Home / Best Whatsapp Status / Love Shayari lines in hindi (Dec 2021) New 2 line Best Romantic Status

5

(

1

)

Love shayari lines in hindi

संसार में प्रेम ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसे परिभाषित नहीं किया जा सकता। प्रेम को धन देकर खरीदा भी नहीं जा सकता। बहुत से कवि प्रेम को सर्वोच्च गुण की उपाधि भी दे चुके हैं। प्रेम के गहरे स्वरूप को भक्ति कहते हैं और भक्तगण प्रेम को भक्ति की चरम सीमा कहते हैं। इस लेख में हमने love shayari lines in hindi हिंदी लिखा है। अगर आप प्रेम पर आकर्षक लेख की तलाश में हैं, तो इस निबंध के बाद आपकी सारी तलाश पूरी होने वाली है। इस लेख में प्रेम क्या है तथा उसका महत्व साथ ही लेख के अंत में best romantic 2 lines quote इस लेख को बेहद आकर्षक बनाती हैं। प्यार एक मीठा एहसास है। प्यार करने के लिए सबसे पहले आपको सही पार्टनर का चुनाव करना चाहिए जिसके साथ आप अपनी जिंदगी खुशी से बिता सकें। तो दोस्ती आपको हमारे इस पोस्ट कुछ ऐसे 2 line romantic status या short status for whatsapp मिलेंगे, जिससे आपने अपने प्यार को रोज सुबह भेज कर अपनी प्यार भरी ज़िंदगी को और ज्यादा खुशाल बना सकते है और अपने अपने साथी के दिल में अपने प्यार को ताजा रख सकते है |2 lines quotes

 गुस्सा होंगे जो मुझसे तो भी पास आएंगे 
 क्योंकि बिना तुम्हारे रहा नहीं जाता हमसे
 ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल, क्या गजब का मुकाम आया हैं।
 थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो, तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं।

2 line romantic status

 तुम भुल गयी थी हड़बड़ाहट में जिसे मेरे पास
 उस रूमाल सा किमती कुछ नही है मेरे पास
 मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं ,
 मेरे दिल की बातें तुमसे छुपी कब हैं ।

best romantic 2 line quotes

 मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं ,
 जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं !
 अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे ,
 क्यू न करे याद तुझ को, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे .

short Hindi Shayari on Love

प्यार एक ऐसा जज्बा है जिसके लिए हम सब तरसते हैं। प्यार और स्नेह अक्सर एक साथ उपयोग किया जाता है। लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते बनाने के लिए ये दोनों आवश्यक हैं। जिन रिश्तों में प्यार और स्नेह के साथ-साथ अन्य चीजें जैसे आपसी विश्वास, ईमानदारी और देखभाल सबसे अच्छे रिश्ते हैं। ये love shayari lines in hindi न केवल रोमांटिक रिश्तों के लिए बल्कि पारिवारिक बंधन और दोस्ती को भी मजबूत करने के लिए आवश्यक हैं। जिस तरह एक लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते को बनाने के लिए प्यार जरूरी है, उसी तरह स्नेह भी। बिना प्यार के प्यार किसी भी रिश्ते को नीरस और बेजान बना सकता है। तो दोस्तों आपको हमारे इस लेख में जो भी 2 lines quote पसंद हो उसे आप डाउनलोड करके अपने पार्टनर के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर 2 line romantic status शेयर कर सकते हैं।facebook whatsup status

 वो लड़कर भी सो जाए तोह उसका माथा चूम लेते है
 क्योंकि उनसे झगड़ा एक तरफ और मोह्हबत एक तरफ है
 बात नहीं होती जिनसे आज कल
 हमारे लिए वो भी खास है

love shayari two line in hindi

 मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं ,
 जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं !
 अगर आपको गिरना ही था तो सौ मक़ाम थे ,
 ऐसा क्यू क्या किया कि निगाहों से गिर गए।

romantic 2 line shayari

 हम साथ रहे या ना रहे
 तू खुश रहे इतना ही काफी है
 लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो,
 सोच लूं….तो ख़याल तुम हो |
 मांग लूं….तो मन्नत तुम हो,
 चाह लूं….तो मुहब्बत भी तुम हो..
 सब कुछ तुम ही हो.

