Home / Best Whatsapp Status / चाय पर शायरी स्टेटस | Tea Shayari Status in Hindi
Tea Shayari Status Quotes Images in Hindi and English for Facebook ( चाय शायरी ) – क्या आप ने कभी सोचा है अगर चाय न होता तो सुबह की शुरुआत कैसे होती ? अधिकत्तर लोगो की सुबह चाय से ही शुरू होती है. इसके बिना सुबह और पूरा दिन कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है. कहते है “ साथ में चाय पीने से चाहत बढ़ती है. ” कुछ ऐसे लम्हें होते है जब चाय कुछ ज्यादा ही अच्छी लगती है. जैसे बारिश का मौसम हो और पकौड़े के साथ चाय मिल जाए. या दोस्तों साथ नुक्कड़ पर चाय पीना, या प्रेमिका के हाथों से बना चाय पीना। .
चाय की शुरूआत चीन से हुई. फिर ये जापान पहुँची और धीरे-धीरे पूरे विश्व में फ़ैल गई. भारत में चाय की शुरआत 19 वीं सदीं से प्रारम्भ हुई. जब अंग्रेज भारत आएं. भारत चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश है. चाय का भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है .
भारत में पांच सितारा होटल से लेकर नुक्कड़ के छोटे से छोटे दूकान पर भी चाय मिलता है. चाय एक ऐसा पेय है जिसे 99 % से ऊपर लोग पसंद करते है. एक बच्चे के सामने दूध और चाय रख दिया जाय तो वह दूध के बजाय चाय पीना पसंद करेगा। चाय में वो कौन सी बात है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. ये कह पाना बड़ा ही मुश्किल है .
इस पोस्ट में गरम चाय शायरी, चाय कोट्स, चाय स्टेटस, Tea status for facebook in hindi, Morning tea status in hindi, Garam chai shayari, Chai lover quotes in hindi, Chai 2 lines shayari, 2 line shayari on chai, Tea shayari for girlfriend in Hindi, Girlfriend Ke Liye Chai Shayari आदि इस पोस्ट में दिए हुए है.

चाय पर शायरी

उदासी में कुछ पल जन्नत में जियोगे क्या,
चाय बना रही हूँ अदरक वाली, पियोगे क्या।
तेरे लबों पर लगी चाय पीना चाहता हूँ,
दो पल की जिंदगी तेरे साथ जीना चाहा हूँ .
इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाएँ,
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाएँ .
शोहरत, न तालियों का मुझे शोर चाहिए,
नुक्कड़ पे चाय मिल गयी क्या और चाहिए।
मनोज मुन्तशिर
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय .
मन के थकान को दूर करती है चाय,
स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ .
मिलों कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना, हम चुपके से सुनेंगे .

2 Line Tea Shayari

हमारे गुलाबी होंठ और चाय की प्याली
उफ़्फ़ ! ! ! ये ख्वाहिशें मेरी मोहब्बत वाली
दिल मिले या ना मिले हाथ जरूर मिलाते है,
दुश्मनों को भी अदरक वाली चाय पिलाते है .
ख़त्म होने दो बंदिशे सभी,
सब मिलेंगे यार चाय पर कभी .
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.
Chai 2 lines shayari

Tea Shayari Hindi

हर लड़की को दिल बोले हेल्लो-हाय,
टेंशन में अक्सर पीता हूँ अदरक वाली चाय .
सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ .
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है .

चाय शायरी

चाय पीने से अगर चाहत बढती,
तो दुनिया में मोहब्बत की कमी न रहती .
आप चाय पीते है बड़े ही चाव से,
लगता है पुराना रिश्ता इश्क़ के घाव से .
वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो,
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो .
दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती.
Girlfriend Ke Liye Chai Shayari

Chai 2 lines shayari

Good Morning Tea StatusGaram Chai Shayari | Tea Shayari in Hindi | Tea Status | Tea Quotes | Chai Par Shayari | चाय पर शायरी | चाय शायरी
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो .
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है .
हाथ में चाय और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो .
जज्बातों जरा सरक कर बैठों,
आज चाय पर इतवार को बुलाया है .

