देना,
आपकी मुस्कराहट पे,
पूरी कोलगेट कंपनी क़ुर्बान करते हैं…
( 4 )
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम…
( 5 )
उम्मीदों की मंजिल ढह गयी,
आँखों से आँसू की धारा बह गयी,
तुम्हारी क्या इज्जत रह गयी,
जब क्लास की लड़की भैया कह गयी…
( 6 )
पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे…
( 7 )
चांदनी रात साहिल को दीवाना बना देती हैं,
शमां परवाने को जला देती हैं,
इश्क़ ऐसी चीज हैं,
जो अच्छो-अच्छों को रुला देती हैं…
( 8 )
इन हसरतों को इतना भी कैद में ना रख ए-जिंदगी,
ये दिल भी थक चुका है, इनकी जमानत कराते कराते…
( 9 )
शायरीयो का बादशाह हूँ,
और कलम मेरी रानी है,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है,
बाकी रब की महेरबानी है…
( 10 )
मत पढ़ा करो मेरी शायरी को इतना गौर से,
कभी कुछ याद रह गया तो भूल नहीं पाओगे…
Cool Shayari DP Images and Photos
( 11 )
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये…
( 12 )
तुम्हारे लबों पे इकरार है,
मेरे लबों पे इनकार है,
यहीं तो सब निशानियाँ है,
शायद इसी का नाम प्यार है…
( 13 )
ना तौल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से,
अक्सर तराजू टूट जाते हैं मेरी चाहत को देखकर,
अपने मुकद्दर का ये सिला भी क्या कम हैं,
एक ख़ुशी के पीछे छुपे हजारों गम हैं…
( 14 )
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूल कर तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है…
( 15 )
अपने मुकद्दर का ये सिला भी क्या कम हैं,
एक ख़ुशी के पीछे छुपे हजारों गम हैं,
चेहरे पे लिए फिरते हैं मुस्कुराहट फिर भी,
और लोग कहते हैं, कितने ख़ुशनसीब हम हैं…
( 16 )
क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने,
जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब,
ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला,
जाने दो, ‘ मोहब्बत ’ की है इसने…
( 17 )
बेवकूफ़ होते है वो लोग,
जो किताब मे चेहरे डाल के पढ़ा करते है,
हम तो उनमे से है जो चेहरे को देख के,
किताब लिख दिया करते है…
( 18 )
फूल नहीं हम काँटों में बसते हैं,
ख़ुशी नहीं हम गम में भी हँसते हैं,
शायरी करना आसान नहीं दोस्त,
दर्द दिल में होता हैं तब शायर बनते हैं…
( 19 )
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम…
( 20 )
सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक़्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
यह सोचकर कि कोई मनाने नहीं आएगा,
अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही…
Cool Shayari for Girl in Hindi
( 21 )
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम,
हर सुबह एक बार फिर से जिंदगी सँवार लेते हैं… ! !
( 22 )
ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर…
( 23 )
देखने वाले ठीक ही कहते हैं,
मेरे चारों तरफ़ अँधेरा हैं,
क्यों तमन्ना-ए-रौशनी हो मुझे,
मेरी आँखों में नूर जो तेरा हैं…
( 24 )
मैं वही हूँ जो कहता था कि,
इश्क में क्या रखा है पर,
आजकल एक पगली की मोहब्बत ने,
मुझे पागल बना रखा है…
( 25 )
मरने के बाद हमारे नसीब में मोहब्बत हो न हो,
ये हवा ये फिज़ा हो न हो,
अरे दोस्त जिन्दा हैं तब-तक व्हाट्सऐप करते रहो,
क्या पता हमारी कब्र पे नेटवर्क हो न हो…
( 26 )
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे…
( 27 )
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी हैं कि,
हर तरफ़ उजाला नजर आता हैं,
सोचता हूँ घर की बिजली कटवा दूँ,
कमबख्त बिल बहुत ज्यादा आता हैं…
( 28 )
हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,
हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है,
खुदा की लिखावट को बदलना तो हमारी फ़ितरत है,
हार को जीत में बदल कर हाथो की लकीर बदलते है…
( 29 )
बिकता हैं गम हँसी के बाज़ार में,
लाखों दर्द छिपे होते हैं एक छोटे से इनकार में,
वो क्या समझ पायेंगे प्यार की कशिश,
जिन्होंने फ़र्क ही नहीं समझा पसंद और प्यार में…
( 30 )
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी पर,
काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं…
Cool Shayari 2 Lines
( 31 )
आँसू टपक पड़े ! !
बेरोजगारी के उस अहसास पर ग़ालिब,
जब ‘ माँ ’ ने कहा ! !
“ बेटा खाली बैठा है मटर ही छील ले ” …
( 32 )
गोलियो के व्यापारी है हम,
इसलिये हमें घोडा कभी मत दिखाना,
क्योंकि जब ट्रीगर दबाओगे तो,
गोली बाहर आते ही पहले हमे सलाम ठोकेगी…
( 33 )
लगता था उनसे बिछड़ेंगे तो मर जायेंगे,
कमाल का वहम था कमबख्त ‘ बुखार तक नही आया ’,
मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफ़ा हो जाती हैं,
जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती हैं…
( 34 )
जिन्दगी में आईना जब भी उठाया करों,
पहले देखो !
फिर दिखाया करों…
( 35 )
कुत्ते भोंकते है,
ज़िंदा होने का एहसास दिलाने क लिए,
जंगल का सन्नाटा,
शेर की मौज़ूदगी बयाँ करता है…
( 36 )
पगली माना तू Attitude की रानी है,
तेरी Cuteness भी खानदानी है,
पर फिर भी तुझ से ज्यादा,
मेरी ये दुनिया दिवानी है…
( 37 )
मेरी Girlfriend को दूसरे के साथ देखकर,
मैं कभी बुरा नहीं मानता,
क्योंकि मेरी मम्मी ने कहा है,
खेले हुए खिलौने गरीबों मे बाँट देने चाहिए…
( 38 )
धोखा मिला जब भी प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह-ए-मुहब्बत को,
कम्बख़्त आज फिर 1 नए नंबर से मिस कॉल आ गयी…
( 39 )
सनम तेरी नफ़रत में वो दम नही,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये मोहब्बत है कोई खेल नही,
जो आज हंस के खेला और कल रो के भुला दे…
( 40 )
उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल,
दम है तो इसे मिटा कर दिखा…
*** So friends, Hope you like our latest collection of Cool Shayari in Hindi with DP Images- कूल शायरी on our locate, please contribution your feedback in comment department below ***