30+ व्यस्त दोस्त पर शायरी – Busy Shayari in Hindi
busy Shayari in Hindi : दोस्तों इस लेख में हमने 30+ व्यस्त दोस्त पर शायरी लिखी है| यदि आपका दोस्त, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड कुछ ज्यादा ही व्यस्त हो रहे हैं तो आप उनके साथ हमारी शायरीया शेयर कर सकते हैं|
व्यस्त दोस्त पर शायरी – Busy Shayari in Hindi
busy तो हर आप ऐसे हो रहे हैं,
जैसे पापा ने हज़ारो बिज़नेस खोल रखे हो|
में थोड़ा व्यस्त क्या हो गया,
मेरे ज़िन्दगी में प्रेम का सूरज अस्त ही हो गया| व्यस्त तो हर कोई हो जाता है,
मुझे तो वो इंसान पसंद है जो मेरे लिए कुछ समय निकलने| सबकी फ़िक्र करते करते,
ज़िन्दगी में बहुत पीछे रह गया,
अब तो वो सब भी बोलते हैं अभी बिजी हूँ भाई बाद में करता हूँ कॉल,
जो कभी कहते थे, भाई तेरी लिए जान भी हाज़िर है| यह जो जो तुम्हारा नंबर बिजी आने लगा है,
जनाब हमे भी बताइये एक ही साथ कितनो पर दिल आने लगा है| आज तुम अपने में व्यस्त रहो कोई बात नहीं,
पर कल जब मेरी याद आये ना तब में बताउंगी तुम्हे बिजी होना किसे कहते हैं| व्यस्त हूँ यह तो केवल एक बहाना है,
सच बताऊ तो बस अपने काम से काम रखना है| आज कल सब अपने में मस्त है,
एक में ही हूँ जो बस सबकी परवाह करता हूँ| ठीके है डार्लिंग अब तू अपने में ही व्यस्त रह,
में भी अभी में रहूँगा,
याद आये तो बताना,
तेरा नंबर blacklist में रखूँगा| हमे भी बोहोत काम होते हैं दोस्त ज़िन्दगी में,
पर दोस्ती के लिए समय निकलना भी बहुत जरुरी है|
इन्ताह हो गई, इंतज़ार की,
आई न कुछ खबर मेरे यार की| अब तो चाहने वालो के लिए भी व्यस्त हूँ,
तुम नफरत वाले मेरा क्या उखाड़ोगे| तुम उडालो मज़ाक, करलो मस्ती,
हम तो कर रहे है मेहनत, अब निकलेगी हमारी हस्ती| इंसान इतना बिजी हो गया है,
सब कुछ पाकर भी कही खो गया है| तेरे पास मेरे लिए time नहीं है तो तू रहने दे,
अब मुझे भी अपने attitude में रहने दे| अब तो वक्त ही आपको बताएगा,
दुसरो को dismiss करके कैसा महसूस होता है| रिश्ता जताया नहीं, निभाया जाता है,
फिर वो भले पास रहकर हो या धुर रहकर| रिश्ते निभाने के लिए समय देना जरुरी होता है| ज़िन्दगी में खो गया हूँ,
जिन्हे अपना माना था,
अब तो वो भी बिजी आते हैं,
क्या आज कल लोग ऐसे रिश्ते निभाते हैं ? उसका मैसेज आये तो दिल खिल उठता है,
और जब कॉल करू तो मेरा फ़ोन बोल उठता है,
जिस नंबर पे आप सम्पर्क कर रहे हैं वो अभी अन्य कॉल पर व्यस्त है| आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं: अहंकार पर 31 best स्टेटस – Ghamand Quotes मतलबी दोस्तों पर 21 कोट्स – Quotes on Fake Friends in Hindi मतलबी लोगो पर 31 स्टेटस – Matlabi Log Par Status
हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा 30+ व्यस्त दोस्त पर शायरी – Busy Shayari in Hindi पर लेख पसंद आया होगा|
Post navigation
Keshav
Hindipool को हिंदी ब्लोग्स लिखना बहुत पसंद है यह 3 वर्ष से हिंदी ब्लोग्स लिख रहे हैं| इनकी कंटेंट राइटिंग में बहुत रूचि है| View all posts by Keshav →