Good Morning tea status in hindi

आज मेरे दुश्मन ने मुझे चाय पिलाई है,
मैंने भी दुश्मनी को वही पर दफनाई है .
तेरी यादों का नशा है मुझे चाय की तरह,
सुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती है .
ये खामोश से लम्हें
ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते-करते
एक और चाय तुम्हारे बिन .
सुबह की चाय से भी वो ताजगी नहीं आती है,
जो सुबह में तेरी एक झलक पा जाने में आती है .

2 Line Shayari on Chai

काश कि हम चाय हो जाते,
वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते .
इश्क चाय का इस कदर हावी है,
दिमाग ताला है और चाय चाबी है .
मान लो मेरी राय,
इश्क से बेहतर है चाय .
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए,
किसी शाम एक कप चाय आपके साथ हो जाए .

अदरक वाली चाय शायरी

सुहानी सुबह और बारिश के रिमझिम फुहारें,
हाथों में अदरक वाली चाय और दिल में याद तुम्हारें।
दिल में इश्क़ की आग धीरे-धीरे जलाई जाएं,
और उस पर अदरक वाली चाय बनाई जाएं।

Tea shayari for girlfriend in Hindi

ना तख्त चाहिए ना ताज चाहिए,
मुझे मेरी ‘ चाय ’ और ‘ चाह ’ का हिसाब चाहिए।
न चाय से हुई, न कॉफ़ी से हुई,
हमारी दोस्ती की शुरुआत टॉफ़ी से हुई .
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे साँवला अच्छा लगता है .

Garam Chai Shayari

Garam Chai ShayariGaram Chai Shayari | Tea Shayari in Hindi | Tea Status | Tea Quotes | Chai Par Shayari | चाय पर शायरी | चाय शायरी
गम-ए-इश्क़ को कुछ इस कदर भुला आया,
मैं पुराने दोस्तों के साथ अदरक वाली गर्म चाय पी आया .
गरम चाय हो और चाय की प्याली हो,
कोई खूबसूरत हसीना पिलाने वाली हो .
लहजा जरा ठंडा रखे जनाब,
गर्म तो हमे सिर्फ चाय पसंद है .

Girlfriend Ke Liye Chai Shayari

कॉफ़ी में चाय मिलकर पीती है,
आज भी वो किसी और के प्यार में जीती है .
जितना अच्छा तुम मुँह बनती हो,
काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती।
आओ साथ बैठकर चाय पीते है,
सुना है, साथ में पीने से चाहत बढ़ती है .
जिसका हक है उसी का रहेगा
मौहब्बत चाय नही जो सबको पिला दी जाए .

Tea status for facebook in hindi

चाय दूसरी ऐसी चीज है, जिससे आँखे खुलती है,
धोखा अभी भी पहले नंबर पर है .
कलम, कागज़ और एक कप चाय हो,
वक्त गुजारने का बस यही उपाय हो .
ये “ इश्क ” गरम चाय कि तरह है दोस्त,
फुंक कर पीना वरना “ जल ” जाओगे..

Chai lover quotes in hindi

साथ में चाय पीकर चाहत को बढ़ाया करो,
रिश्तों से दूरी बनाकर दिल के दरार नही भरते है .
कमबख़्त हसीन मौसम था, वो थी और थी चाय
मोहब्बत लाज़मी थी, बचने का न था कोई उपाय।
मेरे साथ हो तुम
दिल हो गया है गुम
चाय है हाथ में
तुम हो साथ में
जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत पल है .
चंद लम्हों को सदियों में जीना है,
मुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है .
आदत नहीं कुछ, लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है .

