Hello friends, welcome to Mkstatus.com. Are you looking for Bhai Behan Status. then you are at right place. Get here Best newfangled Bhai Behan Status in hind and English to share on whatsapp and Facebook status. Express your feel of love of brother-sister by sharing this Bhai Behan Status in hindi. Download this beautiful Bhai Behan Status to plowshare on your friends, family members and other relatives .
The relation between brothers and sisters become one of the most authoritative relationships in your life. “ Your brother and baby, if you have them, are the brother and sister you know best. They may not be the ones you like the best. They may not be the most interest, but they are the closest and probably the clearest to you. ” Get here estimable Brother sister status .
मैंने अपनी बहन की फोटो अपने दिल में लगायी हुई है |
ताकि लोगो की नजर ना लगे और धुल मीटी से मै उसे बचा सकूँ |
भले ही मेरी बहन मुझसे दूर है फिर भी मै उसकी आवाज को सुन सकता हूँ |
उसके आंसुओं को देख सकता हूं उसके गम को पहचान सकता हु |
बहन और भाई के प्यार को आम न समझना ,
कसम है तुम्हें खुदा की इस रिश्ते को कभी बदनाम न करना।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे ,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे |
मैंने अपनी बहन की फोटो अपने दिल में लगायी हुई है |
ताकि लोगो की नजर ना लगे और धुल मीटी से मै उसे बचा सकूँ
*I Love You Bhalu*
Bhai behan love status | Brother Sister Love Status
💗 प्यार का दूसरा नाम ही 👸 बहन होता है।
👸 बहन हमारी सबसे पहली और सबसे 💗 प्यारी दोस्त होती है।
👸 बहन छोटी हो या बड़ी हमेशा अपने 👲 भाई की Care करती है ! !
👫 बहन भाई की यारी सब से प्यारी और सब पे भारी ! !
👲 भाई की नज़रो में अपनी 👸 बहन से ज़्यादा खुबसूरत कोई 🤔 और लड़की नहीं होती ! !
👸 बहन हँसी और खुशी बाटती है और आँसू 😩 पोंछती है।
मेरी प्यारी 👸 बहना तेरे हर 😔 गम को अपना बनाऊंगा, ख़ुद रो कर भी 👸 तुझको हसाऊंगा।
Bhai behan shayari in Hindi | Brother sister shayari
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता ,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है ,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
मांगी थी दुआ हमने रब से ,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे ,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘ बहन ’ और कहा ,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे !
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा ,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा ,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को ,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे ,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे ,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन ’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू ,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू ,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है ,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
आज दिन बहुत खास हैं ,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है ,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।
देखो इस राखी ki ताकत को
जो Bhài किसी के आगे nàhi झुकता hài
वो bhi झुकता hài, अपनी bàhén के आगे
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता ,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता ,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
Thanks for visit, we hope you like this post about Bhai Behan Status in hindi. share this beautiful Bhai Behan Status images and text with your buddy and sister ’ sulfur on whatsapp and Facebook .