Home / Best Whatsapp Status / भाई पर शायरी – Bhai Shayari (Brother Shayari in Hindi)
Bhai Shayari : यहाँ हम भाई पर शायरी, भाई के लिए शायरी, भाई बहन पर शायरी लेकर आये है। आपको जब कभी भी Bhai shayari in Hindi चाहिए तो इस पोस्ट से ले सकते हैं।
Bhai Shayari in Hindi
Bhai shayari, Brother Shayari in Hindi, Bhai behan shayari in hindi, Bhai bhai equality shayari, Bhai ke liye shayari, Shayari for brother in hindu, Brother & sister Shayari in Hindi .
अगर आपको भाई बहन पर शायरी चाहिए, रक्षाबंधन के लिए या फिर भाई के जन्मदिन के लिए, या अन्य किसी इस्तेमाल के लिए तो नीचे वाले आर्टिकल में मिल जाएंगी।

आप इन्हें अपने भाई के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे आपके लिए आपके भाई का प्यार और बढ़ जाएगा।

भाई शायरी, भाई पर शायरी – Bhai Shayari, Brother Shayari in Hindi

इन शायरियों को पढ़कर एक भाई के दिल में अपने भाई के लिए प्यार और बढ़ जाता है। आप इन्हें सभी के साथ शेयर करें।
Bhai shayari in hindi, Bhai birthday shayari in hindi, Brother shayari in Hindi Bhai behan equality shayari hindi mein, Miss you bhai shayari in Hindi, Bhai ki shayari, Bhai bhai status .
मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है
उसके पास सारा संसार है।
2 line Bhai Shayari
पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।

Bhai Shayari

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,
और हम भाई रखते हैं।

Bhai Behan Shayari

हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा,
या फिर जिंदगी ही ना मिले।

Bhai Ke Liye Shayari

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

Bahi Behan Ki Shayari

मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं,
बस मेरे करीब नहीं हैं।

Bhai Ki Shayari

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

Shayari Bhai

दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।

Bhai Bhai Shayari

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

Bhai Pe Shayari

तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।

Bhai Shayari in Hindi

दिल के जज्बात और बड़े हो जाते हैं,
जब मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं।

Brother Shayari

कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।

Birthday Shayari for Brother

ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो,
मेरे भाई के चेहरे पे हमेशा मुस्कुराहट हो।

Brother and Sister Shayari in Hindi

७ साल के भाई से 5 साल की बहन ने पूछा : प्यार क्या हैं? भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया : तुम हर रोज मेरे बैग से चोकलेट खा जाती हो लेकिन मैं फिर भी वहीँ रखता हूँ। यह प्यार हैं।

Brother Shayari Hindi

माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन दिखते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।

Shayari for Brother in Hindi

भाई के जैसा प्यार न हम किसी से कर सकते है,
न हमें कोई कर सकता हैं।

Best Shayari for Brother

बुरे हालात को भी मात दे देते हैं,
जब भाई भाई के साथ होते हैं।

big Brother Shayari in Hindi

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।

Bhai Par Shayari

आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई।

Bhai Behan Par Shayari Status

जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।

Bhai Ke Upar Shayari

भाई भाई की यारी,
दुनिया में सबसे न्यारी।

Bhai Ka Pyar Shayari

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।

Best Bhai Shayari

भाई तुझसे है मुझे यह कहना,
बस जैसे आज साथ हो,
हमेशा वैसे ही रहना।

Bhai Status

दुश्मन की क्या औकात,
जब मेरा भाई मेरे साथ।

Bhai Attitude Line

देख भाई,
गलत काम करते नहीं,
और किसी के बाप से डरते नहीं।

Bhai Ke Liye Thoughts

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर।

Brother ‘s love

आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता है,
लेकिन इस दुनिया में वे आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

भाई का प्यार

भाई के जैसा प्यार न हम किसी से कर सकते हैं,
न कोई हमें कर सकता हैं।

Love You Bhai Shayari

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले।
हर बहन का भाई सलामत रहे # Ameen
अगर आपको Bhai par shayari पसंद आये तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।