गरम चाय शायरी

Tea Shayari in HindiGaram Chai Shayari | Tea Shayari in Hindi | Tea Status | Tea Quotes | Chai Par Shayari | चाय पर शायरी | चाय शायरी
हम ज़िन्दगी को बड़े ही जिन्दादिली से जीते है,
मजा तब आता है जब चाय दोस्तों के संग पीते है .
ठण्ड का मौसम हो और
किसी की यादे हो सीने में,
फिर ऐसे मौसम में मजा आता है
गर्मा गरम चाय पीने में .
कुछ लोग गरम चाय नहीं पीते है,
ना जाने वो लोग कैसे जीते है .
जब वो अपने हाथों से चाय बनती है,
चाय बड़ी गरम और कड़क हो जाती है .

चाय स्टेटस

जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है,
तो हम एक पल में सदियां जी लेते है .
दिल टूटा तो बहुत सारे रिश्तों को भी तोड़ा,
बड़ी मोहब्बत थी चाय से भी, इसे भी छोड़ा।
चाय पीते वक्त चर्चा और
गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा
हम बिल्कुल नहीं करते है,
इसलिए खुश रहते है .
सांवला है रंग,
थोड़ा कड़क मिजाज है,
सुनो तुम पसंद हो हमे
तुम्हारा चाय सा स्वाद है .

गर्लफ्रेंड के लिए चाय शायरी

एक कप चाय और कुछ नमकीन,
कोई अपना साथ हो तो मौसम हो जाए हसीन.

सुबह जब चाय को अपनी लबों से छू देती हो,
उसमें अजीब सा इश्क़ का मिठास घोल देती हो .
तेरे चाय के कप पर
लिपस्टिक लगे होठों का निशान था,
किसके लिए छोड़ कर गई
ये सोचकर हर कोई परेशान था .
अब चाय हम अदरक वाली पसंद करते हैं,
जबसे दिल टूटा तबसे दिल के दरवाजे बंद रखते हैं .

Tea Status in Hindi for Girlfriend Boyfriend

ऐ खुदा मुझे मेरे महबूब से मिला दे,
और उसके हाथों से एक कप चाय पिला दे .
जुर्म एक संगीन किया जाए आप के साथ,
सुबह को रंगीन किया जाए चाय के साथ .
जाने-अनजाने में भी किसी का दिल नहीं दुखाते है,
अक्सर हम चाय पर अपने दोस्तों को घर बुलाते है .

Chai Status

Chai ShayariGaram Chai Shayari | Tea Shayari in Hindi | Tea Status | Tea Quotes | Chai Par Shayari | चाय पर शायरी | चाय शायरी
काश ! ! ! मैं इस तरह की चाय बना पाता,
नफरतों को दिल से हमेशा के लिए मिटा पाता .
सुबह की चाय में तुम्हारी याद वो मिठास है,
जिसके बिना मेरी चाय फिकी से लगती है .
चाय की चाह में,
मोहब्बत की राह में,
इंसान अब गुनाह भी करते है,
ख़ुदा की पनाह में .
अक्सर चाय पर ही मिलते है जीवन के हमसफर,
निगाहों से जब निगाहें मिले तो दो-चार सवाल जरूर कर .

कुल्हड़ चाय शायरी

जलाकर अपना कलेजा चाय को भरता है,
कुल्हड़ जैसा इश्क़ भला कौन करता है .
चाय के दीवाने आये है,
ये बात सबको बताई जाएँ,
उन्हें इज्जत से बैठाकर
चाय को कुल्हड़ में पिलाई जाएँ।

काली चाय शायरी स्टेटस

अच्छे से बनी हो चाय काली,
तो वो भी लगती ही बड़ी निराली .
सेहत को बढ़ाने वाली है,
दिखने में जो चाय काली है .
गरीबों के चेहरे पर दिखती है लाली,
क्योंकि वो चाय पीते है काली .