love romanticist 2 line shayari

“ मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर, उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया​ ” । ‘ प्यार ’ क़ुदरत द्वारा इंसान को दिया गया सबसे अनमोल तोहफ़ा है। प्यार तो एक अनुभव है, जो जरूरी नहीं कि सभी के मन मे एक बराबर और एक साथ हो। लेकिन अगर आपके मन मे किसी के लिए प्यार है, आप किसी की ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार है तो आप प्यार में हैं। तब आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से बहुत सी love shayari 2 line in hindi डाउनलोड कर सकते है और अपने प्यार के साथ शेयर कर सकते है | प्यार ऐसी चीज़ है जिसे आपको जताने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके मन मे किसी के लिए प्यार है तो वो प्यार आपकी आँखों मे ही दिख जाता है। जब हम किसी के साथ प्यार में होते हैं तो वो पल हमारी ज़िन्दगीं का सबसे खुशनुमा और यादगार पल होता है। जिसे की हम मरते दम तक कभी भी भूल नहीं पाते हैं। तो आप हमारे इस लिख से short status for whatsapp download करके उस इंसान को भेज कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते है हमारे इस लेख से डाउनलोड किये हुए love shayari lines in hindi की सहायता से आप अपने मन की बात उसे सामने से नहीं कह सकते |romantic love shayari 2 line

 तबाह होकर भी तबाही दिखती नही ,
 ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
 जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने ,
 अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

love shayari 2 line in hindi

 ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर
 दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर।
 हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है, 
 बस एक ‘तुम’ मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई.

2 line shayari romantic

 एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है हर रिश्ते में
 रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है
 नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
 इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही

romantic shayari in hindi 2 line

 मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना ,
 यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
 काश कोई करता इश्क़ हमसे भी ,
 हम भी हद से गुजरते उसके लिए।

Romantic Status

We prepared more gorgeous and cute love status in Hindi, similar to this post, and you can find them by clicking on the links provided below. → In the good morning, send love messages to your closest friends and make them feel your sexual love ! ! Please read the comply fresh and identical beautiful status and share it with your friends ! !whatsapp dp shayari

 सांसों की डोर छूटती जा रही है, किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
 मौत की तरफ हैं कदम हमारे, मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है
 कोई दर्द हमेशा कब रहा, हमने थपेडे अनेकों सहा
 राज कितने दबे है दिल में, सरेआम कभी उफ न कहा

love shayari pic

 गुस्सा होंगे जो मुझसे, तो भी पास आएंगे आपके
 क्योंकि बिना आपके रहा नहीं जाता हमसे
 इश्क और मेरी बनती नहीं साहब  वो गुलामी चाहता है और मैं बचपन से आजाद।

love shayari download

 "मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं!!"
 "है इश्क़ तो असर भी होगा!
जितना इधर है उधर भी होगा!"

romantic status

When you ’ re in love, you ’ ll notice a lot of changes in your climate. You may feel joyful or sad at times, but when you are in love, you experience an irrational sensation known as romanticist feel. only pure sleep together can make you feel like this. here are some fresh romantic love status in hindi for you .shayari photo download hd

 "तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो ,
मगर मेरी सारी दुनिआ सिर्फ तुम ही हो!!"
 "तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से!
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से।"

shayari dp for whatsapp

 मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो!!
 "अपनी नजदीकियों से यूँ दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तुम ही हो!!"

romantic shayari image

 "मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, 
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं !!"
 ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
क्या ये कहना काफी नहीं,कि बस तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो!!

shayari wale wallpaper

 "दिल नहीं पता तो क्या हुआ,
मोहब्बत फिर भी बेहिसाब करता हूं!!"
 "तलब ये है कि तुम मिल जाओ….
ओर हसरत ये कि उम्र भर के लिए!!"

love shayari wallpaper

 "जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
पर तेरे बिना ये ज़िन्दगी पूरी भी न होगी!!"
 "ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी,
बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं।"

love shayari image download

 `` उनकी आँखों ही आँखों में कि बाते, सीधा दिल पर असर करती है ! ! ''
 तू इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से कभी नहीं जाता!!

whatsapp shayari download

 "अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता
तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता!!"
 हजारो जवाब सोच रखे थे मेरे दिल ने,
काश..कभी तुमने पूछ लिया होता, इतना प्यार क्यूँ करते हो!!

How utilitarian was this position ? Click on a star to rate it !

average denounce 5 / 5. vote count : 1 No votes indeed far ! Be the first to rate this post .

Continue Reading