Home / Best Whatsapp Status / Best Indian Army Status In Hindi For Army Soldiers – Shayari Guru
Indian Army status in Hindi. friends nowadays I am going to share with you some indian Army condition that you can share with your friends. Because this is the time to support our Indian Army and you can do it by sharing Army love status in Hindi on Whatsapp. Show your love for the indian army share now Indian Army WhatsApp Status 2020 ( Hindi ). ”
जब भी मैं अपने भारतीय सेना की बात करता हूं, तो मुझे यह गाना याद आता है. लाए हैं दरिया से कश्ती निकाल के, मेरे बच्चों से रखना तुम तो संभाल के.
इसका अर्थ है, कि हमारी सेना ने अनेकों बलिदान दिए, इस देश को बचाने के लिए और कई लड़ाइयां लड़ी जिनमें से कारगिल एक प्रसिद्ध लड़ाई है. इन सब लड़ाईयों के बाद हमारा देश एकजुट है. हमारे देश में अमन और शांति है .
दोस्तों हमारे देश के सैनिक ( indian Army ) अपने देश के लिए जान तक निछावर कर देते हैं और चौबीसों घंटे दुश्मन से टककर लेने के लिए तत्पर रहते हैं. अगर आप ऐसे सैनिकों को सहादत देना चाहते हैं तो इस स्टेटस (Indian army Status In Hindi) को शेयर कीजिए और अपने इंडियन आर्मी को पूरी तरह से सपोर्ट कीजिए.

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का
जय हिन्द

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है
जय हिन्द

Army Shayari in Hindi

indian army status in hindi

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
जय हिन्द

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता
नोटों में भी लिपटकर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
जय हिन्द

indian army status in hindi

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द

और पढ़े : –

Army Commando Shayari

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द

indian army status in hindi

खुमार तेरे # इश्क का ऐसा चढ़ा है # वतन
की # सुबह का पहला शब्द # वंदेमातरम् ही होता है
indian Army 🇮🇳 Zindabad

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है
जय हिन्द

indian army status in hindi

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो :
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो :
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन ;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

Fauji Status in Hindi

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द

indian army status in hindi

न झुकने दिया # तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने # दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं👮

देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें
हारना तो है सब को 1 दिन मौत से
फिलहाल # देश के लिए जीना सीख लें
जय हिन्द

Fauji attitude Status in Hindi

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
जय हिन्द

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा
जय हिन्द

ना झुकाने दिया तिरंगे को, ना युद्ध कभी हारे है
भरात माता तेरे वीरो ने, दुश्मनों को चुन – चुन कर मारा है

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान .

Army Facebook Status

मिलते नही जो हक, वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम, पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए, में जो जिए जाते हैं

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
जय हिन्द

और पढ़े : –

Fauji love Status in Hindi

indian army status in hindi

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
जय हिन्द

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं !
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
जय हिन्द

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
जय हिन्द

कश्मीर में सर्दी नहीं होती
मुंबई में गर्मी में नहीं होती
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,
और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है

ना किसी # हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी # ताकत है
मैं तो # आशिक हूं इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा # भारत है😍😍
🙏 🇮🇳 # IndianArmy 🇮🇳 🙏

‎जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
जय हिन्द

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
जय हिन्द

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन, अभिनंदन Indian Army
जय हिन्द

Fauji Status in Hindi

यदि कोई आतंकवादी जन्नत जाना चाहता है
हम भारतीय सेना उसे जन्नत पहुचाने के लिए
24 घंटे खड़े है।

एक फौजी कितना भी बूढ़ा हो जाये
कहलाता जवान ही है।

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है…

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है
तो अफजल अंदर से चिल्लाता है,
“ भारत माता की जय ” indian Army

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं
जय हिन्द

हरयाणवी फौजी स्टेटस (Haryanvi Fouji Status)

हरयाणवी फौजी स्टेटस

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.
जय हिन्द

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा.
जय हिन्द

आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै.
जय हिन्द

हरयाणवी फौजी स्टेटस

आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोहा भरना पड़ा करै.
जय हिन्द

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.
वो फौजी होया करै.
जय हिन्द

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.
जय हिन्द

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.
जय हिन्द

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो.
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो.
जय हिन्द

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै.
जय हिन्द

Army Status in Hindi

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं…

जिक्र अगर असली हीरो का होता है,
तो जुवां पर नाम इस देश के वीरों का होता है।

कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना..
***वंदे मातरम ***

मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है
ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है ! !

Indian Army Top Shayari

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है ! !

Àrmy 💂 tøh है Désh🌎 की शान, जिन्दादिली है jíski पहचान.

दोस्तों, आप सब सोच रहे होंगे कि हमने इंडियन आर्मी के ऊपर स्टेटस क्यों लिखा ? हम क्यों ना लिखे. हमारी इंडियन आर्मी हमारी सदैव सुरक्षा करती है. और वह खुद तो कोई त्यौहार नहीं मनाते लेकिन हर त्यौहार पर हमारे लिए ढेर सारी खुशियां लाते हैं. Jai bharat Sena. Jai indian Army
साथी जब हम खुशी मना रहे होते हैं तब वह बॉर्डर पर जंग लड़ रहे होते हैं. ऐसे में क्यों ना कुछ पल उनकी शहादत को दिया जाए और उनके नाम एक स्टेटस शेयर किया जाए. जय हिंद ! जय भारत !
और पढ़े : –
Read More