चाय की शायरी

जो उदास है उसे प्यार से पास बुलाओ,
किसी बहाने से एक कप बढ़िया चाय पिलाओ .
यादें बढ़ जाती है,
जब कोई दिल में घर कर जाती है,
चाय ही एक सहारा होता है,
जब तन्हाई में दिल रोता है .

Green Tea Shayari Status in Hindi

लोग कहते है
ग्रीन टी पीने से मोटापा घट जाती है,
मोटापा घटे या ना घटे
पर पीने पर अमीरों वाली फीलिंग आती है .
मैं गर्म पानी तुम Green Tea प्रिये,
इतना पीती हो कभी मेरे संग पी प्रिये .
जब जिन्दगी का अनुभव बढ़ता है,
तो कड़वा Green Tea मीठा लगता है .
ग्रीन टी में स्वाद नहीं होता है,
पर उसमें छिपा सेहत का राज होता है .

Shayari on Tea

मैं होश में तब आया,
इश्क़ में जब दिल टूटा,
सारी दुनिया को छोड़ दिया,
मगर चाय पीना नहीं छूटा।
चाय की दुकान पर
सिर्फ चाय के दीवाने आते है,
जिन्हें कोई समझ ना सका
वो खुद को समझाने आते है।

टी शायरी इन हिंदी

जब जिंदगी आपको कड़वी चाय पिलाती है,
तो संग में ढेर सारी खुशियाँ भी लाती है .
मोहब्बत करना चाय से सीखे है,
कैसी भी हो खुश होकर पीते है .

टी स्टेटस

बोलो मंजूर है मेरा इश्क़,
मैं चाय और मैगी दोनो बना लेता हूँ .
माना तुम जरूरी तो हो,
लेकिन चाय से ज्यादा नही .
तुम्हारे घर आऊँ तो चाय पिलाओ,
मीठे शक्कर की जगह इश्क़ मिलाओ .
जिंदगी जब उदासियों के दौर से गुजरता है,
तब चाय में डुबाई बिस्कुट टूट ही जाती है .

Tea Love Shayari

इश्क़ है तो जाहिर कर
बना कर चाय हाजिर कर,
अदरक डाल या इलाइची
कूटकर मोहब्बत भी शामिल कर .
बिस्कुट के साथ आई है गरम-गरम चाय,
बिस्कुट को खाइये तो मजा आ जाए .

Tea Quotes in Hindi

इक तरफ़ा इश्क़ में
मेरा दिल टूट गया है,
यह मत समझना कि
दोस्तों के संग चाय
पीना छूट गया है .
सब साथ रहते है मगर
अजनबी की तरह जीते है,
उदास मत हो दिल मेरे
चल ठेले वाली इक चाय पीते है।

Chai Shayari

चाय में जब एहसासों का रंग मिलाया गया,
फिर मत पूछिए इसको कितनी देर पकाया गया .
पूरी दुनिया चाय की दीवानी है,
पर वो गुरूर करना नहीं जानी है .
जिंदगी में कुछ लोग चाय की तरह होने चाहिए,
जो हर समस्या में आपको थोड़ा सुकून दें दे .

Chai Shayari in Hindi

कुछ आदतें छूटती नहीं है इंसान की,
जैसे चाय पीने की और इश्क़ करने की.

Kuchh Aadaten Chhootati Nahi Hai Insan Ki,
Jaise Chai Peene Ki Aur Ishq Karne Ki .
अगर कोई लड़की दिल में आ जाती है,
तो उसकी जूठी चाय भी बड़ी भाती है.

Agar Koi Ladaki Dil Me Aa Jaati Hai,
To Uski Joothi Chai Bhi Badi Bhati Hai .

चाय के शौकीन शायरी

जिंदगी का असली मजा है –
किसी से इश्क़ कर जीने में,
और अदरक वाली चाय पीने में .
सब्र रखो तभी मजा आएगा,
वरना इश्क़ में दिल टूट जाएगा
और चाय से मुंह जल जाएगा।

Attitude Tea Shayari

तेरे छोड़ जाने पर मैंने
चाय सा चाहा है तुझको
रुको जरा इक बात सुनो
चाय पसंद नहीं है मुझको.
वेद प्रकाश वेदान्त
तुम चाय बनाओ
और उसमें दम न हो
ये तो वही बात हुई
कि किसी से दिल लगाओ
और कोई ग़म न हो ! !
वेद प्रकाश वेदान्त

चाय और बारिश शायरी

बारिश में चाय पीने का ख्याल है,
लेकिन उमस ने कर रखा बुरा हाल है .
इस बारिश में भीगकर कुछ पल जीते है,
पहले ठंड तो लगने दो फिर गरम चाय पीते है .

Shayari on Tea in Hindi

अक्सर दिल को छू जाती है बातें,
जब उसमें जिक्र अदरक वाली चाय का हो .
इस दिल में हमने कुछ ऐसी हसरतें पाली,
एक सुबह हो हमारी कुछ ख़ास और निराली,
साथ में हो सनम और उसकी मुस्कुराहट प्यारी,
उसे देखते हुए होठों लगाएं हम चाय की प्याली।

Quotes on Tea in Hindi

तुम्हें दो पल रूकना नहीं आता
मुझे फासलों की तहजीब नहीं आती
जाते हो तो जाओ
मगर सुनो जरा
देखो, मुझे भुला न देना
तुम्हे चाय की कसम
– अनामिका चक्रवर्ती ( अनु )
चाय पिलाने के बहाने
चाहत का इजहार कर दिया,
चाय इतनी खराब निकली
कि उसने इंकार कर दिया।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’

चाय और दोस्ती शायरी

चलो आज पहले वाला
जीवन जीकर आते हैं
अब भी मिलती है
नुक्कड़ पर चाय
चलो पी कर आते हैं।
वेद प्रकाश वेदान्त
हमें भी कभी चाय पर बुलाइये
घर पर न सही चौराहे पर आइए
चाय की चुस्की सर दर्द मिटा देगी
यूँ बैठकर गुमसुम बहाने न बनाइये ।।
– वेद प्रकाश वेदांत

दोस्ती चाय पर शायरी

लत चाय की हो
या हो मोहब्बत की
यारों लगा मत लेना
और ग़र हो ही जाये
तुम्हें सच्ची मोहब्बत
तो यारों दगा मत देना..।।
– वेद प्रकाश वेदांत
रिश्तों में तुम वो स्वाद रखो
जैसे चाय के संग पकौड़े हो
साथ निभाओ तो फिर ऐसे
की जैसे कलियों संग भौंरे हो ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त

New Tea Shayari

सुबह सुबह चाय ग़र लबों पर छा जाये
तो यकीं मानों दिन मस्ती में बीतता है ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
किसी गरीब संग पी लो एक चाय
नही लगेगी कभी किसी की हाय ।।
– वेद प्रकाश वेदांत

संडे चाय शायरी

ग़म भुलाने को मैं
मधुशाला जा रहा था
कि रस्ते में मुझको
चाय मिल गयी
बोली इतनी जल्दी है क्या
ठहरकर मुझे पीओ
और ग़म भूल जाओ ।।
वेद प्रकाश वेदांत
खुशी हो या ग़म हो
जुबां पर आता है
बस तेरा ही नाम
चाय की चुस्की सा
जरूरी है तेरा साथ
सुबह दोपहर शाम..।।
वेद प्रकाश वेदांत

ठंडी चाय शायरी

तुम्हारी छुअन मेरे दिल को
बहुत ज्यादा नर्म लगती है,
तुम्हें देखता हूँ तो मेरी
ठंडी चाय भी गर्म लगती है .
चाय थोड़ा ठंडा करके पिया करो,
गर्म चाय पीने पर दिल जल जाता है .
इसे भी पढ़े –